शनिवार, 11 जुलाई 2015

बढ़ती हुई जनसंख्या के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करें..देवजी पटेल



जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर अपने सन्देश में आग्रह किया कि तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करें ताकि नई पीढ़ी को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकें। विश्व की कुल आबादी का अधिकांश हिस्सा एशियाई देशों में है जहां बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और संसाधनों की कमी से विस्फोटक स्थति बन रही है। यदि भारत में अपनी जनसंख्या वृद्धि पर रोक नहीं लगाई तो आने वाले समय में यह सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा।




सांसद पटेल ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है की हम अपनी जनसंख्या को सीमित करते हुए कौशल विकास एवं मानव संसाधन प्रबंध के माध्यम से बढ़ती जनसंख्या के अभिशाप को वरदान में बदलें।




सांसद देवजी पटेल ने आशा व्यक्त की कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रत्येक दम्पति जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए अपने योगदान पर अवश्य विचार करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें