जयपुर। कोटा सीएमएचओ के साथ अभद्र व्यवहार करने पर बीजेपी विधायक प्रहलाद गुंजल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
केंद्रीय संसदीय मंत्री वैंकया नायडू ने शुक्रवार को बताया कि प्रहलाद गुंजल को पार्टी से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
गुंजल के अभद्र आचरण की शिकायत मिलने के बाद भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की। इसके साथ ही स्पष्ट संकेत दिया कि पार्टी ऎसे किसी भी नेता या विधायक के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी।
केंद्रीय नेतृत्व ने इस पूरे मामले पर प्रदेश भाजपा से जवाब मांगा है।
नोटिस के जवाब में जताया खेद
इस बीच विधायक गुंजल ने इस मामले में पार्टी की ओर से दिए गए नोटिस के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को पत्र भेजकर स्वीकार किया कि भावावेश में कुछ ऎसी शब्दावली का प्रयोग हो गया जो नहीं होना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि मेरे शब्दों से किसी को भी मानसिक अथवा अन्य प्रकार की पीड़ा हुई है तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।
गुंजल ने इसी तरह का पत्र मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी भेजा और खेद व्यक्त किया। इससे पूर्व परनामी ने गुंजल को नोटिस भेज पांच दिन में जवाब मांगा था।
गौरतलब है कि गुंजल ने कोटा के सीएमएचओ आरएन यादव से गाली-गलौच की थी साथ ही धमकी भी दी थी। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें