शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह के प्रयास रंग लाये शिव में पांच चिकित्सकों की नियुक्ति


बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह के प्रयास रंग लाये शिव में पांच चिकित्सकों की नियुक्ति
बाड़मेर 14 फरवरी  शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयासों से विधानसभा क्षैत्र शिव के लम्बे समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों के रिक्त पदो को भरे जाने के संबंध में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ को पत्र लिखकर पदों को भरे जाने का निवेदन करने पर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा क्षैत्र शिव के पंाच प्राथमिक स्वा0केन्द्रो पर पंाच चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति कर पदस्थापन किया है ।

विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि माननीय विधायक ने चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री से क्षैत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लम्बे समय से चल रहे चिकित्सकों के रिक्त पदो को भरे जाने हेतु निवेदन किये जाने की फलस्वरूप चिकित्सा विभाग द्वारा विधानसभा क्षैत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सियाणी,गंगाला रतासर,जैसिन्धर स्टेशन एंव खड़ीन में एक एक चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की गई है। उक्त नियुक्ति होने से क्षैत्र के उक्त स्वास्थ्य केन्द्रो पर नियमित रूप से ग्रामीणो को उपचार की सुविधा उपलब्ध हो पायेगी । इस हेतु विधायक मानवेन्द्रसिंह ने चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट कर धन्यवाद पारित किया है ।

बाड़मेरःकेन्द्रीय सड़क मंत्री ने विधायक षिव को राश्टीय मार्ग 15 को बाईपास से निकालने का दिया आवष्वासन


बाड़मेरःकेन्द्रीय सड़क मंत्री ने विधायक षिव को राश्टीय मार्ग 15 को बाईपास से निकालने का दिया आवष्वासन
बाड़मेरः-14 फरवरी

क्षैत्रीय विधायक मानवेन्द्र सिंह ने उन्नीस जनवरी 2015 को राश्ट्रीय मार्ग 15 षिव जो मुख्य बाजार षिव से निकालने की अधिसूचना को संषोधन करने हेतु केन्द्रीय सड़क,परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अधिसूचना में संषोधन करने का निवेदन किया था।

विधायक षिव के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा षिव मुख्यालय पर माह जनवरी 2015 को जन सूनवाई के दौरान षिव मुख्यालय के ग्रामीणों द्वारा विधायक को अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर राश्ट्रीय मार्ग 15 जो वर्तमान मंे षिव की मुख्य बाजार से निकालने की अधिसूचना जारी कि गई को संषोधन कर षिव बाईपास से निकालने का निवेदन किया गया था।

ग्रामीणों की मांग को देखते हुए क्षैत्रीय विधायक मानवेन्द्र सिंह ने 19 जनवरी 2015 का केन्द्रीय परिवहन सड़क मत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर जारी अधिसूचना को ंसंषोधन कर षिव बाईपास से निकालने का अनुरोध करने पर केन्द्रीय मंत्री ने 2 फरवरी 15 को पत्र जारी कर विधायक षिव को अवगत करवाया कि संषोधन अधिसूचना जारी करने हेतु संबंधित विभाग को आवष्यक निर्देष प्रदान किये है।

बाड़मेर धोरीमन्ना डॉ फेसल ने किया निरीक्षण


बाड़मेर धोरीमन्ना डॉ फेसल ने किया निरीक्षण
धोरीमन्ना मिनिस्ट्री ऑफ़ भारत सरकार द्वारा डी वार्मिंग कार्यक्रम की मोनिटरिंग हेतु डॉ फेसल सीनियर कंसल्टेंट रास्ट्रीय हेल्थ मिशन भारत सरकार दिल्ली ने धोरिमना,के आगनवाडी केन्द्रो उप स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं विधालयो का निरिक्षण किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी धोरिमना रूप सिहं जाखड़ ने बताया की आगनवाडी केंद्र पर आशा सहयोगिनी व आगनवाडी कार्यकर्ताऔर स्कुलो में अध्यापको द्वारा बच्चो को एल्मंडाजोल की गोली खिलाई जा रही हैं डॉ फेसल ने बताया की यहा की आशा सहयोगिनी अच्छा कार्य कर रही हैं बेहतर कार्य करने के लिए सभी प्रकार के स्वास्थ्य कार्यकर्ता का प्रशिक्षण बेहतर तरीके से किया जाना चाहिये। निरिक्षण के दोरान राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक सम्भुदयाल, लक्ष्मण एवं प्रेम प्रकाश आशा सुपरवाईजर में मोजूद रहे ।

बाड़मेर धोरीमन्ना क्षेत्र में डी वर्मिंग गोलियाँ खिलाई


बाड़मेर धोरीमन्ना क्षेत्र में डी वर्मिंग गोलियाँ खिलाई
धोरीमन्ना क्षेत्र में कृमि नियंत्रण के लिए विभिन्न स्कूलों आगनवाड़ी केन्द्रो में बच्चो को डी वर्मिंग गोलिया खिलाई गई कार्यक्रम के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय पाबुबेरा भीमथल में प्रधानाध्यापक सोहनलाल बिश्नोई के द्वारा मॉक अप दिवस पर विद्यालय के बच्चो को डी वर्मिंग की गोलिया खिलाई गई इस अवसर पर छात्रों को गोलियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा इस अवसर पर अध्यापक जगदीश गोदारा ने उपस्थित को छात्रों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए कहा की अपने घर व् आस पास के क्षेत्र में गंदगी नहीं फैलाये गंदगी से ही बीमारिया फैलती है भोजन से पूर्व एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धोने चाहिए तथा खुले स्थान पर शौच नहीं जाने की सलाह दी गई इस दौरान शेष बची गोलियों को गैर नामांकित बच्चो अध्यापको अभिभावकों तथा एस एम सी के सदस्यों को खिलाई गई

बाड़मेर धोरीमन्ना क्षेत्र में स्वाइन फ्लू ने पसारे पाँव


बाड़मेर  धोरीमन्ना क्षेत्र में स्वाइन फ्लू ने पसारे पाँव
श्रीराम ढाका @ धोरीमन्ना
धोरीमन्ना क्षेत्र में स्वाइन फ्लू ने धीरे धीरे अपने पाँव पसारने लगा है गौड़ा गाव में रविवार शाम को दो मौत होने के पश्चात प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लेने के कारण सोमवार एक और मरीज के लक्षण दिखाई दिए पन्नीदेवी पत्नी भवराराम प्रजापत को बुखार आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरीमन्ना लाया गया जहा से स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर बाड़मेर रेफर किया गया जहा पर उसकी जांच कर भर्ती किया गया तथा सोमवार शाम को एक एक वर्षीय बालक अनिल पुत्र देवाराम की मोत हुई है लेकिन उसकी स्वाइन फ्लू की पुष्टि नहीं हो पाई वही दुधु निवासी शारदा पुत्री रतनलाल चौधरी को सोमवार को धोरीमना अस्पताल लाया गया जहा से स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर बाड़मेर रेफर किया गया जिसकी जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई

खबर का हुआ असर गौड़ा में पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम
  चिकित्सा विभाग टीम नहीं पहुचने की खबर आने से प्रशासन आया हरकत में और गाव में पहुंची टीम द्वारा मृतकों के रिश्तेदारो को तथा गाव में टेमी फ्लू और आसल्टानिवीर कैप्सूल वितरित किये

बाडमेर स्वीप कार्ययोजना अन्तर्गत प्रत्येक माह आॅन लाईन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा

 बाडमेर स्वीप कार्ययोजना अन्तर्गत प्रत्येक माह आॅन लाईन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा


बाडमेर, 13 फरवरी। वर्ष 2015 में स्वीप कार्य योजना के अन्तर्गत प्रत्येक माह मतदाताओं को जागरूक करने की दृष्टि से आॅन लाईन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ. पी. बिश्नोई ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार व्दसपदम बवउचमजपजपवद वित टवजमते  की व्यवस्था की गई है, इसके अन्तर्गत आयोग की वेबसाइट पर उक्त प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने आयोग की वेबसाइट ूूूण्मबपण्दपबण्पद  पर आॅनलाईन प्रतियोगिता पोर्टल सृजित किया है तथा इस पोर्टल का लिंक विभाग की वेबसाइट ीजजरूबमवतंरंेजींदण्दपबण्पद  पर भी कर दिया गया है। विभाग की उक्त वेबसाइट पर व्दसपदम बवउचमजपजपवद वित टवजमते  उपलब्ध करा दी गई है।
उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने आॅन लाईन प्रतियोगिता के अन्तर्गत निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, लघु फिल्म प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता आदि जैसी प्रतियोगिताओं का प्रावधान रखा है, प्रतियोगिताएं माह फरवरी, 2015 से आयोजित की जा रही है। उन्होने बताया कि आॅन लाईन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभाग की वेबसाइट पर ( कोई भी व्यक्ति आयु की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है) सर्वप्रथम अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के समय अपना मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी की सूचना अंकित करनी होगी। उक्त सूचना अंकित करने के बाद प्रतियोगी की पासवर्ड की सूचना उनके मोबाईल फोन पर स्वतः ही दी जाएगी। उक्त पासवर्ड एक बार ही दिया जाएगा जो कि आने वाली सभी प्रतियोगिताओं के लिए मान्य होगा। आयोग से पासवर्ड की सूचना प्राप्त होने के बाद प्रतियोगी अन्य पासवर्ड भी निर्धारित कर सकता है। इस पंजीकरण के अन्तर्गत लाॅग-ईन आईडी प्रतियोगी का मोबाईल नम्बर ही होगा। कोई भी व्यक्ति उक्त प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उपरोक्त उल्लेखित किसी भी विषय पर आॅनलाईन पद्धति से प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। 
बिश्नोई ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा माह फरवरी में 25 फरवरी, 2015 तक ऊपर उल्लेखित विषय में किसी भी एक से अधिक विषय पर आॅनलाईन से प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु तिथि का निर्धारण किया गया है। विभाग की वेबसाइट पर भाग लेने वाले प्रतियोगियों की प्रविष्टियां विभाग द्वारा जांच की जाएगी तथा राज्य के परिपेक्ष्य में सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन कर आयोग की वेबसाइट पर आम नागरिकों की जानकारी हेतु उपलब्ध करवाई जाएगी तथा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
-0-
टास्क फोर्स की बैठक 16 को

बाडमेर, 13 फरवरी। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियों अभियान 22 फरवरी, 2015) के सफल क्रियान्वयन हेतु टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 16 फरवरी को दोपहर 1.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयाजित की जाएगी।
-
सांसद चैधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय 
सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 18 को

बाडमेर, 13 फरवरी। सांसद बाडमेर-जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 18 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकरी गोपालराम बिरडा ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 18 फरवरी को दोपहर 3.00 बजे निर्धारित की गई थी जो अब 18 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को संशोधित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। 
-0-

जैसलमेर तार गिरोह का मुख्य तार चोर तारसिंह राजपासा के तहत निरूद्ध

तार चोरों के विरूद्ध जिला पुलिस को बडी काम्याबी
जैसलमेर तार गिरोह का मुख्य तार चोर तारसिंह राजपासा के तहत निरूद्ध
जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार  के निर्देश में शातिर तार चोर तारसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपुत निवासी कोटडी जैसलमेर के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखी। पुलिस की लगातार कार्यवाही रंग लाई तथा पुलिस की लगातार कार्यवाही के बदौलत जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर के आदेशानुसार तार गिरोह के मुखिया तारसिंह को राजपासा में निरूद्ध किया गया। जिसे कल दिनंाक 12.02.2015 को एडवाईजरी बोर्ड हाई कोर्ट जयपुर के समक्ष पेश किया जावेगा।

तारसिंह लगातार वर्ष 2010 से आज दिन तक तार चोरी मंे सक्रिय है तथा इसके विरूद्ध 24 प्रकरण विधुत चोरी एवं डकैती जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है। तारसिंह अपनी गैंग के साथ मिलकर जिले मेें स्थापित विण्डमिल कम्पनियों में ताम्बें के तार चोरी, डकैती आदि की वारदातों को अंजाम देता रहा है।

इसे जिला पुलिस की तार चोरांें के विरूद्ध बडी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे तार चारों में खोफ बढेगा तथा चोरियों पर नियंत्रण रखने में आसानी होगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अपने ध्येय ‘‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर ‘‘ पर अमल रहेगी तथा भविष्य में भी शातिर, नामी तथा खतरनाक लोगों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही की जावेगी। जिससे पुनः इस प्रकार तार चोरी की वारदातो में जो अपराधी सक्रिय है तथा लगातार अपराध कर रहे है उनके विरूद्ध भविष्य में यह कार्यवाही काम में लाई जावेगी। इससे अपराधियों में डर पैदा हो तथा आमजन सुरक्षित रहे। जिससे आमजन का पुलिस पर विश्वास बढे।

क्या है राजपासा:- खतरनाक अपराधी जो बार-बार अपराध करते है तथा अपराधों से लोक व्यवस्था/शांति व राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करते है उन्हे राज्य सरकार के निर्देशानुसार निरूद्ध किया जाता है, जो एक वर्ष के लिए होता है। निरूद्ध कार्यवाही में कोई जमानत याचिका नहीं होती है। निरूद्ध आदेश जिला कलक्टर द्वारा जारी किया जाता है जिसे निर्धारित समय में सलाहकार बोर्ड जो माननीय उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधिशों का बना होता है, इसमें उसका कन्फोर्मेशन आवश्यक होता है।

जैसलमेर सम थानाधिकारी सहित चार जने लाइन हाज़िर

जैसलमेर सम थानाधिकारी सहित चार जने लाइन हाज़िर 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के आदेशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना सम तनाराम उप निरीक्षक एवं पुलिस थाना सम में तैनात हैड कानिस्टेबल शैतानाराम एवं मानाराम एवं कानि. खेतदान का शिकायत के आधार पर पुलिस लाईन जैसलमेर में स्थानांतरण किया गया तथा इनकी जगह पर सउनि भगवानसिंह, हैड कानि. भोलाराम, बाबूसिंह एवं कानि. आसूराम को पुलिस थाना सम लगाया गया।

बालोतरा दो सरपंचो के खिलाफ जिला न्यायालय में याचिकाॅए

बालोतरा  दो सरपंचो के खिलाफ जिला न्यायालय में याचिकाॅए

ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। बालोतरा के जिला एवं सत्र न्यायालय में आज कल्याणपुर ओर समदड़ी पंचायत समिति की दो ग्रामपंचायतो के नवनिर्वाचित सरपंचो के खिलाफ धोखाधड़ी ओर फर्जी शेक्षिक दस्तावेजो से चुनाव लड़ने के आरोप की दो याचिकांॅए दायर हुई है। दोनो ग्राम पंचायतो से सरपचं पद से पराजित प्रत्याषियो ने निर्वाचित सरपंचो के निर्वाचन को कोर्ट में चेलेंज किया है। दोनो ग्राम पंचायत के सरपंचो के खिलाफ पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायत चुनाव याचिका धारा 4 के तहत रिट लगाई गई है। जानकारी के अनुसार समदड़ी ग्राम पंचायत के लालाणा ग्राम पंचायत के सरपचं पद की प्रत्याषी महिला सोमती देवी ने कोर्ट में चुनाव पीटिषन रिट दायर कर बताया कि लालाणा ग्राम पंचायत की निर्वाचित सरपंच शांती देवी ने फर्जी शेक्षिक दस्तावेज पर चुनाव लड़ा है जिसके सबुत है। वही कल्याणपुर पंचायत समिति की डोली कलां की पराजित महिला प्रत्याषी विमला देवी विष्नोई ने भी निर्वाचित सरपंच पर फर्जी दस्तावेजो के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुये न्यायालय में याचिका दायर की है। 

जैसलमेर वर्ष 2005 से वांछित स्थाई वारंटी गिरफतार

जैसलमेर वर्ष 2005 से वांछित स्थाई वारंटी
गिरफतार


जैसलमेरजिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के आदेशानुसार जिले में स्थाई वारंटी , भगौडा एवं पीओएस को गिरफतार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत स्पेशल टीम हैड कानि. खुशालचंद, जगदीशदान, राजूसिंह एवं राणाराम द्वारा कल दिनंाक 12.02.2015 को पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज आबाकारी मुकदमा में वर्ष 2005 से वांछित स्थाई वारंटी छूगसिंह पुत्र हुकमसिंह राजपुत निवासी फलिया को जैसलमेर से गिरफतार किया गया।

जोधपुरvपत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दफना दिया पति को



जोधपुर/लोहावट लोहावट थाना क्षेत्र के ढेलाणा गांव में एक विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर डाली और शव को जंगल में दफना डाला। युवक की हत्या का राज खुलने पर पुलिस ने सात दिन पूर्व दफन किए गए शव को गुरुवार को वापस बाहर निकालकर डॉक्टरों के बोर्ड से उसका अन्त्य परीक्षण करवाया है।



पुलिस के अनुसार ढेलाणा निवासी कैलाश पुत्र अनोपाराम सुथार ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि उसके घर के पास चाचा संतोषकुमार का घर है। वे अपने परिवार में पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे। चाचा की पत्नी रामेश्वरी उर्फ बीबा के साथ ढेलाणा निवासी भोमसिंह पुत्र कल्याणसिंह राजपूत के नाजायज संबंध थे। वह अक्सर उसके घर आता-जाता रहता था।




संतोषकुमार ने इस बात से परेशान होकर भोमसिंह को घर पर आने से मना किया, जिस बात से वह नाराजगी रखने लगा। रिपोर्ट में बताया गया कि गत 6 फरवरी को देर रात्रि में भोमसिंह को उसके चाचा के घर जाते हुए देखा था। उस दिन बाद से संतोषकुमार घर से लापता थे।




विवाहिता व प्रेमी को लिया हिरासत में

इस वारदात की सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी राकेशकुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपालसिंह, पुलिस उप अधीक्षक सायरसिंह, लोहावट थाना प्रभारी निरंजनप्रतापसिंह आदि पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा मृतक की पत्नी रामेश्वरी उर्फ बीबा व उसके कथित प्रेमी भोमसिंह पुत्र कल्याणसिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की।




पूछताछ के बाद भोमसिंह की निशानदेही पर ढेलाणा-शिवपुरी रोड पर गांव के जंगल में दफन मृतक संतोषकुमार सुथार (42) का शव बाहर निकलवाया तथा डॉक्टरों के बोर्ड से उसका अंत्य परीक्षण करवाया।




अधजले व खून से सने मिले कपड़े

रिपोर्ट में बताया गया कि 11 फरवरी को दोपहर बाद सुथारों की ढाणियों के एक मकान के पीछे ग्रेवल रोड के किनारे खून से सने हुए व अधजले कपड़े पड़े होने की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखा तो यह कपड़े संतोषकुमार के थे।




रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गत 6 व 7 फरवरी की रात्रि में भोमसिंह ने रामेश्वरी की मदद लेकर किसी धारदार हथियार से संतोषकुमार की हत्या कर दी एवं हत्या करने के बाद सारे सबूत घटना स्थल से नष्ट कर दिए।

राजस्थान में सेना के जवानों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड



बीकानेर सेना की अमोघा डिवीजन के जवानों ने रेगिस्तान में करीब 250 किलोमीटर का सफर पैदल पार करके विश्व रिकॉर्ड बनाया।



सेना के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इस साहसिक अभियान पर सेना का एक दल राजस्थान के रंजीतपुरा क्षेत्र में खाजूवाला से गत एक फरवरी को पैदल रवाना हुआ और बियावान रेगिस्तान में करीब 250 किलोमीटर की दूरी तय करके गुरूवार को श्रीगंगानगर पहुंचा।




सूत्रों ने बताया कि यह रेगिस्तानी इलाके में अब तक की सबसेलम्बी पैदल यात्रा हैं। लिहाजा इसे लिम्का बुक में शामिल किया जाएगा।




सफर के दौरान जवानों ने रास्ते में दूर दराज के गांवों में जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने का अनुरोध किया और पहल करते हुए सफाई भी की।




अमोघा डिवीजन के मेजर जनरल विपिन बक्शी ने दल को इस कामयाबी के लिए बधाई दी।

राजस्थान: अलवर नौ मंजिला होटल में लगी आग, 3 जिंदा जले



अलवर अलवर के नीमराना क्षेत्र में स्थित एक होटल में गुरूवार देर रात करीब तीन बजे आग लग गई। नौ मंजिला होटल की छठवीं मंजिल पर लगी आग में तीन लोग जिंदा जल गए।




आग लगने से तीन कमरों का पूरा फर्नीचर एवं पूरा सामान जलकर नष्ट हो गई। देर रात लगी आग के चलते होटल में भगदड़ मच गई और होटल में ठहरे लोग अपना-अपना सामन छोड़कर देर रात ही होटल से बाहर दौड़ पड़े। आग कैम्वे होटल में लगी।




वो चिल्लाते रहे "बचाओ-बचाओ"

पुलिस के अनुसार आग देर रात करीब तीन बजे लगी। उस समय होटल के सभी कमरों में लोग सो रहे थे। होटल का नाइट स्टाफ अपनी डयूटी पर था। अचानक छठवीं मंजिल में एक कमरे में आग लग गई।




कमरे में ठहरे दो लोग आग लगने से बचाओ-बचाओ की पुकार करने लगे। होटल स्टाफ कमर की और दौड़ा लेकिन आग के विकराल रूप के कारण कमरे में नहीं जा सके। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई।




पुलिस ने दमकल विभाग को मौके पर बुलाया। स्नार्गल लैडर, दमकल की मदद से करीब पांच घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग पर काबू पाने के बाद भी कमरों से धुंआ निकलता दिख रहा था। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक तीन लोगों की जलने से मौत हो चुकी थी।




चार्जर पर लगा हुआ था लैपटॉप

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। पुलिस के अनुसार जिस कमरे में आग लगी थी, उस कमरे में एक लैपटॉप चार्जर पर लगा हुआ था।




कमरे में ठहरे दोनों व्यक्ति लैपटॉप को चार्जर पर लगाकर सो रहे थे। अचानक एक धमाका सा हुआ। जब तक होटल स्टाफ कमरे तक पहुंचता तब तक कमरे में आग लग चुकी थी।

भाजपा विधायक धर्मपाल चौधरी को स्वाईन फ्लू

भाजपा विधायक धर्मपाल चौधरी को स्वाईन फ्लू


अलवर। अलवर जिले में स्वाइन फ्लू लगातार पैर फैला रहा है ! भाजपा विधायक धर्मपाल चौधरी भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए है ! विधायक धर्मपाल की स्वाइन फ्लू पॉजिटिव होने की रिपोर्ट चिकित्सा प्रसासन को मिल गई है ! विधायक को कल ही स्वाइन फ्लू संदिग्ध घोषित कर दिया था ! इसके बावजूद विधायक इलाज कराने के बजाय जिला प्रमुख बनाने की रणनीति में लगे हुए है ! विधायक पार्टी नेताओ से हाथ मिला रहे है और मास्क भी नही लगा रहा है ! 

swine-flu-to-bjp-mla-in-alwar-03387

राज्य मुख्य मंत्री और चिकित्सा मंत्री जागरूकता की बात कर रहे है लेकिन भाजपा के ही मुण्डावर से विधायक स्वाइन फ्लू को लेकर कितने बेपरवाह नजर आ रहे है ! इसका नजारा आज जिला प्रमुख चुनाव में देखने को मिला है ! मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी आर के मीणा ने बताया की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने विधायक को मास्क लगा कर आइसुलेशन वार्ड में इलाज कराने के लिए किया सूचित कर दिया है ! उन्होंने कहा की जिले में 14 लोग स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाये गए है जबकि दो लोगो की मौत हो चुकी है !

अलवर में अवैध खनन के खिलाफ अभियान

अलवर में अवैध खनन के खिलाफ अभियान



अलवर| अलवर जिले में गुरुवार से अवैध खनन के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा। डीएम एमपी स्वामी और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने विभागाधिकारियों की बैठक लेकर अवैध खनन पर पूर्ण पाबंदी लागू करने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने इस दौरान अंकुश नहीं लगने पर अफसरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की चेतावनी दी है।



उन्होंने कहा कि अवैध खनन के स्थानों पर खनिज, वन, परिवहन एवं पुलिस विभाग संयुक्त कार्रवाई करेंगे। बिना एनओसी वाले क्रेशर को सीज करने के निर्देश दिए। क्षमता के अनुरूप वैध लीज नहीं होने वाले क्रेशरों के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि क्रेशरों पर लाया गया माल स्वीकृत लीज का है या नहीं इसकी जांच एफएसएल से करवाएं। स्वीकृत लीज का माल नहीं होने पर सीज करें। उन्होंने जिले में चल रहे वैध खानों पर तय मापदंड से अधिक खनन पाए जाने पर पेनल्टी लगाई जाए।

alwar-steps-forward-against-illegal-mining-procession-to-be-held-78987

एसपी विकास कुमार ने आॅपरेशन ग्रीन अभियान के लिए तीन टीमों के गठन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के संबंध में चलाए गए अभियान के बाद अन्य अधिकारियों से जांच भी कराई जाएगी, यदि इसके बाद भी अवैध खनन होता हुआ पाया गया तो संबंधित क्षेत्र के एसएचओ को तुरंत सस्पेंड किया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अभियान का प्रचार प्रशासन द्वारा कर दिया जाता है तब खनन माफिया चुप बैठ जाते हैं| अभियान समाप्त होने पर खुलेआम ब्लास्टिंग कर अवैध खनन किया जाता है|