सोमवार, 12 जनवरी 2015

आचार्य कलाप्रभसागरसूरि काबाड़मेर भव्य नगर प्रवेष कल

आचार्य कलाप्रभसागरसूरि काबाड़मेर भव्य नगर प्रवेष कल


बाड़मेर 12.01.2015 / राजस्थान की थार नगरी बाड़मेर नगर की पावन धरा पर राश्ट्रसंत, भारत दिवाकर, अचलगच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य भगवंत गुणसागरसूरीष्वर म.सा. के पट्टालंकार राजस्थान-दक्षिण दीपक, साहित्य दिवाकर, सौम्य स्वभावी परम पूज्य आचार्य भगवंत कलाप्रभसागरसूरीष्वर महाराजा साहेब आदि ठाणा पाँच का 14 जनवरी 2015, बुधवार को प्रातः षुभ मुहूर्त में भव्य स्वागत सामैया के साथ नगर प्रवेष होगा।
गुरूभक्त भुरेष सिंघवी ने बताया कि पूज्याचार्य श्री आर्यरक्षित जैन ष्वेताम्बर दंताणी तीर्थ (सिरोही) नगर की धर्म धरा पर षासन प्रभावना करते हुए भीनमाल, धुम्बड़िया, बागोड़ा, मोरसीम, गुड़ामालाणी, रामजी का गोल, धोरीमन्ना, बाछडाऊ, सनावड़ा, कुषल वाटिका होते हुए 14 जनवरी 2015, बुधवार को बाड़मेर नगर में प्रवेष करेंगे। गुरू भगवंतों का स्वागत सामैया चैहटन चैराहा से किया जाएगा। इसके बाद षोभायात्रा षहर के मुख्य मार्गों से होते हुए लक्ष्मी बाजार स्थित जैनाचार्य श्री गुणसागरसूरि साधना भवन पहुँचेगा, जहाँ पर आचार्य भगवंत का मांगलिक प्रवचन एवं स्वागत समारोह का आयोजन होगा। इस पावन अवसर पर आस-पास के क्षेत्रों सहित कई नगरों से सैकड़ों गुरूभक्त पधारेंगे। इसके बाद बाड़मेर से विहार कर बालोतरा, नाकोड़ा तीर्थ, जोधपुर होते हुए 24 जनवरी को पाली-मारवाड़ पधारेंगे, जहाँ आचार्य भगवंत की पावन निश्रा में 2 फरवरी को नवनिर्मित श्री गौतम गुण विहार विरति धाम तीर्थ की भव्य अंजनषलाका प्रतिश्ठा महोत्सव संपन्न होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें