बालोतरा दो सरपंचो के खिलाफ जिला न्यायालय में याचिकाॅए
ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा। बालोतरा के जिला एवं सत्र न्यायालय में आज कल्याणपुर ओर समदड़ी पंचायत समिति की दो ग्रामपंचायतो के नवनिर्वाचित सरपंचो के खिलाफ धोखाधड़ी ओर फर्जी शेक्षिक दस्तावेजो से चुनाव लड़ने के आरोप की दो याचिकांॅए दायर हुई है। दोनो ग्राम पंचायतो से सरपचं पद से पराजित प्रत्याषियो ने निर्वाचित सरपंचो के निर्वाचन को कोर्ट में चेलेंज किया है। दोनो ग्राम पंचायत के सरपंचो के खिलाफ पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायत चुनाव याचिका धारा 4 के तहत रिट लगाई गई है। जानकारी के अनुसार समदड़ी ग्राम पंचायत के लालाणा ग्राम पंचायत के सरपचं पद की प्रत्याषी महिला सोमती देवी ने कोर्ट में चुनाव पीटिषन रिट दायर कर बताया कि लालाणा ग्राम पंचायत की निर्वाचित सरपंच शांती देवी ने फर्जी शेक्षिक दस्तावेज पर चुनाव लड़ा है जिसके सबुत है। वही कल्याणपुर पंचायत समिति की डोली कलां की पराजित महिला प्रत्याषी विमला देवी विष्नोई ने भी निर्वाचित सरपंच पर फर्जी दस्तावेजो के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुये न्यायालय में याचिका दायर की है।
ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा। बालोतरा के जिला एवं सत्र न्यायालय में आज कल्याणपुर ओर समदड़ी पंचायत समिति की दो ग्रामपंचायतो के नवनिर्वाचित सरपंचो के खिलाफ धोखाधड़ी ओर फर्जी शेक्षिक दस्तावेजो से चुनाव लड़ने के आरोप की दो याचिकांॅए दायर हुई है। दोनो ग्राम पंचायतो से सरपचं पद से पराजित प्रत्याषियो ने निर्वाचित सरपंचो के निर्वाचन को कोर्ट में चेलेंज किया है। दोनो ग्राम पंचायत के सरपंचो के खिलाफ पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायत चुनाव याचिका धारा 4 के तहत रिट लगाई गई है। जानकारी के अनुसार समदड़ी ग्राम पंचायत के लालाणा ग्राम पंचायत के सरपचं पद की प्रत्याषी महिला सोमती देवी ने कोर्ट में चुनाव पीटिषन रिट दायर कर बताया कि लालाणा ग्राम पंचायत की निर्वाचित सरपंच शांती देवी ने फर्जी शेक्षिक दस्तावेज पर चुनाव लड़ा है जिसके सबुत है। वही कल्याणपुर पंचायत समिति की डोली कलां की पराजित महिला प्रत्याषी विमला देवी विष्नोई ने भी निर्वाचित सरपंच पर फर्जी दस्तावेजो के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुये न्यायालय में याचिका दायर की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें