सोमवार, 12 जनवरी 2015

बाड़मेर समदड़ी खुले नाले में बेल गिरा


बाड़मेर समदड़ी खुले नाले में बेल गिरा 

रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी



समदड़ी। सोमवार बाई पास हाईवे रोड़ पर एक बैल खुल्ले पडे नाले मे मे गिर गया जिसको बडी मस्कद के बाद जेसीबी से निकाला गया स्थानीय लोगो के मुताबित आज सुबह जब वहा के लोगो ने एक बैल को हाईवे के नाले गिरा हुआ देखा तो अन्होने तुरन्त इसकी जानकारी ग्राम पंचायत समदड़ी को दी मगर वहा से कोई संतोष पूर्ण जवाव नही मिला और कडाके की ठन्ड़ के कारण बैल की हालत भी खराब होती जा रही थी करीब तीन से चार घन्टे बीत जाने के बाद जब लोगो को लगा की प्रासासन और ग्राम पंचायत से कोई सहायता बैल को नाले से बहार निकालने की मदद मिलती नजर नही आ रही थी तब स्थानिय निवासी लोगो ने जेसीबी मगवाई और बैल को बाहर निकाला गया और बैल की जान बचाई गई। वहा के निवासी लोगो के मुताबिक इस नाले मे पहले भी कई बार आवारा पशु और बच्चे तक गिर चुके है। इसको लेकर के ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करवाया मगर कोई सुनवाई नही होती ना ही ग्राम पंचायत की और से इस खुल्ले पडे नाले पर सिलाओ से ठका जा रहा है। इससे कभी भी बडा हादसा होने की हमेशा आशंका रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें