मंगलवार, 14 जुलाई 2015

हैदराबाद।आंध्र प्रदेश: गोदावरी पुष्कर मेले में भगदड़, 27 श्रद्धालुओं की मौत



हैदराबाद।आंध्र प्रदेश: गोदावरी पुष्कर मेले में भगदड़, 27 श्रद्धालुओं की मौत

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित राजामुंदरी में गोदावरी पुष्कर मेले में मंगलवार को सुबह भगदड़ मच गई। भगदड़ में कुचले जाने से 27 लोगों की की मौत हो गई। घटना में 70 लोग घायल बताए जा रहे है, जिनमें 20 की हालत गंभीर बनी हुई है।



घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इसी बीच मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। ।



पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है।



मंगलवार को सुबह हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पवित्र स्नान करने पहुंचे थे। भगदड़ मचने की वजह का पता नहीं चल पाया है।



प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों और घायलों के परिवार केे लिए ट्विटर पर संवेदनाएं जताईं।



प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से बात करके हालात का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री ने घटना स्थल पर और सुरक्षा बल भेजने का निर्देश दिया है।
a

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें