ग्वालियर। ग्वालियर के नारी निकेतन से बीती रात भागी 15 युवतियों में से सोमवार को एक और युवती नारी निकेतन में वापस लौट आई। इस प्रकार कुल 12 युवातियां लौट आई है।
वापस लौटी युवतियों ने पुलिस के सामने पहुंच कर शिकायत की थी कि नारी निकेतन का गार्ड एक युवती को रोजाना अपने कमरे में ले जाता था। उस घटना को कलेक्टर ने गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई की है।
कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने नारी निकेतन के गार्ड के विरूद्ध कार्रवाई की अनुसंशा की है। वहीं पूरे मामले की मप्र की महिला बाल विकास मंत्री माया सिंह ने जांच के निर्देश आयुक्त महिला सशक्तिकरण को दिए हैं। कलेक्टर ने एसडीएम झांसी रोड को घटना की जांच करने को कहा है।
नारी निकेतन से बीती रात भागी 15 में से 11 युवतियां रात को ही वापस लौट आई थीं। वहीं एक और युवती रीनू भी सोमवार को वापस नारी निकेतन पहुंच गई। थाना पुलिस ने युवतियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।
महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह ने ग्वालियर के नारी निकेतन से महिलाओं के भाग जाने की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने आयुक्त महिला सशक्तिकरण को इस घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं। माया सिंह ने कहा है कि यह घटना गंभीर है और इसके कारणों का पता लगना जरूरी है।
उन्होंने आयुक्त महिला सशक्तिकरण कल्पना श्रीवास्तव से कहा है कि वे स्वयं ग्वालियर जाएं और इसकी पूरी जांच कर उन्हें रिपोर्ट सौंपे। रविवार सोमवार की दरम्यानी रात नारी निकेतन से अंतरूवासिनियों के भागने की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।
कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने अपर जिला दण्डाधिकारी शिवराज वर्मा एवं विभागीय अधिकारियो को मौके पर भेजकर इस घटना की जांच कराई है। साथ ही लापरवाह अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की है।
कलेक्टर ने इस पूरी घटना की बारीकी से विस्तृत जांच करने की जिम्मेदारी एसडीएम झांसी रोड को सौंपी है। घटना की जांच के दौरान जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है उनके खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।
अपर जिला दण्डाधिकारी शिवराज वर्मा ने बताया कि नारी निकेतन की शिक्षिका पार्वती शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अधीनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण न होने के कारण नारी निकेतन की प्रभारी अधीक्षिका प्रमोदिनी सक्सेना के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिये कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे यह प्रभार हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा नारी निकेतन की महिला होमगार्ड सैनिक शशि तिवारी व उमेश शर्मा को भी ड्यूटी से हटाकर दोनों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। नारी निकेतन में सुरक्षा के लिए दूसरे जवान तैनात कर दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें