मंगलवार, 21 जुलाई 2015

जैसलमेर डायरी। । आज की ताज़ा खबरे



जैसलमेर में फोलोअप कैंप का आयोजन 29 जुलाई को

जैसलमेर, 21 जुलाई/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार राजस्व लोक अदालत ‘न्याय आपके द्वार’ अभियान 2015 के तहत राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए फोलोअप कैम्प का आयोजन कार्यालय तहसीलदार, जैसलमेर में 29 जुलाई, बुधवार को आयोजित किया जाएगा।

उपखंड अधिकारी जैसलमेर जयसिंह ने बताया कि इस फोलोअप कैम्प में पुराने एवं नए राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।

---

आरसेटी में निःषुल्क ब्युटी पार्लर प्रषिक्षण प्रस्तावित

जैसलमेर, 21 जुलाई/ एसबीबीजे आरसेटी द्वारा 30 दिवसीय निःषुल्क ब्युटी पार्लर प्रषिक्षण प्रस्तावित है। एसबीबीजे आरसेटी निदेषक आर.के. भवरावत ने बताया कि इस प्रषिक्षण में भाग लेने के इच्छुक 8वीं/ 10वीं व 12 वीं पास 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग के व्युक्तियों व महिलाए स्वयं द्वारा सत्यापित राषनकार्ड, मूलनिवास/परिचय पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व षिक्षा सम्बन्धी प्रमाण पत्र की छाया प्रतियां व 3 फोटो के साथ एसबीबीजे आरसेटी कार्यालय यूनियन और यूकों बैंक के सामने गांधी काॅलोनी जैसलमेर (02992-250460) में आवेदन कर सकते है।

सफलता पूर्वक प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले प्रषिक्षणार्थियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र जारी किये जायेगें तथा प्रशिक्षण के पश्चात स्वरोजगार से जोडने के उद्वेष्य से इच्छुक व्यक्तियों को बैंको से ऋण उपलब्ध करवाने के लिए ऋण आवेदन पत्र भरवाकर सम्बन्धित बैंक को अग्रप्रेषित भी किये जायेगें।

---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें