रविवार, 22 फ़रवरी 2015

बालोतरा जामा मस्जिद के सामने रास्ता जाम

जामा मस्जिद के सामने रास्ता जाम 

ओम प्रकाश सोनी 
-बालोतरा के मुख्य बाजार में जामा मस्जिद के सामने सीवरेज निर्माण के बाद छतीग्रस्त सडक की मरम्मत नही किये जाने से परेषान लोगो ने शाम को जामा मस्जिद के सामने रास्ता जाम कर दिया। लोगो ने सड़क पर पाइप ओर पत्थर डाल दिये जिससे रास्ता बंद हो गया ओर दोनो ओर वाहनो की कतारे लग गई। मुख्य रास्ता करीब पोन घंटे तक जाम रहा पर न तो पुलिस ओर नही प्रषासन का कोई अधिकारी मोके पर आया। बाद में यातायात पुलिस के कार्मिक मोके पर आये ओर लोगो से समझाईस कर रास्ता खुलवाया। गोरतलब है कि बालोतरा मे सीवरेज निर्माण का कार्य हो रहा है। निर्माण के दोरान सड़के खोद दी जाती है पर बाद में उनकी मरम्मत नही करवाई जाती है जिससे शहरवासियो को परेषानियो का सामना करना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कही मन की बात, परीक्षा को चुनौती नहीं अवसर के रूप में लीजिए



नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो के जरिये एक बार फिर मन की बात कही. मोदी इस बार बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा, मैं आज मैं जिस विषय पर बात करना चाहता हूं इस विषय पर मां बाप चाहते हैं कि मैं वो बातें करूं जो वो चाहते हैं और इसी तरह शिक्षक और छात्र भी चाहते हैं. लेकिन मैं यहां उपदेश देने नहीं आया हूं




प्रधानमंत्री ने मन की बात में अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा, मैं एक औसत छात्र था. मेरी लिखावट भी साफ नहीं थी. मैं कभी अव्वल नहीं आया. मैं आपको यह बताने नहीं आया हूं कि कैसे ज्यादा नंबर आयेंगे. कैसे सफलता मिलेगी. मैं यहां हल्की फुल्की बातें करने आया हूं प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी पूरी शक्ति प्रतिस्पर्धा में खप जाती है. स्वंय के विकास के लिए प्रतिस्पर्धा इतनी प्रेरणा नहीं देती. अगर प्रतिस्पर्धा करनी है तो खुद से कीजिए, कोशिश कीजिए की बीते हुए कल से आज अच्छा हो.




मोदी ने कहा, इच्छाएं स्थिर होनी चाहिए. परीक्षा क्षमता प्रदर्शन के लिए नहीं, खुद की क्षमता पहचाने के लिए है जब आप यह मंत्र पकड़ लेंगे, आपके भीतर का विश्वास बढ़ता चला जाएगा. मोदी ने एथलिट सर्गेई बूबका का उदाहण देते हुए कहा, हम लोग बड़े गर्व के साथ एथलिट सर्गेई बूबका का स्मरण करते हैं, जिन्होंने 35 बार खुद का ही रिकॉर्ड तोडा था. इससे पता चलता है प्रतिस्पर्दा हमेंशा अपनेआप से होती है. लोगों को लगता है कि परीक्षा अच्छी नहीं गयी तो पूरी दुनिया डूब जाएगी, दुनिया ऐसी नहीं है और इसीलिए कभी इतना तनाव मत पालिए.




प्रधानमंत्री ने कहा, इच्छा + स्थिरता = संकल्प, संकल्प + पुरुषार्थ = सिद्धि होती है. मोदी ने यहां उन विद्यार्थियों की चर्चा की जो परीक्षा के बोझ में दब जाते हैं. अगर हमारे जीवन में पहली बार परीक्षा दे रहे हो थोड़ा चिड़चिड़ापन आ जाता है. प्रधानमंत्री ने छात्रों को सलाह दी कि अगर आपकी कोई बहन है, तो उसे देखिये मां को घर के काम में मदद भी करती है और परीक्षा में अच्छे नंबर भी लाती है. कारण बाहरी नहीं होता भीतरी होता है. आत्मविश्वास बेहद जरूरी है. अंधविश्वास में हम बाहरी कारण ढुढ़ते हैं. जो जिंदगी की परीक्षा से लड़ता है उसके लिए क्लास की परीक्षा कोई मायने नहीं रखता. आपने भी बहुत सारा काम किया होगा जो आपके नजर में अच्छा होगा. कभी- कभी हम बहुत दूर का सोचते हैं.




परीक्षा के समय वर्तमान में जीना अच्छा होता है. क्या कोई बल्लेबाज यह सोचता है कि पिछली बार कितने में आउट हुआ. सीरिज जीतूंगा इन सब बातों पर विचार नहीं करता वह सिर्फ एक बॉल जो उसे खेलना है उसकी सोचता है. सफल जीवन का एक ही मंत्र है वर्तमान में जीना सीखिये. परीक्षा को चुनौती के रूप में नहीं अवसर के रूप में लीजिए.






मोदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों के साथ साथ माता- पिता और शिक्षकों से भी सुझाव मांगे थे.प्रधानमंत्री गत वर्ष अक्टूबर से ही हर महीने रेडियो के जरिये देशवासियों से जु़ड़ते हैं. अमूमन इस कार्यक्रम का प्रसारण रविवार सुबह 11 बजे होता है, लेकिन 22 फरवरी को विश्वकप में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच होने के कारण इसका समय बदलकर रात आठ बजे किया गया है. मोदी यह अच्छी तरह जानते हैं कि किस तरह युवाओं का मन जीता जाए इसलिए उन्होंने मैच के बाद छात्रों को संबोधित करने का मन बनाया. रेडियो के अलावा 'मन की बात' का प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी भारती व डीडी इंडिया पर भी हुआ.

24 फरवरी को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक


24 फरवरी को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

जयपुर राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के संबंध में आवश्यक रणनीति तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक 24 फरवरी को शाम 4 बजे 8 सिविल लाईट्वन्स में आयेजित की गई है।

संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने रविवार को बताया कि बैठक में विधानसभा के आगामी बजट सत्र के लिए भाजपा विधायक दल की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा एवं प्रतिपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले सभी मुद्दों पर मुस्तैदी से जानकारी देने के लिए आवश्यक रणनीति तैयार की जाएगी।

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने हरसाणी का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत मे चयन किया

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने हरसाणी का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत मे चयन किया
23 फरवरी
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर विधानसभा क्षैत्र शिव की ग्रंाम पंचायत हरसाणी का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत में सत्र 2014‘15 में चयन किया गया हेे।
विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह ने राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार विधानसभा क्षैत्र शिव की ग्रंाम पंचायत हरसाणी का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत में चयन कर पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर को भेजा है। उक्त गंाम पंचायत का आर्दश ग्रांम पंचायत में चयन होेने पर क्षैत्र में कई विकास के कार्य प्रारम्भ होगे
उक्त ग्रांम पंचायत का मुख्यमंत्री आर्दश ग्रंाम पंचायत में चयन होने पर राज्य सरकार द्वारा कई विकास की योजना प्रारम्भ करने के प्रस्ताव तैयार करने हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये हें जिससे क्षैत्र मंें मूलभूत कार्य जैसे चिकित्सा बिजली पेयजल शिक्षा सड़क आदि के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जावेगी ।

मुंबई मॉडल ने लगाया अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का आरोप, पति गिरफ्तार




मुंबई  मॉडल ने लगाया अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का आरोप, पति गिरफ्तार

मुंबई साल 2000 में मिस इंडिया प्रतियोगिता की प्रतिभागी और मॉडल ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है।


पीडिता की शिकायत पर वर्सोवा पुलिस ने आरोपी पति को गुरूवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति बॉलीवुड में एक असिस्टेंट डायरे क्टर है।


पीडिता की शिकायत के अनुसार, दोनों की शादी 2007 में हुई थी। उसके बाद से ही पति प्रताडित करने लगा। वह बेटी के सामने भी उसे प्रताडित करता था।


पीडिता का आरोप है कि वह 6 साल की बेटी को भी प्रताडित कर चुका है। उसने अपनी शिकायत में पति के प्रताड़ना की पूरी दास्तां बयान की है।


उसने बताया कि उसका पति बेटी के सामने ही उसे पोर्न फिल्में दिखाता था और उसका यौन शोषण करता था। उसने बताया कि वह शराब पीकर उससे मारपीट करता था।


वर्सोवा पुलिस के अनुसार, पीडिता ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी हुई है।

उदयपुर मार्बल खान के मलबे में दबकर दो श्रमिकों की मौत



उदयपुर  मार्बल खान के मलबे में दबकर दो श्रमिकों की मौत
दयपुर जिले के त्रषिभदेव थाना क्षेत्र में रविवार तड़के मार्बल की एक खान ढहने से उसके मलबे के नीचे दबकर दो श्रमिकों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 

खेरवाड़ा थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मसारों की ओबरी के पास स्थित नारायण मार्बल में खनन करते समय तड़के करीब पांच बजे हुए इस हादसे में मार्बल की शिला के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल मजदूर को उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही सैंकडों मजदूर मौके पर एकत्र हो गए।

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि की मांग को लेकर मजदूरों ने खान मालिक के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

अजमेर बलात्कार की शिकार नौकरानी का मेडिकल मुआयना



अजमेर बलात्कार की शिकार नौकरानी का मेडिकल मुआयना

अजमेर चोरी का आरोप लगाकर अमानवीय प्रताड़नाएं देने और दुराचार करने के मामले में दरगाह थाना पुलिस ने शनिवार पीडिता का मेडिकल मुआयना कराया। पीडिता केबयान फिलहाल दर्ज नहीं किए गए हैं।




पन्नीगरान निवासी सैयद अतीक चिश्ती उर्फ गुड्डू ने दर्ज शिकायत में नागफणी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पर चोरी का आरोप लगाया। महिला अतीक के घर बतौर नौकरानी काम करती थी। अतीक ने बताया कि गत 13 फरवरी की सुबह 11 बजे वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। उसकी पत्नी, मां और महिला घर पर थे। अतीक की पत्नी मकान की पहली मंजिल पर रहने वाली उसकी मां के पास चली गई। इस दौरान नौकरानी महिला ने अलमारी में रखे 1 लाख रूपए कीमत के सोने के जेवर चुरा लिए।




बंधक बना प्रताड़ना, यातनाएं

दूसरी ओर महिला ने दर्ज शिकायत में बताया कि अतीक ने उस पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाया। एक कांस्टेबल की मदद से अतीक ने उसके घर की तलाशी ली और सरेआम उसे पीटा। इसके बाद अतीक ने उसे घर बुलाया। वह अपने नाबालिग पुत्र के साथ अतीक के घर गई जहां अतीक ने बंधक बनाकर सात दिन तक उसे बुरी तरह पीटा। इस दौरान दुराचार भी किया। आरोपित ने प्लास्टिक की थैली को गर्म कर पीडिता के बदन पर टपकाया।




पीडिता ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने उसके गुप्तांग में मिर्च और और शरीर पर कई जगह चीरे लगा दिए। इस पर भी जब आरोपित का दिल नहीं भरा तो उसने पीडिता को पेशाब पिलाने का घिनौना प्रयास भी किया। पुलिस ने शनिवार को अतीक के घर पर जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

बाड़मेर बी ऐ डी पी का पैसा खर्च नही हो पा रहा ,बाड़मेर पिछड़ा

बाड़मेर बी ऐ डी पी का पैसा खर्च नही हो पा रहा ,बाड़मेर पिछड़ा 
सीमा क्षेत्र विकास योजना (बीएडीपी) में विकास कार्यों की राज्य सरकार के स्तर पर हुई सीमाक्षा में बीकानेर जिला राज्य में सबसे निचले स्तर पर है।




राज्य सरकार ने इसी माह बीएडीपी कार्यों की रैंकिंग जारी की है। बीकानेर जिले में इस योजना में अब तक कुल उपलब्ध राशि में से मात्र 26.12 प्रतिशत राशि ही व्यय की जा सकी है।




राज्य के चार जिलों में बीकानेर चौथी रैंक में है। सर्वाधिक राशि व्यय करके जैसलमेर जिला प्रथम स्थान पर है। जैसलमेर में 46.56 प्रतिशत राशि व्यय की गई है।




श्रीगंगनगर व हनुमानगढ़ में 43.41 प्रतिशत व्यय कर दूसरे स्थान पर तथा बाड़मेर में 37.18 प्रतिशत व्यय कर तीसरे स्थान पर है।




सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए केन्द्र सरकार प्रति वर्ष 138 करोड़ रुपए देती है। बीएडीपी में बीकानेर जिले 2009-10 से 2014-15 तक के काम बकाया चल रहे हैं।




जिले में बिजली के 91 काम बकाया चल रहे हैं। वहीं पेयजल योजनाओं के 50 काम वर्षों से लम्बित हैं। खाजूवाला पंचायत समिति में 2010-11 में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में स्वीकृत 40-40 हैण्डपंप नहीं बने है।




सीमावर्ती चारों जिलों की सीमा से लगती ग्राम पंचायतों को हर वर्ष 138 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि मिलती है। इस राशि से स्वीकृत काम विभागों की ओर से पूरे नहीं किए जा रहे हैं।

बाड़मेर के छात्र संघ उपाध्यक्ष पर हुआ मामला दर्ज

बाड़मेर के छात्र संघ उपाध्यक्ष पर हुआ मामला दर्ज
बाड़मेर राजकीय महाविधालय पीजी कालेज बाड़मेर के छात्रसंघ उपाध्यक्ष तोगाराम मेघवाल और छात्र नेता गणेशराम मेघवाल पर अश्लील मेसेज और बाते करने का मामला दर्ज हुआ। जिसमे परिवादी ने इस्तगासा पेश कर बताया की तोगाराम ने अश्लील मेसेज कर लडकियों से दोस्ती कराने की बात कही। जिस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 458 व 67 क के तहत मामला दर्ज किया गया। परिवादी ने सिम कार्ड कोर्ट में पेश की जिसमे मेसेज लोकेशन काल डिटेल पर आरोप प्रमाणित हुवे।

साध्वी बनने नहीं जा रही : मनीषा कोईराला



मुंबई। फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोईराला का कहना है कि वह भले ही कई अवसरों पर भगवा रंग के परिधान पहने देखी जाती हैं, लेकिन उनका विचार साध्वी बनने का नहीं है। मनीषा ने कहा कि सन्यासी बनने और आध्यात्म का जीवन जीने से पहले अभी उन्हें काफी कुछ करना बाकी है। मनीषा हाल ही में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से उबरी हैं। 44 वर्षीया अभिनेत्री ने सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक पर अपने विचार साझा किए।
Right now I


उन्होंने लिख्खा, शुभ प्रभात। मैं कहना चाहती हूं कि मुझे साधु और साघ्वियों की संगति में रहने का सौभाग्य जरूर मिला है, लेकिन मैं अभी साध्वी नहीं बनने जा रही। मनीषा ने हालांकि स्वीकार किया कि उन्होंने सन्यासी बनने के बारे में सोच-विचार जरूर किया था।




उन्होंने कहा, हां मेरे दिमाग में सन्यासी बनने की बात चल रही थी, लेकिन वह इसलिए कि मैं इसे लेकर काफी जिज्ञासु थी। साध्वी बनने के सही मायने भगवा कपड़े पहनने से कहीं ज्यादा हैं। इसलिए मुझे पता है कि साध्वी बनने की काबिलियत मुझमें नहीं है। -

बालोतरा स्कुल पर परेषान करने का आरोप


बालोतरा स्कुल पर परेषान करने का आरोप
बालोतरा। जसोल निवासी एक व्यक्ति ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए शेखावटी इंटरनेशनल स्कूल बालोतरा के प्रबंधन पर बच्चों को पढ़ाने के एवज में निर्धारित फीस व फीस से तीन गुना ज्यादा डोनेशन के नाम पर राशि वसूल करने का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र में मोहनसिंह पुत्र जवाहरसिंह निवासी जसोल ने बताया कि मेरे बच्चे राहुल और विरेन्द्र क्रमशरू तीसरी व दूसरी कलाश में उक्त विद्यालय में अध्ययनरत है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए फीस के रूप में पांच-पांच हजार रुपये तथा डोनेशन के रूप में 12,500 व 15500 रुपये जबरदस्ती वसूले गए है। पत्र में आरोप लगाया कि उक्त स्कूल में शुरू से ही डोनेशन के रूप में वसूली कर अभिभावकों को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। अनुदान नहीं देने की स्थिति में विद्यालय में बच्चों के साथ भेदभाव व अभद्र व्यवहार कर प्रताडि़त किया जाता है। उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से शेखावटी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।

बालोतरा प्रधान के शेक्षिक दस्तावेजो की हो रही जांच

बालोतरा  प्रधान के शेक्षिक दस्तावेजो की हो रही जांच

ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। बालोतरा पंचायत समिति के नव निर्वाचित प्रधान ओम प्रकाष भील द्वारा निर्वाचन के समय निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शेक्षिक दस्तावेजो की जांच प्रषासन ने शुरू की है। सुत्रो के अनुसार प्रारंभिक जांच में प्रधान के शेक्षिक दस्तावेज फर्जी होने के बात सामने आई है। प्रधान द्वारा दी गई अंकतालिका की जांच के लिये बालोतरा पुलिस का एक दल उत्तर प्रदेष गया हुआ है। सुत्रो के अनुसार प्रधान ने माध्यमिक षिक्षा परिषद उत्तरप्रदेष इलाहाबाद से 1998 में हाई स्कुल पास करने का प्रमाण पत्र दिया है। जांच में प्रधान के रोल नंबर पर किसी देवेन्द्र त्रिपाठी के परीक्षार्थी होने की बात सामने आई है। अंकतालिका की जन्मतिथि में हेर फेर किये जाने की संभावना है। साथ ही प्रधान ओम प्रकाष ने 2010 में जब पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा था तब योग्यता में खुद का आठवी पास बताया था। पूरे मामले की प्रषासन के निर्देष पर बालोतरा पुलिस जांच कर रही है।

----------------------------------

देह व्यापार का खुलासा: मौके पर मिली 21 लड़कियां, 7 लड़के भी हुए गिरफ्तार

जोधपुर. पुलिस की स्पेशल टीम ने शनिवार को घासमंडी क्षेत्र में तीन घरों में दबिश देकर 21 युवतियां व 7 युवकों को पीटा के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार राठौड़ के निर्देशन में एसीपी (मंडोर) जसवंत सिंह, एसीपी (पूर्व) वेदप्रकाश व एसीपी (पश्चिम) सीमा हिंगोनिया के निर्देशन तीन टीमों ने अलग-अलग दबिश दी।


देह व्यापार का खुलासा: मौके पर मिली 21 लड़कियां, 7 लड़के भी हुए गिरफ्तार

जहां एसीपी जसवंत सिंह की टीम ने मिलन, ज्योति, नेहा, सीमा, निशा, अंकिता, अंकिता, मोनिका, मोहनराम, सोनाराम, गणपत व छोटूराम को गिरफ्तार किया। एसीपी सीमा हिंगोनिया की टीम ने सुलेखा, बबली, नैना, रितो, मोबिना, मौजम, जमील व भागीरथ को गिरफ्तार किया। वहीं एसीपी वेदप्रकाश ने नगीना, सीता, रुबीना उर्फ रवीना, वंदना व विनिता को गिरफ्तार किया। तीनों एसीपी की तरफ से सदरबाजार थाने में आरोपियों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल चंचलप्रकाश व कमरुद्दीन आदि शामिल थे।
देह व्यापार का खुलासा: मौके पर मिली 21 लड़कियां, 7 लड़के भी हुए गिरफ्तार
क्या है पीटा एक्ट, क्या सजा
पीटा (प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) एक्ट अनैतिक देह व्यापार को रोकने के लिए 1956 में लागू किया गया है। 1986 में इसमें संशोधन किया गया। इस कानून के तहत अनैतिक देह व्यापार करने वाली कॉलगर्ल को छह माह की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। ग्राहक के लिए कानून में अलग-अलग सजा है। पब्लिक प्लेस या नोटिफाइड एरिया में गिरफ्तार होने पर तीन माह की सजा। कॉलगर्ल अगर 18 साल की उम्र से कम की हो तो ग्राहक को 7 से 10 साल की सजा हो सकती है।

यहां से शुरू हुआ धर्मचक्र प्रर्वतन - सारनाथ।



बौद्ध धर्म का इतिहास यूं तो ज्यादा पुराना नहीं है पर काफी तेजी से इसने दुनिया के देशों में अपनी शिक्षाओं द्वारा अपने अनुयायियों की संख्या में वृद्धि कर ली है। भगवान बुद्ध इस धर्म के प्रमुख प्रर्वतक हुए हैं।वैसे तो भारत में कई स्थान ऐसे हैं जो बौद्ध धर्म के तीर्थ बन चुके हैं पर एक ऐसा भी स्थान है जो बौद्ध धर्म में प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में प्रतिष्ठित है, वह है सारनाथ।



सारनाथ में ही भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। यहीं से उन्होंने धर्मचक्र-प्रर्वतन प्रारम्भ किया था। सारनाथ में अशोक का चतुर्भुज सिंह स्तम्भ, भगवान बुद्ध का मंदिर (जो यहां का प्रधान मंदिर भी है), धमेखस्तूप, चौखण्डी स्तूप, सारनाथ का वस्तु संग्रहालय, नवीन विहार, मूलगन्धकुटी आदि दर्शनीय स्थल हैं।जैन ग्रंथों में सारनाथ को सिंहपुर कहा गया है।




जैनधर्मावलम्बी इसे अतिशय-क्षेत्र मानते हैं। श्रेयांसनाथ के यहां गर्भ, जन्म और तप- ये तीन कल्याणक हुए हैं। यहां के जैन मंदिरों में श्रेयांसनाथजी की प्रतिमा है। इस मंदिर के सामने ही अशोक स्तम्भ है।कभी सारनाथ बौद्ध धर्म का प्रधान केन्द्र था पर मुहम्मद गौरी ने हमला करके इसे नष्ट-भ्रष्ट कर दिया था। पर अब इतिहास के विद्वानों और बौद्ध धर्म के अनुयायियों का ध्यान इस ओर गया है और उन्होंने सारनाथ को वापस उसका पुराना स्वर्ण युग लौटाना शुरू कर दिया है।




कैसे पहुचें- सारनाथ पूर्वोत्तर रेलवे का स्टेशन है जो बनारस छावनी स्टेशन से 8 किलोमीटर, बनारस सिटी स्टेशन से 6 किलोमीटर और बनारस शहर से सड़क मार्ग द्वारा 10 किलोमीटर दूर है। बनारस से यहां जाने के लिए सवारी वाहन आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।

श्रीकृष्‍ण्‍ा-रुक्मिनी की प्रेम-कथा

विदर्भ के राजा की पुत्री थी रुक्मिनी, जिन्‍होंने कृष्‍ण्‍ा के शौर्य और तेज के बारे में काफी सुन रखा था, उनके पिता भी चा‍हते थे‍ कि कृष्‍ण का विवाह उनकी बेटी से हो जाए। लेकिन जरासंध के होते हुए यह संभव नहीं था। इधर रुक्मिनी मन-ही-मन कृष्‍ण को अपना पति मान चुकी थी और उनसे ही विवाह के सपने सँजोने लगी थी, इधर कृष्‍ण ने भी रुक्मिनी के रूप-गुणों की चर्चाएँ सुनी थी और वो भी उनसे मिलने को आतुर थे। अब दोनों का मन एक-दूसरे से मिलने के लिए विचलित होने लगा था। रुक्मिनी अपने हृदय से मात खा चुकी थीं और उनसे श्रीकृष्‍ण से दूर रह पाना संभव नहीं हो पा रहा था और उन्‍होंने अपने मन की बात संदेश के जरिए श्रीकृष्‍ण के पास भिजवा दी।

श्रीकृष्‍ण अपने भ्राता बलराम के साथ रुक्मिनी का हरण करने पहुँचे। रुक्मिनी ने स्‍वयं ही अपने अपहरण की योजना श्रीकृष्‍ण को बताई थी। श्रीकृष्‍ण ने उनका हरण कर उनसे विधिवत् विवाह किया और उन्‍हें अपनी सबसे प्रिय रानी बना कर रखा। इतने युग बीतने के बाद भी इनकी प्रेमकथा लोगों के स्‍मरण में ताजा है।