किरोड़ी मीणा ने प्रशासन को पत्र लिख बताई परेशानी
जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने अस्पताल रोड स्थित बंगला नंबर-2 पर कब्जा लेना सामान्य प्रशासन विभाग के लिए टेढी खीर साबित हो रहा है। विभागीय अधिकारी विधायक दंपति से यह बंगला तमाम नोटिस देने के बाद भी खाली नहीं करा पा रहे हैं।
वहीं बंगले में रह रहे विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने स्वयं व पत्नी विधायक होने का हवाला देते हुए इसी बंगले में रहने की अनुमति देने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखा है।
साथ ही किरोड़ी ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि वे लगातार बीमार रहते हैं और उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल आना होता है। ऎसे में अगर यह बंगला उनके पास रहता है तो उनको उपचार कराने में आसानी रहेगी।
सीएमओ के निर्देशों का इंतजार
अब डॉ. किरोड़ी के पत्र को सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया है ताकि उच्च स्तर पर दिशा-निर्देश लिए जा सकें।
क्योंकि विधायकों को विधानसभा सचिवालय की ओर से आवास आवंटन होता है। अधिकारी दबी जुबां में यह भी कह रहे हैं कि यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक मामला है और अधिकारी इसमें हाथ डालने से पीछे हट रहे हैं। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें