मंगलवार, 14 जुलाई 2015

बालोतरा पेय जल योजनाओ का मीठा पानी टैंकर संचालक चोरी कर बेच रहे है


बालोतरा  पेय जल योजनाओ का मीठा पानी टैंकर संचालक चोरी कर बेच रहे हैओम प्रकाश सोनी 


एक और बालोतरा व् सिवाना उपखंड मीठे पानी के एक एक बून्द के लिए तरस रहा है वहीँ दूसरी और कल्याणपुर कस्बे में मेगा पेय जल योजनाओ का मीठा पानी टैंकर संचालक चोरी कर बेच रहे है। कल्याणपुर कस्बे के समदड़ी रोड पर मेगा पेय जल योजना से तालाब में मीठा पानी डालने के लिए पॉइंट बनाया हुआ है। इस पॉइंट पर दिन भर पानी के टैंकरो की भीड़ रहती है। ओपन पॉइंट से पम्प के सहारे पानी का टेंकर भर दिया जाता है। मीठे पानी के टैंकर को बेच कर लोग चांदी काट रहे है तो दूसरी और ग्रामीण मीठे पानी की एक एक बून्द के लिए तरस रहे है। जलदाय विभाग के अधिकारियो की जानकारी में मीठे पानी को चोरी करने का मामला है पर विभाग और प्रसाशन कोई कदम नहीं उठा रहा है।

जैसलमेर जिला कलेक्टर ने सीमावर्ती और नहरी क्षेत्र के लोगो के दुःख दर्द जाने ,और कई खबरे






जैसलमेर जिला कलेक्टर ने सीमावर्ती और नहरी क्षेत्र के लोगो के दुःख दर्द जाने ,और कई खबरे 

जिला कलक्टर शर्मा ने सीमावर्ती ग्राम पंचायत भारेवाला में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने मंगलवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय से 170 किमी. दूर सीमावर्ती ग्राम पंचायत भारेवाला के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की एवं वहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल, विधुत आपूर्ति व्यवस्था के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था, शिक्षण व्यवस्था इत्यादि की ग्रामीणों से जानकारी ली। यहां पर पूर्व सरपंच अलाबराया, जीवण खां ने भारेवाला की ढाणियों को विधुतीकरण कराने, नहर का पानी फिल्टर करके आपूर्ति कराने, फसल बीमे की राशि दिलाने के संबंध में जिला कलक्टर से आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारेवाला एवं आस-पास के क्षेत्र में मात्र भारेवाला में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है लेकिन यहां पर न तो चिकित्सक है एवं न हीं एएनएम है। इसलिए ग्रामीणों को उपचार के लिए भारी परेशानी का सामना करना पडता है।

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को कहा कि आने वाले समय में दीनदयाल उपाध्याय विधुतीकरण योजना के अंतर्गत सभी ढाणियों को विधुत से जोडने के लिए सम्मिलित किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि भारेवाला में एएनएम की व्यवस्था करवाई जाएगी। जनसुनवाई के दौरान करणवीर सियाग ने बताया कि भारेवाला क्षेत्र में 20 वर्ष पुराने खाले बने हुए है जो क्षतिग्रस्त हो गए है उनकी बीएडीपी में मरम्मत की स्वीकृति दिलावें एवं साथ ही नहरी क्षेत्र के किसानों को बडी डिग्गियों के निर्माण के लिए कृषि विभाग की अनुदानित योजना का लाभ दिलाने, इस क्षेत्र में जो नलकूप बने है उनको विधुतीकरण कराने के संबंध में जिला कलक्टर से आग्रह किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने किसानो को कहा कि वे कृषि विभाग के उपनिदेशक से इस संबंध में चर्चा करके डिग्गियों की स्वीकृति कराने की कार्यवाहीं कराएंगे।

जनसुनवाई के दौरान पूर्व सरपंच अलाबराय एवं अन्य ग्रामीणों ने भारेवाला में बालिकाओं के लिए अलग से उच्च प्राथमिक विधालय खोलाने के साथ ही इस क्षेत्र में पानी की व्यवस्था के लिए हैण्डपंप खुदवाने का भी आग्रह किया। जनसुनवाई के दौरान अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।

जिला कलक्टर ने मुरब्बें पर सुनी नहरी किसानों की समस्याएं

जिला कलक्टर शर्मा रोहिडेवाला चैकी से वापस आते समय रास्ते में चार एमकेएम द्वितीय के किसान मिलें एवं उन्होंने मुरब्बें पर चलने का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने किसानों के आग्रह पर चार एमकेएम के काश्तकार बद्रीप्रसाद के मुरब्बें पर गए एवं वहां पर किसानों की समस्याएं सुनी। यहां पर किसान किशनलाल विश्नोई, किशनलाल गोदारा ने भी इस नहरी क्षेत्र में सडकों के निर्माण कराने के साथ ही विधुतीकरण कराने का आग्रह किया।

जिला कलक्टर ने नहर पर बनी किसान की डिग्गी को भी देखा एवं इस डिग्गी से फव्वारे के माध्यम से की गई किन्नू की खेती भी देखी। उन्होंने किसानो की मेहनत की सराहना की एवं उन्होंने विश्वास दिलाया कि कृषि विभाग की योजना में जिन डिग्गियों का निर्माण हो सकता है उसके लिए आवश्यक कार्यवाहीं की जाएगी।

---

जिला कलक्टर ने भारत-पाक सीमा से सटी रोहिडेवाला सीमा चैकी का किया अवलोकन

जिला कलक्टर ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों का हौसला अफजाइ किया

जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने मंगलवार को भारत-पाक सीमा से सटी सीमा सुरक्षा बल की छठी बटालियन की रोहिडेवाला सीमा चैकी का अवलोकन किया। उन्होंने सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात भी की। उन्होंने सीमा चैकी पर सुरक्षा से संबंधित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने रोहिडेवाला सीमा चैकी पर सुरक्षा बल के जवानों का हौंसला अफजाई किया एवं उनसे आत्मीयता से मिलकर उनके द्वारा की जाने वाली ड्यूटी, उनको दिए जाने वाले अवकाश इत्यादि के बारे में भी जानकारी ली वहीं उनको किस प्रकार की समस्या आ रही है उसके बारे में भी पूछताछ की। सुरक्षा बल के जवानों ने बताया कि रोहिडावाला गांव से सीमा चैकी तक सडक नही होने के कारण आवागमन की काफी परेशानी झेलनी पडती है वहीं पीने का पानी भी 0 आरडी से लाना पडता है इसलिए नहर के किनारे डिग्गी का निर्माण करवाकर पीने का पानी उपलब्ध कराने के संबंध में जिला कलक्टर से आग्रह किया।

जिला कलक्टर ने जवानो को संबोधित भी किया एवं कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद भी सीमा पर सुरक्षा के संबंध में जो ड्यूटी दे रहे है उसके लिए वे वास्तव में बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मुस्तैदी एवं चैकसी के कारण पूरा आवाम शांति एवं अमन चैन से रह रहे है। यहां पर सहायक कमाण्डेंट आर.एस. राठौड ने जिला कलक्टर का हार्दिक स्वागत किया एवं उन्होंने सुरक्षा बल की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी, सीमा सुरक्षा बल के निरीक्षक लालजी यादव, वीराराम, भारेवाला के पूर्व सरपंच अलाबराय भी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने सीमा चैकी पर बने सामुदायिक भवन का भी अवलोकन किया।

--जिला कलक्टर शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना का औचक निरीक्षण किया, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देखी

जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों का भ्रमण कर वहां भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। यहां पर भर्ती सर्पदंश के रोगी को दिए जा रहे उपचार की जानकारी चिकित्साधिकारी डाॅ. आर.के. गोयदानी से ली। उन्होंने चिकित्सालय में सर्पदंश के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में है या नहीं की भी जानकारी ली तो चिकित्साधिकारी ने बताया कि सर्पदंश के उपचार के लिए इंजेक्शन उपलब्ध है। उन्होंने मरीजों से निःशुल्क दवा मिल रही है की भी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उन्हें निःशुल्क दवा का लाभ मिल रहा है।

जिला कलक्टर ने महिला वार्ड का भी अवलोकन किया। उन्होंने महिला एवं पुरूष वार्डों के शौचालय की सफाई व्यवस्था को भी देखा एवं चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वे शौचालयों की सफाई अच्छी तरह से करावें। उन्होंने प्रयोगशाला, निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र पर उपलब्ध दवाईयों को भी बारीकी से देखा। उन्होंने चिकित्साधिकारी को कहा कि वे पूरे तनमन से रोगियों का उपचार करें एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों को प्रदान करें।

---

जिला कलक्टर ने नशा मुक्ति शिविर का फीता काटकर उसकी शुरूआत की

मरीजों को नशा छोडने का जिला कलक्टर ने दिलाया संकल्प

जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने आबकारी एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नाचना स्वास्थ्य केन्द्र में नशेधारियों को नशा छुडाने के लिए लगाए गए नशा मुक्ति शिविर का फीता काटकर उसकी शुरूआत की। उन्होंने वहां उपस्थित डोडा पोस्त के सभी नशेधारियों को कहा कि 2016 के बाद तो सरकार द्वारा डोडा पोस्त को पूर्ण रूप से बंद किया जा रहा है इसलिए वे हमेशा-हमेशा के लिए डोडा पोस्त के नशे को त्यागने का दृढ संकल्प लें। उन्होंने जयपुर से आए नशा मुक्ति चिकित्सक डाॅ. नीरज शर्मा से इन नशाधारियों को किस प्रकार से नशा छुडवाएंगे, इसके बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिन नशाधारियों को भर्ती किया जाएगा उनको नशे छोडने की दवाईयां दी जाएगी ताकि वे नशा छोड सकें। उन्होंने सभी नशाधारको से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार की भलाई, नशे से हो रहीं उनकी आर्थिक स्थिति की कमजोरी एवं शारीरिक स्वास्थ्य की गिरावट को ध्यान में रखते हुए वे मन में इस प्रकार का प्रण ले कि वे आवश्यक रूप से नशे को त्यागेंगे एवं इस प्रकार के कैंप में भर्ती होकर सदैव के लिए नशे को त्याग देंगे।

चिकित्साधिकारी डाॅ. आर.के. गोयदानी ने बताया कि इस नशामुक्ति शिविर के लिए 68 लोगों का पंजीयन किया गया जिसमे से 12 नशाधारको को भर्ती किया जाएगा एवं उनका पूरा उपचार किया जाएगा।

यहां पर नशाधारकों ने जिला कलक्टर से आग्रह किया है कि आबकारी विभाग की निर्धारित दर से भी डोडा पोस्त विक्रेता बहुत अधिक राशि ले रहे है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा को इसकी जांच करने के निर्देश दिए।

---

जिला कलक्टर ने सगताराम के नलकूप पर अपने आप अंडरग्राउण्ड से आ रहे पानी का अवलोकन किया

जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर ने अपने नाचना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान नाचना से 7-8 किलोमीटर की दूरी पर सगताराम पुत्र बीरमाराम निवासी अवाय के खेत पर 430 फीट गहरे खुदे नलकूप में अपने आप अंडरग्राउंड से आ रहे पानी का अवलोकन किया। उन्होंने किसान सगताराम से पूछा कि यह नलकूप कब खुदवाया है तो उसने बताया कि फरवरी 2015 में इस नलकूप को खोदा गया था तब से ही अंडरग्राउंड से अपने आप प्रेशर के साथ पानी आ रहा है।

जिला कलक्टर शर्मा ने सगताराम को कहा कि वे इस पानी का उपयोग करें एवं कृषि विभाग से फव्वारा पद्वति की अनुदानित योजना का लाभ लेकर इस पानी से खेती करें। इस अवसर पर भू-जल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखियां एवं सहायक अभियंता जलदाय गणपतसिंह भाटी ने कहा कि इस क्षेत्र में पांच-सात नलकूप है जिसमे से अपने आप पानी अण्डरग्राउंड से आ रहा है। जिला कलक्टर ने भू-जल वैज्ञानिक को इस पानी की गुणवता की जांच कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार नारायणगिरी एवं विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई भी साथ में थे।

---

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायत मदासर में रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं,

निराकरण के अधिकारियों को दिए निर्देश

मदासर के प्रत्येक घर में बने शौचालय, ग्रामीणों ने इसका लिया संकल्प

जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने सोमवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय से 170 किलोमीटर दूर जैसलमेर एवं बीकानेर सीमा से सटी ग्राम पंचायत मदासर के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान धैर्य के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उनकी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से संबंधित एक-एक प्रार्थना पत्र प्राप्त किया एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को प्रेषित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात्रि चैपाल में जो भी समस्याएं प्राप्त हुई है उसका समय सीमा में निस्तारण करें।

मोबाईल पशु चिकित्सा टीम करेंगी पशुओं का उपचार

रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मदासर पशुधन बाहुल्य क्षेत्र है इसलिए उनके चक आबादी एवं गांव के बीच पशुओं के टीकाकरण एवं उपचार की व्यवस्था करावें। साथ ही उन्होंने बताया कि तीन जुलाई को उनके वहां पशु टीकाकरण कैंप नही लगा है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मौके पर ही पशु चिकित्साधिकारी से जानकारी ली एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि वे 15 व 16 जुलाई को मोबाईल पशु चिकित्सा टीम भेजकर पशुपालकों के पशुओं का टीकाकरण करावें एवं बीमार पशुओं का उपचार करावे। उन्होंने ग्रामीणों से भी कहा कि वे जहां कैंप लगाना चाहते है वहां पर अपने पशुओं को इन निर्धारित तिथियों पर एकत्रित करके टीकाकरण करवा दें। रात्रि चैपाल के दौरान उपायुक्त उपनिवेशन अरूण प्रकाश शर्मा एवं उपखंड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, तहसीलदार नारायणगिरी, विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई, सरपंच श्रीमती गीता देवी के साथ ही जिलाधिकारीगण एवं ग्राम पंचायत मदासर के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

शौचालय का घरों में करावें निर्माण

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से उनके घरों में शौचालय बने होने के बारे में पूछताछ की तो अधिकांश ने बताया कि उनके घरों में शौचालय नहीं बने हुए है। जिला कलक्टर ने इसके प्रति नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों से कहा कि वे स्वच्छता के लिए आज यह संकल्प ले कि वे आने वाले समय में शीघ्र ही अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराएंगे। उन्होंने आशा जताई कि ग्राम पंचायत मदासर पूर्ण रूप से बाहर शौच से मुक्त होगी एवं ग्रामीणजन इसके लिए आगे आएंगे। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जिन लोगों के घरों में शौचालय नही बने है उनके लिए शौचालय प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति प्रदान करावें। उन्होंने ग्रामीणों को नशा त्यागने का भी संकल्प लेने की बात कही।

ये रखी समस्याएं

रात्रि चैपाल के दौरान पूर्व सरपंच भवरूराम विश्नोई एवं अन्य ग्रामीणों ने चक 2 एमडीएम के खाले में डिस्चार्ज अनुरूप एपीएम करवाने, चक 1 एनएलडी के काश्तकारों ने कच्ची साख को पक्की साख बनाने, चक 5 एनएलडी के काश्तकारों ने खाले के पाईप को हटाकर खाला निर्माण कराने, चक 2 एनएलडी, भारताणाी की ढाणी आबादी की डिग्गियों में पानी भरवाने, 1 एनएलडी बी में बीएडीपी के अंतर्गत विधुत कनेक्शन करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर के समक्ष पेश किए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि नहर विभाग के अधिकारियों से बात करके उनके नहर संबंधी समस्याओं का समाधान कराएंगे। रात्रि चैपाल के दौरान बीपीएल बचनाराम ने आवास की स्वीकृति कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को इसकी जांच करने के निर्देश दिए।

आवासीय पट्टा जारी करें

रात्रि चैपाल के दौरान मदासर में पुराने आबादी के आवासीय पट्टे दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किए, इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायत के माध्यम से नियमानुसार आवासीय पट्टा जारी कराने की कार्यवाहीं करावें। चैपाल में विधवा श्रीमती सोपारी ने विधवा पेंशन नही मिल रही है, के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया, इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी पोकरण को निर्देश दिए कि वे दो दिवस में उप कोष कार्यालय पोकरण से इसकी जांच करके पेंशन जारी करावें।

तीन दिवस में बनें विधालय में शौचालय

रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय मदासर में शौचालय का निर्माण नही हुआ है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लिया एवं मौके पर ही जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से जानकारी प्राप्त की। इसके लिए पूर्व सरपंच भवरूराम विश्नोई ने बताया कि 16 जुलाई तक शौचालय का निर्माण करवा दिया जाएगा।

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस रात्रि चैपाल का मुख्य उद्वेश्य ग्रामीणों एवं अधिकारियों को एक मंच पर बैठाकर उनकी समस्याओं को प्राप्त करना है वहीं इसमे विभाग द्वारा क्या कार्यवाहीं की जा सकती है उसकी भी मौके पर ही ग्रामीणों को जानकारी देना है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जो भी प्रार्थना पत्र पेश किए है उनको राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज करके इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग की जाएगी।

अधिकारियों ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

रात्रि चैपाल के दौरान उपायुक्त उपनिवेशन अरूण प्रकाश, जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, उपवन संरक्षक मुकुटबिहारी माथुर, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया, अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी उम्मेदसिंह राव, संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ. हरिसिंह बारहठ, विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई ने अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं ग्रामीणों को इसका लाभ उठाने का आग्रह किया। रात्रि चैपाल के दौरान अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी, तहसीलदार उपनिवेशन नाचना सरदारमल भोजक, अधिशाषी अभियंता जलदाय दिनेशचंद माथुर, विधुत जे.आर. गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाश डिण्डौर भी उपस्थित थे।

---विश्व युवा कौशल दिवस बुधवार, 15 जुलाई को

विविध कार्यक्रमों का आयोजन

जैसलमेर, 14 जुलाई/ प्रधानमंत्री जी के द्वारा 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस घोषित किया गया है। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन आरएसएलडीसी, नेहरू युवा केन्द्र, आईटीआई, श्रम एवं रोजगार व जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन बुधवार, 15 जुलाई को किया जा रहा है। जिला प्रबंधक आरएसएलडीसी ऋषिदत थानवी ने बताया कि इस दिवस पर बुधवार को प्रातः 7 बजे आईटीआई से गडीसर तक रन फोर स्कील का कार्यक्रम रखा गया है। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा इस रन फोर स्कील को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह दौड गडीसर पर समाप्त होगी एवं यहां पर अतिथियों द्वारा युवाओं को संबोधित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिवस पर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक आईटीआई एवं आएसएसडीसी द्वारा संचालित आरवीएस प्रशिक्षण केन्द्र गांधी काॅलोनी एवं आरसेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र पर कौशल विकास प्रदर्शनी क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

युवा कौशल दिवस आज


बाड़मेर नारेबाजी कर विरोध जताया,अजा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाड़मेर आएंगे



बाड़मेर नारेबाजी कर विरोध जताया,अजा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाड़मेर आएंगे

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन जारी रहा। इस दौरान कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे

प्रदर्शन करते हुए सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

बाड़मेर, 14 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे दलितांे पर उत्पीड़न के मामलांे मंे पुलिस द्वारा दोषियांेे के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाने के विरोध मंे दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन जारी रहा। दूसरे दिन कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग के साथ पीड़ित पक्ष एवं समिति के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई। इस दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियांे को इन प्रकरणांे मंे वांछित आरोपियांे की गिरफतारी एवं जांच को त्वरित गति से निपटाने के निर्देश दिए गए। इधर, समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि समस्त प्रकरणांे मंे कार्यवाही होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

जिला मुख्यालय पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंचे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने दलित अत्याचार निवारण समिति के पदाधिकारियांे से बातचीत कर समस्त प्रकरणांे की जानकारी ली। जैन ने पीड़ितांे को न्याय दिलाने के लिए पूर्ण सहयोग एवं पैरवी करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान संबोधित करते हुए संयोजक उदाराम मेघवाल ने कहा कि पूर्व सांसद स्व.वृद्विचंद जैन ही एक ऐसे राजनेता थे, जिन पर पीड़ित एवं दलित लोगांे को मदद का भरोसा रहता था। जब भी जुल्म होते थे, तो पीड़ित पक्ष उनके द्वार पर पहुंचता था। अपराधी उनके द्वार पर कदम रखने से भी कतराता था। लेकिन आज की राजनीति उसके बिल्कुल विपरित है। आज के जन प्रतिनिधियांे से मदद के लिए अपराधी सबसे पहले उनके पास पहुंचते है, दुर्भाग्य है कि वो मदद भी अपराधियांे की करते है। उन्हांेने कहा कि एक दर्जन प्रकरणांे मंे किसी न किसी रूप से अपराधियांे की मदद सत्ता पक्ष के राजनेता कर रहे है। जिसको दलित वर्ग कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। समय आने पर इनको इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा।

मेघवाल ने बताया कि अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.एल.पूनिया ने उनसे दूरभाष पर बातचीत के दौरान उनको डांगावास प्रकरण की पैरवी करने के लिए धन्यवाद दिया गया। उनको बाड़मेर मंे चल रहे अनिश्चितकालीन धरने एवं प्रकरणांे के बारे मंे विस्तार से अवगत कराया गया। पूनिया ने दलित अत्याचार के प्रकरणांे की पैरवी के लिए जल्दी ही संसद के अधिवेशन से पहले ही बाड़मेर आने का भरोसा दिलाया।

मंगलवार को दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले धरनार्थियांे ने कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे नारेबाजी करते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने एवं आरोपियांे की गिरफतारी की मांग की। धरने पर श्रवण कुमार चंदेल, मूलाराम मेघवाल, भैरूलाल नामा, छगन मेघवाल, चेतनराम पूनड़, गणेश मेघवाल, पदमाराम मेघवाल, मांगाराम, थानाराम, नेहचलराम, किशनलाल गर्ग, गोपाराम गर्ग, रणजीत कुमार सरपंच, ईश्वर नवल, मोहन कुर्डिया, मंगलाराम बामणोर, सवाईराम मेघवाल, हरखाराम मेघवाल, रामाराम सियाणी, खेराजराम सरपंच, सोनाराम टाक, कमलेश कटटा, नारायण बालेवा, मांगाराम मंसूरिया, श्रवण कुमार, जोगाराम मंगल, पारसराम थापन, पपूदेवी तारातरा, नवाराम, गेनाराम मंसूरिया, चेलाराम, गाजीराम,सवाईराम ईटादा समेत सैकड़ांे लोग धरने पर बैठे। इस दौरान जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर अथवा अन्य किसी प्रशासनिक अधिकारी की गैर मौजूदगी के कारण निजी सहायक जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मंे बाड़मेर जिले के विभिन्न थानान्तर्गत दर्ज दलित उत्पीड़न के मामलांे मंे आरोपियांे की गिरफतारी एवं पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय दिलाने की मांग की गई। आरोपियांे की तत्काल गिरफतारी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है।

सैनिक विश्राम गृृह जोधपुर का पुनरूद्धार

सैनिक विश्राम गृृह जोधपुर का पुनरूद्धार




जोधपुर में पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के आवागमन सुविधाओं की बढा़ेतरी के उद्देष्य से नवीनीकृत सैनिक विश्राम गृह जोधपुर भवन का उदघाटन वरिष्ठ पूर्व सैनिक मेजर बी एस चम्पावत ;सेवानिवृतद्ध द्वारा लेण् जनरल बाॅबी मेथ्युस, जनरल अफसर कमानडिंग कोणार्क कोर की उपस्थिति मे ं14 जुलाई 2015 को किया गया।

इस महत्वपूर्ण पूर्व अंषदायी आवागमन सुविधाओं की पुनरूद्धार कार्य में कोणार्क कोर द्वारा कोेई कसर नही छोड़ी गई है, जिसका उद्देष्य जोधपुर मे आने वाले पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के आवागमन के लिए बेहतरीन सुविधा मुहैया कराना है। इस भवन का पूर्ण स्वरुप पुनरूद्धार किया गया और सभी आठ मेहमान कक्षांे में नवीन सुविधाएं प्रदान की गयी है।

इस अवसर पर उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने कोणार्क कोर कमाण्डर द्वारा उन्हें कल्याण हेतु की गई इस पहल एवं बंधुत्व की भावना के लिए हार्दिक आभार जताया तथा उपरोक्त सुधार कार्र्याें के लिए धन्यवाद दिया।

जैसलमेर,पूरे महीने खुुली रहें राशन की दुकानें



बैठक 27 जुलाई को
जैसलमेर, 14 जुलाई। बीएडीपी, महानरेगा समीक्षा एवं सांसद विधायक निधि के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 27 जुलाई को सवेरे 11 बजे जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में होगी।

---

पूरे महीने खुुली रहें राशन की दुकानें

जैसलमेर, 14 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया ने सभी राशन की दुकानें पूरे माह खोलने के निर्देश दिए है। डीएसओ ने बताया कि प्रत्येक माह की 10 से 24 तारीख तक उपभोक्ता पखवाडे के दौरान दुकानें सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान दोपहर 1 से 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। इसके अलावा अन्य दिनों में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सवेरे 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सवेरे 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुली रखनी होगी। सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशों की सख्ती से पालना करने के लिए कहा गया है।

---

रामगढ में नषा मुक्ति षिविर 18 से

जैसलमेर, 14 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के रामगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 18 जुलाई से 25 जुलाई तक नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया जायेगा। डाॅ. आर.पी. गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) ने यह जानकारी दी।

---

जैसलमेर।RTI कार्यकर्ता पर हमले का मामला: मौन जुलूस निकालकर जताया विरोध

जैसलमेर।RTI कार्यकर्ता पर हमले का मामला: मौन जुलूस निकालकर जताया विरोध

शिक्षक व आरटीआई कार्यकर्ता बाबूराम मेघवाल को अगवा कर मारपीट करने और बाल काटकर अपमानित कर मूत्र पिलाने की घटना को लेकर मचा बवाल अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
वारदात को लेकर मंगलवार को नाचना कस्बे में भी विरोध के स्वर मुखर हुए है। इस दौरान नाचना क्षेत्र के लोगों ने मौन जुलूस निकालकर उपायुक्त उपनिवेशन नाचना अरुण कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि उक्त घटना को लेकर जिले भर में विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन देकर रोष जताने का दौर चल रहा है।
चार आरोपितों ने बीती रात सरेंडर भी कर दिय था, लेकिन बवाल अभी तक थमा नहीं है। शेष नामजद आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग भी अब जोर पकडऩे लगी है।

अजमेर।विकास कुमार ने पहना हेलमेट ,कहा अब चलाओ गाड़ी



अजमेर।विकास कुमार ने पहना हेलमेट ,कहा अब चलाओ गाड़ी


जिला पुलिस ने मंगलवार सुबह दुपहिया वाहन पर रैली निकाल कर आमजन को हेलमेट पहनने के नियम की पालना का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने रैली को रवाना किया।

मंगलवार को सुबह 11 बजे पुलिस कांस्टेबल दुपहिया वाहन के साथ कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। एसपी विकास कुमार ने रैली को रवाना करने से पहले कांस्टेबल को संकल्प दिलाया कि वह भविष्य में दुपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने के नियम का पालना करेंगे।

वह उनके परिजन तथा मित्रों को भी समझाएंगे कि हेलमेट पहनें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सतीशचंद्र जांगीड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रवीण कुमार जैन, उपअधीक्षक (यातायात) अदिती कांवट मौजूद थे।

रैली को रवाना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आमजन हेलमेट पहनने, इस नियम की पालना कराना पुलिस की ड्यूटी है। लेकिन यह भी जरुरी है कि पुलिसकर्मी पहले खुद इस नियम की पालना करें। लोग हेलमेट को नियम समझ नहीं पहनें। बल्कि यह सोच कर पहने की हेलमेट पहनने से उनका ही बचाव होगा।

जयपुर।राजस्थान: जल्द होगी 1 हज़ार 533 चिकित्सकों की भर्ती



जयपुर।राजस्थान: जल्द होगी 1 हज़ार 533 चिकित्सकों की भर्ती


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 1 हज़ार 533 चिकित्सकों की भर्ती होगी। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भर्ती की अभ्यर्थना भेज दी है।भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी और विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित करेगा।चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के अनुसार हाल ही में विभाग ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के मार्फत 1 हज़ार 500 चिकित्सकों की भर्ती की है, वहीं जिलों में वॉक इन इंटरव्यू के जरिए 500 चिकित्सकों की नियुक्ति की है।
अब 1 हज़ार 500 चिकित्सकों की भर्ती और की जा रही है। राठौड़ ने बताया कि नए भर्ती होने वाले चिकित्सकों को 11 हाई फोकस जिलों में नियुक्ति किया जाएगा जिससे इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती दी जा सके।

हैदराबाद।आंध्र प्रदेश: गोदावरी पुष्कर मेले में भगदड़, 27 श्रद्धालुओं की मौत



हैदराबाद।आंध्र प्रदेश: गोदावरी पुष्कर मेले में भगदड़, 27 श्रद्धालुओं की मौत

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित राजामुंदरी में गोदावरी पुष्कर मेले में मंगलवार को सुबह भगदड़ मच गई। भगदड़ में कुचले जाने से 27 लोगों की की मौत हो गई। घटना में 70 लोग घायल बताए जा रहे है, जिनमें 20 की हालत गंभीर बनी हुई है।



घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इसी बीच मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। ।



पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है।



मंगलवार को सुबह हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पवित्र स्नान करने पहुंचे थे। भगदड़ मचने की वजह का पता नहीं चल पाया है।



प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों और घायलों के परिवार केे लिए ट्विटर पर संवेदनाएं जताईं।



प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से बात करके हालात का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री ने घटना स्थल पर और सुरक्षा बल भेजने का निर्देश दिया है।
a

नई दिल्ली।स्पॉट फिक्सिंग: मय्यपन-कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध, CSK-RR दो साल के लिए बैन

नई दिल्ली।स्पॉट फिक्सिंग: मय्यपन-कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध, CSK-RR दो साल के लिcsk rr teamsए बैन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सीजन में हुए भ्रष्टाचार और स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी ने मंगलवार को फैसला सुनाया। फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस आर एम लोढ़ा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी में दोषी करार देते हुए आजीवन प्रतिबंध लगाया है।
साथ ही इस कमेटी ने सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमों को आईपीएल से दो साल के लिए निलम्बित करने की भी सिफारिश की। समिति ने कहा कि कुंद्रा और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन के खिलाफ सुनाई गई सजा तत्काल प्रभाव से मान्य मानी जाएगी।


मय्यपन-राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध
जस्टिस लोढ़ा ने अपने फैसले में मयप्पन के साथ राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा को भी सट्टेबाजी में दोषी मानते हुए आजीवन बैन का फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस ने कहा कि क्रिकेट से राज कुंद्रा और मयप्पन नहीं जुड़ सकेंगे। मयप्पन के कारण क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचा है। इसे ध्यान में रखते हुए मयप्पन पर भविष्य में किसी भी तरह के क्रिकेट मैच में किसी भी तरह से शामिल होने पर लाइफटाइम बैन लगाया जाता है।


CSK-RR टीम 2 साल के लिए बैन
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि चेन्नई और राजस्थान की टीम भी सट्टेबाजी में शामिल रही है। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स टीम को 2 साल के लिए आईपीएल से बाहर किया जाता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने यह जानते हुए भी कि सह मालिक राज कुंद्रा लगातार बुकीज के संपर्क में हैं, उनके खिलाफ ऐक्शन नहीं लिया।


कुंद्रा और मयप्पन 2013 में पाए गए थे दोषी
उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के सह-मालिक राज कुंद्रा और चेन्नई के टीम प्रिंसिपल और श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मेयप्पन को वर्ष 2013 के आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का दोषी पाया था जिसके बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश को इस तीन सदस्यीय जांच पैनल का प्रमुख बनाया गया था। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि श्रीनिवासन को बीसीसीआई के किसी भी पद पर नहीं रखा जाए जो वर्ष 2011 से लगातार तीन वर्षाें तक बोर्ड के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे थे।

श्रीसंत सहित तीन खिलाड़ी हुए थे अरेस्ट
स्पॉट फिक्सिंग के इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मुंबई से पूर्व टेस्ट क्रिकेटर शांतकुमारन श्रीसंत सहित तीन खिलाड़ियों को भी गिरफ्तार किया था। धीरे-धीरे इस मामले में देश में क्रिकेट को चलाने वाले लोग भी जुडऩे लगे और बाद में बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मेयप्पन की भी गिरफ्तारी हुई। बाद में इस मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कुल 42 लोग आरोपी बने, जिनमें से छह फरार हैं।

अहमदाबाद।गुजरात: रेव पार्टी के दौरान जर्मन युवती से दुष्कर्म



अहमदाबाद।गुजरात: रेव पार्टी के दौरान जर्मन युवती से दुष्कर्म


गुजरात के आणंद जिले में जर्मनी की रहने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ एक फार्म हाउस में आयोजित पार्टी के दौरान कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बुरी तरह मानसिक आघात महसूस कर रही युवती का इलाज कर रहे वडोदरा के मनोचिकित्सक डॉ. योगेश पटेल के जरिए सोमवार शाम प्रकाश में आई यह घटना सामने आई है। यह घटना 10 जुलाई की देर रात की बताई जाती है।



एक सामाजिक स्वयंसेवी संस्था से जुड़ी यह युवती अपने जर्मन पुरूष मित्र के साथ उमेटा गांव के एक फार्म हाउस में आयोजित रेव पार्टी में गई थी। उसने बताया कि वह अर्ध बेहोशी जैसी हालत में पहुंच गई थी और बाद में उसे पता चला कि उसके कपडे बिखरे हुए हैं और उसके साथ किसी ने दुष्कर्म किया है।

पीडि़ता बताया कि वह उस व्यक्ति का नाम नहीं जानती पर सामने लाये जाने पर पहचान सकती है। पुलिस ने बताया कि युवती एक एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत भारत आई है और पिछले लगभग आठ माह से गुजरात में रह रही है। उसके पुरूष मित्र ने घटना की सूचना जर्मन दूतावास को भी दी है।

हालांकि इस मामले में पीडि़ता की ओर से औपचारिक पुलिस रिपोर्ट मंगलवार को दर्ज कराए जाने की संभावना है पर पुलिस पहले से ही हरकत मे आ चुकी है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। रेव पार्टी में शामिल 15 से 20 लोगों और कथित दुष्कर्मी का पता लगाया जा रहा है।

जयपुरबीएड-एमएड की फीस 150 फीसदी बढ़ी



जयपुरबीएड-एमएड की फीस 150 फीसदी बढ़ी


अध्यापक बनने का सपना संजोए अभ्यर्थियों को 150 प्रतिशत राशि ज्यादा खर्च करनी होगी। कुछ समय पहले राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षण परिषद और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने बीएड, बीपीएड, शिक्षा शास्त्री, एमएड और शिक्षाचार्य पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष से बढ़ा कर दो साल की है। वहीं अब राज्य सरकार ने इन पाठ्यक्रमों का शुल्क बढ़ा दिया है।

इजाफा इसी सत्र से

सोमवार को शासन सचिवालय में फीस निर्धारण समिति की बैठक में शिक्षक पाठ्यक्रमों की फीस करीब 150 फीसदी तक बढ़ाने पर सहमति बनी। वृद्धि सिर्फ सत्र 2015-16 के लिए ही होगी। आगे शुल्क वृद्धि नए सिरे से तय की जाएगी। वर्ष 2007 के बाद यह बढ़ोतरी हुई है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने शिक्षण कॉलेजों से फीस निर्धारण के लिए ऑडिटेड बैंलेस शीट मंगाई थी।

पर कुछ ही कॉलेजों ने यह भेजी। लिहाजा राज्य सरकार ने और इंतजार करने के बजाय शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए यह वृद्धि कर दी है। प्रवेश के लिए हुई पीटीईटी और पीएसएसटी समेत अन्य परीक्षाओं के परिणाम आए, एक महीने से भी अधिक समय बीत चुका है, लेकिन सरकार की ओर से फीस निर्धारण नहीं होने के कारण अभी तक काउंसलिंग का काम अटका हुआ है। प्रदेश के करीब 1000 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में इस कारण नया सत्र शुरू नहीं हो पाया है।

ऐसे समझें हिसाब

एक वर्षीय बीएड की फीस 22400 रुपए थी। शत प्रतिशत वृद्धि तो दो वर्षीय पाठ्यक्रम होते ही हो गई। फिर सरकार ने 20 फीसदी वृद्धि और कर दी। अत: अब अभ्यर्थियों को 54000 रुपए देने होंगे। तुलनात्मक आधार पर इसमें 140 प्रतिशत वृद्धि आंकी गई है। पहले परीक्षा शुल्क 8000 था। अब 16 हजार हो गया। इस तरह कुल फीस करीब 150 फीसदी बढ़ेगी।

नौकरानी को गर्म छड़ों से दागती थीं पूर्व सांसद की पत्नी



नई दिल्ली। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी द्वारा अपने नौकरों को पीटे जाने और एक नौकरानी की हत्या के मामले की सुनवाई के दौरान मामले में एक गवाह ने सोमवार को यहां अदालत में बताया कि जागृति दरवाजे के ताले, लोहे की छड़ों और लातों से मारती थी। उसने बताया कि वह उनके शरीर को लोहे की गर्म छड़ों से भी दागती थीं।



नौकरानी को यातना के मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में गवाही देते हुए 19 वर्षीय रामपाल ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमित बंसल को बताया कि धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह को जल्दी गुस्सा आ जाता था। उसने बताया कि वह छोटी-छोटी बातों पर उसे और अन्य दो घरेलू नौकरों को बुरी तरह से पीटती थीं।



उसने बताया कि उनके घर पर काम करते समय उसे किसी भी प्रकार का मेहनताना नहीं दिया जाता था। अदालत बहुजन समाज पार्टी के नेता के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई कर रही थी। उनके ऊपर अपनी नौकरानी को प्रताडि़त करने और उसकी हत्या के मामले में सबूत मिटाने का मामला चल रहा है। उनकी पत्नी जागृति सिंह पर नौकरानी की हत्या का मामला चल रहा है।



रामपाल ने बताया कि उसने सांसद के दक्षिणी दिल्ली स्थित घर में दिसंबर 2012 से काम करना शुरू किया था और उसे इसके लिए मेहनताने के रूप में एक रुपया भी नहीं दिया गया। उसने बताया कि उसी घर में मीना नाम की एक घरेलू सहायिका भी काम करती थी। वहीं राखी उसके काम पर जाने के तीन-चार महीने बाद काम पर आई थी।



गवाह ने अदालत को बताया कि एक अप्रेल 2013 को राखी को खाना बनाने में देरी हो गई थी, जिसके बाद जागृति ने उसकी पिटाई की और उसके बाल काट दिए। उसी दिन जागृति ने उसके (रामपाल) गुप्तांगों में मुक्का और लात मारी।



उसने बताया कि उस दिन के बाद से वह हम तीनों नौकरों को छोटी-छोटी बातों पर हिरण के सींग, लकड़ी की छड़ों से मारा करती थीं और नाखूनों से हमारे चेहरों पर नोचा करती थीं। वह हमारा गला भी दबा दिया करती थीं और यहां तक कि वे हमारे मुंह में ताला डाल दिया करती थीं, जिसके कारण मेरे होठों में चोट आ गई।



रामपाल ने अदालत को बताया कि जब खून निकलने लगा तो, जागृति ने कहा कि खून देखकर दया नहीं आती है, जाओ खून साफ करके आओ। उसने बताया कि जागृति ने एक बार लोहे की छड़ से उसके सिर पर वार किया था। नौकरानी की मौत से 15-20 दिन पहले जागृित से उसे पेट में लोहे की छड़ से दागा था।



रामपाल ने हालांकि अदालत में बताया कि धनंजय सिंह ने उसे नहीं पीटा। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई तक टाल दी है। धनंजय सिंह के खिलाफ केवल सबूतों को मिटाने के आरोप चल रहा है। अन्य सभी आरोपों से अदालत ने उन्हें बरी कर दिया है।

नारी निकेतन का गार्ड हर दिन एक युवती को ले जाता था कमरे में



ग्वालियर। ग्वालियर के नारी निकेतन से बीती रात भागी 15 युवतियों में से सोमवार को एक और युवती नारी निकेतन में वापस लौट आई। इस प्रकार कुल 12 युवातियां लौट आई है।



वापस लौटी युवतियों ने पुलिस के सामने पहुंच कर शिकायत की थी कि नारी निकेतन का गार्ड एक युवती को रोजाना अपने कमरे में ले जाता था। उस घटना को कलेक्टर ने गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई की है।



कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने नारी निकेतन के गार्ड के विरूद्ध कार्रवाई की अनुसंशा की है। वहीं पूरे मामले की मप्र की महिला बाल विकास मंत्री माया सिंह ने जांच के निर्देश आयुक्त महिला सशक्तिकरण को दिए हैं। कलेक्टर ने एसडीएम झांसी रोड को घटना की जांच करने को कहा है।



नारी निकेतन से बीती रात भागी 15 में से 11 युवतियां रात को ही वापस लौट आई थीं। वहीं एक और युवती रीनू भी सोमवार को वापस नारी निकेतन पहुंच गई। थाना पुलिस ने युवतियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।



महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह ने ग्वालियर के नारी निकेतन से महिलाओं के भाग जाने की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने आयुक्त महिला सशक्तिकरण को इस घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं। माया सिंह ने कहा है कि यह घटना गंभीर है और इसके कारणों का पता लगना जरूरी है।



उन्होंने आयुक्त महिला सशक्तिकरण कल्पना श्रीवास्तव से कहा है कि वे स्वयं ग्वालियर जाएं और इसकी पूरी जांच कर उन्हें रिपोर्ट सौंपे। रविवार सोमवार की दरम्यानी रात नारी निकेतन से अंतरूवासिनियों के भागने की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।



कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने अपर जिला दण्डाधिकारी शिवराज वर्मा एवं विभागीय अधिकारियो को मौके पर भेजकर इस घटना की जांच कराई है। साथ ही लापरवाह अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की है।



कलेक्टर ने इस पूरी घटना की बारीकी से विस्तृत जांच करने की जिम्मेदारी एसडीएम झांसी रोड को सौंपी है। घटना की जांच के दौरान जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है उनके खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।



अपर जिला दण्डाधिकारी शिवराज वर्मा ने बताया कि नारी निकेतन की शिक्षिका पार्वती शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अधीनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण न होने के कारण नारी निकेतन की प्रभारी अधीक्षिका प्रमोदिनी सक्सेना के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिये कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे यह प्रभार हटाने की कार्रवाई की जा रही है।



इसके अलावा नारी निकेतन की महिला होमगार्ड सैनिक शशि तिवारी व उमेश शर्मा को भी ड्यूटी से हटाकर दोनों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। नारी निकेतन में सुरक्षा के लिए दूसरे जवान तैनात कर दिए गए हैं।

6 देशों का दौरा कर स्वदेश लौटे पीएम मोदी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 देशों का अपना आठ दिवसीय दौरा संपन्न कर सोमवार देर रात करीब पौने डेढ़ बजे स्वदेश लौट आए है। इस दौरान मोदी रूस और मध्य एशिया के पांच देशों के दौरे के अपने आखिरी पड़ाव ताजिकिस्तान से स्वदेश लौटे।



दौरे के दौरान रूस के ऊफा में ब्रिक्स नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के साथ और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भी मोदी शामिल हुए। इस दौरान भारत को एससीओ का पूर्ण सदस्य बनाया गया।



उफा में मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की जिसमें दोनों देशों के बीच फिर से वार्ता शुरू करने के अलावा मुंबई आतंकी हमला मामले की सुनवाई को तेज करने का फैसला किया गया।



ऊफा में मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनङ्क्षपग से भी मुलाकात कर द्विपक्षीय मुद्दे पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी से भी मुलाकात कर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह परियोजना समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।



मोदी की छह देशों की यह यात्रा छह जुलाई को उज्बेकिस्तान से शुरू हुई थी और जिसके बाद उन्होंने कजाखस्तान, रूस, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान का दौरा किया।



इस दौरे में प्रधानमंत्री ने मध्य एशियाई देशों से भारत के रिश्तों को मजबूत करने की कोशिश के साथ ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्र में सहयोग पर जोर दिया। अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने इस क्षेत्र के देशों से शिक्षा, संस्कृति और सूचना प्रोद्योगिकी से जुड़े कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।