तलाशी के बहाने घर में घुसे, 10 लाख रुपए व 22 तोले के जेवरात लूटे
भीनमाल (जालोर). शहर के रामसीन रोड स्थित एक मकान में शुक्रवार तड़के करीब चार बजे लक्जरी वाहन में सवार होकर आए चार बदमाशों ने अपने को जोधपुर की फ्लाइंग टीम बताकर तलाशी के बहाने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर अलमारियों की चाबियां ले ली तथा करीब 10 लाख रुपए नकद व 22 तोला सोना व चांदी के जेवरात लूट कर ले गए। वारदात की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल व थाना प्रभारी अशोक आंजणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जिलेभर के अलावा गुजरात में भी नाकाबंदी कराई, लेकिन आरोपितों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
एएसपी ने बताया कि रामसीन रोड रेलवे फाटक के पास स्थित मांगीलाल पुत्र दौलाजी घांची के मकान में जोधपुर से फ्लाइंग टीम बताकर अफीम की तलाशी लेने के बहाने दो बदमाश पिछवाड़े से मकान के ऊपर चढ़े। वहीं एक अन्य ने दरवाजे से मकान में प्रवेश किया। एक बदमाश लक्जरी वाहन में रिवॉल्वर लेकर बैठा रहा। मकान के ऊपर सो रहे मकान मालिक मांगीलाल घांची व उसकी पत्नी कन्हैयादेवी व पुत्र हितेश को सीढिय़ों से मकान के नीचे लेकर आए। इसके बाद बदमाशों ने मांगीलाल व हितेश को कमरे में बंद कर दिया। कन्हैयादेवी को रिवॉल्वर दिखाकर अलमारी की चाबियां ले ली तथा करीब 10 लाख रुपए नकद व 22 तोला सोना व चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने जाते समय तीनों को कमरे में बंद कर दिया। बाद में मांगीलाल घांची व उसकी पत्नी ने चिल्लाकर कर पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
दो टीमों का किया गठन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल ने आरोपितों की तलाश के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया है। पुलिस ने थाना प्रभारी अशोक आंजणा व उप निरीक्षक चिमनाराम के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम गठित कर लुटेरों को पकडऩे के प्रयास शुरू किए हैं। प्रदेश सहित गुजरात में भी नाकाबंदी करवाई गई है। प्रदेश के सभी टोल नाकों पर सूचना देकर आरोपितों के पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें