बाड़मेर धोरीमन्ना डॉ फेसल ने किया निरीक्षण
धोरीमन्ना मिनिस्ट्री ऑफ़ भारत सरकार द्वारा डी वार्मिंग कार्यक्रम की मोनिटरिंग हेतु डॉ फेसल सीनियर कंसल्टेंट रास्ट्रीय हेल्थ मिशन भारत सरकार दिल्ली ने धोरिमना,के आगनवाडी केन्द्रो उप स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं विधालयो का निरिक्षण किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी धोरिमना रूप सिहं जाखड़ ने बताया की आगनवाडी केंद्र पर आशा सहयोगिनी व आगनवाडी कार्यकर्ताऔर स्कुलो में अध्यापको द्वारा बच्चो को एल्मंडाजोल की गोली खिलाई जा रही हैं डॉ फेसल ने बताया की यहा की आशा सहयोगिनी अच्छा कार्य कर रही हैं बेहतर कार्य करने के लिए सभी प्रकार के स्वास्थ्य कार्यकर्ता का प्रशिक्षण बेहतर तरीके से किया जाना चाहिये। निरिक्षण के दोरान राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक सम्भुदयाल, लक्ष्मण एवं प्रेम प्रकाश आशा सुपरवाईजर में मोजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें