सोमवार, 12 जनवरी 2015

बाड़मेर समदड़ी खुले नाले में बेल गिरा


बाड़मेर समदड़ी खुले नाले में बेल गिरा 

रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी



समदड़ी। सोमवार बाई पास हाईवे रोड़ पर एक बैल खुल्ले पडे नाले मे मे गिर गया जिसको बडी मस्कद के बाद जेसीबी से निकाला गया स्थानीय लोगो के मुताबित आज सुबह जब वहा के लोगो ने एक बैल को हाईवे के नाले गिरा हुआ देखा तो अन्होने तुरन्त इसकी जानकारी ग्राम पंचायत समदड़ी को दी मगर वहा से कोई संतोष पूर्ण जवाव नही मिला और कडाके की ठन्ड़ के कारण बैल की हालत भी खराब होती जा रही थी करीब तीन से चार घन्टे बीत जाने के बाद जब लोगो को लगा की प्रासासन और ग्राम पंचायत से कोई सहायता बैल को नाले से बहार निकालने की मदद मिलती नजर नही आ रही थी तब स्थानिय निवासी लोगो ने जेसीबी मगवाई और बैल को बाहर निकाला गया और बैल की जान बचाई गई। वहा के निवासी लोगो के मुताबिक इस नाले मे पहले भी कई बार आवारा पशु और बच्चे तक गिर चुके है। इसको लेकर के ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करवाया मगर कोई सुनवाई नही होती ना ही ग्राम पंचायत की और से इस खुल्ले पडे नाले पर सिलाओ से ठका जा रहा है। इससे कभी भी बडा हादसा होने की हमेशा आशंका रहती है।

आचार्य कलाप्रभसागरसूरि काबाड़मेर भव्य नगर प्रवेष कल

आचार्य कलाप्रभसागरसूरि काबाड़मेर भव्य नगर प्रवेष कल


बाड़मेर 12.01.2015 / राजस्थान की थार नगरी बाड़मेर नगर की पावन धरा पर राश्ट्रसंत, भारत दिवाकर, अचलगच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य भगवंत गुणसागरसूरीष्वर म.सा. के पट्टालंकार राजस्थान-दक्षिण दीपक, साहित्य दिवाकर, सौम्य स्वभावी परम पूज्य आचार्य भगवंत कलाप्रभसागरसूरीष्वर महाराजा साहेब आदि ठाणा पाँच का 14 जनवरी 2015, बुधवार को प्रातः षुभ मुहूर्त में भव्य स्वागत सामैया के साथ नगर प्रवेष होगा।
गुरूभक्त भुरेष सिंघवी ने बताया कि पूज्याचार्य श्री आर्यरक्षित जैन ष्वेताम्बर दंताणी तीर्थ (सिरोही) नगर की धर्म धरा पर षासन प्रभावना करते हुए भीनमाल, धुम्बड़िया, बागोड़ा, मोरसीम, गुड़ामालाणी, रामजी का गोल, धोरीमन्ना, बाछडाऊ, सनावड़ा, कुषल वाटिका होते हुए 14 जनवरी 2015, बुधवार को बाड़मेर नगर में प्रवेष करेंगे। गुरू भगवंतों का स्वागत सामैया चैहटन चैराहा से किया जाएगा। इसके बाद षोभायात्रा षहर के मुख्य मार्गों से होते हुए लक्ष्मी बाजार स्थित जैनाचार्य श्री गुणसागरसूरि साधना भवन पहुँचेगा, जहाँ पर आचार्य भगवंत का मांगलिक प्रवचन एवं स्वागत समारोह का आयोजन होगा। इस पावन अवसर पर आस-पास के क्षेत्रों सहित कई नगरों से सैकड़ों गुरूभक्त पधारेंगे। इसके बाद बाड़मेर से विहार कर बालोतरा, नाकोड़ा तीर्थ, जोधपुर होते हुए 24 जनवरी को पाली-मारवाड़ पधारेंगे, जहाँ आचार्य भगवंत की पावन निश्रा में 2 फरवरी को नवनिर्मित श्री गौतम गुण विहार विरति धाम तीर्थ की भव्य अंजनषलाका प्रतिश्ठा महोत्सव संपन्न होगा।

बाड़मेर राष्ट्रीय सेवा य¨जना शिविर का समापन

बाड़मेर  राष्ट्रीय सेवा य¨जना शिविर का समापन

बाड़मेर, 12 जनवरी।
राष्ट्रीय सेवा य¨जना क¢ शिविर का समापन स¨मवार क¨ किसान कन्या छात्रावास व्यवस्थापिका श्रीमती अमृत क©र एवं अंतरी देवी विद्यालय की प्रधानाचार्य राजेश मेहरवाल क¢ आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम अधिकारी सुश्री लक्ष्मी बख्तानी ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अतिथी अमृत क©र ने स्वयंसेविकाअ¨ं की सराहना करते हुए विष्य में ी इस य¨जना से जु़े रहने क¢ लिए प्रेरित किया। श्रीमती मेहरवाल ने ी राष्ट्रीय सेवा य¨जना क¢ मुख्य उद्देश्य¨ं क¨ जीवन से जु़े हुए अनुभव क¢ रूप में प्रस्तुत किया। प्रतिय¨गिताअ¨ं में विजेता बालिकाअ¨ं क¨ अतिथिय¨ं मुख्य अतिथिय¨ं, प्रधानाचार्य स्नेहलता अग्रवाल एवं व्याख्याता किरण च©धरी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अतिथिय¨ं का आभार प्रकट करते हुए शिविर क¢ निरीक्षण से जु़े अपने अनुभव
 

बाडमेर पल्स पोलिया एंवम मतदाता जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित

बाडमेर पल्स पोलिया एंवम मतदाता जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित 


बाडमेर भारत सरकार के डीएफपी बाडमेर एंवम नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मतदाता जागरूकता एंवम पल्स पोलियो अभियान पर आज छात्रा सीनीयर माध्यमिक विधालय सिणधरी में अनेक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । इस अवसर पर युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि आने वाले पंचायत चुनावोे में कोई मतदाता मतदान से वंचित नही रहे । ऐसे प्रयास युवाओ को करने की अपील करने के साथ कहा कि सभी को बिना लालच भयमुक्त होकर अवश्य मतदान करने की जरूरत बताने के साथ अपने परिवार का कोई भी सदस्य मतदान से वंचित न रहे ऐसे प्रयासो करने का संकल्प दिलवाया । इस अवसर पर प्राचाये सुश्री शान्ति ने बताया कि किसी के भी परिवार में 0 से 5 वर्ष का बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नही रहे ऐसे प्रयास करने की अपील करने के साथ कहा कि एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित रह गया तो सुरक्षा का चक्र्र टूटने का डर बना रहता है सभी छात्राओ से निवेदनहै कि अपने गांवो/ परिवार में कोई भी पात्र बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नही रहे । 

स्वामी विवेकानन्द के विचारो को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत - शान्ति



स्वामी विवेकानन्द के विचारो को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत - शान्ति
बाडमेर 12 जनवरी ( )स्वामी विवकानन्द ने कहा कि स्वाधीन
ता के बिना किसी भी प्रकार की उन्नति असंभव है ।क्योकि उन्नति की पहली शर्त स्वाधीनता है ।यह हमें विचारो की अभिव्यक्ति के साथ-साथ पोषाक/पहनावे /खान-पान में मिलनी चाहिये । लेकिन यह भी ध्यान रहे वह दूसरो को हानि न पहुचाये । ये बात आज बाडमेर जिले केसिणधरी सीनीयर माध्यमिक विधालय छात्रा में नेहरू युवा केन्द्र एंवम क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाडमेर द्वारा युवा दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोन्धित करती प्राचार्य सुश्री शान्ति ने व्यक्त किये । उन्होने इस अवसर पर छात्राओ को बताया कि जीवन में केरियर बनाने के लिये स्वामी जी के दर्शन ंएंवम विचारो को पढने के साथ आत्मसात करने की जरूरत बतायी ।


विचार गोष्ठी को सम्बोन्धित करते नेहरू युवा केन्द्र केयुवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द ने अपने विचारो से ना केवल देश में बल्कि विश्व में देश की पहचान को बढाने में महत्चपूर्ण भूमिका निभायी ।

विचार गोष्ठी को सम्बोन्धित करते क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार एंवम वरिष्ठ अध्यापक नारायणसिंह सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश ने भी स्वामी विवेकानन्द से जुडी अनेक संस्मरण की विस्तृत रूप् से जानकारी प्रदान करने क साथ आज का दिन केरियर डे के रूप् में क्यो मनाते की भी जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ छा़त्राआ के प्रश्नो एंवम जिज्ञासाओ का निराकरण भी किया ।

इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिकाओ क्रमश अजु/कविता/बीना/पुष्पा/अमृतकौर/विमला इत्यादि ने भी स्वामी विवेकानन्द की जीवनी / शिक्षा एंवम दर्शन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमें आज के दिन यह संकल्प लेना है कि देश के विकास एंवम उन्नति के लिये हमेशा सजग रहना है ।

चित्रकला /निबंध एंवम मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओ का आयोजन

युवा दिवस के उपलक्ष पर छात्रा सीनीयर विधालय में स्वामी विवेकानन्द के शिक्षा एंवम दर्शन पर आधारित अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओ ने बढ-चढकर भाग लिया । इन प्रतियोगिताओ में करीब 25विजेता प्रतिभागिया को अतिथियो के कर-कमलो से पृरस्कृत भी किया गया ।

जैसलमेर पंचायत चुनाव श्रीमोहनगढ क े हल्का क्षेत्र में फ्लेग मार्च

जैसलमेर पंचायत चुनाव  श्रीमोहनगढ क े हल्का क्षेत्र में फ्लेग मार्च



जैसलमेर आगामी प ंचायत चुनाव 2015 के मध्यनजर चुनाव के समय शांति एव ं

कान ून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज प ुलिस थाना मोहनगढ म ें, श्री किशनपालसिंह

आरपीएस वृताधिकारी व ृत नाचना के नेतृत्व म े श्री शैतानसि ंह महेचा सउनि थाना प ्रभारी

मोहनगढ, नवलसिंहसउनि, वीरसि ंह हैका. चनणाराम हैका, श्रीबांकसि ंह ह ैका. मय प ुलिस

बल थाना मोहनगढ, आरएसी एवं प ुलिस कमाण्डो द्वारा आज दिनाॅक 12.01.15 को

प ुलिस थाना श्रीमोहनगढ के क्षेत्र मे संव ेदनशील/ अतिस ंवेदनशील एवं अन्य मतदान

केन्द्र श्रीमोहनगढ, काणोद, बांकलसर, ताड़ानाबाहला, जवाहरनगर, सुलताना,नेहर्ड़ाइ , बोहा

देवामे फल ेग मार्च किया गया।

फल ेगमार्च के दौरान प ुलिस द्वारा समस्त मतदाताओ को भयम ुक्तहोकर मतदान करने

तथा चुनाव क दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई।इसके साथ साथ

क्षेत्र म े निवासरत आमजन स े चुनाव के समय अपने र्लाइ स ैसस ुदा आमर्स हथियार

प ुलिसथाने म े जमा करवाने के निर्देश दिय ेगय े। एवं चुनाव के दौरान प ्रशासन व प ुलिस

द्वारा मतदान, कान ून एवं शांतिव्यवस्था बनाय े रखने के लिय े की र्गइ व्यवस्ािाओ की

पालना करने एवं शांति व्यवस्था बनाय े रखने की अपील की गइ



बाड़मेर रिफरेषर व क्राउड कन्ट्रोल कोर्स कौशल कार्यक्रम का आयोजन

बाड़मेर रिफरेषर व क्राउड कन्ट्रोल कोर्स कौशल कार्यक्रम का आयोजन 

बाड़मेर पुलिस लाईन बाडमेर के परेड ग्राउण्ड में परेड का आयोजन हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक बाडमेर   देषमुख परिस ने परेड की सलामी ली तथा आयोजित रिफरेषर व क्राउड कन्ट्रोल कोर्स में जिले के विभिन्न थानो, चैकीयो तथा पुलिस लाईन के जवानो ने भाग लेकर अपना अपना कौषल प्रर्दषित किया गया उक्त रिफरेषर कोर्स मंें शामिल पुलिस कर्मीयो के तीन दल क्रमषः षिवाजी ,आजाद ,विवेकानन्द बनाये जाकर आपस में प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें आउटडोर ,इन्डोर,व वेपन(हथियार संचालन) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले निम्न पुलिस कर्मीयो को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किये गये ।

आउटडोर -में प्रथम स्थान प्राप्त किया श्री - हुकमाराम कानि0 682

फायरिंग - में प्रथम स्थान प्राप्त किया श्री - राजाराम कानि0 279

इन्डोर - में प्रथम स्थान प्राप्त किया श्री - चावण्डसिंह कानि0

इसी प्रकार वैपन चार्ट की प्रतियोगिया में आजाद गु्रप के प्रतिभागी- श्री बाबूलाल हैड कानि0 , गेैनाराम कानि0 ,मगराज कानि0 , सवाईसिंह कानि0 , कंवराराम कानि0 , रतनाराम कानि0 , नाथूराम कानि0 , किषनसिंह कानि0 , नाथाराम कानि0 ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया

उपरोक्त रिफरेसर कोर्स दिनांक 05.01.15 से 11.01.15 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रधुनार्थ गर्ग के सुपर विजन में आयोजित किया गया । जिसमें सिखलाई का प्रषिक्षण संचित निरीक्षक श्री सुरेन्द्रसिंह सीआई व श्री जगदीष शर्मा उ0नि0 हवलदार मेैजर श्री लूणाराम हैड कानि0 , देवपुरी हैड कानि0 सगताराम कानि0 जोगेन्द्रसिंह कानि0 मोटाराम कानि0 द्वारा दिया गया ।

बाड़मेर पंचायतीराज चुनाव मंे निष्पक्ष करें मतदानः बीरड़ा

बाड़मेर पंचायतीराज चुनाव मंे निष्पक्ष करें मतदानः बीरड़ा

बाड़मेर ;12जनवरी। लोभ न लालच न कोई खोट ठोक बजाकर देना वोट। यह उदगार जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी गोपाल बीरडा ने ग्राम पंचायत डंडालीमें आयोजित स्वीप चौपाल में मतदाताओं  से मुखातिब होकर अभिव्यक्त किये। पंचायतचुनाव के मद्देनज़र आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीरडा ने कहामतदान लोकतंत्र में अधिकार भी है और कर्तव्य भी। उन्होंने कहा हमें जाति धर्म सम्प्रदायों केलालच में में आये बगैर ऐसे उम्मीदवार को चुनना चाहिए जो सही मायने गाँव के विकास कोलेकर व्यापक सोच रखता हो और संकल्पबद्ध हो।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच ने कहा किसी भी समाज में सच्चेप्रतिनिधि का चुनाव तभी हो पाता  है जब अधिकाँश मतदाता मतदान करें। दाधीच ने स्थानीय मारवाड़ी भाषा मंे रोचक तरीके से ग्रामीणांे को मतदान करने का संदेश देते हुए कहा कि यह प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक मतदाता अच्छे नागरिक होने का संदेश देते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करें।
स्वीप नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी ने कहा कि पंचायत चुनाव में इस बार पहली दफा नोटाका प्रावधान रखा गया है ताकि अगर मतदाता को लगे की कोई भी उम्मीदवार उसकीअपेक्षाओं के अनुकूल नहीं है तो वह उपर्युक्त में से कोई नहीं का विकल्प भी अपना सकता है।लेकिन इसके लिए मतदान ज़रूरी है। विकास अधिकारी आरण्पीण्आचार्य ने ग्रामीणों सेपंचायत चुनाव के सन्दर्भ में इस विषय पर भी स्वस्थ चर्चा कराई की एक सजग मतदाता कोअच्छे उम्मीदवार कौन से गुण देखने चाहिए । ग्रामीणों ने इस अवसर पर पंचायत चुनाव केसन्दर्भ में अधिकारियों से अपनी अन्य शंकाओं का समाधान किया ।   


पंचायत चुनाव में दिखावे की पाबंदी, रिश्तेदारों की भरमार -

पंचायत चुनाव में दिखावे की पाबंदी, रिश्तेदारों की भरमार - 


जयपुर। प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव में भले ही प्रमुख राजनीतिक दल परिवारवाद से दूर रहने का दावा कर रहे हों, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है।

विभिन्न जिलों में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए सियासी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों की फेहरिस्त पर निगाह डालें तो पहले चरण में कोटा संभाग व राज्य के कुछ अन्य स्थानों को छोड़ सभी जगह नेताओं के रिश्तेदारों की भरमार नजर आती है।


कांग्रेस ने भाजपा के मुकाबले रिश्तेदारों को ज्यादा टिकट दिए हैं। भाजपा ने हालांकि नाथद्वारा के विधायक कल्याण सिंह की पुत्रवधू का टिकट काटकर सख्ती के संकेत दिए, लेकिन प्रतापगढ़ जिले में जनजाति विकास मंत्री नन्दलाल मीणा के बेटे के साथ उनकी पुत्रवधू भी जिला परिषद सदस्य की उम्मीदवार है।

प्रतापगढ़ जिला परिषद के वार्ड संख्या 16 से मीणा के पुत्र व प्रतापगढ़ के मौजूदा प्रधान हेमन्त और वार्ड 15 से पुत्रवधू सारिका को बाकायदा भाजपा का चुनाव चिह्न तक जारी हो चुका है।

चूरू में भाजपा सहकार प्रकोष्ष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश आबूसरिया की पत्नी इन्द्रमणि जिला परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी हैं। दौसा में भाजपा ने पूर्व विधायक नन्दलाल बंशीवाल के बेटे रोहित को पंचायत समिति के वार्ड संख्या 23 और वार्ड 9 से पूर्व विधायक जियालाल बंशीवाल के पुत्र विक्रम को प्रत्याशी बनाया है। पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा जयपुर के बस्सी क्षेत्र के वार्ड 24 से जिला परिषद चुनाव लड़ रहे हैं।
Panchayat elections ban appearances in rajasthan

जोधपुर में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा वार्ड 33 व पुत्री दिव्या वार्ड 25 से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, पूर्व मंत्री स्व. नरपतराम बरवड़ की पुत्री गीता को कांग्रेस ने वार्ड 13 से प्रत्याशी बनाया है।


बांसवाड़ा जिला परिषद में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया की पत्नी रेशम मालवीया वार्ड 13 से प्रत्याशी हैं, तो आनन्दपुरी पंचायत समिति के लिए वार्ड 14 से उनके पुत्र प्रेमप्रताप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।


उदयपुर में कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला के बेटे को गोगुंदा पंचायत समिति में टिकट दिया था, लेकिन उनका पर्चा खारिज हो गया। डूंगरपुर में पूर्व विधायक लालशंकर घाटिया की पत्नी राधा देवी पंचायत समिति बिछीवाड़ा के वार्ड आठ से मैदान में हैं।

कांग्रेस ने सीकर के दांतारामगढ़ से विधायक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नारायणसिंह के पुत्र वीरेन्द्रसिंह को पंचायत समिति चुनाव में उतारा है, तो झुंझुनूं में सूरजगढ़ विधायक श्रवणकुमार के बेटे डॉ. प्रवीण कुमार जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं।


कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जी.आर. खटाणा की पत्नी गीता दौसा में जिला परिषद का चुनाव लड़ रही हैं। दौसा के वार्ड 23 से दो बार चुनाव हार चुके कांग्रेस नेता रामनाथ राजौरिया के पुत्र अमित को प्रत्याशी बनाया गया है।

अलवर के कठूमर में पूर्व विधायक रमेश खींची के दो पुत्र व पुत्रवधू पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं, तो पूर्व विधायक बाबूलाल बैरवा के पुत्र अवधेश भी पंचायत चुनाव मैदान में हैं।

श्रीगंगानगर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुलदीप इंदौरा की पत्नी सीमा घड़साना पंचायत समिति के वार्ड 12 से चुनाव लड़ रही हैं।

इनका कहना है
जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदारों को टिकट नहीं देने की शुरूआत भाजपा ने ही की है। पंचायत चुनाव में पार्टी इस मामले में 95 प्रतिशत सफल रही है। इसके बावजूद कुछ मामले सामने आए हैं, उनमें कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
कैलाशनाथ भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

कांग्रेस ने पार्टी के प्रति समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता तथा जिसकी जीत की संभावना है, उसे टिकट दिया है।
अर्चना शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, कांग्रेस 

जिसने दी आसाराम के खिलाफ गवाही, उसकी गोली मारकर हत्या -

जिसने दी आसाराम के खिलाफ गवाही, उसकी गोली मारकर हत्या -


मुजफ्फरनगर। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम और नारायण साई के पूर्व सेवादार की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार देर रात गोलीमार कर हत्या कर दी गई। सेवादार अखिल आसाराम के खिलाफ केस मे पुलिस का अहम गवाह था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
witness in asaram surat rape case shot dead

35 वर्षीय अखिल गुप्ता देर शाम अपनी डेयरी बंद करके घर लौट रहा था। तभी पीछे से आए अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक के परिजन हत्या के पीछे आसाराम के खिलाफ गवाही देना बता रहे हैं।

गौरतलब है कि अखिल 7 साल तक आसारम का रसोईया और निजी सहायक रह चुका है। उसने पुलिस के सामने आसाराम के कई राज खोलकर रख दिए थे। सूरत की जिन दो बहनों ने आसाराम के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था, उसी रिपोर्ट में अखिल का नाम भी शामिल था। 

तो प्लेन क्रैश नहीं बल्कि यह है बोस की मौत का सच

तो प्लेन क्रैश नहीं बल्कि यह है बोस की मौत का सच


नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत पर एक चौंका देने वाला बयान देते हुए कहा है कि उनकी मौत विमान दुर्घटना में नही बल्कि उनकी हत्या सोवियत नेता जोसफ स्टालिन के इशारों पर की गई थी। इतना ही नहीं स्वामी ने नेताजी से संबंधित गुप्त दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की भी मांग की है। स्वामी ने स्टालिन पर नेताजी को साइबेरिया में कैद कर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है। मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक समारोह में स्वामी ने स्वीकार किया कि गुप्त दस्तावेजों को सार्वजनिक करने से ब्रिटेन और रूस से भारत के संबंधों में खटास आएगी लेकिन उन्होंने आश्वस्त किया कि वह इस मुद्दे को पीएम नरेंद्र मोदी के सामने उठाएंगे। 

subrhammanyam-swami-reveals-some-fact-about-subhash-chandra-bose-death-27271

स्वामी ने कहा कि हमारे पास मौजूद दस्तावेजों के अनुसार मौत को झूठ बताकर नेताजी चीन के मंचूरिया पहुंचे थे जो कि उस समय रूस के कब्जे में था। उन्हें आशा थी कि रूस उनकी मदद करेगा लेकिन स्टालिन ने साइबेरिया की एक जेल में उन्हें कैद कर दिया और 1953 में किसी समय या तो उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया गया या दम घोंट कर उनकी हत्या कर दी गई। स्वामी का कहना है कि तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू इस बात से अवगत थे कि नेताजी साइबेरिया के याकुत्स्क जेल में कैद हैं। स्वामी ने कहा कि जल्दबाजी में और परिणाम का अध्ययन किए बिना दस्तावेजों को सार्वजनिक करना कठिन है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और रूस के साथ भारत के रिश्ते प्रभावित होंगे लेकिन मैं दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के लिए पीएम मोदी को राजी करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि नेताजी की मौत के पीछे के रहस्य का समाधान होना चाहिए और दस्तवाजों को सार्वजनिक करना चाहिए क्योंकि यह नेताजी का वीरतापूर्ण कारनामा ही था जिसने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया था. गौरतलब है कि नेताजी के वंशज, इतिहासकार और कई संगठन नेताजी से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक करने को लेकर अभियान चला रहे हैं और इस बारे में आरएसएस से भी हाल ही में नेताजी के परिजनों ने मुलाकात की थी।

युवी को बाहर निकालने वालों का पर्दाफाश करूंगा-योगराज

युवी को बाहर निकालने वालों का पर्दाफाश करूंगा-योगराज


नई दिल्ली। युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने 2015 भारतीय विश्वकप टीम में युवी को नहीं चुने जाने को लेकर एक बयान में कहा ​है कि वो जानते हैं कि वो कौन लोग हैं जिन्होनें उनके पुत्र को टीम में शामिल नही कराने को लेकर जतन किए हैं लेकिन वो इन नामों का खुलासा युवराज के संन्यास के बाद ही करेंगे। गत 6 जनवरी को भारतीय टीम का एलान किया गया था जिसमें क्रिकेटप्रेमियों की नज़र युवराज सिंह के चयन पर थी लेकिन अंतिम समय में उनकी जगह पर चोटिल रविन्द्र जडेजा को चुन लिया गया था। 

yuvraj-singh-father-will-reveal-truth-behind-his-world-cup-selection-25830

योगराज सिंह ने मीडिया से कहा कि 'मैं जानता हूं यह क्यों हो रहा है लेकिन सच्चाई बताने का यह समय नहीं है और न ही माध्यम मगर वादा करता हूं कि जिस दिन युवी संन्यास ले लेगा उस दिन ही मैं उन लोगों को बेनकाब कर दूंगा जो मेरे बेटे को आगे बढ़ता नहीं देखना चाहते' गौरतलब है कि युवराज सिंह पिछले वर्ल्डकप में मैन आॅफ द सीरीज़ चुने गए थे मगर इस बार उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई।

जयपुर में तीसरी एसबीबीजे मैराथन का आयोजन हुआ

जयपुर में तीसरी एसबीबीजे मैराथन का आयोजन हुआ

स्वस्थ भारत के संदेश के साथ आज जयपुर में तीसरी एसबीबीजे मैराथन का आयोजन हुआ| मैराथन को जयपुर मेयर निर्मल नहाटा ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया|जिसमें स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, बैंक, बीमा कम्पनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया|

third-sbbj-marathon-held-at-jaipur

इस मैराथन की कुल दूरी 21 किलोमीटर तय की गई,इसकी शुरूआत सवाईमानसिंह स्टेडियम से हुई|मैराथन में प्रथम पुरस्कार विजेता पुरूष और महिला को 51 हजार रुपए का पुरस्कार, दूसरे स्थान पर रहे विजेता को सेम कैटेगरी में 31हजार रुपए और तीसरे स्थान पर रहे विजेता को 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा|इसके अतिरिक्त इस दौरान 5 विशिष्ट खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया| जिनमें एशियन गेम्स में पदक विजेता शगुन चौधरी, अर्जुन अवार्ड विजेता वॉलीबाल प्लेयर आर के पुरोहित, अर्जुन अवार्ड विजेता घूड़सवार खान मोहम्द खान अंतर्राष्ट्रीय एथलीट राजेंद्र शर्मा सहित अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया|

सलमान खान आई कैंप के चलते झुंझुनूं में

सलमान खान आई कैंप के चलते झुंझुनूं में


फिल्म अभिनेता सलमान खान सुपरहिट फिल्मों में ही नहीं, बल्कि मानवता के कामों में भी आगे हैं। इन दिनों वे झुंझुनूं के मंडावा में शूटिंग के सिलसिले में आए हुए हैं।अपने बिइंग ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से वे एक मेगा आई कैंप झुंझुनूं में लगाने जा रहे हैं। जिसके लिए उनके फाउंडेशन के पदाधिकारी और चिकित्सक सक्रिय हो गए हैं।

salman-khan-to-start-eye-camp-in-jhunjhunu-23456

आज फाउंडेशन के डॉ. खालिद लाहेजा तथा डॉ. संदीप चौपड़ा ने पहले सीएमएचओ ऑफिस में सीएमएचओ डॉ. एसएन धौलपुरिया से मुलाकात की इसके बाद झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ. लाहेजा ने बताया कि यह कैंप 23 और 24 जनवरी को झुंझुनूं के अलावा चिड़ावा और नवलगढ़ में लगेगा। इसके लिए मुंबई से पांच सदस्यों की चिकित्सकों की टीम आएगी। उन्होंने बताया कि कैंप की फंडिंग को लेकर सलमान खान से हरी झंडी मिल चुकी हैं।

राजस्थान में रची गई थी बिजनौर धमाकों की सज़िश

राजस्थान में रची गई थी बिजनौर धमाकों की सज़िश
नई दिल्ली। 12 सितंबर, 2014 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुए धमाके की सज़िश का सुरक्षा एजेंसियों ने खुलासा किया है। इन धमाकों की साज़िश अलवर (राजस्थान) में रची गई थी। जांच में जुटी एजेंसियों के मुताबिक, आतंकी दिल्ली-नोएडा के सीमावर्ती क्षेत्र में भी ठहरे थे। तीनों आतंकियों ने यहां एक कमरा किराये पर लेकर 13 दिनों तक वारदात की रणनीति बनाई। उन्होंने मकान मालिक समोद खान को बताया था कि वे पौधरोपण के लिए सर्वे करने आए हैं।

2014-bijnaur-blast-case-suspects-leaves-in-alwar-48080

कॉलेज के छात्रों से दोस्ती कर फर्जी सिम खरीदी
सुरक्षा एजेंसियों के खुलासे के मुताबिक, तीनों आतंकी 18 फरवरी, 2014 को अलवर पहुंचे थे। उन्होंने वहां के मूंगस्का क्षेत्र की सूरजपुर कॉलोनी में एक मकान किराये पर लिया।
कुछ दिन बाद आतंकियों ने अलवर के राजर्षि डिग्री कॉलेज के छात्रों से दोस्ती की। उनके पहचान पत्र पर छह सिम खरीदे, जिससे देश-विदेश में बातचीत की गई। आतंकियों ने इन सिमों का इस्तेमाल बिजनौर में भी किया।

इस तरह खुला पूरा मामला
धमाका करने वाले तीनों आतंकी 02 मार्च, 2014 को अलवर से अचानक निकल गए। इसी बीच 20 जुलाई की रात करीब 11 बजे मकान मालिक समोद खान ने आतंकियों को फोन कर वापस आने के बारे में पूछा तो उन्होंनें, ‘जल्दी वापस लौटने को कहा लेकिन इसके बाद 12 सितंबर, 2014 को बिजनौर के मोहल्ला जाटान में धमाका करने के बाद से तीनों फरार हो गए। गत दो अक्तूबर को पुलिस मकान मालिक समोद खान तक पहुंच गई। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसे बिजनौर से भागे पांचों आतंकियों का स्कैच दिखाया, समोद ने उनमें से हामिद नाम के शख्स को पहचान लिया जिससे यह तो पता चल गया कि बिजनौर धमाकों में इन तीन आतंकियों का हाथ है। राजस्थान के एटीएस चीफ आलोक त्रिपाठी ने बताया कि बिजनौर धमाके से ताल्लुक रखने वाले आतंकी अलवर में रहे थे। कई लोगों से पूछताछ की गई है। जो जानकारियां मिली हैं, उनके आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। अभी तक इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही थीं मगर अब यूपी एटीएस को यह जांच सौंपी गई है।