बाडमेर पल्स पोलिया एंवम मतदाता जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित
बाडमेर भारत सरकार के डीएफपी बाडमेर एंवम नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मतदाता जागरूकता एंवम पल्स पोलियो अभियान पर आज छात्रा सीनीयर माध्यमिक विधालय सिणधरी में अनेक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । इस अवसर पर युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि आने वाले पंचायत चुनावोे में कोई मतदाता मतदान से वंचित नही रहे । ऐसे प्रयास युवाओ को करने की अपील करने के साथ कहा कि सभी को बिना लालच भयमुक्त होकर अवश्य मतदान करने की जरूरत बताने के साथ अपने परिवार का कोई भी सदस्य मतदान से वंचित न रहे ऐसे प्रयासो करने का संकल्प दिलवाया । इस अवसर पर प्राचाये सुश्री शान्ति ने बताया कि किसी के भी परिवार में 0 से 5 वर्ष का बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नही रहे ऐसे प्रयास करने की अपील करने के साथ कहा कि एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित रह गया तो सुरक्षा का चक्र्र टूटने का डर बना रहता है सभी छात्राओ से निवेदनहै कि अपने गांवो/ परिवार में कोई भी पात्र बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नही रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें