बुधवार, 13 मई 2015

बाड़मेर। युवाओं का पुलिस की नौकरी से हो रहा मोहभंग, तलाश रहे हैं अन्‍य विकल्‍प

बाड़मेर। युवाओं का पुलिस की नौकरी से हो रहा मोहभंग, तलाश रहे हैं अन्‍य विकल्‍प

बाड़मेर। पुलिस की नौकरी को लेकर युवाओं में काफी क्रेज होता है शायद इसी का परिणाम है कि पुलिस भर्ती को लेकर युवाओ की फौज उमड़ती है. हजारों की संख्या मे लोग पुलिस मे भर्ती होने को आतुर हैं लेकिन बाड़मेर कुछ लोगों को पुलिस की नौकरी रास नही आ रही है बाड़मेर के कुछ युवाओ को पुलिस की नौकरी से बेहतर अध्यापक की नौकरी लग रही है इस बार कई पुलिस कर्मियो ने अध्यापक की नौकरी मे हाथ आजमाया और सफल हो गए.

police के लिए चित्र परिणाम

पुलिस की नौकरी छोड़ बने टीचर
पुलिस की नौकरी मे रोब होता है अच्छा पैसा भी मिलता है भला एेसी नौकरी कौन छोडना चाहेगा. लेकिन बाड़मेर के युवाओँ का पुलिस की नौकरी मौह भंग हो गया है. जिसके चलते दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने पुलिस की नौकरी छोड़कर मास्टर बनना उचित समझा. पुलिस कि नौकरी छोड़ अध्‍यापक बने खेताराम और रामसिंह का कहना है कि पुलिस की नौकरी मे परिश्रम ज्यादा है जिससे मानसिक रुप से चिड़चिड़ापन हो जाता है जिससे तनाव बढ़ जाता है जिसके कारण लोगो़ का पुलिस की नौकरी से मौह भंग हो राहा है इसके अलावा लोग अपनी सुविधा शरीर को आराम देने के उद्धेश्य से भी दूसरी नौकरियों मे हाथ आजमा रहे हैं.

पुलिस की नौकरी में है तनाव
आज के समय मे सरकारी नौकरी को लेकर लोगों मे काफी उत्साह रहता है सरकारी नौकरी को पाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसे हालात में लोगों का पुलिस की सरकारी नौकरी से मौहभंग होना न केवल हैरानी वाला है बल्कि गहनता से सोचने का विषय है. क्या पुलिस की नौकरी लोगों को रास नहीं आ रही है या इसके पीछे कोई और वजह है? बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक परिश देशमुख का मानना है कि पुलिस की नौकरी में तनाव और परिश्रम ज्यादा है इसलिए युवाओं का पुलिस की नौकरी से मोहभंग होने लगा है.

जयपुर की बेटी शैला खान बनी सेना में लेफ्टिनेंट

Shaila Khan became an Army lieutenant

तालीम में तेजी से अपना मुकाम बना रहे मुस्लिम समुदाय की बेटी ने सेना में कदम रखकर समाज का नाम रोशन किया है। जयपुर की शैला रईस खान सेना में लेफ्टिनेंट हैं।

फिलहाल जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात हैं। वैशाली नगर की गंगा सागर कॉलोनी में रहने वाली शैला ने एम-टेक किया है। वे एमबीए फाइनेंस भी कर चुकी हैं। इसके अलावा खेल के मैदान में भी चमक बिखेर चुकी हैं। शैला ने मैराथन और जूडो में गोल्ड मैडल जीते हैं।

बेटियों ने दी पहचान

पिता रईस खान ने बताया कि उनके दो ही बेटियां हैं। हमने कभी बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं समझा। आज हमें हमारी बेटी के नाम से पहचाना जाता है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। शैला की बड़ी बहन सना मुंबई में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत है।

दोस्तों व पड़ोसियों से मिली प्रेरणा

शैला ने बताया कि मां शाहीदा खान भी एथलीट रही हैं। इसलिए मां ने बचपन से मेरी फिटनेस पर ध्यान दिया। कॉलेज में जाने पर दोस्तों और परिचितों ने सेना में जाने की प्रेरणा दी।

शैला कहती हैं, 'मैंने भी ठाना कि मैं आर्मी में जाऊंगी और परिजनों को यह बात बताई।' शैला कहती हैं कि परिजनों ने हर कदम पर हौसला बढ़ाया।

बाद में हसनपुरा के पैतृक निवास से उन्होंने वैशाली नगर में आर्मी एरिया में मकान शिफ्ट किया। यहां भी उन्हें आर्मी का माहौल मिला, जिसके बूते अपना सपना पूरा कर सकी।

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, शव कार में रखकर जलाया

her husband's murder together Boyfriend, the body burned in the car

बीकानेर चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करके शव को कार में रखकर जलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सालासर में लक्ष्मणगढ़ बाइपास पर तड़के करीब साढ़े चार बजे एक कार जली हालत में मिली। इसमें एक व्यक्ति का जला शव बरामद हुआ। जांच के बाद मृतक की पहचान हरियाणा के सांसी क्षेत्र के खरडा गांव के सतवीर जाट (41) के रूप में हुई।

उधर सतवीर के परिजन सांसी में थाने पहुंचे और वहां उन्होंने बताया कि सतवीर अपनी पत्नी सुनीता के साथ कल खरड से हिसार गया था। आज पूर्वान्ह करीब 11 बजे सुनीता अकेली घर लौटी और उसने बताया कि वे दोनों कार से सालासर गए थे जहां कार में आग लगने से सतवीर की मौत हो गई।

उसकी बात पर सतवीर के परिजनों को विश्वास नहीं हुआ और वे सालासर पहुंच गए। वहां उन्होंने पुलिस को बताया कि सुनीता के विनय के साथ अवैध संबंध हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने सुनियोजित तरीके से सतवीर की हत्या करके शव कार में रखा और उसमें आग लगा दी। पुलिस सुनीता और विनय की तलाश कर रही है।

जालोरकवरेज करने गए मीडियाकर्मियों के खिलाफ भी राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाने की दी धमकी


जालोरकवरेज करने गए मीडियाकर्मियों के खिलाफ भी राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाने की दी धमकी

जालोर | आहोर  तेजगर्मी के दौरान पानी नहीं आने की शिकायत को लेकर महिलाओं को शर्मसार होने के साथ अपने हक के लिए आवाज उठाने पर तहसीलदार की तानाशाही का शिकार होना पड़ा। इतना ही नहीं प्रदर्शन का कवरेज करने गए प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडियाकर्मियों को भी तहसीलदार ने राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दे डाली। मंगलवार दोपहर वार्ड नंबर एक, तीन और चार की महिलाओं ने क्षेत्र में पिछले पंद्रह दिनों से पानी नहीं आने पर इसकी शिकायत करने के लिए एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध जताते हुए मटके फोड़ कर प्रदर्शन किया। इसके बाद महिलाओं ने तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि मेघवालों के वास, भीलों का वास एवं हरिजनों के मोहल्ले में जलापूर्ति नहीं हो रही हैं। इसको लेकर मोहल्लेवासियों ने पीएचईडी के सहायक अभियंता को सैकड़ों बार लिखित मौखिक शिकायत की मगर समाधान नहीं हो रहा था। महिलाओं ने ने बताया कि हमारे मोहल्ले में 15 दिन में एक बार जलापूर्ति की जाती हैं वो भी इतने कम प्रेशर के साथ होती हैं,जिससे आधे घरो तक भी पानी नहीं पहुंच पाता। मजबूरन गरीब आदमियों को 300 रुपए देकर टैंकर से पानी खरीदना पड़ रहा हैं। जलदाय विभाग के चक्कर पर चक्कर लगाने के बावजूद अधिकारियों की ओर से सुनवाई नहीं की जाती। इसपर मंगलवार को मोहल्ले की महिलाएं एकत्रित होकर अपनी गुहार प्रशासन को सुनाने गई। जहां तहसीलदार जलदाय विभाग के एईएन ने हमारी शिकायत सुनने के बजाय हमें पुलिस को सौंपने की धमकी देकर वहां से भगा दिया।

एकघंटे तक एईएन का इंतजार करती रही महिलाएं

एसडीएमकार्यालय के बाहर पानी के लिए प्रदर्शन कर रही महिलाओं से ज्ञापन लेने के बाद तहसीलदार ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को मौके पर बुलाया। मगर तेज धूप में एक घंटे तक इंतजार करने के बाद सहायक अभियंता तहसील कार्यालय आए। इसके बाद तहसीलदार एईएन ने महिलाओं पत्रकारों को राजकार्य में बाधा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे वहां से भगा दिया। ऐसे में न्याय की आस में आई महिलाओं को पानी की समस्या के समाधान की जगह उन्हें धमकी मिली। तहसीलदार एईएन की ओर से पानी मांगने पर पुलिस थाने में ले जाने की धमकी पर गरीब महिलाएं लाज शर्म के मारे वहां से बिना समाधान और आश्वासन के वहां से जाने में ही अपनी भलाई समझी।

तहसीलदार ने दर्ज करवाया मुकदमा

पानीके लिए प्रदर्शन के बाद एसडीएम के नाम दिए ज्ञापन में लिखे नाम के आधार पर तहसीलदार ने पुलिस में राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाया। आहोर थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि तहसीलदार शंकराराम गुजर ने एक पत्रकार ज्ञापन में लिखे नामों के आधार पर कुल 18 जनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है।

एसडीएमसे मिले मीडियाकर्मी

प्रदर्शनकी घटना को लेकर कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों के खिलाफ तहसीलदार की ओर से एफआईआर दर्ज करवाने की घटना को लेकर आहोर के पत्रकारों ने इसे प्रशासन की तानाशाही करार देते हुए तहसीलदार के बर्ताव पर कार्रवाई करने की मांग की। इसपर एसडीएम ने सीईओ से बात कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

^मैं एसडीएम से बात कर मामले की जानकारी लेता हूं। इसमें बुधवार को कार्रवाई करेंगे। -डॉ.जितेंद्रकुमार सोनी, कलेक्टर, जालोर

अवैध कनेक्शन धारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

अवैध कनेक्शन धारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

गूंगा-हड़वा में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर को बताई बिजली-पानी सहित विभिन्न समस्याएं 
रात्रि चौपाल 
शिव
पानीकी पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे। यह बात मंगलवार को गूंगा के अटल सेवा केंद्र में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने कही। उन्होंने पीएचईडी उच्चाधिकारियों को वीडियोग्राफी करवाकर अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराने की हिदायत दी। जनसुनवाई में पूर्व उपसरपंच पुरुषोत्तम जोशी ने तालाब, आगोर से अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार गुमानसिंह राजपुरोहित पटवारी बाबूसिंह को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। ओमप्रकाश प्रजापत ने भुरोणियों की ढाणी में पिछले तीन वर्षों से अवैध कनेक्शन के कारण पेयजल आपूर्ति ठप होने की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने पीएचईडी के एईएन नारायण सिंह को अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ वीडियोग्राफी करवाकर पुलिस थाना में मामला दर्ज करा सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जोगियो की बस्ती को विद्युतीकरण करने की मांग की। कलेक्टर ने डिस्कॉम के एईएन कैलाश चौधरी को राजीव गांधी विद्युत योजना से जोड़ने की बात कही। कलेक्टर ने गूंगा में संचालित पशु शिविर का निरीक्षण कर चारा-पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी प्रकार हड़वा स्कूल में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण प्रभुराम ने बताया खाद्य सुरक्षा से के पात्र व्यक्तियों को जुड़वाने का आग्रह किया। इस पर कलेक्टर ने बीडीओ किशनलाल विश्नोई को सही तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अपात्र व्यक्तियों के नाम काटने की हिदायत भी दी। जनसुनवाई में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की यदि ई-मित्र सेंटर पर कार्य नहीं हो रहे हैं तो उन्हें निरस्त किया जाए। ग्रामीण अनोपसिंह ने पेयजल समस्या का जल्द समाधान करवाने की मांग की। कलेक्टर ने देवका में रात्रि चौपाल ली। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। 



बायतुमें नहीं आए ग्रामीण 
बायतु.बायतुचिमन जी में मंगलवार रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें एसडीएम वीरेन्द्रसिंह चौधरी तहसीलदार जैन मौजूद रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत को इसकी सूचना नहीं दी गई। ग्रामीणों ने एनएच 112 का मुद्दा उठाया। दोनों तरफ 10-10 स्कूल हैं जिसमें दुर्घटना की संभावना जताई। ग्रामीणों ने सार्वजनिक शौचालय की मांग उठाई। इस पर एसडीएम ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। 
ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी केंद्र को नियमित खोलने की मांग रखी। रात्रि चौपाल में सफाई व्यवस्था का भी मुद्दा छाया रहा। ग्रामीणों ने अवैध कनेक्शन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। 

बाड़मेर | सिवाना नाबालिग से दुष्कर्म, मामला मारपीट का दर्ज पीड़िता ने एसपी के समक्ष पेश होकर की गुहार


बाड़मेर | सिवाना नाबालिग से दुष्कर्म, मामला मारपीट का दर्ज पीड़िता ने एसपी के समक्ष पेश होकर की गुहार


 बाड़मेर | सिवाना
समदड़ीथाने के तिरगटी की एक किशोरी ने एसपी के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने एसपी काे ज्ञापन में दो लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। साथ ही बताया कि दुष्कर्म की रिपोर्ट पेश करने के बावजूद पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर इतिश्री कर दी।
तिरगटी निवासी नाबालिग पीड़िता ने बताया कि वह 6 मई को अपने घर के पीछे पशुओं को पानी पिला रही थी, इस दरम्यान वहां बादरराम, सोनाराम, अशोक पप्पू आए और उसका अपहरण ले गए। इसके बाद बंद कमरे में ले जाकर बादरराम अशोक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
इसकी रिपोर्ट पुलिस में दी, जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना भी किया, लेकिन पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने के बजाय मारपीट कर मामला दर्ज किया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से मेडिकल करवाने की भी कई बार मांग की।
^पीड़िता आज यहां आई थी। मैंने मामले की जानकारी लेकर उसकी जांच के निर्देश समदड़ी थाने में दे दिए हैं। निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। परिसदेशमुख, एसपी, बाड़मेर
^हमारे पास दुष्कर्म की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। मारपीट का मामला दर्ज है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना भी किया था। अमरसिंहभायल, थानाधिकारी, समदड़ी
गुहार की, पर पुलिस ने सुनीं नहीं
^मैंनेकई बार थाने में मेरी पुत्री का मेडिकल करवाने के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की मांग की, लेकिन पुलिस ने मेरी एक सुनी और मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। पीड़िताके पिता

सिणधरी-धोरीमन्ना थानाधिकारी लाइन हाजिर

रामनिवास विश्नोई सिणधरी और जयकिशन सोनी होंगे धोरीमन्ना थानाधिकारी 

सिणधरी-धोरीमन्ना थानाधिकारी लाइन हाजिर

क्राइम रिपोर्टर | बाड़मेर
गतदिनों 25 हजार रुपए रिश्वत के मामले में फंसने के बाद से गायब सिणधरी थानाधिकारी राजेंद्रसिंह चौधरी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में धोरीमन्ना थानाधिकारी देवीसिंह ढाका को पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया है।
गौरतलब है कि एक गत दिनों सिणधरी थाने के हेड कांस्टेबल पीराराम को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। एसीबी की कार्रवाई में सिणधरी थानेदार राजेंद्रसिंह की मांग पर हेड कांस्टेबल ने 20 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। पिछले 6 दिन से थानेदार फरार है। वहीं एसीबी की टीम भी थानेदार को आरोपी बनाकर तलाश में जुटी हुई है। इधर एसपी ने बिना बताए फरार चल रहे सिणधरी थानेदार राजेंद्रसिंह चौधरी को लाइन हाजिर कर मुख्यालय पुलिस लाइन कर दिया है। वहीं मंगलवार को धोरीमन्ना थाने में हुई तस्करों की फायरिंग सेंट्रल जेल के फरार कैदी को पकड़ने की कार्यवाही में लापरवाही बरतने और छुट्टी पर चल रहे धोरीमन्ना थानाधिकारी देवीसिंह ढाका को भी लाइन हाजिर कर दिया है।
एसपी परिस देशमुख ने बाड़मेर यातायात पुलिस इंचार्ज रामनिवास विश्नोई को सिणधरी बालोतरा थानाधिकारी जयकिशन सोनी को धोरीमन्ना थानाधिकारी का चार्ज दिया है। 

जोधपुर से फरार कैदी समेत दो तस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग, गिरफ्तार



जोधपुर से फरार कैदी समेत दो तस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग, गिरफ्तार


दुस्साहस | बदमाशों से एक देशी पिस्टल, 21 किलो अवैध डोडा पोस्त अलग-अलग नंबरों की 7 प्लेट बरामद


क्राइम रिपोर्टर | बाड़मेर



छहदिन पूर्व जोधपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हुए पांच कैदियों में से एक कैदी एक अन्य तस्कर को बाड़मेर पुलिस ने मंगलवार को धोरीमन्ना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले इन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की। फायरिंग से पुलिस की पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन पुलिस ने दूसरी गाड़ी मंगवाकर दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए दोनों तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 21 किलो अवैध डोडा पोस्त, एक इनोवा गाड़ी और 7 अलग-अलग नंबरों की प्लेट के अलावा एक देशी पिस्टल भी बरामद की है।
बाड़मेर पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त तस्करी के मास्टर माइंड दो तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इनमें जोधपुर से गत दिनों फरार हुआ एक कैदी भी है। मंगलवार को सुबह 10 बजे पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना के बाद धोरीमन्ना थाने की पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए बानो की ढाणी पहुंची। यहां दोनों तस्कर सोहनलाल पुत्र गुलाराम विश्नोई निवासी धोरीमन्ना जालोर के रामसीन मोदरान खेड़ा थाना क्षेत्र निवासी हीराराम भील नहा रहे थे। अचानक पुलिस की गाड़ी को देख दोनों बदमाश अंडरवियर में ही भाग निकले। सोहनलाल इनोवा गाड़ी लेकर भागा तो पुलिस ने उसका पीछा किया। इनोवा गाड़ी को खाई, बाड़ कांटों के ऊपर से निकालने के कारण टायर फट गए। इसके बाद उसे पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि हीराराम पैदल ही भागा। पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी पर दो फायर किए। इससे पुलिस की गाड़ी का रेटर फट गया। पुलिस ने धोरीमन्ना थाने से दूसरी गाड़ी की व्यवस्था करवाई, जब तक आरोपी 2-3 किमी. तक पैदल ही भाग गया था। पदचिन्ह के आधार पर पुलिस ने दूसरी गाड़ी से हीराराम की तलाश की तो सुथारों की ढाणी के पास भागता हुआ मिला। इसके बाद इस आरोपी ने फिर से पुलिस पर दो फायर किए। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर भीमथल सरहद पर हीराराम को पकड़ लिया। हीराराम के कब्जे से एक पिस्टल बरामद की जिससे उसने पुलिस पर चार फायर किए थे। 

10 कांस्टेबलों को इनाम थानेदार लाइन हाजिर

पुलिसअधीक्षक परिस देशमुख ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर धोरीमन्ना थानाधिकारी देवीसिंह ढाका को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं दो तस्करों को पकड़ने की कार्यवाही को अंजाम देने वाले धोरीमन्ना थाने के दस कांस्टेबलों सहित अधिकारियों को एक-एक हजार रुप का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कांस्टेबलों की बहादुरी की प्रशंसा की।
दोनों कुख्यात अपराधी, पुलिस से बचने के लिए की फायरिंग
एसपीपरिस देशमुख के निर्देश पर एएसआई खीमसिह के नेतृत्व में टीम ने वांछित अपराधी सोहनलाल के घर पर दबिश दी। इसके बाद सोहनलाल जोधपुर जेल से फरार कैदी हीरा राम दोनों इनोवा गाड़ी में सवार होकर भागे। पुलिस ने 3 किमी. तक पीछा किया। इस बीच हीरा राम ने पुलिस पर फायरिंग की। इससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हीरा राम एनडीपीएस मामले में जोधपुर जेल में सजा काट रहा था जो 6 मई को फरार हो गया था। इसके खिलाफ छह मामले दर्ज है। सोहनलाल के विरुद्ध पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत लूट, वाहन चोरी सहित कुल छह मामले है।
एसपी ने थाने पहुंचकर बहादूरी की प्रशंसा की
एसपीपरिस देशमुख ने कुख्यात बदमाश प्रवृति के तस्करों को पकड़ने का बहादुर कार्य करने पर धोरीमन्ना थाने के दस पुलिसकर्मियों को एक-एक हजार रुपए इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। एएसआई खीमसिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल मनोहरलाल ने वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। हरिसिह, पूनमाराम, रमेशकुमार, जबराराम ने घेरा डाला और चालक आंबाराम ने अपराधी को व्यस्त रखा। इतने में पीछे से दौड़कर कांस्टेबल पूनमाराम ने कुख्यात तस्कर हीरा राम को दबोच लिया। एसपी परिस देशमुख थाने पहुंचे और कांस्टेबलों के कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान बालोतरा एएसपी जसाराम बोस, गुडामालानी डीएसपी ओमप्रकाश उज्ज्वल, गुडा़मालानी थानाधिकारी देवाराम चौधरी मौजूद रहे।
अलग-अलग नंबरों की 7 प्लेट बरामद
पुलिसने सोहनलाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बिना नंबरी इनोवा गाड़ी को भी बरामद किया। उसमें 7 अलग-अलग नंबरों की वाहन प्लेट थी। इनोवा पर गुजरात गर्वमेंट लिखा हुआ था। वाहन से 21 किलो अवैध डोडा पोस्त भी बरामद किया गया।
कोर्ट परिसर से भागा था हीराराम
जोधपुरमें कोर्ट परिसर से 6 दिन पहले पांच कैदी फरार हुए थे। इनमें हीराराम भील पुत्र रतनाराम निवासी खेड़ा मोदरा (जालोर) भी था। इस पर डोडा पोस्त तस्करी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी। मंगलवार को एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर पुलिस की टीम ने हीराराम को पकड़ने में सफलता हासिल की।
सोहनलालके खिलाफ भी कई मामले
सोहनलालविश्नोई भी पाली, जालोर, उदयपुर सहित कई जिलों के थानों का वांछित अपराधी है। इसके बाद सांडेराव (पाली), मावली (उदयपुर) में मामले दर्ज है। डोडा तस्करी, अफीम अवैध शराब तस्करी में माहिर है।
पुलिस की गाड़ी जिस पर आरोपियों ने की फायरिंग और फायरिंग के बाद गाड़ी के रेटर पर लगी गोली का निशान।











मंगलवार, 12 मई 2015

प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी

The loving couple suicide

भीलवाड़ा। शहर के निकट पांसल गांव में मंगलवार को प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी।

प्रेमी के शव को परिजन महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित मोर्चरी लेकर पहुंचे जबकि महिला का शव बिना पोस्टमार्टम के परिजन ससुराल ले गए। हालांकि बाद में पुर थाना पुलिस ने महिला के शव को भीलवाड़ा लेकर आई।

पुलिस के अनुसार पांसल निवासी दिनेश कुमार व लक्ष्मी ने प्रेम प्रसंग के चलते जहर खा लिया।

कमरे में मृत हालत में मिलने पर परिजन लक्ष्मी के शव को राशमी स्थित उसके ससुराल ले गए जबकि दिनेश का शव मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस के अनुसार लक्ष्मी का शव वापस भीलवाड़ा लाया गया। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

श्रीगंगानगर/रायसिंहनगर चचेरे भाइयों ने रिश्ते को किया तार-तार

rape case in raisinghnagar

श्रीगंगानगर/रायसिंहनगर

रिश्ते में दो भाइयों ने अपनी ही बहन से दुष्कर्म कर रिश्ते को तार तार कर दिया। पुलिस ने महिला द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस में दर्ज करवाए मामले में पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि वह अपने गांव ढाबां झालार से बांडा जाने के लिए बस पर सवार हुई थी। वह रायसिंहनगर बस स्टेंड पर उतरी तो उसके रिश्ते में चाचा का लड़का सतनामसिंह और ताऊ का लड़का बख्ताराम मोटरसाइकिल पर आए और चाय पिलाने के बहाने अपने कमरे में ले गए। आरोप है कि दोनों ने कमरे में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया।

सोमवार, 11 मई 2015

जैसलमेर। उत्कष्र्ठ कार्य करने वाले 22 पुलिस कर्मी हुऐ सम्मानित

जैसलमेर। उत्कष्र्ठ कार्य करने वाले 22 पुलिस कर्मी हुऐ सम्मानित



जैसलमेर। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराधों पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में पुलिस टीमों द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए जिले में चोरी, तार चोरी, वाहन चोरी, साईबर अपराध, स्थाई वारंटियों को गिरफतार करने, मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही कर उपरोक्त अपराधों में वांछितों को शीघ्र ही गिरफतार किया। जिससें जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने में जिला पुलिस सफल रही। जिससे पुलिस की आमजन में अच्छी छवि बनी। जिले में अपराधों पर अंकुश लगाकर अपराधियों को गिरफतार करने में अहम भूमिका निभाने वाले 

IMG-20150511-WA0006.jpg दिखाया जा रहा है

अधिकारियों एवं कर्मचारियों की हौसला अफजाई हेतु पुलिस अध्ीाक्षक जिला जैसलमेर द्वारा आज दिनंाक 11.05.2015 को पुलिस लाईन जैसलमेर में कार्यक्रम का आयेाजन कर उपनिरीक्षक पुलिस दिलीप खदाव, सुमेरसिंह सउनि भगवानसिंह हैड कानि. खुशाल चंद, निम्बसिंह, निम्बदान, केवलदास, नारायणसिंह, बस्ताराम, भंवरसिंह, श्यामसिंह महिला हैड कानि. हसीना एवं कानि. मुकेश बीरा, शेलेन्द्रसिंह, आसुराम, दूर्गाराम, राजाराम, भूपेन्द्रसिंह, भीखसिंह, हजारसिंह, दिनेश चारण व महिला कानि, मीरा को सम्मानित किया गया।




04 सर्वोत्तम, 14 अति उत्तम एवं 26 उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित



पुलिस विभाग में बेदाग, निष्ठापूर्वक एवं उत्कष्र्ठ सेवा देने वाले पुलिस कर्मचारियों को आज दिनंाक 11.05.2015 को पुलिस लाईन जैसलमेर में पुलिस अध्ीाक्षक जिला जैसलमेर द्वारा सेवा चिन्ह प्रदान किये गये। जिनमें 04 पुलिस कर्मियों को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह, 14 पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह एवं 26 पुलिस कर्मियों ाके उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किये गये। इस उपलक्ष पर थानाधिकारी पुनिल थाना सांगड सु मेरसिंह उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दिलीप खदाव, रेवन्तसिंह उनि पुलिस लाईन जैसलमेर, भंवरसिंह हवलदार मेजर पुलिस लाईन एवं मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्र का संचालन बराईदिन सावरा, व्याख्याता द्वारा किया। कार्यक्र के दौरान पुलिस अध्ीाक्षक द्वारा परेड का निरीक्षक कर परेड की सलामी ली तथा उत्कष्र्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को समानित किया गया।

सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग -सांसद देवजी पटेल ने

सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग -सांसद देवजी पटेल ने 




जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृती जूबिन ईरानी से मुलाकात कर सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग रखी।

Devji Patel MP.jpg दिखाया जा रहा है

सांसद पटेल ने मुलाकात के दौरान मंत्री स्मृति ईरानी को बताया कि सिरोही जिला साक्षरता एवं शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत पिछड़ा हुआ हैं। वर्ष 2012 की जनगणना के अनुसार जिले में महिलाओं की साक्षरता दर मात्र 37 प्रतिशत हैं। जिले की 14 प्रतिशत जनसंख्या 10 वर्ष से कम आयु की हैं। 1-8 वर्ग के छात्रों की कुल जनसंख्या लगभग 172520 हैं। जिसमें अधिकतर छात्रांे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निजी विद्यालय के शरण में जाना पडता हैं। अनेक गरीब परिवार के छात्र अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। विद्यार्थियों सहित अभिभावकों, शिक्षाविदों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग कर रहे हैं।

सांसद पटेल ने श्रीमती ईरानी से पुरजोर मांग करते हुए विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए तथा विशेष परिस्थतियों को ध्यान में रखते हुए सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग रखी।

श्रीमती स्मृति ईरानी ने सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय प्रारम्भ करने हेतु सांसद पटेल को आश्वासन दिया।

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का होगा प्रभावी निदान

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का होगा प्रभावी निदान
बाड़मेर जिले से राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का प्रभावी निदान होगा. इसके लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जा रही है. साथ ही लंबित शिकायतों के निपटारे के लिए जिला प्रभारी सचिव ने इसके निर्देश दिए है.जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों के संबंध में आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों के जिला पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के प्रभावी निदान की बात कहीं.

sampark.jpg दिखाया जा रहा है

जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता में है तथा इनकी उच्च स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है, उन्होंने संबंधित विभागों को सकरात्मक सोच के साथ पूर्ण सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का निस्तारण करने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए.
विभागवार समीक्षा
राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों की विभागवार अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा की तथा निर्धारित समयावधि में समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए. उन्‍होंने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायते दो दिवस के भीतर संबंधित अधिकारियों को भिजवाने तथा पुराने लम्बित प्रकरणों का अभियान चलाकर एक माह में निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं एडोप्टर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने को कहा.

ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने महिला को दे मारी ईंट, वीडियो हुआ वायरल

ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने महिला को दे मारी ईंट, वीडियो हुआ वायरल


रिश्वत की मांग कर रहा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने एक बार फिर वर्दी को शर्मसार करते हुए महिला के साथ हिंसा को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस के इस सिपाही ने रिश्वत देने से इंकार करने पर गुस्से में महिला को ईंट उठाकर मार दी।



घटना दिल्ली के खान मार्केट इलाके में हुई जहां यह आरोपी पुलिसवाला चेकिंग कर रहा था। उसने महिला को रोका और रेड लाइट क्रॉस करने का आरोप लगाकर चालान काटने को कहा। महिला ने बताया, 'मैंने उससे कहा कि आप चालान कर दीजिए तो पुलिसवाले ने कहा कि 200 रुपये दो और बिना पर्ची के ही हो जाएगा। मैंने पर्ची मांगी तो उसने कहा कि नहीं 200 रुपये दे दो।'

woman-thrashed-by-traffic-police-constable-with-brick-48987

महिला ने रिश्वत के 200 रुपये देने से इनकार कर दिया और अपनी स्कूटी पर आगे बढ़ने लगी। महिला के मुताबिक इस पर पुलिसकर्मी सतीश चंद्रा गुस्सा हो गए और उन्होंने महिला की स्कूटी को लात मारकर गिरा दिया। इससे महिला और स्कूटी की सीट पर पीछे बैठे दोनों बच्चे नीचे गिर गए। इस पर महिला ने एक पत्थर उठाकर चंद्रा की बाइक पर मारा।

एक चश्मदीद द्वारा फोन से बनाए गए विडियो में साफ देखा जा सकता है कि इसके बाद चंद्रा ने एक ईंट उठाकर महिला को मार दी। ईंट महिला की पीठ पर लगी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने इस घटना के लिए माफी मांगी है और चंद्रा को सस्पेंड कर दिया है।

जम्मू-बस के खाई में गिरने से 25 की मौत, पीएम ने जताया शोक

जम्मू-बस के खाई में गिरने से 25 की मौत, पीएम ने जताया शोक


जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि यह बस श्रीनगर की ओर जा रही थी कि तभी उधमपुर जिले के गिगोई के पास चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में चली गई।

25-dead-as-bus-falls-into-gorge-in-udhampur-district-of-jammu-and-kashmir-34785

इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे का पता चलते ही बचाव दल व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को खाई से उपर लाने का कार्य शुरू किया गया।