प्रशाशन ने हटाये अतिक्रमण
कार्रवाई के बाद आधा सैकड़ा लोग कलेक्टर कार्यालय शिकायत करने पहुंचे। लोगों का कहना था कि वे वर्षाें से यहां पर रहे हैं, इसके बाद भी बिना अनुमति मकान तोड़ दिए। अतिक्रमण कर मकान बनाने की सूचना मिलने पर शाम को एसडीएम एके रिछारिया, तहसीलदार अलका एक्का ने दल बल के साथ खंजनपुर कत्तलढाना पहुंचकर कार्रवाई की। प्रशासन ने मौके पर दो निर्माणाधीन मकानों और ईट-भट्टे को जेसीबी से हटाया।
40 लोगों को बेची सरकारी जमीन : कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के ही एक भूमाफिया द्वारा 40 लोगों को सरकारी जमीन बेचने का मामला सामने आया है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि 40 हजार से लेकर एक लाख रूपए में उन्होंने क्षेत्र के ही व्यक्ति से यह जमीन खरीदी है।
जिससे जमीन खरीदी है, उसने कागजात भी नहीं दिए हैं। तहसीलदार एक्का ने बताया कि 40 लोगों को सरकारी जमीन बेचने की बात सामने आई हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें