रविवार, 7 दिसंबर 2014

फिर हुआ सोना सस्ता। जमकर करे खरीदारी

फिर हुआ सोना सस्ता। जमकर करे खरीदारी  

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोमवार को दोनों कीमती धातुओं में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को ये चार दिन के न्यूनतम स्तर पर आ गए।

सोना 125 रूपए उतरकर 26675 रूपए प्रति दस ग्राम बोला गया जबकि चांदी 300 रूपए की गिरावट के साथ 36700 रूपए प्रति किलोग्राम रही।
gold and silver price decreased in market

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सोना हजारी 1.2 प्रतिशत गिरकर 1190.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

अमरीकी सोना वायदा भी 1.4 प्रतिशत टूटकर 1190.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

आंकड़ों के अनुसार नवंबर में अमरीका में 3.21 लाख नए रोजगार मिले जो पिछले तीन साल में सबसे अधिक हैं। इस दौरान चांदी में 0.9 प्रतिशत की गिरावट रही और यह 16.26 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

प्रशाशन ने हटाये अतिक्रमण

प्रशाशन ने हटाये अतिक्रमण 

बैतूल।केवी कर्मचारियों के आवास के लिए खंजनपुर में आवंटित जमीन के पास कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पक्के मकान बनाए जा रहे थे। सूचना मिलने पर प्रशासन ने शुक्रवार शाम मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया है।

कार्रवाई के बाद आधा सैकड़ा लोग कलेक्टर कार्यालय शिकायत करने पहुंचे। लोगों का कहना था कि वे वर्षाें से यहां पर रहे हैं, इसके बाद भी बिना अनुमति मकान तोड़ दिए। अतिक्रमण कर मकान बनाने की सूचना मिलने पर शाम को एसडीएम एके रिछारिया, तहसीलदार अलका एक्का ने दल बल के साथ खंजनपुर कत्तलढाना पहुंचकर कार्रवाई की। प्रशासन ने मौके पर दो निर्माणाधीन मकानों और ईट-भट्टे को जेसीबी से हटाया।

Authorities removed encroachments

40 लोगों को बेची सरकारी जमीन : कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के ही एक भूमाफिया द्वारा 40 लोगों को सरकारी जमीन बेचने का मामला सामने आया है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि 40 हजार से लेकर एक लाख रूपए में उन्होंने क्षेत्र के ही व्यक्ति से यह जमीन खरीदी है।


जिससे जमीन खरीदी है, उसने कागजात भी नहीं दिए हैं। तहसीलदार एक्का ने बताया कि 40 लोगों को सरकारी जमीन बेचने की बात सामने आई हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल में नहीं मिली जगह तो पति-पत्नी ने बाहर ही डाल लिया डेरा

अस्पताल में नहीं मिली जगह तो पति-पत्नी ने बाहर ही डाल लिया डेरा

खरगोन।जिला अस्पताल में मरीजों के उपचार को लेकर लापरवाहियों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों को समय से इलाज मुहैया नहीं हो रहा है। वहीं मेटरनिटी वार्ड डिलेवरी के लिए आई महिलाओं को उपचार के लिए पलंग तक नसीब नहीं हो रहा है।



The hospital did not have a place to put the husband-wife camped out

वहीं उपचार नहीं मिलने के कारण डिलेवरी के लिए आई महिलाओं के परिजन अस्पताल से बिना छुट्टी कराए महिलाओं निजी अस्पताल व घर ले जा रहे है। कुछ इसी तरह के मामले शुक्रवार को सामने आया है।

प्रसव के लिए आई थी महिला
सिविल अस्पताल सनावद से गंभीर व्यवस्था में सारिका पति दीपक (21) खांडे को डिलेवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया था। मेटरनिटी वार्ड में सरिका को भर्ती कर उसे उपचार के लिए पलग नहीं दिया गया। जिसके चलते पति व पत्नी ने अस्पताल के बाहर डेरा डाल दिया। गुरूवार शाम से दोनों अस्पताल के बाहर खुले में रह रहे है। डिलवरी के लिए आई सरिका अस्पताल के बाहर ठंड में दर्द से तड़प रही है। लेकिन न अस्पताल अधिकारी ध्यान दे रहे और न डॉक्टरों को सरिका की जान की परवाह है। दीपक ने बताया कि पत्नी की यह पहली डिलेवरी है।


सनावद से सारिका को जिला अस्पताल में ऑपरेशन से डिलेवरी कराने के लिए भर्ती किया था। लेकिन किसी भी अधिकारी ने सारिका का उसका उपचार करना उचित नहीं समझा।

नहीं मिला उपचार, बिना छुट्टी लौटे
इसी प्रकार ग्राम बलकवाड़ा से प्रकाश अजनारे अपनी पत्नी प्रर्मिला को डिलेवरी के लिए अस्पताल में लेकर विगत सात दिनों पूर्व लेकर आया था। लेकिन सही उपचार नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को प्रकाश अपनी पत्नी की अस्पताल से बिना छुट्टी कराए घर ले गया। प्रकाश ने बताया कि अस्पताल में समय पर नर्से व डॉक्टर उपचार नहीं कर रहे है। वहीं सोनोग्राफी भी दो से तीन दिन में मिल रही है।

पाकिस्तान का नागरिक बना गया अधिकारी

पाकिस्तान का नागरिक बना गया अधिकारी

अलवर। पाकिस्तान से एक परिवार वीजा पर भारत आया और वापस नहीं लौटा। परिवार का एक सदस्य राजस्थान में राजपत्रित अधिकारी तक बन गया। करीब 23 साल नौकरी भी कर ली, लेकिन सरकार को उसकी वास्तविक नागरिकता का पता ही नहीं चला। 

मामला पकड़ में आया तो भी अतिरिक्त जिला कलक्टर स्तर के अधिकारी के आदेश पर उसका भारत में जन्म होने का प्रमाण पत्र जारी हो गया। जबकि इसी अवधि में राज्य सरकार का कार्मिक विभाग उसके खिलाफ नागरिकता में धोखाधड़ी के आरोप की जांच कर रहा था।
citizen of pakistan Became a officer in alwar

मामला राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में सामने आया है। यहां कार्यरत चिकित्सक डॉ. मोहनलाल सिंधी 27 जुलाई 1967 को पाक से माता-पिता के साथ वीजा पर भारत आए। परिवार के सदस्य इसके बाद वीजा बढवाकर यहीं रहने लगे।

माता की मौत के बाद मोहनलाल ने 1997 में बढ़वाये वीजा में खुद को पाक में जन्मा बताया। नौकरी की पात्रता में भारतीय नागरिकता अनिवार्य शर्त थी। एडीएम (शहर) के आदेश पर 2008 में प्रार्थी मोहनलाल को नगर परिषद ने जन्म प्रमाण पत्र भी जारी किया।

प्रमाण पत्र में जन्म स्थान अलवर अंकित किया गया है। जबकि वीजा वृद्धि आवेदन में मोहनलाल ने समान तिथि को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सिंजोरा में जन्म होना बताया है।

11 वर्ष पहले हुई थी शिकायत
वर्ष 2003 में मामले की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने कार्मिक विभाग को जांच के निर्देश दिए। विभाग ने 2005 में गलत सूचना देकर नौकरी हासिल करने के मामले में डॉ मोहनलाल सिंधी को 16 सीसीए का नोटिस दिया। यह जांच अब तक पूरी नहीं हुई है।

डॉ. मोहनलाल सिंधी के खिलाफ पाकिस्तानी नागरिक होने की शिकायत मिली है। उनके दस्तावेजों की तथ्यात्मक जांच चल रही है। मुख्यालय से जांच जिला स्तर पर भेज दी गई है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
वीके माथुर, अतिरिक्त निदेशक, स्वास्थ्य विभाग

बेटी को हुआ प्यार ,पिता ने दी खौफनाक सजा

बेटी को हुआ प्यार ,पिता ने दी खौफनाक सजा 

कैनिंग। पश्चिम बंगाल में बंगाल में एक शख्स ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। लड़की का "कुसूर" सिर्फ इतना था कि वह किसी से प्यार करती थी।
father cut daughter tongue for having affair

पुलिस के अनुसार 24 दक्षिण परगना जिले के धौलाहाट थाना के अधरमाणिक गांव में नौवीं की छात्रा का एक युवक से प्रेम संबंध था। लड़की के पिता मंसूर अली लश्कर इससे खफा था।

पिता की हिदायत के बावजूद लड़के से रिश्ता रखने से नाराज लश्कर ने शनिवार रात लड़की का गला घोंटने का प्रयास किया। सिर पर डंडे से प्रहार किया और फिर धारदार हथियार से उसकी जीभ काट दी।

बेहोश लड़की को खेत में फेंक दिया गया। इस दौरान दो स्थानीय लोगों ने लड़की को पकड़ रखा था। सुबह गांव के लोगों ने उसे देखा और गंभीर हालत में डायमंड हार्बर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जैसलमेर। बीस लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा,एक गिरफ्तार

जैसलमेर। बीस लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा,एक गिरफ्तार

ट्रक में 705 कार्टुन हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

पेट्रोल-डीजल की गाडि़यों में भी गुपचुप तरीके से लाई जाती हैं अवैध शराब


हरियाणा व पंजाब के शराब तस्करो ने गुजरात के लिए भेजी जा रही अवैध शराब के रास्तो को बदल कर राष्ट्रीय राजमार्ग 15 के जरिये भिजवाये जाने के बाद भारी मात्रा में अवैध शराब के कन्साईनमेंट पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे हैं, इसी कड़ी में जैसलमेर की सांकड़ा पुलिस ने आज नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 20 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की हैं। इस ट्रक से भी 705 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई हैं। 3 दिन पूर्व भी जैसलमेर के रामदेवरा क्षेत्र में पुलिस ने 50 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की हैं। इससे पूर्व बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर में भी भारी मात्रा में शराब कुछ दिन पूर्व पुलिस ने बरामद की हैं। इनको मिलाकर पिछले 15 दिनो में करीब 5 करोड़ रुपये से ज्यादा अवैध शराब बरामद हो चुकी हैं।

पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने बताया कि सिरोही अजमेर मार्ग पर पहले भेजी जा रही अवैध शराब के ट्रको के पकड़े जाने के बाद तथा वहां पर पुलिस द्वारा अतिरक्त सतर्कता बरतने के बाद पंजाब हरियाणा के तस्करो द्वारा नये रुट के रुप में एन.एच 15 से अवैध शराब भेजना शुरु किया हैं। इसको देखते हुवें शराब तस्करो के खिलाफ अभियान शुरु किया हैं।


उन्होने बताया कि जिले में शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत आज धनाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा मय जाब्ता हैड कानि. जुगताराम कानि. भंवरलाल , डूंगरंिसह, देवाराम, चन्द्रप्रकाष, मनोजकुमार के ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौराने जरिये मुखबिर इतला मिली की एक हाफ बोडी का ट्रक जिसमें अवैध हरीयाणा निर्मित शराब भरी हुई है। उक्त ट्रक नम्बर जीजे 12 जेड 4588 को थाना के सामने ईषारा देकर रूकवाया तो मुखबीर इतलानुसार चैकिग की तो ट्रक के अन्दर शराब भरा हुआ पाया गया। जिसके वैध लाईसेंस के बारे में चालक से पुछताछ की गई तो उसके पास लाईसेंस व परमिट नहीं होने के कारण ट्रक पुलिस के कब्जा में लेकर ट्रक चालक हनुमानराम पुत्र श्री मेहाराम जाति जाट निवासी लोलो की बेरी ,मीठड़ा खुर्द ,धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया गया। ट्रके को थाने लेजा कर अवैध शराग की गिनती की गई तो कुल 705 कार्टून अवैध हरीयाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के पव्वों से भरे हुए पाये गये। जिसकी बाजार किमत करीब 20 लाख रूपये है। चालक से पुछताछ में बताया कि उक्त शराब हरीयाणा से गुजरात ले रहा है। जिसके विरूद्ध पुलिस थाना सांकडा में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफतार किया गया तथा चालक से पुछताछ जारी हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब तस्करों के विरूद्ध गत 3-4 दिन में जिला पुलिस की दूसरी बडी कार्यवाही इससे पहले जिला पुलिस द्वारा पुलिस थाना रामदेवरा के हल्का में एक ट्रक को पकड मय चालक को पकड कर करिबन 50 लाख की शराब बरामद की थी। शराब तस्करों के विरूद्ध जिला पुलिस की आगे भी कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में ज्यादा से ज्यादा शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर अवैध शराब तस्करी की रोकथाम एवं अंकुश लगाये जाने के प्रयास जारी हैं तथा कार्यवाही की जायेगी।
उधर बाड़मेर अधीक्षक अनिल देषमुख ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ विषेष अभियान शुरु किया गया हैं तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 15 व संभावित विभिन्न मार्गो पर नाकाबंदी की जा रही हैं, 3 चार दिन सिंधरी थानान्तर्गत पूर्व भी भंखा भरत सिंह विलेज के पास नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 1100 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई जिसका मूल्य 35 से 40 रुपये आंका गया था।

समदड़ी। बाबासाहेब एक विचाराधारा, हमें उनके कारवे को आगे बढाना हैं ' - गोपाराम मेघवाल

समदड़ी। बाबासाहेब एक विचाराधारा, हमें उनके कारवे को आगे बढाना हैं ' - गोपाराम मेघवाल

रिपोर्टर : सुनील दवे / समदड़ी
समदड़ी। बाबासाहेब भीमराव जी अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व होने के साथ साथ एक ऐसी विचाराधारा थे जिन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी। उन्होनें विषम परिस्थितियों में भी एक दलित वर्ग से निकल कर उच्च शिक्षा हासिल की एवं विश्व के सबसे बङे लोकतंत्र के संविधान निर्माता होने का गौरव प्राप्त किया।
उन्होंने समाज के दलितों,पिछङों एवं महिलाओं को मुख्य धारा में लाने एवं उन्हें सामाजिक व राजनीतिक समानता दिलाने के लिये अपना संपूर्ण जीवन अर्पित कर दिया।



उनकी वैचारिक क्रांति को हम आज केवल दलित समाज तक ही सीमित नहीं कर सकते बल्कि उनका व्यक्तित्व एवं विचारधारा तो उससे भी बहुत विस्तृत थी।उन्होनें तो राष्ट्रीय उत्थान के लिये एक ऐसे भारत की कल्पना की जिसमें सभी वर्गों को सामाजिक,राजनीतिक एवं आर्थिक उत्थान के समान अवसर मिलें।उनके द्वारा दिये गये "शिक्षित बनो,संगठित रहो एवं आगे बढो" की शिक्षा को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है।"

उक्त विचार बाबा साहेब अंबेडकर जी के 59 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर समदङी में अपने निवास-स्थल पर कांग्रेस अजा विभाग की ओर से आयोजित बैठक में राज्य अजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस अजा विभाग के जोधपुर संभाग समन्वयक गोपाराम मेघवाल ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

उन्होंने बङी संख्या में उपस्थित विभाग के कार्यकर्ताओं को सीख देते हुये कहा कि "हमें एकजुट होकर बाबा साहेब की शिक्षाओं एवं उनके कारवे को आगे बढाना है। नशावृति एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों का त्याग कर शिक्षा की अलख जगानी है। इस काम के लिये समाज के शिक्षित युवा आगे आयें व हम सब के सहयोग एवं साथ से एक टीम के रूप में संगठित होकर रचनात्मक कार्यों व कैम्प आदि के माध्यम से जागृति अभियान चलायें।"
बैठक की शुरूआत में सभी ने बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर महापरिनिर्वाण दिवस पर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।

अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक मे सिवाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अजा विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष चुन्नीलाल जी मेघवाल,ब्लाक महामंत्री वेनाराम घूसर, समदड़ी नगर अध्यक्ष चुन्नीलाल जोगसन,नगर उपाध्यक्ष पारसमल,धनराज मेघवाल,महासचिव शंकरलाल,अशोक कुमार
, सुजाराम,पारसमल,हुकमाराम,पूरणमल,नारायणराम,हुकमाराम,सवाराम,हरिदास,भीमाराम,रतनलाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

समदड़ी।अवैध टेक्सी स्टेण्ड बना रहा है व्यापारियों की परेशानी का कारण

समदड़ी।अवैध टेक्सी स्टेण्ड बना रहा है व्यापारियों की परेशानी का कारण 

रिपोर्टर : सुनील दवे समदड़ी

बाड़मेर।समदड़ी कस्बे के बीचों बीच स्थित रामद्वारे के पास भीड़ भाड़ वाली जगह पर हर रोज सात से आठ जीप टेक्सी खड़ी करने से आम रास्ते पर जाम की स्थिती रहती हैं। और यह वाहन जाम के साथ रोज बाजार के दुकानदारो के लिए परेशानी का सबक बने हुए हैं। इन टूरिस्ट वाहन वालो के लिए समदड़ी पुलिस थाने के पास स्टेण्ड के लिए जगह दी गई । 



जबकि इस स्टेण्ड के बावजूद गाड़ियों वाले मन मर्जी होती हैं वहा खड़े कर देते रामद्वारे के पास दुकानों और गलियों के आगे वाहन खड़े करने से आने जाने वालो को तो तकलीफ होती ही हैं मगर दुकानदारो के लिए तो रोजी रोटी का साधन ही खत्म होता जा रहा हैं। इधर गाड़ियों के शीशो पर पड़ने वाले सूर्य के प्रकाश से राहगीरों के साथ दुकानदारों की भी आँखे चुँधिया जाती हैं। इससे परेशान होकर शनिवार को स्थानीय दुकानदारों ने प्रसासन को एक ज्ञापन सौपा गया हैं।

शनिवार, 6 दिसंबर 2014

मोबाइल लेने पहुंचे युवक को 151 में बंद करने की धमकी

मोबाइल लेने पहुंचे युवक को 151 में बंद करने की धमकी
जयपुर| राजस्थान में खाकी इस समय लोगों की नज़रों में है| राजधानी जयपुर में बदमाशों के आतंक के बाद लोगों की नज़रें खाकी पर टिकी है, लेकिन कार्रवाइयों का दम भरने वाली खाकी को गुस्सा क्यों आता है|वाकई बड़ा सवाल है ... पुलिस चाहे आम लोगों को दोस्त बनाने की चाहे जो बात कर ले, लेकिन आज भी हकीकत कुछ ओर ही नज़र आती है|



राजस्थान पुलिस का नारा है 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर', लेकिन अगर इसके उलट नज़र आए तो क्या कहा जाए| पुलिस अकसर यही कहती नज़र आती है कि वो लोगों से दोस्ताना व्यवहार करती है| लोग उनसे डरे नहीं उनके करीब आएं, जिससे उन्हें भी अपनी जांच में सहायता मिले लेकिन अगर खाकी को गुस्सा आए तो आम लोग कैसे उसका दोस्त बन सकते हैं| जयपुर के वैशाली नगर थाने में एक युवक अपना मोबाइल लेने के लिए अपने साथी के साथ थाने पहुंचता है और वहां तैनात पुलिस अधिकारी से बातचीत करता है, लेकिन लगता है खाकी गुस्से में है| फिर युवकों की क्या मजाल कि पुलिस के सामने काम जल्दी करने की गुहार लगा दे, लेकिन उन्होंने ये गलती कर डाली और फिर आ गया पुलिसजी को गुस्सा| गुस्सा भी ऐसा आया कि युवक के परिजनों को भी थाने बुलवा लिया गया|वाकई भारी पड़ गया मोबाइल लेना, गुस्सा सातवें आसमान पर था| फरियादी की नहीं सुनना ... बस 151 में बंद करने की धमकी| एक बार नहीं...कई बार...धमकी पर धमकी...वाकई ये सब देखने के बाद खाकी से दोस्ती की चाह कौन पूरा करना चाहेगा|

डीडवाना की वीरांगना की दर्द भरी पुकार, सरकार को नहीं सैनिकों की परवाह


डीडवाना की वीरांगना की दर्द भरी पुकार, सरकार को नहीं सैनिकों की परवाह
नागौर| इस देश में शहीद होना बेकार है, यहां की सरकार को किसी की कोई चिंता नहीं है, कोई काम विरोध के बिना होता है क्या कभी' यह व्यथा है एक ऐसी पत्नी की, जिसने नक्सली हमले में अपना सुहाग खो दिया। यह शब्द दर्द के रूप में शहीद हेमराज की वीरांगना की जुबां से निकले जरूर, लेकिन यह देश, व्यवस्था और समाज की एक कड़वी सच्चाई भी है। वीरांगना ने अपने दर्द के साथ ही हमारे देश की राजनीति और व्यवस्था पर करारा तमाचा भी जड़ दिया।CRPF के सब इंस्पेक्टर हेमराज शर्मा की पत्नि उनकी देह से लिपट-लिपट कर जो सवाल कर रही है, वो सोचने लायक है। क्या सचमुच में CRPF के जवानों को बिना पूरी तैयारी के जंगलों में भेज देना क्या जरूरी था। देश के एक हेमराज का सर पाकिस्तानी काट कर ले जाते हैं और दूसरा हेमराज हमारे ही देश में नक्सलियों की गोलियों का शिकार हो जाता है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।



डीडवाना तहसील के मामडौदा गाँव के शहीद हेमराज शर्मा की वीरांगना ललिता का ये आक्रोश हर देश वासी की आवाज है जो सरकार से ये सारे सवाल पूछ रहे हैं। हमारे देश के जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों को देश के लिए जान कुर्बान करने वालों की कितनी फिक्र करते हैं, यह किसी से छिपा नहीं है।

हमारे देश में शहीदों को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के दिन याद किया जाता है। आम जनता को भी शहीदों से लगभग कोई लेना-देना नहीं होता। देश की सीमाओं पर विपरित परिस्थितियों में दिन-रात जागकर हमारे सैनिक देश को महफूज रखते हैं, लेकिन देश की सरकारों को उन्ही सैनिकों की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है।नक्सलियों और आतंकवादियों के हमले में न जानें कितनी ललिता अपने सुहाग को खो चुकी है, और न जाने कितनी बच्चियों और बेटियों के सिर से बाप का साया उठ चुका है। न जाने कितने मां-बाप के बेटे अपनी ड्यूटी से जीवित नहीं लौटे हैं। न जाने कितने मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा छिन चुका है, लेकिन हमारे देश की राजनीति ओर व्यवस्था को इससे कोई मतलब नहीं है। यही कारण है कि आज वीरांगना के मुंह से यह सच्चाई बयां हो गई।

कश्मीर में आतंकी हमला, 21 मरे, मोदी ने की निंदा

कश्मीर में आतंकी हमला, 21 मरे, मोदी ने की निंदा
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तहत दोनों चरणों में हुए भारी मतदान से बौखलाए हताश आतंकवादियों ने शुक्रवार को कई जगहों पर कायराना हरकतों को अंजाम दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा से दो दिन पहले शुक्रवार को आतंकवादियों ने कई हमलों को अंजाम दिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में 21 लोग मारे गए। हमले के दौरान आठ सैनिक भी शहीद हुए हैं, जबकि कम से कम 10 घायल हुए हैं।


21 killed in multiple terror strikes in jammu kashmir

भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक सैन्य शिविर तथा पुलिस चौकी पर हमले किए। इसके अलावा, तीसरी जगह पर सुरक्षाकर्मियों के दलों पर ग्रेनेड से हमले किए। वहीं चौथी जगह पर स्मोक ग्रेनेड फेंका गया।

श्रीनगर में सोमवार को मोदी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। राज्य में पांच चरणों के तहत विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। अगले चरण के मतदान के चार दिन पूर्व यह हमला हुआ है। मतदान नौ दिसंबर को होना है।

प्रधानमंत्री ने निंदा करते हुए कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में हमले निंदनीय हैं। यह प्रदेश के लोगों की आशा एवं सद्भावना जैसा कि भारी मतदान से सामने आया है, उसे पटरी से उतारने की हताश कोशिश है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार सुबह से लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों पर पाकिस्तान की कड़ी निंदा करते हुए इन घटनाओं पर उससे रोक लगाने की मांग की।

गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है, जो कश्मीर घाटी में लगातार आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है, उसे इसपर जवाब देना चाहिए। यदि पाकिस्तान खुद इन घटनाओं को रोकने में सक्षम नहीं है, तो उसे भारत से बात करनी चाहिए।

उधर, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले से यह बात सामने आती है कि हताश आतंकवादी शांति तथा सामान्य स्थिति को बाधित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

उन्होंने आज के दिन को भयानक दिन की संज्ञा देते हुए एक ट्वीट में कहा, "चार हमले और कई लोगों की मौत। घाटी में आज सुरक्षा बल तथा निर्दोष नागरिक मारे गए।"

उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर हमला कर दिया। हमले के बाद आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी सहित आठ सैनिक तथा तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस दौरान सभी छह आतंकवादी भी मारे गए।

एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने सीमांत उरी कस्बे के निकट मोहरा स्थित सेना के एक शिविर पर तड़के हमला किया। शहीद होने वालों में लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार तथा एक जूनियर कमीशंड अधिकारी शामिल है। मारे गए सभी छह आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

यहां तक कि जब उरी में मुठभेड़ खत्म होने के कगार पर थी, तो श्रीनगर में एक पुलिस चौकी पर आतंकवादी हमले की खबर आई। सौरा इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दूसरा एक घर में छिप गया, लेकिन मुठभेड़ के दौरान मारा गया।

तीसरा आतंकवादी हमला दक्षिणी कश्मीर के त्राल कस्बे में हुआ, जहां आतंकवादियों के गे्रनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने त्राल कस्बे में शुक्रवार दोपहर सुरक्षाबलों के एक दल पर ग्रेनेड फेंक दिया। वह सड़क पर फट गया। इस घटना में 12 नागरिक घायल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को श्रीनगर भेज दिया गया है।

चौथे हमले के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शोपियां के एक पुलिस थाने में गे्रनेड विस्फोट हुआ है या नहीं, क्योंकि पुलिस स्मोक ग्रेनेड फटने की बात कह रही है।

छेड़छाड़ के मामले में एक गिरफ्तार

one arrested in case of molestation
छेड़छाड़ के मामले में एक गिरफ्तार
भरतपुर। मथुरागेट थाना पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया। दिल्ली के सरोजनी नगर निवासी एवं हाल कि राएदार जवाहरनगर एक लड़की ने जवाहरनगर निवासी प्रदीप के खिलाफ रात्रि को उसके कमरे में घुसकर छेड़छाड़ का मामला दर्ज क राया था।इस पर पुलिस ने नामजद आरोपित प्रदीप पुत्र कुलदीप गुर्जर निवासी जवाहरनगर को गिरफ्तार कर लिया।



किरोड़ी मीणा ने प्रशासन को पत्र लिख बताई परेशानी


किरोड़ी मीणा ने प्रशासन को पत्र लिख बताई परेशानी

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने अस्पताल रोड स्थित बंगला नंबर-2 पर कब्जा लेना सामान्य प्रशासन विभाग के लिए टेढी खीर साबित हो रहा है। विभागीय अधिकारी विधायक दंपति से यह बंगला तमाम नोटिस देने के बाद भी खाली नहीं करा पा रहे हैं।

वहीं बंगले में रह रहे विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने स्वयं व पत्नी विधायक होने का हवाला देते हुए इसी बंगले में रहने की अनुमति देने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखा है।

साथ ही किरोड़ी ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि वे लगातार बीमार रहते हैं और उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल आना होता है। ऎसे में अगर यह बंगला उनके पास रहता है तो उनको उपचार कराने में आसानी रहेगी।

Write a letter to the administration told kirodi

सीएमओ के निर्देशों का इंतजार
अब डॉ. किरोड़ी के पत्र को सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया है ताकि उच्च स्तर पर दिशा-निर्देश लिए जा सकें।

क्योंकि विधायकों को विधानसभा सचिवालय की ओर से आवास आवंटन होता है। अधिकारी दबी जुबां में यह भी कह रहे हैं कि यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक मामला है और अधिकारी इसमें हाथ डालने से पीछे हट रहे हैं। -

बेटे ने किए देश के लिए प्राण न्यौछावर, पिता सिस्टम से हारा


बेटे ने किए देश के लिए प्राण न्यौछावर, पिता सिस्टम से हारा


जयपुर/अलवर। देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीद शमशेर सिंह यादव के पिता बलबीर सिंह को सामान्य चिकित्सा सुविधा के अभाव में दम तोड़ना पड़ा। शमशेर के अंतिम संस्कार को अभी 24 घण्टे भी नहीं बीते थे। दम तोड़ने वाले पिता की तबीयत शहीद सपूत की अर्थी को कंधा देते हुए बिगड़ी थी। मोक्षधाम पहुंचते-पहुंचते सांस फूलने लगी थी। इस पर पिता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां अस्पताल में नेे बुलाइजर मशीन नहीं होने से उसका इलाज नहीं हो सका। डॉक्टरों के मुताबिक मशीन चोरी हो गई। सरकार मेडिकल सुविधाओं में हर साल करोड़ों रूपया खर्च करने का दावा करती है, लेकिन शहीद के पिता के गले में जरा सा बलगम समय पर नहीं निकाला जा सका और एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

Martyr shamsher singh father died

बेटे की अंत्येष्टि के समय से ही बेसुध थे पिता

झारखंड के नक्सली हमले में शहीद हुए शमशेर सिंह को शुक्रवार दोपहर शाहजहांपुरा स्थित बावड़ी गांव में उनके पैतृक आवास पर राजकीय सम्मान के साथ ही अंत्येष्टि की गई थी। अपने सामने ही बेटे की चिता को जलता देख पिता बलवीर सिंह इस कदर आहत हुए कि गला भर आया। तभी से परेशान चल रहे थे। देर शाम होने तक जब सगे-संबधी और अन्य लोग पिता को छोड़कर जाने लगे तो उन्हें अकेलापन सताने लगा। रात जैसे-तैसे नम आंखों में काटी। आज सवेरे सांस लेने की समस्या के बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए।




दौड़ते रहे अस्पताल दर अस्पताल

बलवीर सिंह को शनिवार सवेरे गले में बलगम फंसने के बाद सांस लेने में परेशानी शुरू हुई। परिजन तुरंत शाहजहापुर स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बलवीर सिंह को संभाला लेकिन अस्पताल में नेेबुलाइजर मशीन (भाप देने वाली मशीन) ही नदारद थी। जो मशीन सरकार से इलाज के लिए मिली थी वह मशीन तो चोरी हो गई। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर अर्चना ने अपनी पर्सनल मशीन काम में ली, लेकिन वह भी खराब ही निकली। इसके बाद अस्पताल में रखी एक अन्य मशीन भी निकाली गई, लेकिन उसमें भी खराबी निकली। बाद में डॉक्टर ने बलवीर सिंह को बहरोड स्थित दूसरे सरकारी अस्पताल भेज दिया, लेकिन बलवीर सिंह ने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया।

छात्र के बैग में ब्लास्ट,एक की मौत

छात्र के बैग में ब्लास्ट,एक की मौत 

रूड़की। रूड़की में शनिवार को एक चौथी कक्षा के स्कूली छात्र के बैग में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा छात्र के साथ जा रहे दो और छात्रों गंभीर रूप से घायल गए।

ब्लास्ट छात्र के सकूल से घर जाते हुए हुआ। ब्लास्ट मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी भाजपा विधायक संगीत सोम की सभा से 300 मीटर की दूरी पर हुआ है।

one died in blast inside student bag

हादसे के बाद पूरे इलाके हड़कंप मचा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पूरा प्रशासनिक अमला पहुंच चुका है। अभी तक विस्फोट के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।

हादसे के बाद इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी भाजपा विधायक संगीत सोम की सभा भी रूड़की में हो रही थी। हादसे के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

हालांकि पुलिस अमला यह जानने का प्रयास कर रहा है कि ये केवल एक हादसा है या कोई साजिश। पुलिस पूरे मामले पर निगाह बनाए हुए हुए है।