बाड़मेरःकेन्द्रीय सड़क मंत्री ने विधायक षिव को राश्टीय मार्ग 15 को बाईपास से निकालने का दिया आवष्वासन
बाड़मेरः-14 फरवरी
क्षैत्रीय विधायक मानवेन्द्र सिंह ने उन्नीस जनवरी 2015 को राश्ट्रीय मार्ग 15 षिव जो मुख्य बाजार षिव से निकालने की अधिसूचना को संषोधन करने हेतु केन्द्रीय सड़क,परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अधिसूचना में संषोधन करने का निवेदन किया था।
विधायक षिव के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा षिव मुख्यालय पर माह जनवरी 2015 को जन सूनवाई के दौरान षिव मुख्यालय के ग्रामीणों द्वारा विधायक को अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर राश्ट्रीय मार्ग 15 जो वर्तमान मंे षिव की मुख्य बाजार से निकालने की अधिसूचना जारी कि गई को संषोधन कर षिव बाईपास से निकालने का निवेदन किया गया था।
ग्रामीणों की मांग को देखते हुए क्षैत्रीय विधायक मानवेन्द्र सिंह ने 19 जनवरी 2015 का केन्द्रीय परिवहन सड़क मत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर जारी अधिसूचना को ंसंषोधन कर षिव बाईपास से निकालने का अनुरोध करने पर केन्द्रीय मंत्री ने 2 फरवरी 15 को पत्र जारी कर विधायक षिव को अवगत करवाया कि संषोधन अधिसूचना जारी करने हेतु संबंधित विभाग को आवष्यक निर्देष प्रदान किये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें