बाड़मेर जैसलमेर प्रमुख अंजना मेघवाल सहित १७१ का सम्मान किया समाज ने
171 मेघवाल समाज के जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान
समारोह में समाज के नवनिर्वाचित सरपंचो, जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों को किया गया सम्मानित
बाड़मेर राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा बाड़मेर द्वारा मेघवाल समाज के 171 नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान एवं स्नेह भोज तरूण शिक्षण संस्थान में किया गया। परिषद के मीडिया प्रभारी प्रेम परिहार ने बताया कि इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि परिषद के संरक्षक रूपाराम धन्दे एवं अध्यक्षता चैहटन विधायक तरूणराय कागा रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेेघवाल, जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, समाजसेवी आदूराम मेघवाल, धनाऊ प्रधान भगवतीदेवी, सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा, परिषद के संरक्षक पन्नालाल प्रेमी, मेघवाल शोध एवं शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. बीएल मंसुरिया, परिषद के सचिव डंूगरलाल, हीरालाल गुलसर, परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, मंहत नेमनाथ व गणेशनाथ रहे। कार्यक्रम के संयोजक एवं परिषद के महासचिव वीराराम भूरटिया ने परिषद की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपाराम धन्दे ने कहा कि मेघवाल समाज में बालिका शिक्षा की कमी है ऐसे में हमें बालिका शिक्षा पर जोर देना चाहिए। उन्होंने युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि नशे की प्रवृति से दूर रहकर कड़ी मेहनत से अध्ययन करे ताकि हम अपनी मंजिल को पा सके। कार्यक्रम में तेजाराम कोडेचा ने कहा कि इससे पहले वे सरकारी सेवा में थे उस समय भी हर व्यक्ति का कार्य प्राथमिकता से किया। जबकि अब राजनीति में आने का मौका मिला है। राजनीति में रहकर आम जनता के कार्यों को प्राथमिकता सेे लूंगा। कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने बाबा साहेब के संदेशों का अनुसरण करने की बात कहते हुए कहा कि समाज को संगठित होकर कार्य करना चाहिए। एवं समाज में फैली कुरितियां मिटाने की बात कही। जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने भी बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक बालिका पढ़ने से दो परिवारों को संवारेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चैहटन विधायक तरूणराय कागा ने शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का संदेश दिया। कार्यक्रम को आदूराम मेघवाल, डाॅ. बीएल मंसुरिया, पदमाराम मेघवाल, मोटाराम मेघवाल, दीपाराम मेघवाल ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व समाज के 91 सरपंचों, 72 पंचायत समिति सदस्यों एवं 8 जिला परिषद सदस्यों का स्मृति चिन्ह के साथ साफा बंधाकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण तरूण शिक्षण संस्थान के निदेशक तिलाराम पन्नू ने दिया। जबकि कार्यक्रम का संचालन भगवान बारूपाल व वीराराम भूरटिया ने किया। व धन्यवाद ज्ञापित परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने किया। समारोह में इंजिनियर लुभाष राठौड़, मोहनलाल बारूपाल, नींबाराम बारूपाल, सालगराम परिहार, जसराज नामा, डाॅ.राहुल बामणिया, जयरामदास वंणल, प्रेम परिहार, मदन बारूपाल, भगवान आकोड़ा, रूपाराम नामा, उदय सेजू, गेमराराम सेजू, कौशलाराम पन्नू, खुशालाराम पन्नू, तगाराम खती, पूंजाराम कागा, अचलाराम पंवार, बालाराम मेहरा, घेवाराम पाटोदी, चैखाराम, सोनाराम टाक, पूंजराज बामणिया, दीपक मसानिया, रतन धन्दे, जीवराज कागा, शेखाराम ख्याला, शंकरलाल ख्याला, पूंजाराम कागा, बाबूलाल गर्ग, खेमराज परिहार, मोबताराम पूनड़, दीपाराम वायल, भीखाराम वायल, तिलोकाराम सेजू, उम्मेदाराम डाभी, गुमानारा बालवां, देवराज मुंगेरिया, पूर्व छात्र अध्यक्ष छगन मेघवाल, रमेश खती, मोडाराम लखानी, पदमाराम सहेलिया, रूपाराम रावतसर, मोहन पंवार, जगदीश सिंहटा सहित मेघवाल समाज के कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की।