अफगानिस्तान राजस्थान से सीखेगा गुड गवर्नेंस के गुर
जयपुर। अफगानिस्तान राजस्थान से गुड गवर्नेंस के गुर सीख रहा है। अफगानिस्तान के 11 सांसदों का दल गुड गवर्नेंस के तौर तरीकों का अध्ययन करने जयपुर दौरे पर आया हुआ है। अफगानिस्तान के सांसदों ने सचिवालय में प्रशासनिक सुधार विभाग के एसीएस राकेश वर्मा के साथ लंबी बैठक की।
अफगान सांसदों ने प्रदेश में आरटीआई कानून, भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनों और जनता की शिकायतों के निपटारे के लिए सीएम वसुंधरा राजे दवारा शुरू किए गए सुगम पोर्टल सिस्टम के बारे में जानकारी ली। अफगान सांसद शिकायत निवारण के लिए शुरू किए गए सिस्टम से खासा प्रभावित दिखे और इसकी जमकर तारीफ की। अफगान सांसदों का दल वहां के डिपटी चीफ आॅफ पार्टी मोहम्मद युसूफ गजनवी की अगुवाई में राजसथान आया है।
जयपुर। अफगानिस्तान राजस्थान से गुड गवर्नेंस के गुर सीख रहा है। अफगानिस्तान के 11 सांसदों का दल गुड गवर्नेंस के तौर तरीकों का अध्ययन करने जयपुर दौरे पर आया हुआ है। अफगानिस्तान के सांसदों ने सचिवालय में प्रशासनिक सुधार विभाग के एसीएस राकेश वर्मा के साथ लंबी बैठक की।
अफगान सांसदों ने प्रदेश में आरटीआई कानून, भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनों और जनता की शिकायतों के निपटारे के लिए सीएम वसुंधरा राजे दवारा शुरू किए गए सुगम पोर्टल सिस्टम के बारे में जानकारी ली। अफगान सांसद शिकायत निवारण के लिए शुरू किए गए सिस्टम से खासा प्रभावित दिखे और इसकी जमकर तारीफ की। अफगान सांसदों का दल वहां के डिपटी चीफ आॅफ पार्टी मोहम्मद युसूफ गजनवी की अगुवाई में राजसथान आया है।
प्रशासनिक सुधार विभाग के एसीएस राकेश वर्मा ने बताया कि अफगानिस्तान के सांसदों ने राजस्थान में आरटीआई कानून और शिकायत निवारण सिस्टम के बारे में जानकारी ली है। राजसथान आरटीआई को लागू करने वाला पहला राज्य है इसलिए सांसंद यहां के मॉडल को अध्ययन कर रहे हैं।
राजस्थान जैसा शिकायत निवारण सिस्टम यूरोपीय देशों में भी नहीं देखा : अफगान सांसद
राजस्थान जैसा शिकायत निवारण सिस्टम यूरोपीय देशों में भी नहीं देखा : अफगान सांसद
अफगान सांसदों के दल की अगुवाई कर रहे अफगान संसद के सांसद और डिप्टी चीफ ऑफ़ पार्टी मोहम्मद युसूफ गजनवी ने बैठक के बाद कहा कि हमने राजस्थान में आरटीआई और शिकायत निवारण का जैसा सिस्टम देखा है ऐसा अब तक दुनिया में कहीं नहीं देखा। हर साल लाखों एप्लीकेशन का ऑनलाइन रिकॉर्ड और निपटारा करना साधारण बात नहीं है। हमने यूरोपीय देशों में भी ऐसा सिस्टम नहीं देखा।
अफगानिस्तान में भी आरटीआई की तर्ज पर बना है राइट टू एक्ससे टू इंफर्मेशन एक्ट :
अफगानिस्तान में भी हमारे यहां के सूचना का अधिकार-आरटीआई- कानून की तर्ज पर कानून बना हुआ है। इस कानून को अफगानिस्तान तमें एक्सेस टू इंफर्मेशन का नाम दिया गया है। अभी यह कानून पारित ही हुआ है, इसे लागू करना बाकी है। अफगान सांसद राजस्थान में आरटीआई लागू करने के मॉडल का अध्ययन कर अफगान संसद में अपनीद रिपोर्ट देंगे।
अफगानिस्तान में भी आरटीआई की तर्ज पर बना है राइट टू एक्ससे टू इंफर्मेशन एक्ट :
अफगानिस्तान में भी हमारे यहां के सूचना का अधिकार-आरटीआई- कानून की तर्ज पर कानून बना हुआ है। इस कानून को अफगानिस्तान तमें एक्सेस टू इंफर्मेशन का नाम दिया गया है। अभी यह कानून पारित ही हुआ है, इसे लागू करना बाकी है। अफगान सांसद राजस्थान में आरटीआई लागू करने के मॉडल का अध्ययन कर अफगान संसद में अपनीद रिपोर्ट देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें