देवड़ांे की बस्ती में ग्रामीणों का आक्रोशफूटा, विद्यालय को जड़े ताले
बाड़मेर 21 जुलाई।
जिले के ग्रामपंचायतरैडाणा के राजस्वगांव देवड़ांे की बस्तीमेंकार्यरतशिक्षकों की प्रतिनियुक्तिनिरस्त नही होनेपरग्रामीणोंकाआक्रोशफूटगया।ग्रामीणों ने सोमवार की रोजविद्यालय पर ताले जड़ दिये।ग्रामीणगिरधरसिंह, मेंवाराम, चन्दनसिंह, दौलतसिंह, निम्बाराम, गगांराम, रावतसिंहसहितसैकड़ोलोगो ने सोमवारकोप्रातः सातबजेविद्यालय जाकरविद्यालय के तालालगादिया। ऐसेमेंदोशिक्षक एवंकरीबदोसौछात्र-छात्राएंरोड़ के किनारेमैदानपरबैठगये।ग्रामीणोंकाकहनाहैकिकहनेकोतोविद्यालय मेंचारशिक्षककार्यरतहै।जिसमेंशिक्षकपदमदानचारणपिछलेसातवर्षसेग्रामपंचायतबालेबा के स्कूलराप्राविमेघवालों की ढ़ाणी मेंप्रतिनियुक्तिपरहैजबकिदूसराशिक्षकमनोहर सिंह भाटी 03 मार्च 2014 सेसाक्षरभारत क्षैत्रीय समन्वयकब्लाॅकबाड़मेरमेंप्रतिनियुक्तिपरहैजबकि शेषदोशिक्षकोपर 200 विधार्थियोंकाभविष्य टिकाहुआहै।उन्होनेबतायाकिइससम्बध मेंब्लाॅकशिक्षाअधिकरीको 03 जुलाईकोज्ञापनदेकरअवगतकरायागयाथावहींजिलाकलक्टरकोभीइससम्बध मेंअवगतकरायागयाबावजूदइसकेआजदिनतककोईकार्यवाही नही हुई।ग्रामीणगिरधर सिंह ने बतायाकि समय रहतेविद्याालय मेंकार्यात द्विाक्ष्को की प्रतिनियुक्तिनिरस्त नही की गईतोमजबुरनग्रामीणोंकोजिलामुख्यालय पर धरना व हड़तालकरनीपड़ेगीजिसकीजिम्मेदारीप्रशासन की रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें