सोमवार, 12 जनवरी 2015

बाड़मेर राष्ट्रीय सेवा य¨जना शिविर का समापन

बाड़मेर  राष्ट्रीय सेवा य¨जना शिविर का समापन

बाड़मेर, 12 जनवरी।
राष्ट्रीय सेवा य¨जना क¢ शिविर का समापन स¨मवार क¨ किसान कन्या छात्रावास व्यवस्थापिका श्रीमती अमृत क©र एवं अंतरी देवी विद्यालय की प्रधानाचार्य राजेश मेहरवाल क¢ आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम अधिकारी सुश्री लक्ष्मी बख्तानी ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अतिथी अमृत क©र ने स्वयंसेविकाअ¨ं की सराहना करते हुए विष्य में ी इस य¨जना से जु़े रहने क¢ लिए प्रेरित किया। श्रीमती मेहरवाल ने ी राष्ट्रीय सेवा य¨जना क¢ मुख्य उद्देश्य¨ं क¨ जीवन से जु़े हुए अनुभव क¢ रूप में प्रस्तुत किया। प्रतिय¨गिताअ¨ं में विजेता बालिकाअ¨ं क¨ अतिथिय¨ं मुख्य अतिथिय¨ं, प्रधानाचार्य स्नेहलता अग्रवाल एवं व्याख्याता किरण च©धरी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अतिथिय¨ं का आभार प्रकट करते हुए शिविर क¢ निरीक्षण से जु़े अपने अनुभव
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें