बाड़मेर। गतदिनों पाली के मुख्य बाजार मेें स्वर्ण व्यवसायी दीपक सोनी के साथ लूट की वारदात को लेकर हुई फायरिंग उसमें दीपक सोनी की हुई हत्या एवं उसको बचाने आए दो लोग भी गंभीर घायल हो गए। इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्वर्ण व्यवसायी एवं स्वर्णकार समाज में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। समाज के लोगों ने बाजार बंद रख कर ज्ञापन सौंपा।
अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से बाड़मेर में भी दीपक सोनी हत्याकांड को लेकर ब्राह्मण स्वर्णकार समाज, मेढ़ स्वर्णकार समाज, स्वर्णकार संघ, ज्वैलर्स एसोसिएशन, नग सेटिंग एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन सहित सभी स्वर्ण व्यवसायी एवं स्वर्णकार समाज के लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चेताया कि समय रहते अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाज आगे कदम उठाएगा। समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के आगे सभा कर दो मिनट का मौन रख पाली में गोली कांड में मरे गए दीपक सोनी की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, मेढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष धनराज सोनी एवं श्री स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिवप्रकाश सोनी ने सहयोग के लिए समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें