10 साल के बच्चे की बलि देने की आरोपी महिला अरेस्ट
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश की पीलीभीत जिला पुलिस ने सुनगढी क्षेत्र में साल भर पहले बालक की बलि देने की आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे शनिवार को जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुनगढी क्षेत्र के रूपपुर कमालू की रहने वाली ओमवती ने अपने प्रेमी के बहकावे में आकर संतान प्राप्ति के लिए गेंदा लाल के पुत्र प्रियांषु (10 ) का अपहरण कर एक साल पहले उसकी बलि चढ़ा दी थी। महिला ने बालक की हत्या कर बलि के लिए उसका कान और पैर का एक अंगूठा काटा था।
उन्होंने बताया कि बालक की हत्या के खुलासे के बाद से ओमवती फरार चल रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला के बरखेड़ा निवासी पप्पू के अवैध संबंध थे। वह मां नहीं बन सकी थी। पप्पू को किसी ने बताया कि किसी बच्चे की बलि देने से संतान हो सकती है। इसी के चलते आमवती के प्रेमी पप्पू ने प्रियांषु का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।
इस घटना में ओमवती के शामिल होने के पुलिस को सबूत मिले थे। उसके बाद ओमवती फरार हो गई थी। उन्होंने बताया कि सुनगढी पुलिस को सूचना मिली कि ओमवती घर पर है और पुलिस ने रूपपुर कमालू स्थित उसके धर से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।