जालोर की खबरे आज के सरकारी समाचार जालोर से
प्रभारी सचिव दीक्षित ने आपदा प्रबन्धन की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
जालोर 7 अगस्त - प्रभारी सचिव संजय दीक्षित ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में शुक्रवार को बाढ व आपदा प्रबन्धन की समीक्षात्मक बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
बैठक में प्रभारी सचिव संजय दीक्षित ने जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा किये गये राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ क्षेत्रा में किये गये कार्यो एवं उस दौरान सामने आई समस्याओं के समाधान पर विस्तापूर्वक चर्चा की। बैठक में दीक्षित ने आपदा प्रबन्धन की पूर्व तैयारी के रूप में 5 हजार खम्भों को विभिन्न स्थानों पर डाले जाने की सराहना की और कहा कि आपातकालीन स्थितियों में सडक मार्ग द्वारा आवश्यक सामग्री नहीं पहुंचने पर इस प्रकार की पूर्व तैयारी सभी विभागों को करनी चाहिए। उन्हांेने सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता मगराज डाबी को वणधर एवं जैतपुरा बान्धों पर विशेष ध्यान देने तथा चेकला बान्ध को शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। कृषि विभाग द्वारा बाढ एवं अतिवृष्टि क्षेत्रों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि फसल नष्ट हुए खेतों में मूंग की बुवाई की जा सकती हैं चूंकि मूंग की फसल पकने में 60 दिवस का समय लेती हैं इसलिए अगस्त माह में बुवाई के लिए यह फसल उपयुक्त रहेगी।
बैठक में नर्मदा नहर के मुख्य अभियन्ता राजीव चैधरी को दीक्षित ने जिले का रिमोट सेसिंग सर्वे करवाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया एवं समय पर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान चैधरी ने बताया कि नर्मदा कैनाल में पानी की आवक शुरू होने के पश्चात् आस-पास के क्षेत्रा में व्यवस्था सामान्य हो जायेगी।
इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने समीक्षा के दौरान अवगत करवाया कि जिले में 19 चिकित्सा टीमों द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा कर चिकित्सा सुविधाऐं मुहैया करवाई जा रही हैं और अतिवृष्टि से कोई विशेष बीमारी होना दर्ज नहीं हुआ हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर के अनुसार जिले की 245 सडकों पर यातायात मरम्मत उपरान्त बहाल किया गया हैं। वर्तमान में 48 सडकों पर बाढ का पानी उतर रहा हैं जहां पर ट्रेक्टरों के माध्यम से आवाजाही की जा रही हैं।
बैठक में डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल ने बताया कि बाढ एवं अतिवृष्टि के कारण जिले के सभी 207 जीएसएस बन्द हो गये थे जिनमें से 205 जीएसएस को चालू कर दिया गया हैं तथा निम्बाऊ व क्षेमकरी के जीएसएस में पानी भरा होने के कारण शुरू नहीं किया जा सका हैंै। निम्बाऊ जीएसएस से जुडे ग्रामों में विद्युत आपूर्ति नजदीक के जीएसएस से जोडकर बहाल कर दी गई हैं। जिले में 4 हजार खम्भे टूट गये थे तथा 4 हजार 800 खम्भे झुक गये थे जिन्हें विभाग एवं स्थानीय नागरिकों की मदद से दुरूस्त किया गया हंे। कृषि क्षेत्रा के लगभग 80 प्रतिशत विद्युत तन्त्रा को बहाल किया गया हैं।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड, अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---000--
अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के लिए सर्वेदलों का गठन
जालोर 7 अगस्त - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में अतिवृष्टि व बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का सर्वे करने के लिए जालोर, आहोर व सायला क्षेत्रा के उप तहसीलदार, भू.अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों के सर्र्वे दलों का गठन किया गया हैं जोकि भीनमाल,सांचैर व चितलवाना क्षैत्रों में आवश्यक कार्य करेगें।
जिला कलक्टर (भू.अ.) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले मंे अतिवृष्टि एवं बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का सर्वे करने के लिए जालोर, आहोर एवं सायला से सर्वे दलों का गठन किया गया हैं जिसमें भीनमाल तहसील क्षेत्रा के लिए बागरा भू.अ.नि. शैतानसिंह के साथ बिशनगढ के पटवारी भंवरसिंह देवडा, चुरा के पटवारी रमेश कुमार, नून पटवारी ओमप्रकाश, भेटाला पटवारी लक्ष्मणसिंह व डूडसी पटवारी जीवनराम को सांचैर तहसील क्षेत्रा के लिए नियुक्त किया गया है वही साचैर तहसील क्षेत्रा के लिए भाद्राजून उप तहसीलदार गुलाबसिंह के साथ गुडारामा के पटवारी उगमंिसंह, भोरडा पटवारी उगमाराम, बाला पटवारी अजीतसिंह, ओडवाडा पटवारी कृष्णपाल व भंवरानी के पटवारी गुलाब खां को तथा चितलवाना तहसील क्षेत्रा के लिए जीवाणा उप तहसीलदार रमेश कुमार माली के साथ दादाल पटवारी नरसिंहदान, मेंगलवा पटवारी कैलाश सोलंकी, आरक्षित पटवारी दिनेश सोलंकी व खेतलावास पटवारी हरदानाराम को नियुक्ति किया गया हैं।
उन्होंने सम्बन्धित तहसीलदारों को निर्देशित किया हैं कि वे सर्वेदल में शामिल कार्मिकों तत्काल कार्यमुक्त कर अतिवृष्टि व बाढ से प्रभावित क्षेत्रा के सम्बन्धित तहसीदार के समक्ष उपस्थिति प्रस्तुत करने के लिए पाबन्द करें।
---000---
सर्वे के लिए कोषाधिकारी को बनाया प्रभारी अधिकारी
जालोर 7 अगस्त - जिला कलेक्टर (आपदा प्रबंधन) ने जिले में हुई अतिवृष्टि एवं बाढ की स्थिति में सर्वे सम्बन्धी कार्यो के लिए कोषाधिकारी दशरथ सोंलकी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला कलेक्टर (आपदा प्रबंधन) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर जिले में हुई अतिवृष्टि एवं बाढ की स्थिति में सर्वे सम्बन्धी कार्य जनधन एवं अन्य क्षति के सर्वे सम्बन्धी कार्य एवं शासन के नियम एवं निर्धारित नाॅम्र्स अनुसार सहायता उपलब्ध करवाने एवं विभिन्न विभागीय समन्वय के लिए कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है जोकि शासन से आवश्यक बजट मांग एवं वितरण सम्बन्धी समस्त कार्य स्वयं की निगरानी में सम्पादित करवायेगें।
----000--
संभागीय आयुक्त लेंगे 11 को बैठक
जालोर 7 अगस्त - जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी 11 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे नगरपालिका चुनाव-2015 के दौरान कानून एव व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी नगरपालिका आम चुनाव-2015 के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर नियन्त्राण को दृष्टिगत रखते हुए 11 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे बैठक लेंगे।
---000---
बाढ प्रभावित क्षेत्रों में भामाशाह कर रहे है सहयोग
जालोर 7 अगस्त - बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए भामाशाहों द्वारा मुक्त हस्त से सहयोग किया जा रहा हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सिरोही के आदर्श चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 16 किलो राशन सामग्र्री के 1500 पैकेट सांचैर क्षेत्रा के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गये हैं। प्रत्येक पैकेट में पीडित परिवार को 10 किलो आटा तथा दाल, तेल, गुड, शक्कर, नमक 1-1 किलो, चाय, मिर्च व धनिया 250-250 ग्राम एवं 100 ग्राम हल्दी आदि की सामग्री के द्वारा राहत पहुंचाई गई हैं। ट्रस्ट द्वारा शनिवार को भीनमाल क्षेत्रा में बाढ पीडितों के लिए 1000 पैकेट वितरण का लक्ष्य रखा गया हैं। ट्रस्ट इस तरह से लगभग 16 हजार व्यक्तियों को राहत पहुंचाने की कोशिश करेगा। इसी प्रकार सांचैर में भारत विकास परिषद द्वारा 150 राशन, कम्बल और खेस के किट वितरित किये गये।
---0000---
5 व्यक्तियों ने अपने नामांकन वापिस लिये
जालोर 7 अगस्त - सांचैर नगरपालिका चुनाव में नामांकन वापसी के प्रथम दिवस 5 व्यक्तियों ने नामांकन वापिस लिये।
सांचैर रिटर्निंग अधिकारी केशव मिश्रा ने बताया कि सांचैर नगरपालिका चुनाव-2015 के तहत नामांकन वापसी के अन्तर्गत प्रथम दिन 5 व्यक्तियों ने अपने नामांकन वापिस लिये जिनमें वार्ड नं. 6 से तौफिक, वार्ड नं. 8 से ओमप्रकाश, वार्ड नं. 14 से शंकरलाल, वार्ड नं. 16 से कुमारी गुडिया तथा वार्ड नं. 18 से जमना देवी ने अपने नाम निर्देशन पत्रा वापिस लिये। आठ अगस्त नाम निर्देशन वापसी की अन्तिम तिथि है।
---000----
पाॅच नये मार्गो का यातायात बहाल
जालोर 7 अगस्त - जिले के बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रो में शुक्रवार को 5 नये मार्गो को यातायात के लिए बहाल किया गया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर ने बताया कि शुक्रवार को बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में पावली- पहाडपुरा- शिवगढ, बिलढ से चरपटिया, राह से डाबली राठौडान, धुम्बडिया से गोलिया तथा चरपटिया से सोमेरी माताजी, अचलपुरा से सुथाना, नागोलडी से किलुपिया, पांचलो से खापरोल की ढाणी, धानता से बलाणा, हेमागुडा सम्पर्क सडक एवं डेडवा से हरियाली सडक मार्गो को सामान्य आवाजाही के लिए बहाल किया गया।
----000---
पशुपालन विभाग द्वारा 9 हजार पशुओं की जांच
जालोर 7 अगस्त - जिले में बाढ प्रभावित क्षेत्रों में 9 हजार पशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई एवं आवश्यकतानुसार उपचार किया गया।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. एस.के.अग्र्र्र्रवाल ने बताया कि जिले में 699 गोवंश, 1217 भैंसे, 1407 बकरियां, 5507 भेडे, 69 ऊँटों व 4 अन्य पशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यक उपचार किया गया।
---000---
सांसद ने की बाढ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा
जालोर 7 अगस्त - सांसद देवजी पटेल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने सांचैर स्थित डाक बंगले में बाढ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं सर्वे कार्यो की समीक्षा बैठक ली और सर्वे कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में उपस्थित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदारों, नायब तहसीालदारों, भू.अ.निरीक्षकों, बीईईओ, ग्रामसेवकों, पटवारियों को राहत एवं सर्वे कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। सर्वे कार्यो को निष्पक्षता के साथ पूर्ण करने के लिए कहा।
---000---
हाथकरघा बुनकर दिवस पर विशेष शिविर का आयोजन
जालोर 7 अगस्त - प्रथम राष्ट्रीय हाथकरघा बुनकर दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला उद्योग केन्द्र द्वारा लेटा ग्राम में बुनकरों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक दिनेश धाकड ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 7 अगस्त को घोषित प्रथम राष्ट्रीय हाथकरघा बुनकर दिवस के परिपेक्ष्य में लेटा ग्राम में विशेष शिविर आयोजित किया गया जिसमे जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बुनकरों के लिए महात्मा गांधी बुनकर बीमा, बुनकर क्रेडिट कार्ड, बुनकर पुरूस्कार योजना, बुनकर परिचय पत्रा योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा मौके पर बुनकरों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आवेदन पत्रा भरवाये गये। राज्य सरकार द्वारा बुनकरों की विशेष वेबसाईट तैयार करने तथा उस पर बुनकरों सम्बन्धी सूचना दर्ज करने के लिए शिविर में उपस्थित बुनकरों से जानकारी प्राप्त की गई।
शिविर में हैण्डलूम शाखा प्रभारी कपूराराम गेहलोत, लेटा बुनकर सोसायटी के सचिव चुन्नीलाल सहित बडी संख्या में बुनकर उपस्थित थे।
---0000---
बाढ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा कार्य
जालोर 7 अगस्त - जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में 19 चिकित्सा टीमों द्वारा चिकित्सा कार्य किया जा रहा हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि जिले के बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित सांचैर, चितलवाना, भीनमाल और रानीवाडा के विभिन्न क्षेत्रों में 19 टीमें कार्यरत हैं। सांचैर में 6, चितलवाना में 7, भीनमाल मंे 4, रानीवाडा में दो टीमे गांव-गांव जाकर व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच लाभ प्रदान कर रही हैं। इन दलों द्वारा 121 गांवों का भ्रमण किया गया जहां पर 2 हजार 594 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया। बुखार के 449 मरीजों की जांच के दौरान उनके रक्त के नमूने भी लिये गये। इन गांवों में 607 सर्दी-जुकाम, 75 उल्टी, 130 दस्त तथा 1388 अन्य बीमारियों से प्रभावित मरीजों को दवाईयां दी गई। उन्होंने बताया कि जिले के 18 स्थानों पनर गम्बूशिया मछली, तीन स्थानों पर बल्चिंग पाऊडर डाला गया। इसी प्रकार 185 टेमीफाॅस का उपयोग किया गया। जिले में अब तक अतिवृष्टि जनित बीमारी रिपोर्ट नहीं हुई हैं।
---000---
पेयजल आपूर्ति बहाल
जालोर 7 अगस्त - जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ प्रभावित गांवों में पेयजल आपूर्ति बहाल की गई हैं।
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीणा ने बताया कि भीनमाल पंचायत समिति क्षेत्रा में शुक्रवार को किरवाला, डेडारू नाडी, जुंजाणी, भीनमाल ग्रामीण, थोबाऊ, वाडा भाडवी एवं गांवडी सहित 77 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति बहाल की गई हैं। रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा में सेवाडा, खेडा कुडी, मोखातरा, वणधर एवं डाडोकी सहित 80 गांवों में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो चुकी हैं। इसी प्रकार जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा के राजीकावास, बासडाधनजी, गाजीपुरा एवं खांडादेवल सहित 64 गांवों में पेयजल सप्लाई सामान्य हैं। उन्होंने बताया कि भीनमाल शहर में 6, रानीवाडा में 14 और जसवन्तपुरा में 6 हैण्डपम्पों को भी सुधारकर चालू किया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें