तत्कालीन कलक्टर मोहंती व एएसपी गिरफ्तारी वारंट से तलब
कोटा. करीब14 साल पहले रिश्वत लेते गिरफ्तार पटवारी के मामले में अभियोजन स्वीकृति देने वाले तत्कालीन जिला कलक्टर व वरिष्ठ आईएएस जे.सी. मोहंती व एसीबी के एएसपी यशपाल शर्मा को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय ने शुक्रवार को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है। मोहंती को दूसरी बार गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है। वर्तमान में मोहंती प्रमुख शासन सचिव के पद पर हैं।
हरिपुरा निवासी रामकुमार ने जनवरी 2001 में हल्का पटवार हरिपुरा सांगोद के तत्कालीन पटवारी घनश्याम वर्मा के खिलाफ एसीबी कोटा में शिकायत दी थी। इसमें कहा था कि जमीन की नकल देने की ऐवज में पटवारी घनश्याम उससे 500 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। वह उसे 10 जनवरी को 300 रुपए दे चुका। इसके बाद 23 जनवरी को फिर से उससे 200 रुपए मांग रहा है।
शिकायत पर एसीबी ने 23 जनवरी को ही घनश्याम को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस मामले की रिपोर्ट एसीबी कोटा के तत्कालीन एएसपी यशपाल शर्मा ने दर्ज की थी। साथ ही 2 फरवरी 2002 को चालान भी पेश किया था। पटवारी के खिलाफ तत्कालीन जिला कलक्टर जे.सी. मोहंती ने अभियोजन स्वीकृति जारी की थी। करीब 13 साल से अदालत में विचाराधीन मामले में दोनों गवाह उपस्थित नहीं हो रहे हैं। वारंट तामील के लिए एसीबी कोटा के एसपी को भेजे गए हैं। मामले में अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें