जोधपुर 18 किलो चांदी जब्त, दो गिरफ्तार
ट्रैवल्स एजेंसी की स्लीपर कोच बसों की जांच में डांगियावास थाना पुलिस ने शुक्रवार अल-सुबह एक बस से बगैर बिल लाई जा रही 18 किलो चांदी जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में वाणिज्यिक कर विभाग को सूचित किया गया है।
थानाधिकारी शंकरलाल के अनुसार पिछले कई दिनों से अल-सुबह शहर में आने वाली निजी बसों की तलाशी ली जा रही है। इसी के तहत भीलवाड़ा से आ रही एक बस को रोककर जांच की जा रही थी। तब एक बैग में चांदी की तेरह सिल्लियां व चांदी के पायजेब सामने आए।
प्रत्येक सिल्ली एक किलो व चांदी के पायजेब पांच किलो के थे। पुलिस ने बैग के साथ मिले मूलत: बाड़मेर में कोसरा गांव हाल घोड़ों का चौक जोधपुर निवासी सवाईराम (19) पुत्र खरताराम जाट व आदूराम (22) पुत्र करनाराम जाट से पूछताछ की, लेकिन वे चांदी के संबंध में कोई बिल पेश नहीं कर पाए।
इस पर पुलिस ने चांदी व चांदी की पायजेब को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त किया। जबकि दोनों युवकों को 109/151 में गिरफ्तार किया गया। शाम को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी घोड़ों का चौक में रहने वाले एक ज्वैलर के लिए भीलवाड़ा से यह चांदी लेकर आ रहे थे। उन्हें प्रत्येक ट्रिप के बदले दो हजार रुपए दिए जाते हैं। वे हर माह तीन-चार बार चांदी लेकर आते हैं।
ट्रैवल्स एजेंसी की स्लीपर कोच बसों की जांच में डांगियावास थाना पुलिस ने शुक्रवार अल-सुबह एक बस से बगैर बिल लाई जा रही 18 किलो चांदी जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में वाणिज्यिक कर विभाग को सूचित किया गया है।
थानाधिकारी शंकरलाल के अनुसार पिछले कई दिनों से अल-सुबह शहर में आने वाली निजी बसों की तलाशी ली जा रही है। इसी के तहत भीलवाड़ा से आ रही एक बस को रोककर जांच की जा रही थी। तब एक बैग में चांदी की तेरह सिल्लियां व चांदी के पायजेब सामने आए।
प्रत्येक सिल्ली एक किलो व चांदी के पायजेब पांच किलो के थे। पुलिस ने बैग के साथ मिले मूलत: बाड़मेर में कोसरा गांव हाल घोड़ों का चौक जोधपुर निवासी सवाईराम (19) पुत्र खरताराम जाट व आदूराम (22) पुत्र करनाराम जाट से पूछताछ की, लेकिन वे चांदी के संबंध में कोई बिल पेश नहीं कर पाए।
इस पर पुलिस ने चांदी व चांदी की पायजेब को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त किया। जबकि दोनों युवकों को 109/151 में गिरफ्तार किया गया। शाम को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी घोड़ों का चौक में रहने वाले एक ज्वैलर के लिए भीलवाड़ा से यह चांदी लेकर आ रहे थे। उन्हें प्रत्येक ट्रिप के बदले दो हजार रुपए दिए जाते हैं। वे हर माह तीन-चार बार चांदी लेकर आते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें