मथुरा वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बरसने लगे 500 के नोट!
यूपी के मथुरा जिले के वृंदावन में शनिवार को अचानक 500-500 के नोटों की बारिश होने लगी। दरअसल, बांके बिहारी मंदिर में ऐसा बंदरों की वजह से हुआ।
मंदिर के पास घूम रही एक टूरिस्ट हेमवती सोनकर का पर्स एक बंदर ने झपट लिया। उस टूरिस्ट के पर्स में 500 रुपए के नोट के 3 बंडलों थे, जिसे एक बिल्डिंग की छत पर बैठ कर बंदर नोटों के बंडल फाड़ने लगा।
नोट नीचे गिराने लगे तो लोग कुछ देर बाद समझ आया कि आखिर ये नोट आखिर बरस कहां से रहे हैं। देखते ही देखते वहां पैसे लूटने के लिए भीड़ जमा हो गई।नोट लूटने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई। इस बीच किसी ने हेमवती सोनकर का 30 हजार रुपए का मोबाइल भी चुरा लिया।
हेमवती सोनकर मुंबई के एक बोरीवली परिवार के साथ भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा-वृंदावन घूमने आई थी। बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद हेमवती अपने पति और बेटी के साथ बाजार में खरीदारी कर रही थी तभी बंदर ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया था।
अपना पैसा लुटते देख हेमवती को याद आया कि बंदर नकल करते हैं और उन्होंने इसके जरिए अपना पर्स वापस पाने के लिए खाने वाली कई चीजें बंदर के तरफ उछालीं, जिससे वह भी देखा-देखी पर्स नीचे फेंक दे। लेकिन हेमवती की इस तरकीब का उस बंदर पर कोई असर नहीं पड़ा और वो पहले की तरह नोट बरसाता रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें