जैसलमेर। उत्कष्र्ठ कार्य करने वाले 22 पुलिस कर्मी हुऐ सम्मानित
जैसलमेर। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराधों पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में पुलिस टीमों द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए जिले में चोरी, तार चोरी, वाहन चोरी, साईबर अपराध, स्थाई वारंटियों को गिरफतार करने, मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही कर उपरोक्त अपराधों में वांछितों को शीघ्र ही गिरफतार किया। जिससें जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने में जिला पुलिस सफल रही। जिससे पुलिस की आमजन में अच्छी छवि बनी। जिले में अपराधों पर अंकुश लगाकर अपराधियों को गिरफतार करने में अहम भूमिका निभाने वाले
जैसलमेर। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराधों पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में पुलिस टीमों द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए जिले में चोरी, तार चोरी, वाहन चोरी, साईबर अपराध, स्थाई वारंटियों को गिरफतार करने, मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही कर उपरोक्त अपराधों में वांछितों को शीघ्र ही गिरफतार किया। जिससें जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने में जिला पुलिस सफल रही। जिससे पुलिस की आमजन में अच्छी छवि बनी। जिले में अपराधों पर अंकुश लगाकर अपराधियों को गिरफतार करने में अहम भूमिका निभाने वाले
अधिकारियों एवं कर्मचारियों की हौसला अफजाई हेतु पुलिस अध्ीाक्षक जिला जैसलमेर द्वारा आज दिनंाक 11.05.2015 को पुलिस लाईन जैसलमेर में कार्यक्रम का आयेाजन कर उपनिरीक्षक पुलिस दिलीप खदाव, सुमेरसिंह सउनि भगवानसिंह हैड कानि. खुशाल चंद, निम्बसिंह, निम्बदान, केवलदास, नारायणसिंह, बस्ताराम, भंवरसिंह, श्यामसिंह महिला हैड कानि. हसीना एवं कानि. मुकेश बीरा, शेलेन्द्रसिंह, आसुराम, दूर्गाराम, राजाराम, भूपेन्द्रसिंह, भीखसिंह, हजारसिंह, दिनेश चारण व महिला कानि, मीरा को सम्मानित किया गया।
04 सर्वोत्तम, 14 अति उत्तम एवं 26 उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित
पुलिस विभाग में बेदाग, निष्ठापूर्वक एवं उत्कष्र्ठ सेवा देने वाले पुलिस कर्मचारियों को आज दिनंाक 11.05.2015 को पुलिस लाईन जैसलमेर में पुलिस अध्ीाक्षक जिला जैसलमेर द्वारा सेवा चिन्ह प्रदान किये गये। जिनमें 04 पुलिस कर्मियों को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह, 14 पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह एवं 26 पुलिस कर्मियों ाके उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किये गये। इस उपलक्ष पर थानाधिकारी पुनिल थाना सांगड सु मेरसिंह उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दिलीप खदाव, रेवन्तसिंह उनि पुलिस लाईन जैसलमेर, भंवरसिंह हवलदार मेजर पुलिस लाईन एवं मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्र का संचालन बराईदिन सावरा, व्याख्याता द्वारा किया। कार्यक्र के दौरान पुलिस अध्ीाक्षक द्वारा परेड का निरीक्षक कर परेड की सलामी ली तथा उत्कष्र्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को समानित किया गया।
04 सर्वोत्तम, 14 अति उत्तम एवं 26 उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित
पुलिस विभाग में बेदाग, निष्ठापूर्वक एवं उत्कष्र्ठ सेवा देने वाले पुलिस कर्मचारियों को आज दिनंाक 11.05.2015 को पुलिस लाईन जैसलमेर में पुलिस अध्ीाक्षक जिला जैसलमेर द्वारा सेवा चिन्ह प्रदान किये गये। जिनमें 04 पुलिस कर्मियों को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह, 14 पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह एवं 26 पुलिस कर्मियों ाके उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किये गये। इस उपलक्ष पर थानाधिकारी पुनिल थाना सांगड सु मेरसिंह उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दिलीप खदाव, रेवन्तसिंह उनि पुलिस लाईन जैसलमेर, भंवरसिंह हवलदार मेजर पुलिस लाईन एवं मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्र का संचालन बराईदिन सावरा, व्याख्याता द्वारा किया। कार्यक्र के दौरान पुलिस अध्ीाक्षक द्वारा परेड का निरीक्षक कर परेड की सलामी ली तथा उत्कष्र्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को समानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें