बाड़मेर धोरीमन्ना क्षेत्र में डी वर्मिंग गोलियाँ खिलाई
धोरीमन्ना क्षेत्र में कृमि नियंत्रण के लिए विभिन्न स्कूलों आगनवाड़ी केन्द्रो में बच्चो को डी वर्मिंग गोलिया खिलाई गई कार्यक्रम के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय पाबुबेरा भीमथल में प्रधानाध्यापक सोहनलाल बिश्नोई के द्वारा मॉक अप दिवस पर विद्यालय के बच्चो को डी वर्मिंग की गोलिया खिलाई गई इस अवसर पर छात्रों को गोलियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा इस अवसर पर अध्यापक जगदीश गोदारा ने उपस्थित को छात्रों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए कहा की अपने घर व् आस पास के क्षेत्र में गंदगी नहीं फैलाये गंदगी से ही बीमारिया फैलती है भोजन से पूर्व एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धोने चाहिए तथा खुले स्थान पर शौच नहीं जाने की सलाह दी गई इस दौरान शेष बची गोलियों को गैर नामांकित बच्चो अध्यापको अभिभावकों तथा एस एम सी के सदस्यों को खिलाई गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें