शुक्रवार, 7 अगस्त 2015
जोधपुर लापता विवाहिता के ससुराल वालों का नार्को टेस्ट कराने का आदेश
जोधपुर लापता विवाहिता के ससुराल वालों का नार्को टेस्ट कराने का आदेश
बीकानेर में अपने पीहर से 13 सितम्बर, 2014 को ससुराल ले जाई गई एक विवाहिता के गायब हो जाने के मामले में हाईकोर्ट ने विवाहिता के ससुराल वालों का नार्को टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने पुलिस को 4 सप्ताह का समय दिया है।
वरिष्ठ न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास तथा न्यायाधीश विजय विश्नोई की खण्डपीठ ने विवाहिता के पिता अनवर अली की ओर से डाक से भेजे गए पत्र के आधार पर कोर्ट द्वारा स्वप्रेरणा से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया।
खण्डपीठ में सुनवाई के दौरान मामले के न्यायमित्र कुलदीप वैष्णव ने बताया कि विवाहिता को उसके ससुराल वाले 13 सितम्बर, 2014 को ले गए थे। इसके दूसरे दिन ही ससुराल की ओर से उसकी गुमशुदगी पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई।
याचिकाकर्ता की ओर पुलिस ने 25 मार्च, 2015 को एफआईआर दर्ज की। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता एक गरीब व्यक्ति है तथा उसके पास यात्रा करने तक के पैसे तक नहीं है।
इस पर खण्डपीठ ने सरकार से उसके हाईकोर्ट तक आने-जाने का यात्रा व्यय भुगतान करने के आदेश भी दिए थे। इस मामले में तत्कालीन बीकानेर आईजी जी.एल. शर्मा को भी तलब किया गया था।
जोधपुर 18 किलो चांदी जब्त, दो गिरफ्तार
जोधपुर 18 किलो चांदी जब्त, दो गिरफ्तार
ट्रैवल्स एजेंसी की स्लीपर कोच बसों की जांच में डांगियावास थाना पुलिस ने शुक्रवार अल-सुबह एक बस से बगैर बिल लाई जा रही 18 किलो चांदी जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में वाणिज्यिक कर विभाग को सूचित किया गया है।
थानाधिकारी शंकरलाल के अनुसार पिछले कई दिनों से अल-सुबह शहर में आने वाली निजी बसों की तलाशी ली जा रही है। इसी के तहत भीलवाड़ा से आ रही एक बस को रोककर जांच की जा रही थी। तब एक बैग में चांदी की तेरह सिल्लियां व चांदी के पायजेब सामने आए।
प्रत्येक सिल्ली एक किलो व चांदी के पायजेब पांच किलो के थे। पुलिस ने बैग के साथ मिले मूलत: बाड़मेर में कोसरा गांव हाल घोड़ों का चौक जोधपुर निवासी सवाईराम (19) पुत्र खरताराम जाट व आदूराम (22) पुत्र करनाराम जाट से पूछताछ की, लेकिन वे चांदी के संबंध में कोई बिल पेश नहीं कर पाए।
इस पर पुलिस ने चांदी व चांदी की पायजेब को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त किया। जबकि दोनों युवकों को 109/151 में गिरफ्तार किया गया। शाम को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी घोड़ों का चौक में रहने वाले एक ज्वैलर के लिए भीलवाड़ा से यह चांदी लेकर आ रहे थे। उन्हें प्रत्येक ट्रिप के बदले दो हजार रुपए दिए जाते हैं। वे हर माह तीन-चार बार चांदी लेकर आते हैं।
ट्रैवल्स एजेंसी की स्लीपर कोच बसों की जांच में डांगियावास थाना पुलिस ने शुक्रवार अल-सुबह एक बस से बगैर बिल लाई जा रही 18 किलो चांदी जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में वाणिज्यिक कर विभाग को सूचित किया गया है।
थानाधिकारी शंकरलाल के अनुसार पिछले कई दिनों से अल-सुबह शहर में आने वाली निजी बसों की तलाशी ली जा रही है। इसी के तहत भीलवाड़ा से आ रही एक बस को रोककर जांच की जा रही थी। तब एक बैग में चांदी की तेरह सिल्लियां व चांदी के पायजेब सामने आए।
प्रत्येक सिल्ली एक किलो व चांदी के पायजेब पांच किलो के थे। पुलिस ने बैग के साथ मिले मूलत: बाड़मेर में कोसरा गांव हाल घोड़ों का चौक जोधपुर निवासी सवाईराम (19) पुत्र खरताराम जाट व आदूराम (22) पुत्र करनाराम जाट से पूछताछ की, लेकिन वे चांदी के संबंध में कोई बिल पेश नहीं कर पाए।
इस पर पुलिस ने चांदी व चांदी की पायजेब को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त किया। जबकि दोनों युवकों को 109/151 में गिरफ्तार किया गया। शाम को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी घोड़ों का चौक में रहने वाले एक ज्वैलर के लिए भीलवाड़ा से यह चांदी लेकर आ रहे थे। उन्हें प्रत्येक ट्रिप के बदले दो हजार रुपए दिए जाते हैं। वे हर माह तीन-चार बार चांदी लेकर आते हैं।
जैसलमेर में डाॅ0 राजीव पचार पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ने ली सीएलजी सदस्यो की मिटींग :-
जैसलमेर में डाॅ0 राजीव पचार पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ने ली सीएलजी सदस्यो की मिटींग :-
जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जैसलमेर श्री राजीव पचार की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यो की मिटींग ली गई, मिटींग में श्री प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, श्री नरेन्द्र कुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर व रेवन्तसिंह उनि प्रभारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर भी उपस्थिति रहे । मिटींग में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ने मिटींग में उपस्थिति सीएलजी सदस्यो की विभिन्न समस्याओ का निराकरण किया गया तथा यथा समझाईस की गई कि दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का अधिकतर प्रयोग करे, निर्धारित गति से अधिक गति में वाहन नहीं चलाये, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो अविलम्ब पुलिस को सुचित करे, मंदिरो के आगे सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगावें, बैक सम्बधि कोई सूचना आपसे माॅगी जावे तो उसे शेयर नहीं करे।
कोटा.तत्कालीन कलक्टर मोहंती व एएसपी गिरफ्तारी वारंट से तलब
तत्कालीन कलक्टर मोहंती व एएसपी गिरफ्तारी वारंट से तलब
कोटा. करीब14 साल पहले रिश्वत लेते गिरफ्तार पटवारी के मामले में अभियोजन स्वीकृति देने वाले तत्कालीन जिला कलक्टर व वरिष्ठ आईएएस जे.सी. मोहंती व एसीबी के एएसपी यशपाल शर्मा को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय ने शुक्रवार को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है। मोहंती को दूसरी बार गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है। वर्तमान में मोहंती प्रमुख शासन सचिव के पद पर हैं।
हरिपुरा निवासी रामकुमार ने जनवरी 2001 में हल्का पटवार हरिपुरा सांगोद के तत्कालीन पटवारी घनश्याम वर्मा के खिलाफ एसीबी कोटा में शिकायत दी थी। इसमें कहा था कि जमीन की नकल देने की ऐवज में पटवारी घनश्याम उससे 500 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। वह उसे 10 जनवरी को 300 रुपए दे चुका। इसके बाद 23 जनवरी को फिर से उससे 200 रुपए मांग रहा है।
शिकायत पर एसीबी ने 23 जनवरी को ही घनश्याम को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस मामले की रिपोर्ट एसीबी कोटा के तत्कालीन एएसपी यशपाल शर्मा ने दर्ज की थी। साथ ही 2 फरवरी 2002 को चालान भी पेश किया था। पटवारी के खिलाफ तत्कालीन जिला कलक्टर जे.सी. मोहंती ने अभियोजन स्वीकृति जारी की थी। करीब 13 साल से अदालत में विचाराधीन मामले में दोनों गवाह उपस्थित नहीं हो रहे हैं। वारंट तामील के लिए एसीबी कोटा के एसपी को भेजे गए हैं। मामले में अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी।
प्रत्येक घर को मिलेगा विद्युत घर कनेक्षन - सांसद देवजी पटेल
प्रत्येक घर को मिलेगा विद्युत घर कनेक्षन - सांसद देवजी पटेल
जालोर जिले के लिए 101 करोड़ एवं सिरोही हेतु 25 करोड़ रूपये की योजना
सांसद देवजी पटेल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र के हर घर को विद्युत घर कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सरकार से विभागीय सर्वे अनुसार जालोर जिले के लिए 101 करोड़ तथा सिरोही के 25 करोड़ रूपये की योजना शीघ्र स्वीकृति होने की बात कही।
विजिलेंस की बैठक में अधिकारियों का दिये थे सर्वे के निर्देश
अप्रैल, 2015 में क्षेत्रीय सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक के दौरान सांसद पटेल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र के हर घर एवं ढ़ाणी को विद्युत घर कनेक्शन उपलब्ध करवाने हेतु विभागीय सर्वे करवाने के निर्देश दिये थे।
सांसद पटेल ने बताया कि विभाग द्वारा सर्वे अनुरूप रिपोर्ट सरकार को भेजी गई हैं। सरकार रिपोर्ट अनुसार राशि उपलब्ध करवाकर ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत घर कनेक्शन से वंचित लोगों लाभान्वित किया जायेंगा।
समाचार पोकरण नगरपालिका आम चुनाव - 2015
समाचार पोकरण नगरपालिका आम चुनाव - 2015
चुनाव सम्बधी पोस्टर, पेम्पलेट एंव मुद्रण के संबंध में दिषा निर्देषों की पालना सुनिष्चित करावें
मुद्रक - प्रकाषक का नाम व पता लिखना है
जैसलमेर, 07 अगस्त/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम चुनाव 2015 के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं, व्यक्तियों, संगठनों संस्थाओं द्वारा प्रकाषित करवायें जाने वाले पेम्पलेट, पोस्टर, विज्ञापन, हैडबिल आदि के संबध में दिषा निर्देष जारी किये गये है उसकी वे पालना सुनिष्चित करावे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के प्रावधानों के तहत पेम्पलेट, पोस्टर आदि के मुद्रण पर नियंत्रण करने के लिये निम्न प्रावधान किये गये है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पेम्पलेट या पोस्टर को प्रकाषित या मुद्रित नही करवायेगा जिसके मुख पर उसके मुद्रक और प्रकाषक का नाम व पता न दिया हो, जब तक की उसके प्रकाषक के पहचान की घोषणा उसके द्वारा हस्ताक्षरित और दो व्यक्तियों द्वारा जिनकों व व्यक्तिगत रूप से जानता हो सत्यापित कर दो प्रतियों में उसके द्वारा मुद्रक को नही दे दी जाती।
जारी आदेष के अनुसार मुद्रण कार्य के पूर्व परिषिष्ट क में घोषणा और मुद्रित सामग्री की चार प्रतियां उसके मुद्रित किए जाने के तीन दिवसों के भीतर जिला मजिस्टेªट को प्रेषित किए जावें। प्रकाषित एवं मुद्रित नही करायेगा जिसके मुख्य पृष्ठ पर उसके मुद्रित और प्रकाषक का नाम व पता नही दिया हो। इसी प्रकार मुद्रित दस्तावेजों की प्रतियों की संख्या व ऐसे कार्यों के लिए कीमत से संबंधित सूचना भिजवानी होगी। वहीं प्रत्येक मुद्रित निर्वाचक पैंम्पलेट, पोस्टर, हैण्डबिल, प्ले कार्ड, विज्ञापन आदि के संबंध में निर्धारित परिषिष्टों में मुद्रण के तीन दिवस के भीतर सामूहिक रूप से नहीं बल्कि अलग-अलग रूप में जिला मजिस्टेªट को भिजवानी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन निर्देषों के किसी भी प्रकार के उल्लघंन/अतिक्रमण किये जाने पर कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी जिसमें सुसंगत नियमों के अधीन मुद्रणालयों के अनुज्ञा पत्र को समाप्त किये जाने की भी कार्यवाही शामिल है।
---000---
उपनिवेषन तहसील मोहनगढ ए एवं बी में
सामान्य आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 11 अगस्त को
जैसलमेर, 07 अगस्त/ राजस्थान उपनिवेषन इन्दिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में राजकीय भूमि का आवंटन एवं विक्रय नियम 1975 क प्रावधानों के अधीन उपनिवेषन तहसील मोहनगढ नंबर 1 व 2 में विचाराधीन जनलेखा समिति के आक्षेपों की पालना करने के लिए प्रकरणों के निस्तारण के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 11 अगस्त, मंगलवार को रखी गई है।
सहायक आयुक्त उपनिवेषन मोहनगढ ए व बी ने बताया कि इस बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, मनोनीत सदस्य खेताराम मेघवाल सुल्ताना, पुरखाराम भील जेठवाई, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार जैसलमेर व संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक की कार्यवाहीं 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक समाप्त की जावेगी। उन्होंने समिति के सदस्यों से समय पर उपस्थित होने की अपील की है।
---000---
गाइड स्थानीय संघ वार्षिक अधिवेषन शनिवार को
जैसलमेर, 07 अगस्त/ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ वार्षिक अधिवेषन 8 अगस्त को स्काउट हट पूनम स्टेडियम में उम्मेदसिंह तंवर की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है।
सचिव ओम हर्ष ने बताया कि अधिवेषन में गत वर्ष की आय, व्यय वार्षिक प्रतिवेदन का पठन किया जाएगा तथा सदन द्वारा पुष्टि की जाएगी। इस अधिवेषन में पंजीकृत ग्रुपों के प्रधानाचार्य तथा स्काउट प्रभारी भाग लेंगे।
---000---
जगविख्यात रामदेवरा मेला - 2015 के आयोजन के लिए
तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक रविवार को
जैसलमेर, 07 अगस्त/ पष्चिमी राजस्थान के कुंभ माने जाने वाले जगविख्यात बाबा रामसा पीर के रामेदवरा मेला - 2015 के सफल आयोजन एवं व्यवस्थाओं इत्यादि के संबंध में बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 9 अगस्त, रविवार को अपरान्ह 4 बजे ग्राम पंचायत रामदेवरा के सभागार में रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि सभी संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे।
---000---
नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015
एरिया एवं सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त
जैसलमेर, 07 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण के 17 अगस्त को होने वाले आम चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्टेªट विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर दो एरिया एवं चार सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किए है।
जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी आदेष के अनुसार अरूण कुमार शर्मा उपायुक्त उपनिवेषन व रेवन्ताराम तहसीलदार उपनिवेषन नाचना को एरिया मजिस्टेªट लगाया गया है। इसी प्रकार जगदीष माली अतिरिक्त ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी पंचायत समिति सांकडा को सेक्टर एक के लिए सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किया है। इसी प्रकार सेक्टर दो के लिए भंवरलाल प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय केलावा को, सेक्टर तीन के लिए मानाराम विष्नोई प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय खेतोलाई तथा सेक्टर चार के लिए देवकिषन चारण प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रामदेवरा को सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किया है।
सेक्टर एक में वार्ड नंबर 9, 10, 17, 19 व 20 है, सेक्टर दो में वार्ड नंबर 1, 4, 6, 7 व 8 है, सेक्टर तीन में वार्ड नंबर 2, 3, 5, 11 व 14 तथा सेक्टर चार में वार्ड नंबर 12, 13, 15, 16 व 18 है।
आदेष के अनुसार पुखराज भार्गव तहसीलदार भणियाणा व सरदारमल भोजक तहसीलदार उपनिवेषन नाचना को आरक्षित एरिया मजिस्टेªट एवं टीकमाराम चैधरी विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा, इंद्रदान चारण प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भीखोडाई तथा नाथूराम गर्ग प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय चांधन को आरक्षित सेक्टर मजिस्टेªट के रूप में लगाया है।
आदेष के अनुसार एरिया, सेक्टर मजिस्टेªट पोकरण नगरपालिका निर्वाचन के दौरान निर्धारित जोन में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिष्चित करेंगे एवं वे समय-समय पर निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देषों की पालना करेंगे। वे मतदान के दिवस मतदान दलों के साथ समन्वय एवं सामंजस्य रखते हुए चुनाव कार्य को निष्पादित करेंगे।
एरिया एवं सेक्टर मजिस्टेªट का प्रषिक्षण 11 अगस्त को
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव के लिए नियुक्त एरिया एवं सेक्टर मजिस्टेªट के साथ ही पुलिस अधिकारियेां का प्रषिक्षण 11 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 10 बजे पंचायत समिति सांकडा के सभागार में रखा गया है।
जालोर की खबरे आज के सरकारी समाचार जालोर से
जालोर की खबरे आज के सरकारी समाचार जालोर से
प्रभारी सचिव दीक्षित ने आपदा प्रबन्धन की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
जालोर 7 अगस्त - प्रभारी सचिव संजय दीक्षित ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में शुक्रवार को बाढ व आपदा प्रबन्धन की समीक्षात्मक बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
बैठक में प्रभारी सचिव संजय दीक्षित ने जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा किये गये राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ क्षेत्रा में किये गये कार्यो एवं उस दौरान सामने आई समस्याओं के समाधान पर विस्तापूर्वक चर्चा की। बैठक में दीक्षित ने आपदा प्रबन्धन की पूर्व तैयारी के रूप में 5 हजार खम्भों को विभिन्न स्थानों पर डाले जाने की सराहना की और कहा कि आपातकालीन स्थितियों में सडक मार्ग द्वारा आवश्यक सामग्री नहीं पहुंचने पर इस प्रकार की पूर्व तैयारी सभी विभागों को करनी चाहिए। उन्हांेने सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता मगराज डाबी को वणधर एवं जैतपुरा बान्धों पर विशेष ध्यान देने तथा चेकला बान्ध को शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। कृषि विभाग द्वारा बाढ एवं अतिवृष्टि क्षेत्रों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि फसल नष्ट हुए खेतों में मूंग की बुवाई की जा सकती हैं चूंकि मूंग की फसल पकने में 60 दिवस का समय लेती हैं इसलिए अगस्त माह में बुवाई के लिए यह फसल उपयुक्त रहेगी।
बैठक में नर्मदा नहर के मुख्य अभियन्ता राजीव चैधरी को दीक्षित ने जिले का रिमोट सेसिंग सर्वे करवाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया एवं समय पर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान चैधरी ने बताया कि नर्मदा कैनाल में पानी की आवक शुरू होने के पश्चात् आस-पास के क्षेत्रा में व्यवस्था सामान्य हो जायेगी।
इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने समीक्षा के दौरान अवगत करवाया कि जिले में 19 चिकित्सा टीमों द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा कर चिकित्सा सुविधाऐं मुहैया करवाई जा रही हैं और अतिवृष्टि से कोई विशेष बीमारी होना दर्ज नहीं हुआ हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर के अनुसार जिले की 245 सडकों पर यातायात मरम्मत उपरान्त बहाल किया गया हैं। वर्तमान में 48 सडकों पर बाढ का पानी उतर रहा हैं जहां पर ट्रेक्टरों के माध्यम से आवाजाही की जा रही हैं।
बैठक में डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल ने बताया कि बाढ एवं अतिवृष्टि के कारण जिले के सभी 207 जीएसएस बन्द हो गये थे जिनमें से 205 जीएसएस को चालू कर दिया गया हैं तथा निम्बाऊ व क्षेमकरी के जीएसएस में पानी भरा होने के कारण शुरू नहीं किया जा सका हैंै। निम्बाऊ जीएसएस से जुडे ग्रामों में विद्युत आपूर्ति नजदीक के जीएसएस से जोडकर बहाल कर दी गई हैं। जिले में 4 हजार खम्भे टूट गये थे तथा 4 हजार 800 खम्भे झुक गये थे जिन्हें विभाग एवं स्थानीय नागरिकों की मदद से दुरूस्त किया गया हंे। कृषि क्षेत्रा के लगभग 80 प्रतिशत विद्युत तन्त्रा को बहाल किया गया हैं।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड, अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---000--
अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के लिए सर्वेदलों का गठन
जालोर 7 अगस्त - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में अतिवृष्टि व बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का सर्वे करने के लिए जालोर, आहोर व सायला क्षेत्रा के उप तहसीलदार, भू.अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों के सर्र्वे दलों का गठन किया गया हैं जोकि भीनमाल,सांचैर व चितलवाना क्षैत्रों में आवश्यक कार्य करेगें।
जिला कलक्टर (भू.अ.) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले मंे अतिवृष्टि एवं बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का सर्वे करने के लिए जालोर, आहोर एवं सायला से सर्वे दलों का गठन किया गया हैं जिसमें भीनमाल तहसील क्षेत्रा के लिए बागरा भू.अ.नि. शैतानसिंह के साथ बिशनगढ के पटवारी भंवरसिंह देवडा, चुरा के पटवारी रमेश कुमार, नून पटवारी ओमप्रकाश, भेटाला पटवारी लक्ष्मणसिंह व डूडसी पटवारी जीवनराम को सांचैर तहसील क्षेत्रा के लिए नियुक्त किया गया है वही साचैर तहसील क्षेत्रा के लिए भाद्राजून उप तहसीलदार गुलाबसिंह के साथ गुडारामा के पटवारी उगमंिसंह, भोरडा पटवारी उगमाराम, बाला पटवारी अजीतसिंह, ओडवाडा पटवारी कृष्णपाल व भंवरानी के पटवारी गुलाब खां को तथा चितलवाना तहसील क्षेत्रा के लिए जीवाणा उप तहसीलदार रमेश कुमार माली के साथ दादाल पटवारी नरसिंहदान, मेंगलवा पटवारी कैलाश सोलंकी, आरक्षित पटवारी दिनेश सोलंकी व खेतलावास पटवारी हरदानाराम को नियुक्ति किया गया हैं।
उन्होंने सम्बन्धित तहसीलदारों को निर्देशित किया हैं कि वे सर्वेदल में शामिल कार्मिकों तत्काल कार्यमुक्त कर अतिवृष्टि व बाढ से प्रभावित क्षेत्रा के सम्बन्धित तहसीदार के समक्ष उपस्थिति प्रस्तुत करने के लिए पाबन्द करें।
---000---
सर्वे के लिए कोषाधिकारी को बनाया प्रभारी अधिकारी
जालोर 7 अगस्त - जिला कलेक्टर (आपदा प्रबंधन) ने जिले में हुई अतिवृष्टि एवं बाढ की स्थिति में सर्वे सम्बन्धी कार्यो के लिए कोषाधिकारी दशरथ सोंलकी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला कलेक्टर (आपदा प्रबंधन) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर जिले में हुई अतिवृष्टि एवं बाढ की स्थिति में सर्वे सम्बन्धी कार्य जनधन एवं अन्य क्षति के सर्वे सम्बन्धी कार्य एवं शासन के नियम एवं निर्धारित नाॅम्र्स अनुसार सहायता उपलब्ध करवाने एवं विभिन्न विभागीय समन्वय के लिए कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है जोकि शासन से आवश्यक बजट मांग एवं वितरण सम्बन्धी समस्त कार्य स्वयं की निगरानी में सम्पादित करवायेगें।
----000--
संभागीय आयुक्त लेंगे 11 को बैठक
जालोर 7 अगस्त - जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी 11 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे नगरपालिका चुनाव-2015 के दौरान कानून एव व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी नगरपालिका आम चुनाव-2015 के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर नियन्त्राण को दृष्टिगत रखते हुए 11 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे बैठक लेंगे।
---000---
बाढ प्रभावित क्षेत्रों में भामाशाह कर रहे है सहयोग
जालोर 7 अगस्त - बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए भामाशाहों द्वारा मुक्त हस्त से सहयोग किया जा रहा हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सिरोही के आदर्श चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 16 किलो राशन सामग्र्री के 1500 पैकेट सांचैर क्षेत्रा के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गये हैं। प्रत्येक पैकेट में पीडित परिवार को 10 किलो आटा तथा दाल, तेल, गुड, शक्कर, नमक 1-1 किलो, चाय, मिर्च व धनिया 250-250 ग्राम एवं 100 ग्राम हल्दी आदि की सामग्री के द्वारा राहत पहुंचाई गई हैं। ट्रस्ट द्वारा शनिवार को भीनमाल क्षेत्रा में बाढ पीडितों के लिए 1000 पैकेट वितरण का लक्ष्य रखा गया हैं। ट्रस्ट इस तरह से लगभग 16 हजार व्यक्तियों को राहत पहुंचाने की कोशिश करेगा। इसी प्रकार सांचैर में भारत विकास परिषद द्वारा 150 राशन, कम्बल और खेस के किट वितरित किये गये।
---0000---
5 व्यक्तियों ने अपने नामांकन वापिस लिये
जालोर 7 अगस्त - सांचैर नगरपालिका चुनाव में नामांकन वापसी के प्रथम दिवस 5 व्यक्तियों ने नामांकन वापिस लिये।
सांचैर रिटर्निंग अधिकारी केशव मिश्रा ने बताया कि सांचैर नगरपालिका चुनाव-2015 के तहत नामांकन वापसी के अन्तर्गत प्रथम दिन 5 व्यक्तियों ने अपने नामांकन वापिस लिये जिनमें वार्ड नं. 6 से तौफिक, वार्ड नं. 8 से ओमप्रकाश, वार्ड नं. 14 से शंकरलाल, वार्ड नं. 16 से कुमारी गुडिया तथा वार्ड नं. 18 से जमना देवी ने अपने नाम निर्देशन पत्रा वापिस लिये। आठ अगस्त नाम निर्देशन वापसी की अन्तिम तिथि है।
---000----
पाॅच नये मार्गो का यातायात बहाल
जालोर 7 अगस्त - जिले के बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रो में शुक्रवार को 5 नये मार्गो को यातायात के लिए बहाल किया गया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर ने बताया कि शुक्रवार को बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में पावली- पहाडपुरा- शिवगढ, बिलढ से चरपटिया, राह से डाबली राठौडान, धुम्बडिया से गोलिया तथा चरपटिया से सोमेरी माताजी, अचलपुरा से सुथाना, नागोलडी से किलुपिया, पांचलो से खापरोल की ढाणी, धानता से बलाणा, हेमागुडा सम्पर्क सडक एवं डेडवा से हरियाली सडक मार्गो को सामान्य आवाजाही के लिए बहाल किया गया।
----000---
पशुपालन विभाग द्वारा 9 हजार पशुओं की जांच
जालोर 7 अगस्त - जिले में बाढ प्रभावित क्षेत्रों में 9 हजार पशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई एवं आवश्यकतानुसार उपचार किया गया।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. एस.के.अग्र्र्र्रवाल ने बताया कि जिले में 699 गोवंश, 1217 भैंसे, 1407 बकरियां, 5507 भेडे, 69 ऊँटों व 4 अन्य पशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यक उपचार किया गया।
---000---
सांसद ने की बाढ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा
जालोर 7 अगस्त - सांसद देवजी पटेल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने सांचैर स्थित डाक बंगले में बाढ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं सर्वे कार्यो की समीक्षा बैठक ली और सर्वे कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में उपस्थित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदारों, नायब तहसीालदारों, भू.अ.निरीक्षकों, बीईईओ, ग्रामसेवकों, पटवारियों को राहत एवं सर्वे कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। सर्वे कार्यो को निष्पक्षता के साथ पूर्ण करने के लिए कहा।
---000---
हाथकरघा बुनकर दिवस पर विशेष शिविर का आयोजन
जालोर 7 अगस्त - प्रथम राष्ट्रीय हाथकरघा बुनकर दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला उद्योग केन्द्र द्वारा लेटा ग्राम में बुनकरों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक दिनेश धाकड ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 7 अगस्त को घोषित प्रथम राष्ट्रीय हाथकरघा बुनकर दिवस के परिपेक्ष्य में लेटा ग्राम में विशेष शिविर आयोजित किया गया जिसमे जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बुनकरों के लिए महात्मा गांधी बुनकर बीमा, बुनकर क्रेडिट कार्ड, बुनकर पुरूस्कार योजना, बुनकर परिचय पत्रा योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा मौके पर बुनकरों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आवेदन पत्रा भरवाये गये। राज्य सरकार द्वारा बुनकरों की विशेष वेबसाईट तैयार करने तथा उस पर बुनकरों सम्बन्धी सूचना दर्ज करने के लिए शिविर में उपस्थित बुनकरों से जानकारी प्राप्त की गई।
शिविर में हैण्डलूम शाखा प्रभारी कपूराराम गेहलोत, लेटा बुनकर सोसायटी के सचिव चुन्नीलाल सहित बडी संख्या में बुनकर उपस्थित थे।
---0000---
बाढ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा कार्य
जालोर 7 अगस्त - जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में 19 चिकित्सा टीमों द्वारा चिकित्सा कार्य किया जा रहा हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि जिले के बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित सांचैर, चितलवाना, भीनमाल और रानीवाडा के विभिन्न क्षेत्रों में 19 टीमें कार्यरत हैं। सांचैर में 6, चितलवाना में 7, भीनमाल मंे 4, रानीवाडा में दो टीमे गांव-गांव जाकर व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच लाभ प्रदान कर रही हैं। इन दलों द्वारा 121 गांवों का भ्रमण किया गया जहां पर 2 हजार 594 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया। बुखार के 449 मरीजों की जांच के दौरान उनके रक्त के नमूने भी लिये गये। इन गांवों में 607 सर्दी-जुकाम, 75 उल्टी, 130 दस्त तथा 1388 अन्य बीमारियों से प्रभावित मरीजों को दवाईयां दी गई। उन्होंने बताया कि जिले के 18 स्थानों पनर गम्बूशिया मछली, तीन स्थानों पर बल्चिंग पाऊडर डाला गया। इसी प्रकार 185 टेमीफाॅस का उपयोग किया गया। जिले में अब तक अतिवृष्टि जनित बीमारी रिपोर्ट नहीं हुई हैं।
---000---
पेयजल आपूर्ति बहाल
जालोर 7 अगस्त - जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ प्रभावित गांवों में पेयजल आपूर्ति बहाल की गई हैं।
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीणा ने बताया कि भीनमाल पंचायत समिति क्षेत्रा में शुक्रवार को किरवाला, डेडारू नाडी, जुंजाणी, भीनमाल ग्रामीण, थोबाऊ, वाडा भाडवी एवं गांवडी सहित 77 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति बहाल की गई हैं। रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा में सेवाडा, खेडा कुडी, मोखातरा, वणधर एवं डाडोकी सहित 80 गांवों में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो चुकी हैं। इसी प्रकार जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा के राजीकावास, बासडाधनजी, गाजीपुरा एवं खांडादेवल सहित 64 गांवों में पेयजल सप्लाई सामान्य हैं। उन्होंने बताया कि भीनमाल शहर में 6, रानीवाडा में 14 और जसवन्तपुरा में 6 हैण्डपम्पों को भी सुधारकर चालू किया गया हैं।
मानवेंद सिंह बाड़मेर में।कार्यकर्ता पहुंचे मिलने।
मानवेंद सिंह बाड़मेर में।कार्यकर्ता पहुंचे मिलने।
बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह बाड़मेर जिले के सघन दौरे के लिए गुरुवार रात बाड़मेर पहुंचे।।शुक्रवार सुबह जन सुनवाई अपने निवास पर शुरू की। उनसे मिलने जिले भर के कार्यक्रता बड़ी तादाद में पहुंचे।।मानवेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओ से क्षेत्र की समस्याओ का फीड बेक लिया वाही राजनितिक हालात पर भी चर्चा की।मानवेन्द्र सिंह अपने क्षेत्र में सरकारी योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा क्षेत्र के मतदाताओ से रूबरू होकर समस्याए सुनेंगे उनका सनधन करेंगे।।मानवेन्द्र सिंह एक सप्ताह बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे।।
बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह बाड़मेर जिले के सघन दौरे के लिए गुरुवार रात बाड़मेर पहुंचे।।शुक्रवार सुबह जन सुनवाई अपने निवास पर शुरू की। उनसे मिलने जिले भर के कार्यक्रता बड़ी तादाद में पहुंचे।।मानवेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओ से क्षेत्र की समस्याओ का फीड बेक लिया वाही राजनितिक हालात पर भी चर्चा की।मानवेन्द्र सिंह अपने क्षेत्र में सरकारी योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा क्षेत्र के मतदाताओ से रूबरू होकर समस्याए सुनेंगे उनका सनधन करेंगे।।मानवेन्द्र सिंह एक सप्ताह बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे।।
जैसलमेर,फलौदी में आज होगा रम्मत का मंचन
जैसलमेर,फलौदी में आज होगा रम्मत का मंचन
संस्कृति और आध्यात्म की धर्मस्थली फलौदी में आज शनिवार 8 अगस्त को सती सावित्री रम्मत का मंचन होगा।
स्थानीय संयोजक संजय बोहरा ने बताया कि फलौदी में रम्मत का मंचन गोलोकवासी श्री बद्रीनारायण चाण्डा, संस्थापक, महालक्ष्मी टेन्ट हाउस की स्मृति में किया जा रहा है। शनिवार रात 9 बजे जैसलमेरीय शैली में पहली बार सती सावित्री रम्मत खेली जाएगी, जिसकी मंचन महालक्ष्मी कटला उम्मेदपुरा में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जैसलमेर से दो बसें निःश्षुल्क रवाना होगी। जिसमें से एक बस सुबह 10बजे तथा दूसरी बस अपरान्ह 3 बजे किला पार्किग से रवाना होगी।
फलौदी स्थित आयोजन समिति ने जैसलमेर व पोकरण आदि स्थानों से समय पर फलौदी पहुचने वाले रम्मत प्रेमियों के लिए आवास व भोजन पानी की निःषुल्क व्यवस्था की है। अतः समस्त रम्मत प्रेमियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर 9 बजे से पूर्व फलौदी पहुंचकर मेहमान नवाजी का आनंद लें।
उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर रम्मत की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। तालीम व पूर्वाभ्यास पूरा हो चुका है। रम्मत के वरिष्ठ व पुराने अनुभवी खिलाडियों ने भी फलौदी पहुंचने की सहमति व इच्छा जताई है।
संयोजक बोहरा ने बताया कि उस्ताद प्रेमराज सेवग के निर्देषन व वासुदेव बिस्सा, मुकनलाल जगाणी तथा नखतमल शर्मा व वल्लभदास व्यास के सहयोग से रम्मत की तालीम पूरी की गई है। इस रम्मत में प्रेमराज सेवग व मुकनलाल जगाणी मिठू व यष शर्मा मिठूडी, षिवजी व्यास छैला व जयंत पुरोहित तम्बोलन का पार्ट निभायेंगे।
इसी प्रकार यष व प्रवीण व्यास नटी सूत्रधार, कमल खेतपालिया हलकारा, नवल पुरोहित अष्वपति, राजेष पुरोहित राणी मालवी, प्रवीण व्यास, चमन पुरोहित, राकेष जोषी व बृजवल्लभ व्यास ऋषि की भूमिका निभाएंगे।
उन्होने बताया कि कमल आचार्य सावित्री का, दिलीप शर्मा मंत्री का, जयेष शर्मा देवी का, रमेष बिस्सा सत्यवान का, शेखर व्यास नारद का, राणीदान सेवग राजा धुमत्सेन का, जयंत पुरोहित रानी का किरदार निभांएगें। इसी प्रकार हीरालाल शर्मा, नटवर आचार्य, कमल खेतपालिया व षिवजी व्यास यमदूत का अभिनय करेंगे। नरेन्द्र पुरोहित धर्मराज का रोल करेंगे।
बोहरा ने बताया कि गोविन्द गोपाल जगाणी तबले से, बृज बिस्सा व राजेन्द्र व्यास ढोलक से टेरियों की संगत करेंगे। उम्मेद व्यास भोपत के नेतृत्व में टेरिए रम्मत का रंग जमाएगें।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)