गुरुवार, 30 अप्रैल 2015

नेहा मर्डर केस: आरएएस बालाच फिर दो दिन की पुलिस रिमांड पर

neha murder case ras pradeep balach again on remand


बाड़मेर
पत्नी नेहा उर्फ निर्मला की हत्या का आरोपी आरएएस अधिकारी प्रदीप बालाच को गुरुवार को बाड़मेर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक बार फिर दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, उसके भाई हितेश को 13 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया गया।
दरअसल गत सोमवार से तीन दिन की रिमांड पर चल रहे बालाच की रिमांड अवधि पूरी होने पर गडरा रोड थाना पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रदीप की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की, जिसे न्यायालय ने मंजूर करते हुए रिमांड अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी। वहीं, बालाच के भाई हितेश की एक दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने उसे भी अदालत में पेश किया, जहां से उसे 13 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि गत 19 अप्रेल की रात जैसिंधर के पास सोना सिधा गांव से पहले बालाच की पत्नी निर्मला उर्फ नेहा की हत्या कर दी गई थी। जबकि आरएएस पति प्रदीप ने दुर्घटना का रूप देते हुए दावा किया था कि चलती बोलेरो का गेट खुलने से पत्नी बाहर गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हुई है। उसके ससुर भीमाराम ने 22 अप्रेल को पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रदीप पर हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने प्रदीप पर विवाहेत्तर संबंध के कारण पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने 23 अप्रेल को हत्या का मामला दर्ज कर निर्मला का दफनाया शव बाहर निकाला और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।
आरएएस बालाच ने तीन-चार दिन तक इनकार के बाद आखिरकार 26 अप्रेल को पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा रातभर गहन पूछताछ के बाद बालाच टूट गया। उसने गत 19 अप्रेल की रात जैसिंधर रोड पर सोना सिंधा गांव से कुछ पहले पत्नी नेहा उर्फ निर्मला का गला दबा कर हत्या करना कबूला। उसने अधिकारियों के समक्ष कहा कि पत्नी की हत्या कर उसने गलती कर दी है, लेकिन इस केस में उसके भाई तथा अन्य सदस्यों को बचा लिया जाए, जिससे उसका परिवार बच सके। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

बाड़मेर स्वास्थ्य केन्द्रों में अनुपस्थित रहने पर की जायेगी कार्यवाही :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर स्वास्थ्य केन्द्रों में अनुपस्थित रहने पर की जायेगी कार्यवाही :- डॉ बिस्ट 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिंह बिस्ट ने गुरुवार को प्रात: समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरातरा, उप स्वास्थ्य केंद्र रडवा एवं उडखा स्वास्थ्य केन्द्रो का आकस्मिक निरिक्षण किया गया किया | जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगांव में डॉ वीरेंद्र कुमार, दिलीप जोशी, छगन लाल, ईश्वर दास, हरीश, महावीर, जालम सिंह, अनुपस्थित रहे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरातरा बंद पाया गया, करीब 15 मिनिट बाद में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित हुई, डॉ सवाई सिंह मांगीलाल, ओमप्रकाश, रोहिताश टीकमाराम आदि अनुपस्थित पाए गये | उप स्वास्थ्य केंद्र रडवा एवं उडखा भी बंद पाए गए एवं एएनएम भी अनुपस्थित पी गई | डॉ बिस्ट ने बताया की स्वास्थ्य केन्द्रों को समय पर खोला जाये ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओ का फायदा मिल सके | जो कर्मचारी लम्बे समय एवं समय पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपस्थित नही होते है उनके खिलाफ विभागीय आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जावेगी |


बाड़मेर शपथ दिलाकर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया :-



बाड़मेर शपथ दिलाकर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया :-
बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने जिला परिसर में कार्यरत अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सिगरेट व तम्बाकू के सेवन नही करने की शपथ दिलाकर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया एवं बताया की इसका सेवन करने से स्वास्थ्य को नुकसान है और व्यक्ति की जान भी जा सकती है |

इसी प्रकार जिला स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिंह बिस्ट ने स्वास्थ्य भवन में कार्यरत समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सिगरेट व तम्बाकू के सेवन नही करने की शपथ दिलाई गई | साथ ही इसके सेवन करने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी |डॉ बिस्ट ने बताया की इस अवसर पर स्वेच्छा से तम्बाकू उत्पादों से परहेज रखने एवं परिजनों व साथियों को भी परहेज रखने के बारे में बताया |




 

जैसलमेर कलेक्टर शर्मा सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे

जैसलमेर कलेक्टर शर्मा सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे 


बाड़मेर जैसलमेर के नव नियुक्त जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा सोमवार को अपना नया पदभार ग्रहण करेंगे ,वर्तमान में शर्मा संयुक्त सचिव वित्त विभाग व्यय में हे ,उनका कल रात जैसलमेर कलेक्टर पद पर तबादला किया ,उन्होंने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को बताया की सोमवार को जैसलमेर कलेक्टर पद पर अपना कार्यभार ग्राणां करेंगे। 

बाड़मेर।आरएएस अधिकारी ने हॉलीवुड मूवी देख रची पत्नी हत्या की साजिश

RAS Pradeep Balach wife murder case

बाड़मेर।
आरएएस अधिकारी प्रदीप बालाच ने एक हॉलीवुड फिल्म देख उसी अनुरूप अपनी पत्नी निर्मला उर्फ नेहा की हत्या कर दी। इस अंग्रेजी फिल्म में भी पति अपनी पत्नी की हत्या कर उसे कार की फाटक खुलने से हुई दुर्घटना की शक्ल देता है।



सूत्रों के अनुसार, प्रदीप ने सबसे पहले यह फिल्म फरवरी में देखी। यह वही वक्त था जब पति-पत्नी में क्लेश चरम पर था। इसके बाद उसने यह फिल्म अपने मोबाइल पर अपलोड पर कई मर्तबा देखी।



फिल्म में नायिका को दफनाने के दौरान हत्यारे द्वारा शव पर बड़ी मात्रा में नमक डालते दिखाया गया है। हत्या की कहानी को कॉपी करने के साथ ही बालाच ने भी नेहा के शव को दफनाने के दौरान खूब नमक डाला। ताकि बॉडी जल्दी गल जाए। पुलिस ने प्रदीप के भाई हितेश को एक दिन के रिमांड पर लिया है।



जोधपुर स्थित आवास की तलाशी
पुलिस उप अधीक्षक चौहटन जांच अधिकारी नीरज पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रदीप बालाच के जोधपुर स्थित सरकारी आवास की तलाशी ली।



पाठक ने बताया कि तलाशी के दौरान आवास में कुछ खास नहीं मिला। टीम ने तलाशी अभियान में प्रदीप को साथ रखा। गुरुवार को प्रदीप व हितेश को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बुधवार, 29 अप्रैल 2015

BREAKING जयपुर 48आईएएस अधिकारियों के तबादले,विश्व मोहन शर्मा जैसलमेर के नए कलेक्टर

विश्व मोहन शर्मा जैसलमेर के नए कलेक्टर 

जयपुर

48आईएएस अधिकारियों के तबादले

अशोक सम्पतराम-एसीएस,कृषि-पशुपालन विभाग,जयपुर

गुरजोत कौर-एसीएस-महानिदेशक,एचसीएम रीपा,जयपुर

राकेश श्रीवास्तव-एसीएस,महिला-बाल विकास विभाग,जयपुर

बालकृष्ण मीणा-अध्यक्ष,राजस्थान कर बोर्ड,अजमेर

रवि शंकर श्रीवास्तव-प्रमुख सचिव,विज्ञान-प्रौद्योगिकी,जयपुर

संजय दीक्षित-प्रमुख सचिव,आयुर्वेद विभाग,जयपुर

पवन कुमार गोयल-प्रमुख सचिव,उच्च-तकनीकी शिक्षा विभाग,जयपुर

राजे·ार सिंह-प्रमुख सचिव,पशुपालन-गौपालन विभाग,जयपुर

निरंजन कुमार आर्य-आयुक्त,विभागीय जांच,जयपुर

डॉ.आर.वेंकटे·ारन-पंजीयक,सहकारिता विभाग,जयपुर

अ·िानी भगत-सचिव,संस्कृत शिक्षा विभाग,जयपुर

कुंजीलाल मीणा-सचिव,प्रारंभिक शिक्षा विभाग,जयपुर

आर.एस.जाखड़-निदेशक,मॉनिटरिंग-कार्यक्रम क्रियान्वयन,जयपुर

आशुतोष ए.टी.पेडणेकर-सीईओ-आयुक्त,नगर निगम,जयपुर

डॉ.राजेश शर्मा-प्रबंध निदेशक,आरसीडीएफ,जयपुर

डॉ.रवि कुमार सुरपुर-कलेक्टर,कोटा

जोगाराम-आयुक्त,जोधपुर विकास प्राधिकरण

पूर्णचंद्र किशन-कलेक्टर,श्रीगंगानगर

पूनम-कलेक्टर,बीकानेर

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की बैठक :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की बैठक :- डॉ बिस्ट


 बाड़मेर चिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव द्वारा दिनांक 23-04-15 को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों की वीडियो कोंनफ्रेस ली गई इस कोंफ्रेस में स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार लाने एवं आमजन तक सुविधाओ को पहुचाने हेतु निर्देशित किया गया | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के सिहं बिस्ट ने वीडियो कोंनफ्रेस में दिए गये निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में एक बैठक का आयोजन किया गया है एवं संबंधित अधिकारियो को एक रूप रेखा बना कर कार्य करने के निर्देश दिए गये |



108 एम्बुलेस का मूक ड्रील

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशनुसार बाड़मेर शहर में चल रही 108 एम्बुलेस का आज मूक ड्रील किया गया, 108 एम्बुलेस को जिला स्वास्थ्य भवन से 12 बजे फोन किया गया था, जिसे राय कोलोनी बैंक के सामने एक्सीडेंट होना बताया था, इस दोरान 108 एम्बुलेस लगभग 40 मिनिट देरी से पहुची | डॉ बिस्ट द्वारा एम्बुलेस का आकस्मिक निरिक्षण भी किया गया, जिसमे जीएनएम अनुपस्थित पाया गया, आवश्यक दवाईया एव उपकरण भी उपलब्ध नही थे और न ही जीपीएस काम कर रहा था | डॉ बिस्ट ने बताया की इस हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

स्वास्थ्य केन्द्रों का निरिक्षण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के सिहं बिस्ट ने आज सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिन्धरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र असाडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र कालुडी एव अन्य उपकेंद्रों का निरिक्षण किया गया, निरिक्षण के दोरान मेल और फीमेल वार्ड की साफ सफाई, द्वाइयो की उपलब्धता, लेब में जाँच, एवं नये बेड शिट व् गद्दे खरीदने के निर्देश दिए गये | पिएमओ बालोतरा में बल्ड बेंक ब्लड स्टोर शुरुवात करने के लिए आवश्यक उपकरण, जगह व लेब टेक्नीशियन व् प्रशिक्षित डॉक्टर हेतु पीएमओ डॉ बलराज सिंह से चर्चा की गई |



शिवकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम दिनांक 7 अप्रैल 2015 से जिले में प्रारम्भ किया गया था, मिशन इन्द्रधनुष का प्रथम चरण 7 अप्रैल 15 से 13 अप्रैल 15 (7 दिन) तक चलाया गया, डॉ खुस्वंत खत्री जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की इस अभियान के तहत कुल टीकाकरण सेंसन 3733 आयोजित किये गये, अभियान में 25099 बच्चो का, एवं 5570 गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण पूर्ण किया गया | अभियान के तहत पूर्ण टीकाकरण 6250 बच्चो का किया गया |

जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की मिशन इन्द्रधनुष अभियान को राज्य स्तर, जिला स्तर एवं डब्लूएचओ व यूनिसेफ के अधिकारियो द्वारा मोनिटरिंग किया गया, भाटी ने बताया की इस अभियान का दूसरा चरण 7 मई 15 से 13 मई 15 तक चलाया जायेगा |

मजदूर दिवस पर रहेगा अवकाष नरेगा योजना मंे


मजदूर दिवस पर रहेगा अवकाष-महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे गुरूवार को कार्य दिवस रहेगा।


बाड़मेर, 29 अप्रेल। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एक मई को मजदूर दिवस पर अवकाष रहेगा। इसके एवज मंे 30 अप्रेल को कार्य दिवस रहेगा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन षर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देषानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे कार्यरत श्रमिकांे की मांग के मददेनजर 1 मई मजदूर दिवस पर अवकाष रखने के निर्देष दिए गए है। इसके एवज मंे 30 अप्रेल को कार्य दिवस रखा जाएगा। जिला कलक्टर ने समस्त विकास अधिकारियांे को इसकी पालना सुनिष्चित करने के निर्देष दिए है।

बाड़मेंर मौसमी बिमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग सतर्क



बाड़मेंर मौसमी बिमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग सतर्क


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,बाड़मेंर डा.ॅ एस.के. सिंह बिष्ट ने बताया कि गर्मी लू ताप घात जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु जल शुद्विकरण के लिए विभाग द्वारा 500 बेग ब्लीचिंग पाउडर क्रया किया गया है, जिन्हें सभी आठ ब्लाॅक में आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गई है।जिसे सम्बन्धित चिकित्सा संस्थान की ए.एन.एम.द्वारा घरों में पीने में, टांकों में डालनें एवं जन जागृति करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें जल जनित बीमारियों को रोका जा सके। डाॅ. बिस्ट नें बताया कि लगभग 1000 लीटर पानी में 15 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर से हानिकारक जीवाणुओं को खत्म किया जा सकता है। साथ ही निर्देशित किया कि पानी के नियमित रूप से नमूने लिये जाये। लू ताप घात के रोगियों के लिए जरूरी और तुरन्त उपचार हेतु इन्तजाम करने हेतु सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों मय मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है।



डाॅ़़़ बिस्ट द्वारा ए.एन.एम. द्वारा लोगों को खाने में साफ सफाई रखने, बासी खाना नही खानें के बारें में शिक्षित करने के लिये निर्देशित किया गया।

बाड़मेर तम्बाकू के विज्ञापन हटाये सार्वजनिक स्थानो से

बाड़मेर तम्बाकू के विज्ञापन हटाये सार्वजनिक स्थानो से 
बाड़मेर अति.मिशन निदेशक (एनएचएम) व संयुक्त शासन सचिव नीरज के पवन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के आखरी दिन को ष् छव ज्ंइंबवव क्ंल मनाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर को दिये गये है कि जिले में लगे तम्बाकु के विज्ञापन बोर्ड हटाने हेतु व शहर में लगे हुये अन्य तम्बाकु के विज्ञापन बोर्ड को भी अतिशीध्र हटाने के निदेश दिये अन्यथा 2003 की धारा 5ः1द्ध एव 5ः3द्ध के अनुसार किसी भी तंबाकु पदार्थ के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबन्ध है, अधिनियम की धारा 21 के अनुसार धारा 5 का उल्लधंन करने पर दो वर्ष का कारावास/1000 रुपये का आर्थिक दण्ड अथवा दोनो का प्रावधान है।

डाॅ.सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने बताया की अति.मिशन निदेशक के निदे्रशो की पालना में दिनांक 30.04.2015 को जिला स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में तम्बाकु निषेध दिवस मनाया जायेगा एवं तम्बाकु का सेवन नही करने की शपथ विभाग के अधिकारियो व कर्मचारी को दिलाई जायेगी।

बाडमेर लम्बित राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को अभियान चलेगा

बाडमेर लम्बित राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को अभियान चलेगा
बाडमेर, 29 अप्रेल। जिले में विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए अभियान चलाया जाएगा। 11 मई से चलने वाले इस अभियान के तहत जिले में पंचायत वार शिविर लगाकर लोक अदालते आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि जिले के विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत के माध्यम से लम्बित प्रकरणों में त्वरित निर्णय कर निस्तारण किया जाना संभव है। इससे आम नागरिकों को व्यापक स्तर पर राहत मिल सकती है। इस परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार के स्तर पर लिये गये निर्णयाानुसार जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान का आयोजन आगामी 11 मई, 2015 से किया जाएगा।
उन्होने बताया कि राजस्व लोक अदालत में राजस्थान काश्तकार अधिनियम के तहत दायर मुकदमों अन्तर्गत धारा 53, 88, 188, 183, पत्थरगढी, सीमाज्ञान, एलआर एक्ट की धारा 136 के अन्तर्गत लम्बित प्रार्थना पत्र, इजराय के प्रार्थना पत्र आदि का निस्तारण किया जाएगा। इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलक्टर के न्यायालय में लम्बित नामान्तरकरण, धारा 91 की लम्बित अपीलों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। राजस्व न्यायालय में लम्बित वादों व प्रार्थना पत्रों के परिप्रेक्ष्य में अन्य प्रकार के प्रकरण आवश्यकतानुसार लोक अदालतों में विचारण हेतु रखे जाएगें।
बिश्नोई ने बताया कि इसके अतिरिक्त उक्त दिवस पर राजस्व संबंधी अन्य कार्य भी सम्पादित किए जाएगें। इनमें ग्राम पंचायत के लम्बित सभी नामान्तरकरणों का निस्तारण, पारिवारिक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन के नवीन प्रकरण दर्ज कर अभियान दिवस पर निस्तारण, सीमाज्ञान के लिये आवेदन संग्रहण किया जाना तथा 15 जून, 2015 से पूर्व निस्तारण, लम्बित गैर खातेदारी के प्रकरणों में खातेदारी दिया जाना, राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटियों का शुद्धिकरण, नवीन राजस्व ग्रामों के लिये नोम्र्स के अनुसार प्रस्ताव तैयार किया जाना, ग्राम पंचायत की राजस्व संबंधी शिकायतों का चिन्हीकरण एवं निस्तारण के लिए समयबद्ध कार्यक्रम आदि शामिल है। राजस्व लोक अदालतों का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 11 मई, 2015 से 15 जुलाई, 2015 के मध्य किया जाएगा। जिन ग्राम पंचायतों में मुकदमों की संख्या 10 या इससे भी कम है, तो ऐसी स्थिति में स्थानीय परिस्थिति के अनुसार एक से अधिक ग्राम पंचायतों को सम्मिलित कर किसी एक ग्राम मुख्यालय अथवा संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय पर आयोजित की जा सकती है।
-0-
राजस्व लोक अदालतों के आयोजन की
तैयारियों के संबंध में बैठक एक मई को
बाडमेर, 29 अप्रेल। 11 मई से 15 जुलाई, 2015 के मध्य आयोजित होने वाली राजस्व लोक अदालत अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में एक मई को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारो, नायब तहसीलदारों, रीडर, आफिस कानूनगों को लम्बित वादों, प्रकरणों का विवरण साॅफ्टवेयर पर अपलोड करने, ग्राम पंचायत वार राजस्व लोक अदालत हेतु कार्यक्रम तैयार करने एवं उक्त दिवसों में राजस्व संबंधी कार्य सम्पादित करने के संबंध में की गई तैयारियों की सूचना के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर युवक ने खाया जहर 108 ने पहुचाया अस्पताल-बाइक की चपेट में आया अधेड़-

युवक ने खाया जहर 108 ने पहुचाया अस्पताल-

बाड़मेर जिले के धनोड़ा (बिशाला) निवासी वीरमाराम पुत्र गोरखाराम 38 जाती भील ने घरेलु कलह के चलते परेशान होकर खुद की इहलीला समाप्त करने के लिए चूहे मारने का जहर खा लिया जिससे वो बेहोश हो गया।
दिन को 3:49 बजे सांय 108 को सुचना मिली की हाइवे संख्या 15 पर नवले की चकी से जालीपा की रोड पर कोई अज्ञात बेहोशी की हालात में पड़ा हँ सुचना के बाद मौके पर पहुचे 108 के स्टाफ लीलाराम सेजु और डालूराम ने देखा की करीब 38 वर्षीय आदमी रोड पर पड़ा मिला जिसके जेब में और पास में जहर की पुड़िया मिली उसी समय उसकी सास और पत्नी भी मौके आ गए उन्होंने बताया की ये घर से परेशान होकर सुबह घर से निकला था।
   घायल को 108 स्टाफ ने राजकीय अस्पताल बाड़मेर में भर्ती करवाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा हँ।

••••••••••

बाइक की चपेट में आया अधेड़-

सांसियो का तला हाइवे संख्या 15 पर रोड पार कर रहे 55 वर्षीय फुसाराम पुत्र श्री धन्नाराम जाती मेघवाल निवासी महाबार को बाइक सवार धर्मेन्द्र पुत्र केशाराम 22 गोदारा निवासी कगाऊ ने चपेट में ले लिया जिससे बुजुर्ग का दायाँ हाथ फ्रेक्चर हो गया दोनों घायलो को 108 एम्बुलेंस स्टाफ द्वारा बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में पहुचाया गया।

जोधपुर आर्म्स एक्ट मामला: सलमान बोले, मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया

जोधपुर आर्म्स एक्ट मामला: सलमान बोले, मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गयाsalman khan arms act case
अवधि पार हथियार का उपयोग करने के आरोप में आम्र्म एक्ट के तहत दर्ज मामले में बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला कोर्ट में सलमान खान के मुलजिम बयान हुए। जिसमें सलमान ने कहा कि मैं निर्दोष हूं, मुझे झूठा फंसाया गया है। वन विभाग के अधिकारियों के कहने पर गवाहों ने मेरे खिलाफ गवाही दी है। मैं अपने बचाव में और साक्ष्य पेश करना चाहता हूं। कोर्ट ने उनका अनुरोध मंजूर करते हुए चार मई की तारीख तय की है।
इसके अलावा हिरण शिकार प्रकरण में गवाह ललित बोड़ा के नहीं आने के कारण मामले की सुनवाई दो मई तक टल गई। गत सुनवाई पर 23 अप्रेल को सलमान खान के हाजिरी माफी में स्वास्थ्य संबंधी कारणों पर एेतराज जताने वाले प्रार्थना-पत्र पर सलमान खान के वकीलों ने उनका पक्ष रखा। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि डॉक्टर ने उनको हवाई यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी। उन्होंने पेन किलर लेकर शूटिंग की है। उक्त मामले की बहस के लिए दो मई की तारीख रखी गई है।




अदालत में भीड़, सुरक्षा गार्ड व पुलिस में झड़प
सलमान खान बुधवार सुबह करीब दस बजे अदालत में पेश हुए। अदालत में वकीलों और मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान सलमान के सुरक्षा गार्डों और पुलिस में झड़प भी हुई। दरअसल सलमान के कोर्ट में प्रवेश करते समय हमेशा उनके साथ रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा के अलावा कुछ अन्य बाउंसर ने भी अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। इस पर वे पुलिस से उलझ पड़े। हालांकि पुलिस के सामने उनकी नहीं चली और उन्हें बाहर ही रुकना पड़ा। सलमान के साथ सिर्फ शेरा ही अंदर जा पाया। सलमान करीब 11 बजे अदालत से रवाना हो गए।

जयपुर।राजस्थान में खुलेआम घूम रहे हैं 133 कैदी



जयपुर।राजस्थान में खुलेआम घूम रहे हैं 133 कैदी133 prisoners out of jail in rajasthan
प्रदेशभर की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था में सुराख कर भागे 133 खतरनाक कैदियों को राज्य पुलिस पिछले दस साल से तलाश रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।

जानकारी के अनुसार पिछले दस साल में प्रदेशभर की जेलों से 324 कैदी पैरोल और अन्य किसी प्रकार से जेल का बंधन तोड़कर भाग निकले, इनमें से पुलिस ने 191 को पकडऩे में सफलता पाई है, जबकि 133 कैदी अभी भी फरार हैं। प्रदेश में सात सेंट्रल जेल, 33 जिला जेल और 108 सब कारागार हैं। इनमें बीस हजार से अधिक बंदी सजा काट रहे हैं।

2009 में भागे थे 51 कैदी

वर्ष 2009 में प्रदेश की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को तोड़कर 51 कैदी भाग निकले, जिसमें से 35 को तो पुलिस ने फिर से दबोच लिया, लेकिन 16 की अब भी तलाश की जा रही है। वहीं गत वर्ष 35 कैदी भागे थे, इनमें से 14 को वापस पकड़ा गया, 21 कैदियों को पकडऩे के प्रयास जारी हैं।




संसाधन भी फेल

जेलों में कैदियों पर निगरानी रखने के लिए वॉच टावर, दूरबीन के अलावा कैमरों का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही यहां पुलिस और आरएसी का भी पहरा है।

कैदियों तक पहुंचने वाले सामान की जांच के लिए एनएलजेडी, मेटल डिटेक्टर, हैंड मेटल डिटेक्टर, बैग स्केनर सहित अन्य प्रकार के उपकरणों का प्रयोग होता है। वहीं मोबाइल का उपयोग रोकने के लिए थ्री जी और अब फोर जी जैमर लगाए गए हैं। फिर भी कैदी जेल प्रशासन को चकमा दे भागने में सफल हो रहे हैं।

सबसे ज्यादा भागते हैं पैरोल वाले कैदी

भागे गए इन कैदियों में से अधिकांश पैराल के दौरान भागने वाले हैं। इनको पकडऩे के लिए जेल प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बंदी पेशी पर लाने-ले जाने के दौरान और कुछ जेल से ही भाग छूटते हैं।

जेल से भागे कैदियों को तलाशने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कैदियों के भागने के मामलों में थोड़ी कमी आई है। पिछले दस साल से 133 कैदी फरार चल रहे हैं। पैरोल पर जाने के बाद बड़ी संख्या में कैदी वापस नहीं लौटते हैं।

भूपेंद्र दक, एडीजी, कारागार, जयपुर

नई दिल्ली।गोहत्या पर फांसी और गाय की तस्करी पर उम्रकैद की मिलेगी सजा!



नई दिल्ली।गोहत्या पर फांसी और गाय की तस्करी पर उम्रकैद की मिलेगी सजा!
bjp mp demands hang on cow slaughter to central govt

गोरक्षा पर नया कानून बनाने और उसमें गोहत्या के दोषियों के लिए फांसी की सजा की व्यवस्था किए जाने की मांग बुधवार को लोकसभा में की गई। भारतीय जनता पार्टी के केशव प्रसाद मौर्य ने सदन में शून्य काल के दौरान यह मामला जोर-शोर से उठाया।

मौर्य ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में गोहत्या निर्बाध रूप से जारी है और इस पर अंकुश लगाए जाने के लिए गोरक्षा से संबंधित नया कानून बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस कानून में दोषियों के लिए सख्त से सख्त प्रावधान किए जाने चाहिए। उन्होंने गोहत्या का दोषी पाए जाने वालों को मृत्युदंड तथा गायों की तस्करी करने वालों के लिए आजीवन कारावास की सजा के प्रावधान करने की केंद्र सरकार से मांग की।

उन्होंने गोचर भूमि पर भूमाफियों के कब्जे का उल्लेख करते हुए इन जमीनों को उनके कब्जे से मुक्त कराने तथा इन्हें गोशालाओं को सुपूर्द करने की भी वकालत की।

गोमांस पर प्रतिबंध पर रोक लगाने से हाइकोर्ट का इंकार

बंबई हाइकोर्ट ने गोमांस पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर रोक लगाने से इंकार कर दिया लेकिन साथ ही सरकार को इस मामले में कोई सख्त कदम न उठाने की चेतावनी दी। राज्य सरकार ने पिछले महीने राज्य पशु संरक्षण (संशोधन) अधिनियम के तहत गाय,सांड और बैलों के वध और उनका मांस रखने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इस अधिनियम की धारा 5 (डी) और 9(ए) को चुनौती देते हुए न्यायालय में तीन याचिकाएं दायर की गयी थीं। संबधित धाराओं में राज्य से बाहर से भी मंगाए गए गोमांस को रखने या इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगायी गयी है। याचिकाओं में कहा गया है कि ये धारायें मांस के आयात पर भी प्रतिबंध लगाता है , अत: इन धाराओं पर रोक लगनी चाहिए।