शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015

बाड़मेर धोरीमन्ना क्षेत्र में स्वाइन फ्लू ने पसारे पाँव


बाड़मेर  धोरीमन्ना क्षेत्र में स्वाइन फ्लू ने पसारे पाँव
श्रीराम ढाका @ धोरीमन्ना
धोरीमन्ना क्षेत्र में स्वाइन फ्लू ने धीरे धीरे अपने पाँव पसारने लगा है गौड़ा गाव में रविवार शाम को दो मौत होने के पश्चात प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लेने के कारण सोमवार एक और मरीज के लक्षण दिखाई दिए पन्नीदेवी पत्नी भवराराम प्रजापत को बुखार आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरीमन्ना लाया गया जहा से स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर बाड़मेर रेफर किया गया जहा पर उसकी जांच कर भर्ती किया गया तथा सोमवार शाम को एक एक वर्षीय बालक अनिल पुत्र देवाराम की मोत हुई है लेकिन उसकी स्वाइन फ्लू की पुष्टि नहीं हो पाई वही दुधु निवासी शारदा पुत्री रतनलाल चौधरी को सोमवार को धोरीमना अस्पताल लाया गया जहा से स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर बाड़मेर रेफर किया गया जिसकी जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई

खबर का हुआ असर गौड़ा में पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम
  चिकित्सा विभाग टीम नहीं पहुचने की खबर आने से प्रशासन आया हरकत में और गाव में पहुंची टीम द्वारा मृतकों के रिश्तेदारो को तथा गाव में टेमी फ्लू और आसल्टानिवीर कैप्सूल वितरित किये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें