मंगलवार, 14 जुलाई 2015

अजमेर।विकास कुमार ने पहना हेलमेट ,कहा अब चलाओ गाड़ी



अजमेर।विकास कुमार ने पहना हेलमेट ,कहा अब चलाओ गाड़ी


जिला पुलिस ने मंगलवार सुबह दुपहिया वाहन पर रैली निकाल कर आमजन को हेलमेट पहनने के नियम की पालना का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने रैली को रवाना किया।

मंगलवार को सुबह 11 बजे पुलिस कांस्टेबल दुपहिया वाहन के साथ कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। एसपी विकास कुमार ने रैली को रवाना करने से पहले कांस्टेबल को संकल्प दिलाया कि वह भविष्य में दुपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने के नियम का पालना करेंगे।

वह उनके परिजन तथा मित्रों को भी समझाएंगे कि हेलमेट पहनें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सतीशचंद्र जांगीड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रवीण कुमार जैन, उपअधीक्षक (यातायात) अदिती कांवट मौजूद थे।

रैली को रवाना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आमजन हेलमेट पहनने, इस नियम की पालना कराना पुलिस की ड्यूटी है। लेकिन यह भी जरुरी है कि पुलिसकर्मी पहले खुद इस नियम की पालना करें। लोग हेलमेट को नियम समझ नहीं पहनें। बल्कि यह सोच कर पहने की हेलमेट पहनने से उनका ही बचाव होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें