जैसलमेर एएनएम ने कलक्टर से लगाई गुहार, शराब पीकर गाली-गलौज करते हैं ग्रामीण
बरमसर में कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने ग्रामीणों से कहा- हर घर में हो शौचालय
जैसलमेर, 11 जुलाई। रात्रि चैपाल के सिलसिले में बरमसर के अटल सेवा केंद्र में पहुंचे कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने पंचायत के जेठवाई उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम की गुहार पर वहां मौजूद एएसआई को शराब पीकर दुव्र्यवहार करने वाले लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
चैपाल के दौरान एएनएम सुमन मीणा ने कलक्टर को बताया कि पांच-छह लोग अक्सर उप स्वास्थ्य केंद्र के पास भूमि पर अवैध कब्जा कर झोंपड़ी बनाकर रहते हैं तथा उप स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी पर बैठकर शराब पीते हैं और गाली-गलौज करते हैं। इसके अलावा बिजली कनेक्शनों के तार की चोरी करते हैं तथा उसके पास पैसे मांगने के लिए आते रहते हैं। पहले भी एक बार इन लोगों ने उसकी गाडी का शीशा तोड़ दिया था जिसकी उसने एफआईआर भी कराई थी, तब गांव के लोगों ने समझाईश कर राजीनामा कराया था लेकिन इसके बावजूद ये लोग अपने दुव्र्यवहार से बाज नहीं आ रहे हैं। एएनएम की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलक्टर ने वहां मौजूद एएसआई देवीसिंह को सख्त निर्देश दिए कि वे तत्काल ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें और नियमित तौर पर गश्त करते हुए सुनिश्चित करें कि इलाके मंें किसी प्रकार की अवांछित गतिविधि नहीं हो। उन्होंने विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई को भी उन लोगों के अवैध अतिक्रमण व झोंपड़ी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में कार्यरत एक अन्य एएनएम ने भी गांव के कुछ लोगों द्वारा शराब पीकर दुव्र्यवहार किए जाने की बात कही।
इस दौरान जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने ग्रामीणों की बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें सुनीं और वहां मौजूद संबंधित अधिकारी से उसके संबंध में जवाब लेते हुए तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे स्वच्छ भारत अभियान को गंभीरता से लें और पंचायत को जल्द से जल्द खुले में शौच से मुक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में होेने वाली अधिकांश बीमारियां खुले में मल त्याग के कारण होती हैं और हमें स्वयं को व अपनी आने वाली पीढी को स्वस्थ व मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक घर में शौचालय बनाने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खुले में शौच के कारण बीमारियों पर हमारा पैसा खर्च होता है तथा हम बीमारी के दिनों में रोजगार से भी वंचित होते हैं। शौचालय पर खर्च होने वाला पैसा इसकी तुलना में बहुत कम होता है। इसलिए हमें प्रत्येक घर में शौचालय बनवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों को सरकार की ओर से शौचालय निर्माण पर 12 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है लेकिन लोगों को बिना इस राशि का इंतजार किए अपने भले के लिए घर में शौचालय बनवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता के लिए जरूरी है कि न केवल प्रत्येक घर में शौचालय बने, अपितु उसका समुचित उपयोग भी हो। इसके लिए हमें अपनी आदत मंें बदलाव लाना होगा। कलक्टर ने बताया कि ओडीएफ होने वाली पंचायतों को सरकार की ओर से 20 लाख रुपए स्वच्छता विषयक गतिविधियों के लिए दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक सरकारी योजना में राशि व सब्सिडी का भुगतान आॅनलाइन होगा इसलिए प्रत्येक ग्रामीण अपना बैंक खाता खुलवाए तथा प्रत्येक परिवार अपना भामाशाह कार्ड बनवाए।
इस दौरान ग्रामीणों की ओर से जेठवाई में खारे पानी की शिकायत पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी व्यास ने बताया कि एक-दो महीने में वे ग्रामीणों को मीठे पानी की आपूर्ति से जोड़ देंगे। उन्होंने बताया कि वैशाखी पूर्णिमा के मेले के दौरान विभाग की ओर से पेयजल की व्यवस्था की जाती है। बरमसर के वार्ड तीन में किसी प्रकार के विकास कार्य नहीं होने की शिकायत पर विकास अधिकारी ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को होने वाली ग्राम सभा में इस संबंध में प्रस्ताव ले लिए जाएंगे। जेठवाई के ग्रामीणों द्वारा नरेगा में रोजगार की मांग करने पर बीडीओ ने बताया कि वे ग्रामीणों द्वारा रोजगार के लिए फार्म 6 भरने के बाद पंद्रह दिन में उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा। आम रास्तों पर अतिक्रमण की शिकायतों पर कलक्टर ने सरपंच से कहा कि वे ग्राम पंचायत के जरिए तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। शराब की अवैध दुकान के संचालन की शिकायत पर कलक्टर ने एएसआई देवीसिंह को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। निकटवर्ती ढाणी में स्कूल नहीं होने की शिकायत पर डीईओ ने बताया कि ग्रामीणों का पलायन किए जाने के कारण स्कूल बंद किया गया था, अब पुनः सर्वे कराकर स्कूल खुलवाने की कार्यवाही कर दी जाएगी। माॅडल स्कूल में विद्यार्थी को भर्ती नहीं किए जाने की शिकायत पर कलक्टर ने डीईओ (एस) से कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर इस प्रकरण को देखें और प्रार्थी को राहत दें। पूर्व प्रधान देवीसिंह भाटी ने भाटों की ढाणी को राजस्व ग्राम घोषित करने का अनुरोध किया जिस पर कलक्टर ने नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल ने पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उपनिवेशन उपायुक्त गजेंद्र सिंह चारण ने चैपाल का संचालन करते हुए ग्रामीणों से कहा कि वे अभी से जागरुक होकर कार्य करें और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाएं क्योंकि शिक्षा एक ऐसा फल है, जिसको कोई चुरा नहीं सकता तथा समय बीत जाने पर उसकी पूर्ति कोई नहीं कर सकता। तहसीलदार पीतांबर दास राठी ने कहा कि ग्रामीण बिना अनुमति बोरवेल नहीं बनवाएं तथा बोरवेल किसी भी हालत में खुले नहीं छोड़े जाएं।
जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) हरिप्रकाश डिण्डोर ने बताया कि सरकार की ओर से शिक्षा को प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं तथा कक्षा एक से बारह तक सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क किताबें दी जा रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा) प्रताप कस्वां ने बताया कि सही समय पर सही फैसला करने वाला व्यक्ति ही आगे बढता है, इसलिए शिक्षा व स्वच्छता के क्षेत्र में तत्काल निर्णय लेते हुए अपने बच्चों को पढाएं और अपने घरों में शौचालय बनवाएं। उन्होंने कहा कि आज के समय में वह व्यक्ति सबसे अधिक दुर्भाग्यशाली है, जिसकी संतान शिक्षा से वंचित रहती है। कृषि उपनिदेशक ने कृषि योजनाओं व उन्नत कृषि की जानकारी दी और कहा कि खेत की भौगौलिक परिस्थितियों को देखते हुए किसानों को जैतून व खजूर की खेती पर भी ध्यान देना चाहिए। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के ब्लाॅक काॅर्डिनेटर ने सस्ते शौचालय की तकनीक के बारे में बताया। अग्रणी बैंक प्रबंधक ने सभी से बैंक खाता खुलवाने तथा प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई बीमा व पेंशन योजनाओं से जुड़ने की अपील की। डीएसओ ओंकार सिंह कविया ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। संयुक्त निदेशक (पशुपालन) हरिसिंह बारहठ ने पशुओं में होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव के उपाय बताए तथा पशुपालकों के लिए सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। सीएमएचओ डाॅ जेआर नायक ने जननी सुरक्षा योजना, 108 एंबुलैंस सुविधा आदि के बारे में बताया और कहा कि ग्रामीणों की जागरुकता उन्हें स्वस्थ रखने में सबसे बड़ी भूमिका अदा करेगी। सहायक निदेशक (सांख्यिकी) बृजलाल मीना ने भामाशाह योजना के बारे में बताया और कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित 107 योजनाओं को भामाशाह कार्ड से जोड़ा जा रहा है। उन्हांेने बताया कि वर्तमान में वोटर लिस्ट को भी आधार से लिंक किया जा रहा है, इसलिए सभी मतदाता अपना आधार नंबर वोटर लिस्ट में जुड़वा लें।
इस दौरान उप वन संरक्षक डाॅ ख्याति माथुर, सानिवि के अधिशाषी अभियंता हरीश माथुर, जोधपुर डिस्काॅम के अमित कुमार मीना, सरपंच कुसुम कंवर, पटवारी पठान खां, पटवारी हरिराम, ग्राम सेवक माधोसिंह, जेठवाई के रेशमाराम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।
---