मंगलवार, 21 जुलाई 2015

एसपी से कातिलाना हमले की निष्पक्ष जांच की गुहार



एसपी से कातिलाना हमले की निष्पक्ष जांच की गुहार

बाड़मेर, 21 जुलाई। महादेवपुरा निवासी लिखमाराम ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उसकी पुत्री पर हुए कातिलाना हमले संबंधित प्रकरण की जांच निष्पक्ष पुलिस अधिकारी से करवाने की गुहार की है। इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए पीड़िता अपने साथ करीब एक दर्जन ग्रामीणांे को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिली।

कमठाई ग्राम पंचायत के महादेवपुरा निवासी लिखमाराम पुत्र आसूराम ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि 11 जुलाई को उसकी पुत्री पर आरोपी ठाकराराम वगैरह ने कातिलाना हमला किया। इस संबंध मंे सिणधरी पुलिस स्टेशन मंे 11 जुलाई को मामला दर्ज करने के लिए एफआईआर पेष की गई। लेकिन आरोपियांे को फायदा पहुंचाने के लिए संबंधित हैड कांस्टेबल की ओर से 13 जुलाई को दोपहर बाद प्रकरण दर्ज किया गया। ज्ञापन मंे बताया कि घटना घटित होने एवं प्रकरण दर्ज होने के बाद आज दिनांक तक कोई भी पुलिसकर्मी जांच करने के लिए घटनास्थल पर नहीं आया है। जबकि आरोपी ठाकराराम वगैरह की ओर से पीड़ित पक्ष को राजीनामा करने के लिए धमकाया जा रहा है। ज्ञापन मंे इस मामले की जांच सिणधरी पुलिस स्टेषन के अलावा किसी अन्य थाने के अधिकारी से करवाकर न्याय दिलाने की गुहार की गई है।

देवड़ांे की बस्ती में ग्रामीणों का आक्रोशफूटा, विद्यालय को जड़े ताले



देवड़ांे की बस्ती में ग्रामीणों का आक्रोशफूटा, विद्यालय को जड़े ताले

बाड़मेर 21 जुलाई।

जिले के ग्रामपंचायतरैडाणा के राजस्वगांव देवड़ांे की बस्तीमेंकार्यरतशिक्षकों की प्रतिनियुक्तिनिरस्त नही होनेपरग्रामीणोंकाआक्रोशफूटगया।ग्रामीणों ने सोमवार की रोजविद्यालय पर ताले जड़ दिये।ग्रामीणगिरधरसिंह, मेंवाराम, चन्दनसिंह, दौलतसिंह, निम्बाराम, गगांराम, रावतसिंहसहितसैकड़ोलोगो ने सोमवारकोप्रातः सातबजेविद्यालय जाकरविद्यालय के तालालगादिया। ऐसेमेंदोशिक्षक एवंकरीबदोसौछात्र-छात्राएंरोड़ के किनारेमैदानपरबैठगये।ग्रामीणोंकाकहनाहैकिकहनेकोतोविद्यालय मेंचारशिक्षककार्यरतहै।जिसमेंशिक्षकपदमदानचारणपिछलेसातवर्षसेग्रामपंचायतबालेबा के स्कूलराप्राविमेघवालों की ढ़ाणी मेंप्रतिनियुक्तिपरहैजबकिदूसराशिक्षकमनोहर सिंह भाटी 03 मार्च 2014 सेसाक्षरभारत क्षैत्रीय समन्वयकब्लाॅकबाड़मेरमेंप्रतिनियुक्तिपरहैजबकि शेषदोशिक्षकोपर 200 विधार्थियोंकाभविष्य टिकाहुआहै।उन्होनेबतायाकिइससम्बध मेंब्लाॅकशिक्षाअधिकरीको 03 जुलाईकोज्ञापनदेकरअवगतकरायागयाथावहींजिलाकलक्टरकोभीइससम्बध मेंअवगतकरायागयाबावजूदइसकेआजदिनतककोईकार्यवाही नही हुई।ग्रामीणगिरधर सिंह ने बतायाकि समय रहतेविद्याालय मेंकार्यात द्विाक्ष्को की प्रतिनियुक्तिनिरस्त नही की गईतोमजबुरनग्रामीणोंकोजिलामुख्यालय पर धरना व हड़तालकरनीपड़ेगीजिसकीजिम्मेदारीप्रशासन की रहेगी।

नशा मुक्ति शिविर आज से धोरीमन्ना में



नशा मुक्ति शिविर आज से धोरीमन्ना में
बाडमेर, 21 जुलाई। जिले में नया सवेरा योजना के तहत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, आबकारी व समाज कल्याण के संयुक्त तत्वाधान में जिले में डोडा पोस्त के परिमटधारी व्यसनियों को नशा मुक्त करने के उदेश से जिले में 8 जुलाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 15 नशा मुक्ति शिविर आयोजित किए जा रहे है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 22 जुलाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरीमन्ना में प्रारम्भ होगा जो 29 जुलाई तक चलेगा। शिविर के प्रभारी डा. अरविन्द बारड कनिष्ठ विशेषज्ञ मनोचिकित्सा केन्द्र मेडिकल कालेज जयपुर को नियुक्त किया है। शिविर में भर्ती डोडा पोस्त के परममिटधारी व्यसनियों को चाय, नाश्ता, खाना, यात्रा भत्ता, दवाईयां आदि चिकित्सा विभाग की ओर से उपलब्ध रहेगी।

-0-

बाडमेर, जिला परिषद की बैठक 25 को



बाडमेर, जिला परिषद की बैठक 25 को

बाडमेर, 21 जुलाई। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में 25 जुलाई को दोपहर 11.30 बजे जिला परिषद के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, जिले में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, अकाल राहत, सडकों की स्थिति एवं समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं पर चर्चा, जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा, नरेगा योजना का पूरक प्लान, श्री योजना प्लान का अनुमोदन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

पाक सिम पर प्रतिबन्ध जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश



पाक सिम पर प्रतिबन्ध जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश

बाडमेर, 21 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला मजिस्टेªट शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी। -0-

जैसलमेर डायरी। । आज की ताज़ा खबरे



जैसलमेर में फोलोअप कैंप का आयोजन 29 जुलाई को

जैसलमेर, 21 जुलाई/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार राजस्व लोक अदालत ‘न्याय आपके द्वार’ अभियान 2015 के तहत राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए फोलोअप कैम्प का आयोजन कार्यालय तहसीलदार, जैसलमेर में 29 जुलाई, बुधवार को आयोजित किया जाएगा।

उपखंड अधिकारी जैसलमेर जयसिंह ने बताया कि इस फोलोअप कैम्प में पुराने एवं नए राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।

---

आरसेटी में निःषुल्क ब्युटी पार्लर प्रषिक्षण प्रस्तावित

जैसलमेर, 21 जुलाई/ एसबीबीजे आरसेटी द्वारा 30 दिवसीय निःषुल्क ब्युटी पार्लर प्रषिक्षण प्रस्तावित है। एसबीबीजे आरसेटी निदेषक आर.के. भवरावत ने बताया कि इस प्रषिक्षण में भाग लेने के इच्छुक 8वीं/ 10वीं व 12 वीं पास 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग के व्युक्तियों व महिलाए स्वयं द्वारा सत्यापित राषनकार्ड, मूलनिवास/परिचय पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व षिक्षा सम्बन्धी प्रमाण पत्र की छाया प्रतियां व 3 फोटो के साथ एसबीबीजे आरसेटी कार्यालय यूनियन और यूकों बैंक के सामने गांधी काॅलोनी जैसलमेर (02992-250460) में आवेदन कर सकते है।

सफलता पूर्वक प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले प्रषिक्षणार्थियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र जारी किये जायेगें तथा प्रशिक्षण के पश्चात स्वरोजगार से जोडने के उद्वेष्य से इच्छुक व्यक्तियों को बैंको से ऋण उपलब्ध करवाने के लिए ऋण आवेदन पत्र भरवाकर सम्बन्धित बैंक को अग्रप्रेषित भी किये जायेगें।

---

बालोतरा।गुरु जी के घर काम नहीं किया तो निकाला स्कूल से

बालोतरा।गुरु जी के घर काम नहीं किया तो निकाला स्कूल से
ओम प्रकाश सोनी 


बालोतरा।भारत के प्रधानमन्त्री की सोच हैं और मन की बात में भी कई बार बोले हैं कि ह गुरूजी र बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़े और आगे बढ़े . लेकिन कुछ शिक्षक होते हैं जो अपने पेशे को ही दागदार कर देते ह। ऐसा ही वाकया बाड़मेर के बालोतरा उपखंड के भीमरलाई स्टेशन के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का हैं जहाँ शिक्षक के घर का काम करने से मना करने पर एक दसवी कक्षा के छात्र को स्कूल से ही बाहर कर दिया और उसे टीसी थमा थी . लालू सिंह नामक इस छात्र की माने तो वो सोमेसरा गाँव से इस विद्यालय में पढने आया तब छठी कक्षा से ही लगातार अशोक कुमार नाम के शिक्षक के घर और कार्यालय में खाना बनाने से लगाकर कपड़े और बर्तन धोने का काम करता था क्यूंकि वो शिक्षक का सम्मान करता था इस बार दसवी बोर्ड की परीक्षा होने की वजह से उसने काम करने से मना किया तो शिक्षक को यह इतना नागवार गुजरा कि उसने हेडमास्टर के साथ मिलकर उसे स्कूल से ही निकाल दिया उसे अब भविष्य की चिंता तो हैं ही साथ ही साथ डर भी हैं कि कहीं उसे ऐसे ही भटक भटक कर जिन्दगी तबाह करनी ना पड़े. अभी तक इस छात्र ने जिला शिक्षा अधिकारी से लगाकर बीकानेर में बैठे उच्चाधिकारियों से भी गुहार लगा दी हैं लेकिन सभी आँखे मूँद कर इस मासूम की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।

धर्म से विमुखता पतन का कारण-मुनि लोकेश।



धर्म से विमुखता पतन का कारण-मुनि लोकेश।ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा

अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जैन मुनि लोकेश आज बालोतरा आये। बालोतरा में विभिन्न संघटनो ने मुनि लोकेश का स्वागत किया। गोरतलब है मुनि लोकेश ने विश्व् शांति की कामना को लेकर अंतरास्ट्रीय सद्भावना यात्रा का आयोजन किया था। यात्रा के सफल समापन के बाद लोकेश मुनि पहली बार बालोतरा आये है। मुनि लोकेश की जन्मभूमि पचपदरा है। लोकेश मुनि ने बताया कि सदभावना की कामना को लेकर सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि जहा शांति नहीं है वहा विकाश व् प्रगति की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। लोकेश मुनि ने कहा कि आज हम धर्म से दूर होते जा रहे है जिस कारण विश्व् का पतन होता जा रहा है और अपराध बढ़ रहे। उन्होंने युवा पीढ़ी को विकाश की रीढ़ बताते हुए युवा पीढ़ी को धर्म व् आध्यात्मिकता से जुड़ने का आव्हान किया।

बीएसएफ ने कच्छ सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा

बीएसएफ ने कच्छ सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा

 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने कच्छ जिले में सीमा पर रविवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है. अधिकारियों ने बताया कि 40 साल के इस शख्स का नाम हिम्मत गुल हुसैन है और वो बीमार है.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, 'हिम्मत गुल हुसैन मानसिक रूप से असंतुलित लग रहा है और सही ढंग से बोल भी नहीं पा रहा है.'

अधिकारी ने कहा कि अपने नाम के अलावा उसने पाकिस्तान में अपने घर के पते के बारे में या वह यहां कैसे पहुंचा इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी.

पकड़े गए शख्स की खराब सेहत के चलते उसकी मेडिकल जांच कराई गई. फिर इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने कच्छ जिले में सीमा पर रविवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है. अधिकारियों ने बताया कि 40 साल के इस शख्स का नाम हिम्मत गुल हुसैन है और वो बीमार है.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, 'हिम्मत गुल हुसैन मानसिक रूप से असंतुलित लग रहा है और सही ढंग से बोल भी नहीं पा रहा है.'

अधिकारी ने कहा कि अपने नाम के अलावा उसने पाकिस्तान में अपने घर के पते के बारे में या वह यहां कैसे पहुंचा इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी.

पकड़े गए शख्स की खराब सेहत के चलते उसकी मेडिकल जांच कराई गई. फिर इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

लंदन बेडरूम को वेश्‍यालय में बदलकर बनाई फिल्में तो कोर्ट ने सुनाई सजा

लंदन  बेडरूम को वेश्‍यालय में बदलकर बनाई फिल्में तो कोर्ट ने सुनाई सजा

इंग्लैंड के रहने वाले 57 साल के पाउल मेरेडिथ पर यौन मामले से जुड़े गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके लिए अदालत ने उसे 1 साल की सजा तो सुनाई ही है। साथ ही उसकी इंटरनेट हिस्‍ट्री हटाने पर बैन लगा दिया है।
पाउल मेरेडिथ एक यौन अपराधी है। पाउल को गंभीर यौन अपराध के लिए पहले भी 6 साल की सजा दी गई थी, फिर भी वो नहीं सुधरा। इस बार उसने पहले तो अपने ही घर में वेश्‍यालय खोला। इसके लिए उसने अपने बेडरूम को वेश्‍यालय में बदल दिया और फिर छिपकर वहां आने वाले ग्राहकों की यौनकर्मियों के साथ फिल्‍में बनाने लगा।

उसकी इस हरकत का खुलासा तब हुआ जब अधिकारी सूचना पर वहां पहुंचे और कैमरों के अलावा ढेर सारी आपत्तिजनक सामग्री जब्‍त की। पुलिस ने यह छापा 2013 में चेपलिन रोड स्थित नॉर्मकोट इलाके में मारा था।
यहां से जब्‍त डीवीडी में कई तरह की चीजें थीं जिनमें यौनकर्मियों को ग्राहकों के साथ संबंध बनाते रिकॉर्ड किया गया था साथ ही पैसे के लेन-देन की बातें भी थीं। वीडियो में नजर आने वाली यौ‍नकर्मी भी इस सब से अनजान थीं क्‍योंकि वो शराब के नशे में रहती थीं।

स्‍टोक ऑन ट्रेंट क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान पाउल ने अपना अपराध स्‍वीकार कर लिया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे 12 महीने की सजा सुनाते हुए उसे ऐसा फिर करने से रोकने के लिए उसकी इंटरनेट हिस्‍ट्री हटाने पर बैन लगा दिया है।

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बरसने लगे 500 के नोट!



मथुरा  वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बरसने लगे 500 के नोट!

यूपी के मथुरा जिले के वृंदावन में शनिवार को अचानक 500-500 के नोटों की बारिश होने लगी। दरअसल, बांके बिहारी मंदिर में ऐसा बंदरों की वजह से हुआ।



मंदिर के पास घूम रही एक टूरिस्ट हेमवती सोनकर का पर्स एक बंदर ने झपट लिया। उस टूरिस्ट के पर्स में 500 रुपए के नोट के 3 बंडलों थे, जिसे एक बिल्डिंग की छत पर बैठ कर बंदर नोटों के बंडल फाड़ने लगा।



नोट नीचे गिराने लगे तो लोग कुछ देर बाद समझ आया कि आखिर ये नोट आखिर बरस कहां से रहे हैं। देखते ही देखते वहां पैसे लूटने के लिए भीड़ जमा हो गई।नोट लूटने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई। इस बीच किसी ने हेमवती सोनकर का 30 हजार रुपए का मोबाइल भी चुरा लिया।





हेमवती सोनकर मुंबई के एक बोरीवली परिवार के साथ भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा-वृंदावन घूमने आई थी। बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद हेमवती अपने पति और बेटी के साथ बाजार में खरीदारी कर रही थी तभी बंदर ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया था।





अपना पैसा लुटते देख हेमवती को याद आया कि बंदर नकल करते हैं और उन्होंने इसके जरिए अपना पर्स वापस पाने के लिए खाने वाली कई चीजें बंदर के तरफ उछालीं, जिससे वह भी देखा-देखी पर्स नीचे फेंक दे। लेकिन हेमवती की इस तरकीब का उस बंदर पर कोई असर नहीं पड़ा और वो पहले की तरह नोट बरसाता रहा।

कानपुर : अनजान कॉल, दोस्ती, प्यार फिर दुष्कर्म



कानपुर। अनजान फोन कॉल से शुरू हुआ रिश्ता पहले दोस्ती और फिर प्यार में इस कदर तब्दील हुआ कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर जिस्मानी रिश्ते बना लिए और जब युवती गर्भवती हो गई तो उससे शादी से इनकार कर दिया। बाद में भेद खुला कि युवक ने अपना मजहब भी प्रेमिका से छिपाया था। पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि आरोप लगाने वाली युवती बारादेवी इलाके में रहती है। वह अगरबत्ती बनाने वाली एक फर्म में काम करती है।



युवती ने पुलिस को बताया कि पांच महीने पहले उसके मोबाइल पर एक अनजान शख्स का फोन आया। इसके बाद ये सिलसिला धीरे-धीरे जारी रहा और फोन करने वाले शख्स से युवती की दोस्ती हो गई। युवक ने अपना नाम गोलू शुक्ला बताया।



इसके बाद दोनों का रिश्ता प्रेम में तब्दील हो गया और शादी के भरोसे पर युवक ने युवती के साथ जिस्माना रिश्ते भी बना लिए। युवती जब गर्भवती हो गई तो उसने गोलू से शादी करने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया।



गोलू की वादाखिलाफी से आहत युवती रविवार रात अपने परिजनों के साथ गोलू के घर पटकापुर फीलखाना पहुंची। वहां पता चला कि युवक ने उसे एक और धोखा दिया है, उसका असली नाम वसीम है।



युवती के परिजनों के पहुंचने पर युवक फरार हो गया। बाद में लड़की के परिजनों ने फीलखाना पुलिस स्टेशन में वसीम उर्फ गोलू के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कराया। सोमवार सुबह पुलिस ने कई जगह दबिश देकर आरोपी को ढूंढ़ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया।

चेन्नई।इसरो का कमाल: स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन का 800 सेकेंड तक परीक्षण



चेन्नई।इसरो का कमाल: स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन का 800 सेकेंड तक परीक्षण 

भारत ने उच्च क्षमता वाले क्रायोजेनिक इंजन का तमिलनाडु के महेंद्रगिरि परिसर से सफल जमीनी परीक्षण किया। अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने सोमवार को यह जानकारी दी।



भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि देश के पहले स्वदेशी तकनीक से तैयार और विकसित उच्च क्षमता वाले क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन की तापीय क्षमता का 16 जुलाई को 800 सेकेंड तक परीक्षण किया गया। परीक्षण तिरुनेलवेली जिले के महेंद्रगिरि स्थित इसरो के प्रणोदन परिसर में किया गया।



इसरो ने कहा, ''यह समयावधि प्रक्षेपण के दौरान इंजन जलने के समय का एक चौथाई थी।''



ताकतवर रॉकेटों में किया जाएगा इंजन का इस्तेमाल
इस इंजन का इस्तेमाल भारत के ताकतवर रॉकेटों जैसे भू-समकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी-मार्क 3) में किया जाएगा। यह चार टन वजनी उपग्रहों को प्रक्षेपित कर सकता है। क्रायोजेनिक इंजन कम ताप वाले तरल हाइड्रोजन और तरल ऑक्सीजन प्रणोदक का इस्तेमाल करते हैं।










इसरो ने बताया कि उच्च क्षमता वाले क्रायोजेनिक इंजन को केरल के तरल प्रणोदन प्रणाली केंद्र (एलपीएससी) में तैयार और विकसित किया गया।



एलपीएससी ने एक छोटे क्रायोजेनिक इंजन (12.5 टन प्रणोदक) को विकसित किया है और पांच जनवरी 2014 को जीएसएलवी मार्क-2 के प्रक्षेपण में इसका सफल परीक्षण किया जा चुका है।

सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता के पिता को गोली मारी

सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता के पिता को गोली मारी


शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के सकौती गांव में खेत से घर लौट रहे सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता के पिता को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल पिता को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी पक्ष पीडि़त परिवार पर समझौतेका दबाव बना रहा था।



झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव सकौती में रविवार देर रात पीडि़ता का पिता बिजेंद्र खेत से घर लौट रहे थे। रास्ते में दो लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद परिजनों ने घायल को शामली निजी अस्पताल में भर्ती कराया।



चिकित्सकों का कहना है कि पीडि़ता के पिता की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



गौरतलब है कि 23 मई को एक नाबालिग युवती का अपहरण करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म कर पीडि़ता का एमएमएस बनाया लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद चार आरोपियों को जेल भेज दिया था। पीडि़त परिवार का आरोप है कि आरोपी पक्ष तभी से पीडि़त पक्ष पर समझौते का दबाव बना रहा था।

मानसून सत्र आज से, ललितगेट और व्यापमं पर हंगामे के आसार



नई दिल्ली।मानसून सत्र आज से, ललितगेट और व्यापमं पर हंगामे के आसार

व्यापमं और ललितगेट जैसे मुद्दोंं पर विपक्ष के हमलों का सामना कर रही मोदी सरकार को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मंगलवार से शुरु हो रहे मानसून सत्र में विपक्षी दल सदन के भीतर इन्हीं मुद्दों पर सरकार पर हमला बोलनेे को तैयार हैं।



सोमवार को कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुष्रमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे न होने तक संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने की बात दोहराई।

वहीं सरकार ने भी साफ स्पष्ट कर दिया कि वे विपक्ष के दबाव के आगे अपने मंत्रियों के इस्तीफे नहीं लेगी। ऐसे में पूरी संभावना है कि संसद सत्र हंगामे की भेंट चढ़ेगा।



इससे पहले संसद को सुचारु रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर 29 दलों के 42 नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ललितगेट और व्यापमं मामले से जुड़े नेताओं को जब तक नहीं हटाया जाता तब कांग्रेस संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चलने देगी।



जिस पर संसदीय कार्यमंत्री वैंकेया नायडू ने आजाद की मांग को सिरे से खारिज कर दिया कि सरकार विपक्ष के दबाव में अपने मंत्रियों के इस्तीफे नहीं लेगी। हालांकि बैठक में संसद की कार्यवाही नहीं चलने के मुद्दे पर कांग्रेस को कई दलों का साथ नहीं मिल पाया।



सपा सहित कई दल कांग्रेस के इस रुख असहमत नजर आए। बैठक में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल ने कहा कि लैंड बिल समेत सभी मुद्दों को सुलझाकर संसद का कामकाज सुचारु रूप से चलाने की कोशिश की जानी चाहिए। एसपी के अलावा बीजेडी, टीआरएस, सीपीएम, एनसीपी और शिवसेना व अकाली दल के नेताओं ने भी सदन में चर्चा की वकालत की।



बैठक के बाद वैंकेया नायडू ने दावा किया कि 29 विपक्षी दल कार्यवाही ठप करने के कांग्रेस के रुख से सहमत नहीं है। बाद में कांग्रेस के वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार एक्शन ले तो हम बिल पास करने में सहयोग करने को तैयार हैं।

वहीं दूसरी ओर सोमवार शाम को एनडीए की बैठक भी आयोजित हुई,जिसमें विपक्ष के हमलों का करारा जवाब देने पर चर्चा हुई। बीते एक साल में यह पहला मौका है जब सत्र शुरू होने से पहले एनडीए की बैठक हुई है।