नशा मुक्ति शिविर आज से धोरीमन्ना में
बाडमेर, 21 जुलाई। जिले में नया सवेरा योजना के तहत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, आबकारी व समाज कल्याण के संयुक्त तत्वाधान में जिले में डोडा पोस्त के परिमटधारी व्यसनियों को नशा मुक्त करने के उदेश से जिले में 8 जुलाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 15 नशा मुक्ति शिविर आयोजित किए जा रहे है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 22 जुलाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरीमन्ना में प्रारम्भ होगा जो 29 जुलाई तक चलेगा। शिविर के प्रभारी डा. अरविन्द बारड कनिष्ठ विशेषज्ञ मनोचिकित्सा केन्द्र मेडिकल कालेज जयपुर को नियुक्त किया है। शिविर में भर्ती डोडा पोस्त के परममिटधारी व्यसनियों को चाय, नाश्ता, खाना, यात्रा भत्ता, दवाईयां आदि चिकित्सा विभाग की ओर से उपलब्ध रहेगी।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें