जैसलमेर सम थानाधिकारी सहित चार जने लाइन हाज़िर
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के आदेशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना सम तनाराम उप निरीक्षक एवं पुलिस थाना सम में तैनात हैड कानिस्टेबल शैतानाराम एवं मानाराम एवं कानि. खेतदान का शिकायत के आधार पर पुलिस लाईन जैसलमेर में स्थानांतरण किया गया तथा इनकी जगह पर सउनि भगवानसिंह, हैड कानि. भोलाराम, बाबूसिंह एवं कानि. आसूराम को पुलिस थाना सम लगाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें