समाचार पोकरण नगरपालिका आम चुनाव - 2015
चुनाव सम्बधी पोस्टर, पेम्पलेट एंव मुद्रण के संबंध में दिषा निर्देषों की पालना सुनिष्चित करावें
मुद्रक - प्रकाषक का नाम व पता लिखना है
जैसलमेर, 07 अगस्त/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम चुनाव 2015 के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं, व्यक्तियों, संगठनों संस्थाओं द्वारा प्रकाषित करवायें जाने वाले पेम्पलेट, पोस्टर, विज्ञापन, हैडबिल आदि के संबध में दिषा निर्देष जारी किये गये है उसकी वे पालना सुनिष्चित करावे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के प्रावधानों के तहत पेम्पलेट, पोस्टर आदि के मुद्रण पर नियंत्रण करने के लिये निम्न प्रावधान किये गये है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पेम्पलेट या पोस्टर को प्रकाषित या मुद्रित नही करवायेगा जिसके मुख पर उसके मुद्रक और प्रकाषक का नाम व पता न दिया हो, जब तक की उसके प्रकाषक के पहचान की घोषणा उसके द्वारा हस्ताक्षरित और दो व्यक्तियों द्वारा जिनकों व व्यक्तिगत रूप से जानता हो सत्यापित कर दो प्रतियों में उसके द्वारा मुद्रक को नही दे दी जाती।
जारी आदेष के अनुसार मुद्रण कार्य के पूर्व परिषिष्ट क में घोषणा और मुद्रित सामग्री की चार प्रतियां उसके मुद्रित किए जाने के तीन दिवसों के भीतर जिला मजिस्टेªट को प्रेषित किए जावें। प्रकाषित एवं मुद्रित नही करायेगा जिसके मुख्य पृष्ठ पर उसके मुद्रित और प्रकाषक का नाम व पता नही दिया हो। इसी प्रकार मुद्रित दस्तावेजों की प्रतियों की संख्या व ऐसे कार्यों के लिए कीमत से संबंधित सूचना भिजवानी होगी। वहीं प्रत्येक मुद्रित निर्वाचक पैंम्पलेट, पोस्टर, हैण्डबिल, प्ले कार्ड, विज्ञापन आदि के संबंध में निर्धारित परिषिष्टों में मुद्रण के तीन दिवस के भीतर सामूहिक रूप से नहीं बल्कि अलग-अलग रूप में जिला मजिस्टेªट को भिजवानी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन निर्देषों के किसी भी प्रकार के उल्लघंन/अतिक्रमण किये जाने पर कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी जिसमें सुसंगत नियमों के अधीन मुद्रणालयों के अनुज्ञा पत्र को समाप्त किये जाने की भी कार्यवाही शामिल है।
---000---
उपनिवेषन तहसील मोहनगढ ए एवं बी में
सामान्य आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 11 अगस्त को
जैसलमेर, 07 अगस्त/ राजस्थान उपनिवेषन इन्दिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में राजकीय भूमि का आवंटन एवं विक्रय नियम 1975 क प्रावधानों के अधीन उपनिवेषन तहसील मोहनगढ नंबर 1 व 2 में विचाराधीन जनलेखा समिति के आक्षेपों की पालना करने के लिए प्रकरणों के निस्तारण के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 11 अगस्त, मंगलवार को रखी गई है।
सहायक आयुक्त उपनिवेषन मोहनगढ ए व बी ने बताया कि इस बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, मनोनीत सदस्य खेताराम मेघवाल सुल्ताना, पुरखाराम भील जेठवाई, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार जैसलमेर व संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक की कार्यवाहीं 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक समाप्त की जावेगी। उन्होंने समिति के सदस्यों से समय पर उपस्थित होने की अपील की है।
---000---
गाइड स्थानीय संघ वार्षिक अधिवेषन शनिवार को
जैसलमेर, 07 अगस्त/ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ वार्षिक अधिवेषन 8 अगस्त को स्काउट हट पूनम स्टेडियम में उम्मेदसिंह तंवर की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है।
सचिव ओम हर्ष ने बताया कि अधिवेषन में गत वर्ष की आय, व्यय वार्षिक प्रतिवेदन का पठन किया जाएगा तथा सदन द्वारा पुष्टि की जाएगी। इस अधिवेषन में पंजीकृत ग्रुपों के प्रधानाचार्य तथा स्काउट प्रभारी भाग लेंगे।
---000---
जगविख्यात रामदेवरा मेला - 2015 के आयोजन के लिए
तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक रविवार को
जैसलमेर, 07 अगस्त/ पष्चिमी राजस्थान के कुंभ माने जाने वाले जगविख्यात बाबा रामसा पीर के रामेदवरा मेला - 2015 के सफल आयोजन एवं व्यवस्थाओं इत्यादि के संबंध में बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 9 अगस्त, रविवार को अपरान्ह 4 बजे ग्राम पंचायत रामदेवरा के सभागार में रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि सभी संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे।
---000---
नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015
एरिया एवं सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त
जैसलमेर, 07 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण के 17 अगस्त को होने वाले आम चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्टेªट विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर दो एरिया एवं चार सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किए है।
जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी आदेष के अनुसार अरूण कुमार शर्मा उपायुक्त उपनिवेषन व रेवन्ताराम तहसीलदार उपनिवेषन नाचना को एरिया मजिस्टेªट लगाया गया है। इसी प्रकार जगदीष माली अतिरिक्त ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी पंचायत समिति सांकडा को सेक्टर एक के लिए सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किया है। इसी प्रकार सेक्टर दो के लिए भंवरलाल प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय केलावा को, सेक्टर तीन के लिए मानाराम विष्नोई प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय खेतोलाई तथा सेक्टर चार के लिए देवकिषन चारण प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रामदेवरा को सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किया है।
सेक्टर एक में वार्ड नंबर 9, 10, 17, 19 व 20 है, सेक्टर दो में वार्ड नंबर 1, 4, 6, 7 व 8 है, सेक्टर तीन में वार्ड नंबर 2, 3, 5, 11 व 14 तथा सेक्टर चार में वार्ड नंबर 12, 13, 15, 16 व 18 है।
आदेष के अनुसार पुखराज भार्गव तहसीलदार भणियाणा व सरदारमल भोजक तहसीलदार उपनिवेषन नाचना को आरक्षित एरिया मजिस्टेªट एवं टीकमाराम चैधरी विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा, इंद्रदान चारण प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भीखोडाई तथा नाथूराम गर्ग प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय चांधन को आरक्षित सेक्टर मजिस्टेªट के रूप में लगाया है।
आदेष के अनुसार एरिया, सेक्टर मजिस्टेªट पोकरण नगरपालिका निर्वाचन के दौरान निर्धारित जोन में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिष्चित करेंगे एवं वे समय-समय पर निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देषों की पालना करेंगे। वे मतदान के दिवस मतदान दलों के साथ समन्वय एवं सामंजस्य रखते हुए चुनाव कार्य को निष्पादित करेंगे।
एरिया एवं सेक्टर मजिस्टेªट का प्रषिक्षण 11 अगस्त को
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव के लिए नियुक्त एरिया एवं सेक्टर मजिस्टेªट के साथ ही पुलिस अधिकारियेां का प्रषिक्षण 11 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 10 बजे पंचायत समिति सांकडा के सभागार में रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें