बीकानेर चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करके शव को कार में रखकर जलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सालासर में लक्ष्मणगढ़ बाइपास पर तड़के करीब साढ़े चार बजे एक कार जली हालत में मिली। इसमें एक व्यक्ति का जला शव बरामद हुआ। जांच के बाद मृतक की पहचान हरियाणा के सांसी क्षेत्र के खरडा गांव के सतवीर जाट (41) के रूप में हुई।
उधर सतवीर के परिजन सांसी में थाने पहुंचे और वहां उन्होंने बताया कि सतवीर अपनी पत्नी सुनीता के साथ कल खरड से हिसार गया था। आज पूर्वान्ह करीब 11 बजे सुनीता अकेली घर लौटी और उसने बताया कि वे दोनों कार से सालासर गए थे जहां कार में आग लगने से सतवीर की मौत हो गई।
उसकी बात पर सतवीर के परिजनों को विश्वास नहीं हुआ और वे सालासर पहुंच गए। वहां उन्होंने पुलिस को बताया कि सुनीता के विनय के साथ अवैध संबंध हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने सुनियोजित तरीके से सतवीर की हत्या करके शव कार में रखा और उसमें आग लगा दी। पुलिस सुनीता और विनय की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें