सोमवार, 2 मार्च 2015

मनभावन इच्छाओं की पूर्ति करता है शिव मंत्र का जाप

भगवान शिव जिनके नाम का अर्थ ही है कल्याणस्वरूप और कल्याणप्रदाता । शास्त्रों के अनुसार शिव ही सांसारिक सुखों का आधार हैं । शिव उपासना तन, मन व धन से जुडी कामनाओं में आने वाली बाधाओं को भी दूर करती है । सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है । इस दिन मन ही मन या रुद्राक्ष माला से इस मंत्र का जाप करना मंगलकारी और अापकी सारी इच्छाओं की पूर्ति करता है ।

'ॐ अघोराय नम:'
इस मंत्र का जाप करने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं । शास्त्रों में उल्लेखनीय  है कि देव, दनुज, ऋषि , मुनीन्द्र, सिद्ध, गन्धर्व ही नहीं, अपितु ब्रह्मा-विष्णु तक भगवान शिव की आराधना करते हैं और उनसे अपनी मनभावन इच्छाओं की पूर्ति करवाते हैं ।

रविवार, 1 मार्च 2015

जोधपुर होटल में देह व्यापार पकड़ा, तीन गिरफ्तार



जोधपुर खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने शनिश्चरजी का थान के पास होटल में शनिवार देर रात दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त दो युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कैलाश सिंह सांदू के अनुसार होटल वेलकम में प्रथम मंजिल स्थित कमरे में देह व्यापार होने की सूचना मिली। एसीपी (मण्डोर) जसवंतसिंह की अगुवाई में थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने वहां दबिश दी।

कमरे में बनाड़ थानान्तर्गत नांदड़ा कला गांव निवासी आइदानराम पुत्र मांगीलाल मेघवाल तथा देह व्यापार के लिए भरतपुर से यहां लाई गई मिनेष कुमारी व हेमलता को संदिग्ध हालात में पकड़ लिया। जिन्हें पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

एएसआई पुखाराम ने रविवार शाम तीनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

झुंझुनूं पत्नी की गर्दन काटकर हत्या, पति को 10 साल कैद




झुंझुनूं के अपर सेशन न्यायालय संख्या 2 ने कल दहेज हत्या के आरोपी पति सुभाष मीणा को 10 साल के कठोर कारावास से दंडित किया है।



मामले के तथ्योंनुसार काकलासर थाना भालेरी के सुभाष पुत्र महावीर मीणा ने पुलिस को ढाणी मिश्रावाली टोडपुरा में लिखित रिपोर्ट दी कि उसकी छोटी बहन सुमन की शादी गांव टोडपुरा के सुभाष पुत्र सुगनाराम मीणा के साथ दो साल पहले हुई थी।




कई दिनों से उसकी बहन को उसका पति सुभाष ससुर सुगनाराम सास ङ्क्षसजिया देवी दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उसे उदयपुरवाटी थाना प्रभारी ने सूचना दी कि उसकी बहन की हत्या हो गई है। टोडपुरा पहुंचे तो सुमन की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या की हुई थी। मौके पर दीवारों पर खून बिखरा हुआ था।




इस्तगासा पक्ष की ओर से 17 गवाहों के बयान कराए गए। न्यायाधीश ने पत्रावली पर आई साक्ष्य का बारीकी से विश्लेषण कर सुमन के ससुर सुगनाराम सास ङ्क्षसजिया देवी को संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया।




आरोपी पति सुभाष को 10 साल की कैद की सजा देते हुये पांच हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई।

बाड़मेर जैसलमेर प्रमुख अंजना मेघवाल सहित १७१ का सम्मान किया समाज ने


बाड़मेर  जैसलमेर प्रमुख अंजना मेघवाल सहित १७१ का सम्मान किया समाज ने 

171 मेघवाल समाज के जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

समारोह में समाज के नवनिर्वाचित सरपंचो, जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों को किया गया सम्मानित

बाड़मेर राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा बाड़मेर द्वारा मेघवाल समाज के 171 नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान एवं स्नेह भोज तरूण शिक्षण संस्थान में किया गया। परिषद के मीडिया प्रभारी प्रेम परिहार ने बताया कि इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि परिषद के संरक्षक रूपाराम धन्दे एवं अध्यक्षता चैहटन विधायक तरूणराय कागा रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेेघवाल, जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, समाजसेवी आदूराम मेघवाल, धनाऊ प्रधान भगवतीदेवी, सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा, परिषद के संरक्षक पन्नालाल प्रेमी, मेघवाल शोध एवं शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. बीएल मंसुरिया, परिषद के सचिव डंूगरलाल, हीरालाल गुलसर, परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, मंहत नेमनाथ व गणेशनाथ रहे। कार्यक्रम के संयोजक एवं परिषद के महासचिव वीराराम भूरटिया ने परिषद की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपाराम धन्दे ने कहा कि मेघवाल समाज में बालिका शिक्षा की कमी है ऐसे में हमें बालिका शिक्षा पर जोर देना चाहिए। उन्होंने युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि नशे की प्रवृति से दूर रहकर कड़ी मेहनत से अध्ययन करे ताकि हम अपनी मंजिल को पा सके। कार्यक्रम में तेजाराम कोडेचा ने कहा कि इससे पहले वे सरकारी सेवा में थे उस समय भी हर व्यक्ति का कार्य प्राथमिकता से किया। जबकि अब राजनीति में आने का मौका मिला है। राजनीति में रहकर आम जनता के कार्यों को प्राथमिकता सेे लूंगा। कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने बाबा साहेब के संदेशों का अनुसरण करने की बात कहते हुए कहा कि समाज को संगठित होकर कार्य करना चाहिए। एवं समाज में फैली कुरितियां मिटाने की बात कही। जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने भी बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक बालिका पढ़ने से दो परिवारों को संवारेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चैहटन विधायक तरूणराय कागा ने शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का संदेश दिया। कार्यक्रम को आदूराम मेघवाल, डाॅ. बीएल मंसुरिया, पदमाराम मेघवाल, मोटाराम मेघवाल, दीपाराम मेघवाल ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व समाज के 91 सरपंचों, 72 पंचायत समिति सदस्यों एवं 8 जिला परिषद सदस्यों का स्मृति चिन्ह के साथ साफा बंधाकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण तरूण शिक्षण संस्थान के निदेशक तिलाराम पन्नू ने दिया। जबकि कार्यक्रम का संचालन भगवान बारूपाल व वीराराम भूरटिया ने किया। व धन्यवाद ज्ञापित परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने किया। समारोह में इंजिनियर लुभाष राठौड़, मोहनलाल बारूपाल, नींबाराम बारूपाल, सालगराम परिहार, जसराज नामा, डाॅ.राहुल बामणिया, जयरामदास वंणल, प्रेम परिहार, मदन बारूपाल, भगवान आकोड़ा, रूपाराम नामा, उदय सेजू, गेमराराम सेजू, कौशलाराम पन्नू, खुशालाराम पन्नू, तगाराम खती, पूंजाराम कागा, अचलाराम पंवार, बालाराम मेहरा, घेवाराम पाटोदी, चैखाराम, सोनाराम टाक, पूंजराज बामणिया, दीपक मसानिया, रतन धन्दे, जीवराज कागा, शेखाराम ख्याला, शंकरलाल ख्याला, पूंजाराम कागा, बाबूलाल गर्ग, खेमराज परिहार, मोबताराम पूनड़, दीपाराम वायल, भीखाराम वायल, तिलोकाराम सेजू, उम्मेदाराम डाभी, गुमानारा बालवां, देवराज मुंगेरिया, पूर्व छात्र अध्यक्ष छगन मेघवाल, रमेश खती, मोडाराम लखानी, पदमाराम सहेलिया, रूपाराम रावतसर, मोहन पंवार, जगदीश सिंहटा सहित मेघवाल समाज के कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की।

धीरे धीरे मंजर मंजर वक्त चलता रहता है:- कवि अमन

धीरे धीरे मंजर मंजर वक्त चलता रहता है:- कवि अमन
होली के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का हुई आयोजित
बाड़मेर । अन्तर प्रान्तीय कुमार साहित्य परिषद बाड़मेर की ओर से रविवार को होली के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी पेंषनर समाज के महामंत्री मोहनलाल बोहरा के मुख्य आतिथ्य, डाॅ. बी.डी. तातेड़ की अध्यक्षता, पेंषनर समाज के अध्यक्ष जयकिषन जोषी के संरक्षकत्व व सीताराम व्यास राहगीर के विषिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई ।

गोष्ठी के मुख्य आतिथ्य मोहनलाल बोहरा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कवि और तमाम साहित्यकार देष, समाज और परिस्थितियों का सच्चा आईना होते है जो कुछ भी घटता है उसे कवि बहुत ही करीब से महसूस कर समाज को सही राह प्रषस्त करता है । गोष्ठी के संरक्षक जयकिषन जोषी ने स्वयं के कवियों से रहे नजदीकी तालुकातों का जिक्र करते हुए वीर रस कविता प्रस्तुत कर कवियों को देष के लिए कुछ करने की प्रेरणा दी ।

काव्य गोष्ठी के संयोजक मुकेष बोहरा ‘अमन’ ने बताया कि इस अवसर पर कवियों ने होली, फागुन, बसन्त सहित कई विषयों पर श्रृंगार, हास्य, शान्त व वीर रस की कविताएं प्रस्तुत की । गोष्ठी का आगाज रेंवताराम मायला की रचना ‘मैं पतझड़ हूं, तू मधुमास है’ से हुआ । तिलोकाराम मायला ने ‘महकी-महकी सी हवा’, दीपसिंह रणधा ने ‘नवप्रभात निरखतौ गीत खुषी रा गावै’, गौतम संखलेचा चमन ने ‘अंग अंग में रंग है’, हनुमान प्रजापत ने ‘कैथ गैरियों री टोळी’, कमल शर्मा राही ने ‘बिखरे ख्वाब समेटने आया हूं’, महेन्द्र तिवारी ने ‘वो खूबसूरती क्या’, सीताराम व्यास राहगीर ने ‘तकदीर क्या करेगा कुछ इल्म जान लिजिए’, मुकेष बोहरा ‘अमन’ ने ‘धीरे धीरे मंजर मंजर वक्त चलता रहता है’, डाॅ. बी.डी. तातेड़ ने हो सके तो उन्हें सलाम करना’ रचना प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी । गोष्ठी के अन्तिम पायदान में परिषद के सचिव गौतम संखलेचा चमन ने सभी आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया ।

जैसलमेर की फर्म के चैक द्वारा बैक से पाॅच लाख रूपये उठाने वालों की पहचान, एक व्यक्ति गिरफतार


जैसलमेर की फर्म के चैक द्वारा बैक से पाॅच लाख रूपये उठाने वालों की पहचान, एक व्यक्ति गिरफतार

शेष रहे साथी की तलाष जारी
जैसलमेर  प्रार्थी श्री गिरीराज लाहोटी मारबल वल्र्ड षिल्पग्राम रिको जैसलमेर का फर्म मालिक पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर उपस्थित होने एक लिखित रिपोर्ट पेष कि की आज के रोज मेरी फर्म के बैंक खाता से सेल्फ चैक से पाॅच लाख रूपये के आहरण पर मेरे मोबाईल पर मैसेज आया है। जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उठाये गये है। जिसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाष करावे।

जिस पर पुलिस थाना कोतवाली में चोरी मुकदमा दर्ज कर जाॅच बस्ताराम हैड कानि0 को सुपूर्द की गई। अनुसंधान जेठाराम निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में एक विषेष टीम हैड कानि. बस्ताराम, अचलाराम कानि. ड्रा0 अर्जूनसिंह, कानि. दिनेष चारण , भीमरावसिंह एवं मुकेष बीरा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय की गठित कर रूपये उठाकर ले जाने वाली की तलाष पुलिस थाना कोतवाली के हल्का क्षेत्र एवं जिले के अन्य थानों क्षेत्रों में की गई। इसके साथ-साथ पुलिस टीम द्वारा एसबीबीजे बैंक की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर उसमें संदिग्ध व्यक्तियों की फोटो से संदिग्ध व्यक्ति दिलबरखाॅ पुत्र अलाबक्स मुसलमान निवासी भागू का गाॅव की पहचान कर दस्तयाब कर पुछताछ की गई। दौरान पुछताछ दिलबर खाॅ ने साथी साबिरखाॅ पुत्र पठानखाॅ मुसलमान निवासी जोड पुलिस थाना फलोदी के साथ मिलकर चैक द्वारा पाॅच लाख रूपये एसबीबीजे बैंक से उठाकर ले जाना स्वीकार किया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिलबरखाॅ पुत्र अलाबक्स मुसलमान निवासी भागू का गाॅव को गिरफतार कर उसके साबीरखाॅ की तलाष की जा रही है।

बाड़मेर: युवा अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण निष्ठावान रहे - जोशी


बाड़मेर: युवा अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण निष्ठावान रहे - जोशी
-सिणधरी में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित
बाड़मेर: ‘युवा अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण निष्ठावान रहे, जिससे समय पर लक्ष्य प्राप्त हो सके। समाज एवं देश को आगे बढाने के लिए युवा जागृत रहकर अपनी भूमिका निभाएं। खाद्य सुरक्षा अधिकार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेवें।’

यह बात जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा सिणधरी ब्लाॅक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सांजटा में रविवार को एक दिवसीय विषय आधारित कार्यशाला में कही। उन्होंने क्षेत्र की बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए विभिन्न तेल कंपनियों व पाॅवर प्लांट से आह्वान किया कि भारत सरकार से उनके हुए अनुबंध के आधार पर स्थानीय युवाओं को अधिकाधिक रोजगार दें, साथ ही रोजगार के अवसरों को अधिक से अधिक विकल्पों को सुझाएं। कंपनियां कौशल विकास के कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से आगे बढ़ाएं ताकि ग्रामीण अंचलों के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को लाभ मिल सकें।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि मदर टेरेसा आदर्श एकेडमी उप्रा विद्यालय सांजटा के निदेशक करनाराम चैधरी ने कहा कि युवाओं को देश में व्याप्त सामाजिक कुरूतियों एवं बुराइयों को मिटाने के लिए जागरूक होना चाहिए। जब देश का हर युवा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो जायेगा, तो देश अपने आप प्रगति की ओर अग्रसर हो जायेगा। पर्यावरण जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल सियोल ने कहा कि युवा देश की कर्णधार है, युवा ज्यादा से ज्यादा नेहरू युवा केन्द्र संगठन से जुड़कर समाज सेवा करने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी खेताराम गोदारा ने कहा कि गांव एवं समाज सुख समृद्धि लाने के लिए युवाओं का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। मनरेगा योजना में युवाओं की भागीदारी को विस्तार से समझाया।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक हरदान राम चैधरी ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओं-बेटी पढाओ, स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों को विस्तार से युवाओं के सामने रखा।

इस अवसर पर भगाराम, रामाराम, कमला चैधरी, शांति जाखड़, गिरधारीराम, देवाराम, हनुमानराम, अनिल चैधरी, ईश्वर चैधरी, दिनेश कुमार सहित कई नेहरू युवा मण्डल के युवा उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन हरखाराम भादू ने किया। कार्यशाला में संबंधित क्षेत्र के 95 संभागियों ने भाग लिया।

खबर का असर। बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग का भ्रष्ट स्टोर कीपर चार्ज शीट सहित ऐ पी ओ

खबर का असर। बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग का भ्रष्ट स्टोर कीपर चार्ज शीट सहित ऐ पी ओ
बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर के भरष्टाचार के आरोपो से घिरे और कार्यमुक्त हुए स्टोर कीपर गंगाराम चौधरी को तीन माह की कश्म काश के बाद आखिरकार चार्जशीट के साथ ऐ पी ओ कर दिया।बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने लगातार भरष्टाचार की पोल खोल बेनकाब किया था ।स्टिर कीपर पर गौज पट्टी खरीद निःशुल्क दवा कगरीद में बड़े पैमाने पर हेरा फेरी की गयी की ।न्यूज़ ट्रैक में इनके खुलासे के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय सहित कई हांचे शुरू हुई।बाद में इन्हें पद से हटा दिया ।मगर स्टोर कीपर अपना चार्ज लम्बे समय से नही दे रहा था।राजनेताओ तक दौड़ धुप में असफल रहने के बाद इनके द्वारा चिकित्सा अधिकारी पर जातिगत द्वेष के झूठे आरोप लगाये ।सरकार के मुखय सचिव तक नेताओ के माध्यम से शिकायते की मगर जब उन्हें हकीकत का पता चला तो चिकित्सा अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए ।जिस पर कार्यवाही कर स्टोर कीपर को ऐ पी ओ कर जयपुर बगेज दिया

बाड़मेर फाग की मस्ती छाई हैं थार मरुस्थल में,चंग बजने लगे


बाड़मेर फाग की मस्ती छाई हैं थार मरुस्थल में,चंग बजने लगे
चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मदोत्सव एवं रंगोत्सव की मस्ती छाई हुई हैं।आधुनिकता की दौड़ के बावजूद थार मरुस्थल में लोक कला और संस्कृति से जुड़ी परम्पराओं का निर्वाह किया जारहा हैं।ग्रामीण अंचलों में होली की धूम मची हैं।ग्रामीण अंचलों में रंगोत्सव की मदमस्ती बरकरारहैं।ग्रामीण चौपालों पर सूरज लते ही ग्रामीण चंग की थाप पर फाग गाते नजर आते हैं।वहीं फागुनी लूर गाती महिलाओं के दल फागोत्सव के प्रति दीवानगी का एहसास कराती हैं।सीमावर्ती बाड़मेर जिले की लोक परम्पराओं का निर्वहन ग्रामीण क्षैत्रों में आज भी हो रहा हैं।रंग और मद के इस त्यौहार के प्रति ग्रामीण अंचलों में दीवानगी बरकरार हैं।ग्रामीण चौपालों पर गा्रमीणों के दल सामुहिक रुप से चंग की थाप पर फाग गीत गाते नजर आते हैं।जिले में लगातार

पड़ रहे अकाल का प्रभाव अधिक नजर नहीं आ रहा ।अलबता होली के धमाल के लिए प्रसिद्धसनावड़ा गांव के बुर्जुग माधो सिंह दांता ने बताया कि अकाल के कारण गांव के युवा रोजगार के लिएगुजरात गए हुए हैं। के आभाव हमारे गॉव में होली का रंग फीका नही। पडता।होली सेतीन चार रोज पूर्व रोजगार के लिए बाहर गए युवा पर्व मनाने पहफॅच जाएगे।गांव की परम्परा हैंजो हम अपने बुजुर्गों के समय से देखते आ रहे हैं।इसकी पालना होती हैं।होली से 15 दिन पूर्व गांव में होली का आलम शुरु होता हैं।चोपाल पर शाम होते होते गांव के बडे बुे जवान बच्चे सभी एकत्रित हो जाते हैं।चंग बजाने वालो की थाप पर गा्रमिण सामुहिक रुप से फाग गाते हैं।वहीं गांव की महिलाए रात्री में एक जगह एकत्रित हो कर बारी बारी से घरों के आगे फाग गाती हैं।जो महिलाऐं इस दल में नहीं आती उस महिला के घर के आगे जाकर महिला दल अश्लील फाग गाती हैं,जिसे सुनकर अन्दर बैठी महिला शर्माकर दल मे शामिल हो जाती हैं।महिलाओं द्घारा दो दल बनाकर लूर फाग गाती हैं।लूर में दोनों महिला दल आपस में गीतों के माध्यम से सवालजवाब करती हैं।लूर थार की परम्परा हैं।लुप्त हो रही लूर परम्परा सनावडा तथा सिवाना क्षैत्र के ग्रामीण अंचलों तक सिमट कर रह गई हेैं।फाग गीतों के साथ साथ डाण्डिया गेर नृत्य का भी आयोजन होता हैं।भारी भरकम घुंघरु पांवों में बांध कर हाथें में आठ आठ मीटर लम्बे डाण्डियेंल े कर ोल की थाप और थाली िी टंकार पर जब गेरिऐं नृत्य करते हैं तों लोक संगीत की छटा माटी की सौंधी में घुल जाती हैं। सनावडा में होली के दूसरे दिन बडे स्तर पर गेर नृत्यो का आयोजन होता हैं।जिसमें आसपास के गांवों के कई दल हिस्सा लेते हैं।ग्रामीण क्षैत्रों में होली का रंग जमने लगा हैं।शहरी क्षैत्र में भी गेरियों के दल इस बार नजर आ रहे हैं।जो शहर की गलियों में चंग की थाप पर फाग गाते नजर आते हैं।

पाकिस्तान के कराची शहर में पंचमुखी हनुमानजी


पाकिस्तान के कराची शहर में एक मंदिर है। जिसका रहस्य काफी पुराना और पाताल लोक से है। शास्त्रों के मुताबिक उस मंदिर में भगवान राम भी पहुंच चुके हैं। मंदिर का निर्माण 1882 में हुआ था।


मंदिर में डेढ़ हजार साल पुरानी एक पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति है। लेकिन मूर्ति की कहानी 17 लाख साल पुरानी है। क्योंकि उस मूर्ति का संबंध त्रेता युग से है।


मान्यता है कि सपने में कहे अनुसार पंचमुखी मूर्ति जमीन के अंदर से निकालने लगे। जिस जगह पर स्थित है उस जगह से ठीक 11 मुट्ठी मिट्टी हटाई गई थी और हनुमान जी मूर्ति प्रकट हुई।


शास्त्रों के मुताबिक पंचमुखी हनुमान समुद्र निवासी थे। लेकिन कुछ साल पहले उस जगह पर एक विचित्र घटना घटी थी। जब कोई मंदिर नहीं था। मंदिर के स्थान पर एक तपस्वी तपस्या किया करते थे। सालों तक तपस्या करने के बाद उन्हें एक दिन सपने में पंचमुखी हनुमान का दर्शन हुआ। सपने में हनुमान जी ने उनसे कहा कि मैं इस जगह के नीचे पाताल लोक में निवास कर रहा हूं। लेकिन तुम मुझे यहां स्थापित करो।


मंदिर के पुजारी के मुताबिक मंदिर में सिर्फ 11 या 21 परिक्रमा लगाने से सारी मनोकामना पूरी हो जाती है। अब तक लाखों लोग अपने दुखों से निजात पा चुके हैं।


कराची के उस मंदिर में हिंदू परंपरा के तमाम देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। लेकिन उस मंदिर में हर समुदाय के लोग जाते हैं।

शनिवार, 28 फ़रवरी 2015

जेटली के बजट में सैलरी वालों को राहत नहीं, काला धन छिपाने पर 10 साल की सजा मुमकिन

पूरे देश की निगाहें इस वक्त मोदी सरकार के पहले आम बजट पर टिकी हुई हैं. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में साल 2015-16 का आम बजट पेश कर दिया. बजट की अहम बातें इस तरह हैं..
आम बजट की एक खास बात यह है कि इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. टैक्स चोरी करने पर 10 साल तक की जेल हो सकती है. टैक्स में चोरी पर कालेधन से जुड़े नियमों के तहत सजा का प्रावधान किया जाएगा. कालेधन को लेकर नया कानून लाया जाएगा.


अरुण जेटली ने कहा कि कालेधन पर रोक के लिए रुपयों के नकद लेन-देने को सीमित करने की जरूरत है. उन्होंने दावा किया कि हमने भ्रष्टाचार राज को पीछे छोड़ दिया है. सरकारी खरीद में भ्रष्टाचार रोकने का सिस्टम बनाया जाएगा. आम बजट 2015-16: ये हुआ हमारे लिए सस्ता


बजट में कुछ राज्यों पर खास ध्यान
राज्यों के विकास पर पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ बिहार और पश्चि‍म बंगाल के विकास पर भी फोकस करने का लक्ष्य रखा गया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में AIIMS बनाने का प्रस्ताव है. अरुणाचल प्रदेश में फिल्म इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा. कर्नाटक में IIT बनाया जाएगा और ISM, धनबाद को IIT का दर्जा मिलेगा. आम बजट 2015-16: ये हुआ हमारे लिए महंगा


अरुण जेटली ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों को अगले साल से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ मिलेगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1 हजार करोड़ अतिरि‍क्त धन का प्रावधान किया गया है.


अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत 12 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख का कवर मिलेगा. 2022 तक हर परिवार को घर और परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.


रक्षा क्षेत्र के लिए 246727 करोड़ रुपये
अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने 2015-16 के लिए रक्षा कार्यों के लिए 2,46,727 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. जेटली ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार रक्षा बलों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखने के लिए तत्काल निर्णय लेने की नीति का पालन कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार रक्षा क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' नीति लागू करने की कोश‍ि‍श कर रही है.


डायरेक्ट टैक्स से 14.49 लाख करोड़ रुपये की उगाही
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 में डायरेक्ट टैक्स के जरिए 14.49 लाख करोड़ रुपये की उगाही होने का अनुमान है. जेटली ने कहा कि एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई पर अधिभार देना होगा.


तेजी से विकास कर रही देश की अर्थव्यवस्था: जेटली
अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2015-16 का आम बजट पेश किया और कहा कि उनकी सरकार द्वारा उठाए गए सुधारवादी कदमों के कारण देश की साख दोबारा मजबूत होने से आज अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में पहुंच गई है. जेटली ने लोकसभा में अपने बजट भाषण की शुरुआत में कहा, 'मैं एक ऐसे आर्थिक परिवेश में यह आम बजट पेश कर रहा हूं, जो पिछले समय की तुलना में अधिक पॉजिटिव है. दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं मुश्किलों का सामना कर रही हैं. भारत उच्च विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है.'


GDP विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान
अरुण जेटली ने कहा, 'वित्त वर्ष 2014-15 में वास्तविक GDP विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इससे भारत को दुनिया की तेजी से बढ़ रही बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी.. वित्तमंत्री ने कहा, 'हमें बर्बादी और निराशा विरासत में मिली है. हमने उचित कदमों के द्वारा इससे उबरने में एक लंबा रास्ता तय किया है. हमारा उद्देश्य जीवन की गुणवत्ता में सुधार और देश के आम आदमी तक सुविधाएं पहुंचाना है.'


'सब्स‍िडी बंद करना सरकार की मंशा नहीं'
वित्तमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की मंशा सब्सिडी बंद करना नहीं है, बल्कि उद्देश्यों को हासिल करने के लिए इन्हें बेहतर तरीके से लागू करना है. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को ऋण के रूप में लगभग 8.5 लाख करोड़ रुपये मुहैया कराए जाएंगे. इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए 5,300 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.


आम बजट: संपत्ति कर खत्म करने का ऐलान
केंद्रीय मंत्री वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को अपने बजट भाषण में संपत्ति कर के प्रावधान को समाप्त करने की घोषणा की.


2015-16 में वित्तीय घाटा 3.9 फीसदी लाने का लक्ष्य: जेटली
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2014-15 में वित्तीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 4.1 फीसदी तक लाने का लक्ष्य रखा है. अगले तीन सालों में इसे और घटाकर 3 फीसदी तक लाए जाने का लक्ष्य है. जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा, 'वित्त वर्ष 2014-15 में वित्तीय घाटा 4.1 फीसदी लाने का लक्ष्य है.' जेटली ने कहा, 'हमारी योजना अगले 3 सालों में इसे तीन फीसदी करना है. 2015-16 में 3.9 फीसदी, 2016-17 में 3.5 फीसदी और 2017-18 में तीन फीसदी का लक्ष्य है.'


रेल, सड़क और बुनियादी ढांचे के लिए टैक्स फ्री बॉन्ड का प्रस्ताव है. 150 करोड़ रुपये से रिसर्च और डिवलेपमेंट फंड की शुरुआत की गई है. बजट में बाल विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. नी‍ति आयोग को 1 हजार करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव है.


बजट भाषण में अरुण जेटली ने 'मेक इन इंडिया' से रोजगार पैदा करने की बात कही है. जेटली ने कहा कि सरकार ने साफ-सफाई को आंदोलन का रूप दिया है. उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में 6 करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है.


वित्तमंत्री ने अपील की कि उच्च आयवर्ग के लोग स्वेच्छा से एलपीजी सब्स‍िडी छोड़ देंगे. सरकार ने देशभर में डाक नेटवर्क के विस्तार की बात कही है. उन्होंने जनधन योजना को भी डाकघरों से जोड़ने के प्लान का जिक्र किया.


अटल पेंशन योजना के तहत सरकार 1 हजार रुपये प्रतिमाह देगी. पेंशन का पैसा 60 साल की अवस्था के बाद मिलेगा. गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के लिए सीनियर सिटिजन वेलफेयर फंड का प्रस्ताव रखा गया है.






जैसलमेर जिले की घोटुआं मिठाई विदेशी सैलानियों में है खासी लोकप्रिय

जैसलमेर घोटुआं मिठाई का निराला स्वादजैसलमेर जिले की यह मिठाई विदेशी सैलानियों में है खासी लोकप्रिय
जैसलमेर कलात्मकता एवं भव्यता की धनी धोरों की धरती जैसलमेर का खान-पान भी बेहद निराला है। मरुप्रदेश की विषम परिस्थितियों में जीवनयापन करने वाले बांशिदें जहां केर-सांगरी की सब्जी और बाजरे की रोटी के दीवाने हैं, वहीं सरहदी जिले की प्रसिद्ध घोटुआं मिठाई की मिठास भी बेहद अनोखी है।

घोटुआं मिठाई का निराला स्वाद

वैभवता एवं आलीशान नक्काशी के दम पर विश्‍व पर्यटन पर अनूठा स्थान बना चुकी स्वर्णनगरी की सुन्दरता बेहद निराली है। स्वर्णनगरी की सुन्दरता को निहारने प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में सैलानी धोरों की धरती पहुंचते हैं। कलात्मकता एवं भव्यता के साथ ही मरूप्रदेश का खान-पान भी कई मायनों में अपना विशेष स्थान रखता है। चाहे मिठाई हो या फिर नमकीन, मरूभूमि के स्वाद का चटकारा बेहद निराला है।

स्वर्णनगरी की प्रसिद्ध मिठाई घोटुआं का नाम सुनते ही आमजन के मुंह में पानी आ जाता है। बूंदी को कूटकर बनाई जाने वाली स्वादिष्ट मिठाई की कोई सानी नहीं है। बेसन व घी से बनने वाली मिठाई की स्वादिष्टता को कोई मुकाबला नहीं है।




धनराज राणमल भाटिया की दुकान से हुई शुरूआत

अब तो स्वर्णनगरी की लगभग सभी मिठाई की दुकानों में घोटुंआ मिठाई बनाई जाती है, लेकिन इस मिठाई की शुरुआत धनराज राणमल भाटिया की दुकान से हुई थी। लम्बे समय से घोटुआं मिठाई का प्रचलन स्वर्णनगरी में हो रहा है। शादी-समारोह हो या फिर कोई भी आयोजन स्वर्णनगरी में घोटुआं मिठाई पहली पसंद मानी जाती है। इतना ही नहीं, सात समंदर पार तक यह मिठाई अपनी छाप छोड़ चुकी है।

विदेशी सैलानी भी बेहद चाव से इस मिठाई का स्वाद चखते हैं और फिर इसके दीवाने हो जाते हैं। सबसे बड़ी खासियत इस मिठाई की यह है कि करीबन एक महीने तक बिना फ्रीज के घोटुआं खराब नहीं होते हैं। देश के कोने-कोने में इस मिठाई को भेजा जाता है। स्वर्णनगरी की सुन्दरता के साथ-साथ घोटुआं मिठाई ने भी सात समंदर पार तक अपना विशेष स्थान बनाए रखा है।

जनता के जले पर तेलः पेट्रोल-डीजल महंगे हुए



बजट में कुछ न मिलने से निराश मिडल क्लास को एक और बड़ा करारा झटका लगा है। पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। इस बार बढ़ोतरी इतनी ज्यादा है कि पिछले कई बार की कटौती एक साथ बराबर हो जाएगी।पेट्रोल में 3.18 पैसे और डीजल में 3.09 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी शनिवार रात से ही लागू हो जाएगी।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले काफी समय से कम हो रही थीं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटते तेल के दामों की वजह से कीमतों में कमी हो रही थी, लेकिन सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दामों की कटौती का पूरा फायदा उपभोक्ताओं को नहीं दिया था।

बिजली बिलों में जुड़ा फ्यूल सरचार्ज



बिजली बिलों में जुड़ा फ्यूल सरचार्ज
लोग शिकायतें लेकर पहुंच रहे डिस्कॉम कार्यालय


पाली. बिजली दरों में बढ़ोतरी कर पहले ही झटका दे चुके डिस्कॉम ने चुपके से एक और भार उपभोक्ताओं पर लाद दिया है। ये राशि फ्यूल सरचार्ज के नाम से वसूली जाएगी। इस बार उपभोक्ताओं को मिले बिजली के बिल के अन्य कॉलम में यह राशि जुड़ कर आई है। बिल राशि सामान्य से अधिक आने पर कई उपभोक्ताओं ने डिस्कॉम कार्यालय में शिकायतें भी की।

विद्युत विनियामक आयोग पहले ही बिजली के बिलों में 95 पैसे प्रति यूनिट का भार लाद चुका है। अब बिजली उत्पादन की दर बढऩे का सीधा भार घरेलू उपभोक्ताओं पर लादा गया है, जिसे फ्यलू सरचार्ज नाम दिया जाता है। हालांकि अब से पहले तक यह बड़े औद्योगिक संगठनों से ही वसूला जाता रहा है।


इस बार बिजली उत्पादन के काम में आने वाले ईंधन का परिवहन खर्च बढऩे के कारण फ्यूल सरचार्ज के नाम पर प्रति उपभोक्ता न्यूनतम सौ रुपए का भार पड़ेगा।

इस प्रकार होती है गणना

किसी उपभोक्ता के वित्तीय वर्ष 2013-14 की तीसरी तिमाही में जो रीडिंग आई है उस पर 10 पैसे प्रति यूनिट, चौथी तिमाही की रीडिंग पर 4 पैसे प्रति यूनिट और वित्तीय वर्ष 2014-15 की प्रथम तिमाही की कुल यूनिट के अनुसार 17 पैसे प्रति यूनिट से गणना की जाएगी। इस प्रकार 9 माह के बिल में उपभोक्ता द्वारा जो यूनिट उपभोग की गई है, उस पर कुल 31 पैसे प्रति यूनिट का भार लादा गया है।




यह है फ्यूल सरचार्ज

बिजली उत्पादन के लिए कोयले और डीजल की आवश्यकता होती है, लेकिन इस ईंधन के परिवहन की लागत अधिक आने के कारण ये फ्यूल सरचार्ज उपभोक्ताओं पर लादा जाता है। जोधपुर डिस्कॉम के सभी जिलों में यह सरचार्ज कुछ दिनों पहले जो बिल वितरित हुए हैं, उनमें घरेलू उपभोक्ताओं पर लादा गया है।




किया है निर्णय

डिस्कॉम स्तर पर फ्यूल सरचार्ज लगाने का निर्णय किया गया है। इस बार घरेलू उपभोक्ताओं पर यह भार लगाया गया है। बिजली उत्पादन के उपयोग में आने वाली सामग्री का परिवहन महंगा होने के कारण यह भार बढ़ाया गया है।

जी.एस चौहान

अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम, पाली

पन्ना मध्यप्रदेश कलेक्टर पर शारीरिक शोषण के आरोप, प्राचार्य ने पी फिनाइल



पन्ना मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के एकमात्र केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य ने शनिवार सुबह फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। महिला प्राचार्य ने जिले के कलेक्टर पर उनका शारीरिक शोषण करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।



महिला प्राचार्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य ने संवाददाताओं से कहा कि जिले के कलेक्टर आर के मिश्रा उनका लंबे समय से शारीरिक शोषण कर रहे हैं।




कार्यालयीन कामकाज के सिलसिले में उन्हें कलेक्टर से मिलने जाना पड़ता था, जिसके लिए कलेक्टर उन्हें अपने निवास पर बुलाते थे। ऎसे दो मौकों पर कलेक्टर ने उनका कलेक्टर निवास में भी शारीरिक शोषण किया।




मूलत: जमशेदपुर की निवासी महिला प्राचार्य ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक आईपी अरजरिया से भी शिकायत दर्ज की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। महिला प्राचार्य के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार रात भी इस संबंध में एसपी को फोन लगाया, लेकिन एसपी ने उनका फोन नहीं उठाया।




पन्ना में अकेली रह रहीं प्राचार्य ने कहा कि कलेक्टर अपने पद का हवाला देते हुए उनका स्थानांतरण नहीं होने देने और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे कर मानसिक तौर पर प्रताडित कर रहे थे और इसके चलते उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया।