शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे की प्रतिमा लगाने के लिए सरकार से मांगी जगह



नई दिल्ली : भाजपा सांसद साक्षी महाराज द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ करार दिए जाने के कुछ दिनों बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने आज एक नए विवाद को जन्म दे दिया। महासभा ने सरकार से कहा है कि वह देश के अलग-अलग स्थानों पर गोडसे की प्रतिमाएं लगाने के लिए जगह मुहैया कराएं।
हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे की प्रतिमा लगाने के लिए सरकार से मांगी जगह


महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रसाद कौशिक ने इस पूरे मुद्दे पर बहस कराने की मांग करते हुए कहा है कि गोडसे ने गांधी की हत्या की जो वजह अदालत में बताई थी, उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।




कौशिक ने बताया, ‘हम प्रतिमा लगाने के लिए सरकार से जगह मुहैया कराने की मांग करने जा रहे हैं। यदि सरकार हमें जगह मुहैया नहीं कराएगी तो हम अपनी जगहों पर प्रतिमाएं लगाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी हिंदू महासभा के दफ्तर कई राज्यों में हैं। हम वहां गोडसे की प्रतिमा लगाएंगे। हम सरकार को एक पत्र लिखेंगे।’ कौशिक ने कहा कि पूरे देश की राय यह नहीं है कि गोडसे एक हत्यारा था।




उन्होंने कहा, ‘देश को इस पर बहस करनी चाहिए और इस पर एक सर्वेक्षण कराया जाना चाहिए। यदि देश में चुनिंदा लोग कहते हैं कि गांधी महान थे और गोडसे हत्यारे थे तो हम इसे स्वीकार नहीं करते। देश के नागरिकों ने यह बात नहीं कही है।’




कौशिक ने दावा किया, ‘यह बात उन लोगों ने कही थी जो सरकार में थे। गोडसे को सजा सुनाने वाले न्यायाधीश ने बाद में एक किताब लिखी, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि लोगों को उस वक्त न्यायाधीश बना दिया जाता तो गोडसे को रिहा कर दिया गया होता।’ उन्होंने मांग की कि गोडसे ने गांधी की हत्या की जो वजह अदालत में बताई थी, उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।




गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को नयी दिल्ली में अहिंसा के दूत महात्मा गांधी के सीने में बहुत करीब से तीन गोलियां दाग कर उनकी हत्या कर दी थी।

इल्जाम निकले झूठे, पत्नी देगी पति को मुआवजा



केसारगोड। केरल में केसारगोड जिला अदालत ने झूठा आरोप लगाने के मामले में एक शिक्षिका को अपने पति को प्रति माह छह हजार रूपए मुआवजा देने का आदेश दिया है। न्यायाधीश पीडी धर्मराज ने कालेज की विज्ञान की अध्यापिका वीएम निव्या को अपने पति एन के शिवा को यह राशि देने का आदेश दिया है।
False allegations, wife will take compensation to husband


पत्नी ने आरोप लगाया था कि शिवा ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में घूमने के दौरान उसका यौन शोषण किया था। पुलिस की टीम ने जांच में पाया कि पति पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि दोनों ने 22 जनवरी 2011 को काट्टुकाई मंदिर में शादी की थी।




उनका विवाह एंमाजे गामा पंचायत कार्यालय में पंजीकृत है। वे हनीमून के लिए पहाड़ी जिला वयनाड समेत कई स्थानों पर गए थे। आरोप सही नहीं पाए जाने पर अध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने महिला को गुरूवार यह आदेश सुनाया था।

 

शिक्षक ने किया 11वीं की छात्रा से दुष्कर्म

जोधपुर/बालेसर। जिले के बालेसर थानान्तर्गत खुडियाला गांव स्थित विद्यालय में 11वीं की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया गया।11th class student rape by teacher in jodhpur
पीडिता ने अपने ही निजी विद्यालय के दो शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए दुष्कर्म व पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि कस्बे के पास में रहने वाली दलित छात्रा की शिकायत पर खुडियाला गांव स्थित सूर्यवीर उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक समुन्द्रसिंह पर दुष्कर्म तथा अन्य शिक्षक अशोक पर सहयोग करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई। मामले की जांच वृत्ताधिकारी नरेन्द्र चौधरी कर रहे हैं। थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने गुरूवार को पीडिता का मेडिकल मुआयना करवाया।

पीडिता का आरोप है कि वह पन्द्रह दिसम्बर दोपहर दो बजे वह इतिहास की परीक्षा देने स्कूल गई थी। परीक्षा देते समय शिक्षक अशोक उसके पास आया और मां के बुलाने का कहकर बाहर ले गया।

वहां अन्य शिक्षक समुन्द्रसिंह उसे मिला और कहा कि उसकी मम्मी बुला रही है। वह उसे पास स्थित प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में ले गया, जहां कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया।

बाद में डरी-सहमी छात्रा बाहर आई। एक परिचित ने मोटरसाइकिल पर उसे घर तक छोड़ा। दूसरे दिन सुबह उसने मां को जानकारी दी। वे जोधपुर में रहने वाले रिश्तेदारों के पास पहुंचे। वे शिकायत लेकर पुलिस उपायुक्त कार्यालय गए, जहां से उन्हें महिला थाने भेज दिया गया।

 

गुंजल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी, सीआईडी करेगी जांच -



जयपुर। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि कोटा उत्तर के भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल के खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस कानून के तहत कार्रवाई करेगी।
police would take action against prahlad gunjal says home minister kataria

कटारिया ने बताया कि धारा 189 के तहत गुंजल के खिलाफ दर्ज मामले की जांच सीआईडी, सीबी करेगी और उसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।




गृहमंत्री ने गुजल के इस कृत्य को शर्मनाक बताते हुए कहा कि किसी जनप्रतिनिधि का इस तरह का व्यवहार उचित नही है।




कहा जा रहा है कि विधायक गुंजल की गिरफ्तारी भी हो सकती है। कई संगठन गुंजल की विधानसभा सदस्यता को खत्म करने की मांग कर रहे हैं।




गौरतलब है कि सीएमएचओ आरएन यादव को धमकी देने और उनके साथ गाली गलौच करने के कारण सरकारी कर्मचारियों और डॉक्टरों ने आक्रोश था। डॉक्टरों ने सरकार को 72 घंटों के अंदर उनके खिलाफ जांच कराने का अल्टीमेटम दिया था।




गुंजल के अभद्र आचरण की शिकायत मिलने पर केंद्रीय भाजपा नेतृत्व ने उनको निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रदेश भाजपा से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है। वहीं इस मामलों को लेकर राजस्थान के डॉक्टरों ने शुक्रवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक काम का बहिष्कार किया। - 

बाड़मेर। मालू भाईपा सम्मेलन स्थगित

बाड़मेर। मालू भाईपा सम्मेलन स्थगित

कपिल मालू / बाड़मेर
बाड़मेर 19 दिसम्बर। आखिल भारतीय मालू भाईपा सम्मेलन की बैठक अध्यक्ष हुक्मीचन्द मालू की अध्यक्षता में स्थानीय आयम्बिल शाला में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्तमान में सर्दी को मद्देनजर रखते हुए 3 जनवरी को बहतर जिन्नालय भीनमाल में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन का स्थगित करने का निणर्य लिया गया। 



संस्थान के सचिव बी डी मालू ने बताया कि वर्तमान सर्दी के हालात को मद्देजनर रखते हुए सम्मेलन को स्थगित किया गया अब ये सम्मेलन आगामी मई 2015 में प्रस्तावित किया गया है। मालू ने बताया कि आगामी समय में संस्थान की ओर से बैठक कर सम्मेलन की स्थान और तिथियों को निर्धारण किया जायेगा और इस सम्बन्ध में तैयारीयां भी प्रारम्भ की जायेगी। मालू ने बताया कि सम्मेलन की स्थगित किये जाने को लेकर खेद व्यक्त किया।

मेरी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ...साहब अब तो आरोपियों को पकड़ो

मेरी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ...साहब अब तो आरोपियों को पकड़ो 


भरतपुर। कामां तहसील के गांव नौगांवा निवासी एक व्यक्ति ने गुरूवार को पुलिस महानिरीक्षक के नाम प्रार्थना पत्र देकर पुत्री के सामूहिक दुष्कर्म के मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।
please arrest accused of gangrape
पत्र में बताया कि घटना के संबंध में गत 5 फरवरी को सामूहिक दुष्कर्म मामले में सात जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन नौ माह बाद भी पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की है। पीडिता के पिता का आरोप है कि मामले में सीओ कामां व थाना प्रभारी से कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन उसके बाद भी कोई

 कार्यवाई नहीं हुई।

-

सामने आया एक और 29000 करोड़ का कोयला घोटाला

सामने आया एक और 29000 करोड़ का कोयला घोटाला

मुंबई। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने कुछ कंपनियों द्वारा अपने बिजली संयंत्र के लिए इंडोनेशिया से आयातित कोयले के भाव में हेराफेरी का मामला खोला है। डीआरआई के मुताबिक कोयले का आयात मूल्य ज्यादा दिखा वर्ष 2011 से 2014 के बीच करीब 29,000 करोड़ रूपए का घोटाला किया गया है।
29000 crore coal import scam said dri

डीआरआई ने महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, आंध्र, कर्नाटक, प. बंगाल, केरल व ओडिशा में 80 से ज्यादा शिपिंग कंपनियां व बिचौलियों के छापे मारे। जब्त दस्तावेज से आयातित कोयले के वास्तविक मूल्य का पता चला है। दोगुना भाव बता निजी कंपनियां बिजली दरें बढ़ाती व उपभोक्ताओं को चपत लगा रही थीं।

सरकारी कंपनियां भीइस खेल में सरकारी कंपनियों के शामिल होने की भी जांच हो रही है। डीआरआई ने बताया, नामी कंपनियों समेत लगभग सभी आयातक इस खेल में शामिल हैं। पता चला कि सरकारी व निजी बिजली कंपनियो ने वर्ष 2012-13 में इंडोनेशिया से 7.7 करोड़ टन कोयला आयात किया था।

बिचौलियो का खेलपता चला कि कंपनियां विदेश में पैसा जमा के लिए यह तरीका अपना रही हैं। कंपनियां बिचौलिए के जरिए बढ़ाए भाव पर भुगतान करती हैं। जिन कंपनियों से खरीद होती है, उन्हें कम भुगतान किया जाता है। इस तरह बाकी बची राशि विदेश में जमा कराती हैं।

दो कारें भिड़ी, पांच घायल

दो कारें भिड़ी, पांच घायल

डीडवाना। शहर के समीप कलवानी चौराहे के पास गुरूवार शाम दो कारों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए। इनमें से दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर के लिए रैफर किया गया है।
Two cars clashed, five injured

जबकि बाकी घायलों का डीडवाना में उपचार जारी है। पुलिस उप निरीक्षक बद्रीलाल ने बताया कि मेगा हाईवे पर स्थित कलवानी चौराहे के पास एक बाईक को बचाने के चक्कर में दो कारों में जबरदस्त भिडंत हो गई।
इस हादसे में हरियाणा से किशनगढ़ जा रहे अनुज पंकज व मनोज के साथ ही पंजाब के संगरूर जा रहे रविन्द्र सिंह, बलदेव सिंह व बेअंत सिंह घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद लोगों ने घायलों को बांगड़ राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। वहीं मनोज व अनुज पंकज को जयपुर रैफर कर दिया।

बेटे ने किया दुराचार, पिता ने दिया साथ

बेटे ने किया दुराचार, पिता ने दिया साथ
नागौर/मेड़ता सिटी। पुलिस उप अधीक्षक ने अनुसूचित जाति की एक नाबालिग से दुराचार करने के गिरफ्तार आरोपी एक युवक एवं अपराध में सहयोगी बने उसके पिता को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया।

accused sentenced

उप अधीक्षक पूनाराम डूडी ने बताया कि मेड़ता सिटी थाने में 6 जून 2014 को खानाबदोश हॉल मेड़ता मेला मैदान निवासी एक नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी खानाबदोश हॉल मंगलाना-परबतसर निवासी भूराराम बनबागरिया (19) व अपराध में सहयोग देने के आरोपी पिता शंकरराम बनबागरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए। - 

बाड़मेर। स्वर्णकार समाज ने जुलूस निकाला


बाड़मेर।   स्वर्णकार समाज ने जुलूस निकाला


बाड़मेर। गतदिनों पाली के मुख्य बाजार मेें स्वर्ण व्यवसायी दीपक सोनी के साथ लूट की वारदात को लेकर हुई फायरिंग उसमें दीपक सोनी की हुई हत्या एवं उसको बचाने आए दो लोग भी गंभीर घायल हो गए। इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्वर्ण व्यवसायी एवं स्वर्णकार समाज में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। समाज के लोगों ने बाजार बंद रख कर ज्ञापन सौंपा। 


अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से बाड़मेर में भी दीपक सोनी हत्याकांड को लेकर ब्राह्मण स्वर्णकार समाज, मेढ़ स्वर्णकार समाज, स्वर्णकार संघ, ज्वैलर्स एसोसिएशन, नग सेटिंग एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन सहित सभी स्वर्ण व्यवसायी एवं स्वर्णकार समाज के लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चेताया कि समय रहते अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाज आगे कदम उठाएगा। समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के आगे सभा कर दो मिनट का मौन रख पाली में गोली कांड में मरे गए दीपक सोनी की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, मेढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष धनराज सोनी एवं श्री स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिवप्रकाश सोनी ने सहयोग के लिए समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

बालोतरा। कोटा के प्रहलाद गुंजल प्रकरण को लेकर चिकित्सको ने किया दो घण्टे कार्य बहिष्कार


Displaying 5.jpg

बालोतरा। कोटा के प्रहलाद गुंजल प्रकरण को लेकर चिकित्सको ने किया दो घण्टे कार्य बहिष्कार 


रिपोर्टर  :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। कोटा के प्रहलाद गुंजल प्रकरण को लेकर आज बालोतरा के राजकिय नाहटा अस्पताल के चिकित्सक भी दो घंटे के लिये पेन डाउन हड़ताल पर रहे। चिकित्सको की हडताल को शहर के निजी चिकित्सको ने भी समर्थन दियां। नाहटा अस्पताल के चिकित्सको के दो घंटो के लिये हड़ताल पर जाने से राजकिय नाहटा अस्पताल में व्यवस्थांए लड़खड़ा गई।अस्पातल में मरीज ओर उनके परिजन चिकित्सको की राह देखते रहै। नाहटा अस्पातल से चिकित्सक उपखंड अधिकारी के कार्यालय पहुचे ओर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में चिकित्सको ने प्रहलाद गुंजल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Displaying 8.jpg





बालोतरा। रबड़ बेंड फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान राख


बालोतरा। रबड़ बेंड फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान राख

Displaying 3.jpg

रिपोर्टर :-ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा के आवासन मंडल इलाके में आबादी के बीच में संचालित रही रबड़ बेंड बनाने की फेक्ट्री में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। आग से रबड़ बेंड फेक्ट्री के गोदाम में रखा लाखो रूपयो का तैयार माल जल गया। आग की जानकारी मिलने पर बालोतरा से 3 दमकले मोके पर पहुची ओर कड़ी मशक्क्त के बाद मे आग पर काबु पाया। फेक्ट्री में आग पर काबु पाने के लिये किसी प्रकार के उपकरण नही होने के कारण आग पर मुश्किल से काबु पाया गया। फेक्ट्री मालिक ने आरोप लगाया कि नगरपरिषद के दमकल को फोन करने के बाद भी गाड़ी देरी से आईं। वही मोके पर एक फायर गाड़ी खराब भी हो गई।


सानिया मिर्जा के साथ "मतभेद" पर सामने आए शोएब



कराची। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ने की खबरों पर पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला क्रिकेटर शोएब मलिक ने कहा कि दोनों के बीच किसी तरह का मतभेद या समस्या नहीं है।
shoaib malik says i have a strong relationship with sania mirza



शोएब मलिक ने पाकिस्तान के एक अखबार से बातचीत में कहा कि सानिया और मैं दुबई में साथ है। एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। लेकिन पेशेवर खिलाड़ी होने के कारण हमें अपनी व्यवस्तताओं का भी ध्यान रखना पड़ता है। इसके यह मायने नहीं है कि हमारी शादी खतरे में है।




पाक अभिनेत्री हुमैमा मलिक और उसके परिवार के साथ ज्यादा दिखाई पड़ने के सवाल पर शोएब ने कहा कि हुमैमा उनकी अच्छी दोस्त है ।




उन्होंने अखबार से बातचीत में कहा कि मेरा और सानिया का रिश्ता मजबूत है और हमें शादी से पहले से पता था कि यह आसान नहीं होगा । कई बार हमारी शादी को लेकर बेबुनियाद खबरें पढ़कर बहुत खराब लगता है ।




वर्ल्ड कप नहीं खेलने के बारे में उन्होंने कहा कि मैने यह कभी नहीं कहा। मैने सिर्फ इतना कहा कि चयनकर्ताओं को उन खिलाडियों को मौका देना चाहिये जो पिछले कुछ महीने से खेल रहे हैं। मैं हमेशा पाकिस्तान के लिये खेलने को उपलब्ध हूं।

 

दिल्ली तक गुंजल के करतूत की गूंज, हाईकमान ने किया निलंबित -



जयपुर। कोटा सीएमएचओ के साथ अभद्र व्यवहार करने पर बीजेपी विधायक प्रहलाद गुंजल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
bjp suspends kota north mla prahlad gunjal


केंद्रीय संसदीय मंत्री वैंकया नायडू ने शुक्रवार को बताया कि प्रहलाद गुंजल को पार्टी से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया है।




गुंजल के अभद्र आचरण की शिकायत मिलने के बाद भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की। इसके साथ ही स्पष्ट संकेत दिया कि पार्टी ऎसे किसी भी नेता या विधायक के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी।




केंद्रीय नेतृत्व ने इस पूरे मामले पर प्रदेश भाजपा से जवाब मांगा है।




नोटिस के जवाब में जताया खेद

इस बीच विधायक गुंजल ने इस मामले में पार्टी की ओर से दिए गए नोटिस के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को पत्र भेजकर स्वीकार किया कि भावावेश में कुछ ऎसी शब्दावली का प्रयोग हो गया जो नहीं होना चाहिए था।




उन्होंने कहा कि मेरे शब्दों से किसी को भी मानसिक अथवा अन्य प्रकार की पीड़ा हुई है तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।




गुंजल ने इसी तरह का पत्र मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी भेजा और खेद व्यक्त किया। इससे पूर्व परनामी ने गुंजल को नोटिस भेज पांच दिन में जवाब मांगा था।




गौरतलब है कि गुंजल ने कोटा के सीएमएचओ आरएन यादव से गाली-गलौच की थी साथ ही धमकी भी दी थी। - 

अफगानिस्तान राजस्थान से सीखेगा गुड गवर्नेंस के गुर

अफगानिस्तान राजस्थान से सीखेगा गुड गवर्नेंस के गुर
जयपुर। अफगानिस्तान राजस्थान से गुड गवर्नेंस के गुर सीख रहा है। अफगानिस्तान के 11 सांसदों का दल गुड गवर्नेंस के तौर तरीकों का अध्ययन करने जयपुर दौरे पर आया हुआ है। अफगानिस्तान के सांसदों ने सचिवालय में प्रशासनिक सुधार विभाग के एसीएस राकेश वर्मा के साथ लंबी बैठक की।

afghanistan-delegates-in-jaipur

अफगान सांसदों ने प्रदेश में आरटीआई कानून, भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनों और जनता की शिकायतों के निपटारे के लिए सीएम वसुंधरा राजे दवारा शुरू किए गए सुगम पोर्टल सिस्टम के बारे में जानकारी ली। अफगान सांसद शिकायत निवारण के लिए शुरू किए गए सिस्टम से खासा प्रभावित दिखे और इसकी जमकर तारीफ की। अफगान सांसदों का दल वहां के डिपटी चीफ आॅफ पार्टी मोहम्मद युसूफ गजनवी की अगुवाई में राजसथान आया है।

प्रशासनिक सुधार विभाग के एसीएस राकेश वर्मा ने बताया कि अफगानिस्तान के सांसदों ने राजस्थान में आरटीआई कानून और शिकायत निवारण सिस्टम के बारे में जानकारी ली है। राजसथान आरटीआई को लागू करने वाला पहला राज्य है इसलिए सांसंद यहां के मॉडल को अध्ययन कर रहे हैं।
राजस्थान जैसा शिकायत निवारण सिस्टम यूरोपीय देशों में भी नहीं देखा : अफगान सांसद

अफगा​न सांसदों के दल की अगुवाई कर रहे अफगान संसद के सांसद और डिप्टी चीफ ऑफ़ पार्टी मोहम्मद युसूफ गजनवी ने बैठक के बाद कहा कि हमने राजस्थान में आरटीआई और शिकायत निवारण का जैसा सिस्टम देखा है ऐसा अब तक दुनिया में कहीं नहीं देखा। हर साल लाखों एप्लीकेशन का ऑनलाइन रिकॉर्ड और निपटारा करना साधारण बात नहीं है। हमने यूरोपीय देशों में भी ऐसा सिस्टम नहीं देखा।

अफगानिस्तान में भी आरटीआई की तर्ज पर बना है राइट टू एक्ससे टू इंफर्मेशन एक्ट :
अफगानिस्तान में भी हमारे यहां के सूचना का अधिकार-आरटीआई- कानून की तर्ज पर कानून बना हुआ है। इस कानून को अफगानिस्तान तमें एक्सेस टू इंफर्मेशन का नाम दिया गया है। अभी यह कानून पारित ही हुआ है, इसे लागू करना बाकी है। अफगान सांसद राजस्थान में आरटीआई लागू करने के मॉडल का अध्ययन कर अफगान संसद में अपनीद रिपोर्ट देंगे।