बेटे ने किया दुराचार, पिता ने दिया साथ

बेटे ने किया दुराचार, पिता ने दिया साथ
नागौर/मेड़ता सिटी। पुलिस उप अधीक्षक ने अनुसूचित जाति की एक नाबालिग से दुराचार करने के गिरफ्तार आरोपी एक युवक एवं अपराध में सहयोगी बने उसके पिता को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया।

accused sentenced

उप अधीक्षक पूनाराम डूडी ने बताया कि मेड़ता सिटी थाने में 6 जून 2014 को खानाबदोश हॉल मेड़ता मेला मैदान निवासी एक नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी खानाबदोश हॉल मंगलाना-परबतसर निवासी भूराराम बनबागरिया (19) व अपराध में सहयोग देने के आरोपी पिता शंकरराम बनबागरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए। - 

टिप्पणियाँ