अभी अभी। . जोधपुर ई टीवी रिपोर्टर भवानी सिंह पर हुआ हमला ,बुरी तरह घायल
पत्रकार की ह्त्या की कोशिशजोधपुर / शहर के युवा झुझारू एक निजी चैनल के पत्रकार भवानीसिहं खबर के सिलसिले में था रहे थे तभी मणिधारी अस्पताल के पास दो अज्ञात यचवकों ने उनकी हत्या करने की नियत से चाकूओं से हमला कर दिया भवानी सिहं ने बचाव कि प्रयास भी किया और चिल्लाए तो हमलावर भवानीसिहं को लहूलुहान तोड भाग छूटे । घायल भवानी को लोगों ने तत्काल एमडीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है । उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जाती है । भवानी पर हमला करने वाले युवक बिहारी बताएं जाते हैं ।भवानी फर यह हमला खबर को लेकर किया गया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है
जोधपुर जोधपुर इ टीवी के रिपोर्टर भवानी सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने मणिधारी हॉस्पिटल के पास हमला बुरी तरह घायल कर दिया ,भवानी सिंह को काफी गहरी चोटें आई ,उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया हैं।