रविवार, 7 दिसंबर 2014

समदड़ी।अवैध टेक्सी स्टेण्ड बना रहा है व्यापारियों की परेशानी का कारण

समदड़ी।अवैध टेक्सी स्टेण्ड बना रहा है व्यापारियों की परेशानी का कारण 

रिपोर्टर : सुनील दवे समदड़ी

बाड़मेर।समदड़ी कस्बे के बीचों बीच स्थित रामद्वारे के पास भीड़ भाड़ वाली जगह पर हर रोज सात से आठ जीप टेक्सी खड़ी करने से आम रास्ते पर जाम की स्थिती रहती हैं। और यह वाहन जाम के साथ रोज बाजार के दुकानदारो के लिए परेशानी का सबक बने हुए हैं। इन टूरिस्ट वाहन वालो के लिए समदड़ी पुलिस थाने के पास स्टेण्ड के लिए जगह दी गई । 



जबकि इस स्टेण्ड के बावजूद गाड़ियों वाले मन मर्जी होती हैं वहा खड़े कर देते रामद्वारे के पास दुकानों और गलियों के आगे वाहन खड़े करने से आने जाने वालो को तो तकलीफ होती ही हैं मगर दुकानदारो के लिए तो रोजी रोटी का साधन ही खत्म होता जा रहा हैं। इधर गाड़ियों के शीशो पर पड़ने वाले सूर्य के प्रकाश से राहगीरों के साथ दुकानदारों की भी आँखे चुँधिया जाती हैं। इससे परेशान होकर शनिवार को स्थानीय दुकानदारों ने प्रसासन को एक ज्ञापन सौपा गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें