शनिवार, 8 नवंबर 2014

सिवाना विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित....

सिवाना विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित....
सिवाना| मूठली ग्राम स्थित श्री विनायक विद्या मंदिर में समाजोपयोगी उत्पादक शिविर के अंतर्गत दूसरे दिन सामान्य ज्ञान, निबंध, चित्र, मेहंदी और पापड़ प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई| वहीं कबड्डी प्रतियोगिता छात्र और छात्रा दोनो वर्गो में अलग अलग आयोजित हुई जिसमें छात्र वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई दल और छात्रा वर्ग में मीराबाई दल विजेता रहा|
साथ ही विद्यालय परीसर और प्रवेश मार्गों को साफ किया गया| संस्थाप्रधान थानाराम प्रजापत ने निरीक्षण किया| इस अवसर पर पुखराज, जितेन्द्र जाँगिड़, भावेश कुमार, उत्तमाराम और देवी चौधरी सहित पुरा विद्यालय परीवार मौजूद रहा|
सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा|

मानवेन्द्रसिंह आज सीमावर्ती नवीन पंचायत समिति रामसर व गडरारोड़ के दौरे पर

मानवेन्द्रसिंह आज सीमावर्ती नवीन पंचायत समिति रामसर व गडरारोड़ के दौरे पर
बाड़मेरः-9 नवम्बर

विधायक शिव मानवेन्द्र सिंह आज नवगठन पंचायत समिति रामसर व गडरारोड़ के दोैरे पर रहेगें । विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि मानवेन्द्र सिंह ने रविवार को 11 बजे चाडी में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेेगें । उसके 1 बजे पश्चात तहसील कार्यालय रामसर मे उपखण्ड रामसर के अधिकारियों के साथ अकाल राहत कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करेगें । उसके पश्चात 3बजे गडरारोड़ तहसील में अधिकारियों के साथ अकाल राहत कार्यो की समीक्षा कर अकाल राहत के कार्य तत्काल प्रारम्भक करने के निर्देश प्रदान करेगें ।साथ ही आम ग्रामीणों से भी रूबरू होगें ।

जालोर सांसद देवजी पटेल ने होथीगांव को लिया गोद

जालोर सांसद देवजी पटेल ने होथीगांव को लिया गोद
सांसद आदर्ष ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत होथीगांव को करेंगे आदर्ष ग्राम के रूप में विकसित - सांसद पटेल

08 नवम्बर 2014 शनिवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत नेहड़ क्षेत्र का पिछड़ा दूरस्थ ग्राम पंचायत होथीगांव को गोद लिया। सांसद देवजी पटेल शुक्रवार को नेहड़ क्षेत्र होथीगांव पहुॅचकर सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत उक्त ग्राम का चयन किया।

होथीगांव में प्राचीनतम प्रसिद्ध फुलमुक्तेश्वर महोदव मंदिर स्थित हैं। जहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु शिवजी के दशनार्थ आते हैं। यहां शिवरात्री के दिन विशाल मेले का आयोजन किया जाता हैं।

सांसद देवजी पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त, 2014 को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सांसद आदर्श ग्राम योजना प्रारम्भ करने की घोषणा की गई थी। इस घोषणा को लागू करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिनांक 11.10.2014 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयन्ती के अवसर पर योजना का शुभारम्भ किया गया। जिसमें प्रत्येेक सांसद द्वारा मार्च, 2016 तक संसदीय क्षेत्र में से एक ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम बनाया जाना हैं। जिसमें उक्त ग्राम पंचायत की आबादी 3 से 5 हजार के मध्य होनी चाहिए।

सांसद पटेल ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत होथीगांव में आधारभूत संरचना, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा, पर्यावरण, आजीविका, सड़क हत्यादि का समेकित विकास हो सकेगा। जिससे न केवल वास्तविक अवसंरचना और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी बल्कि गांवों में जीवन स्तर में सुधार, सामाजिक पूंजी को बढ़ावा और सामुदायिक सौदार्य की भावना विकसित हो सकेगी। यह ऐसे घटक है जिनसे गांवों में दीर्घकालीन सकारात्मक परिवर्तन आयेगा और यह परिवर्तन चिरस्थाई भी होगा।

सांसद देवजी पटेल ने स्थानीय लोगों, प्रशानिक एवं विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि उक्त योजना के तहत बेसलाईन सर्वे करने, ग्राम विकास योजना तैयार करने, योजनाओं में तालमेल बढ़ाने, सम्बन्धित विभागों में इस योजना के कार्यान्वयन हेतु पूर्णरूप से सहयोग प्रदान करावें। सांसद पटेल ने कहा कि इस योजना के तहत विकास कार्यो की हर महीने प्रगति की समीक्षा की जायेंगी तथा रिपोर्ट प्रदेश एवं केन्द्र सरकार को भेजी जायेंगी।

बालोतरा। जमने लगी है चुनावी रंगत। नमांकन के दुसरे दिन दाखिल हुए 10 नामांकन

बालोतरा। जमने लगी है चुनावी रंगत। नमांकन के दुसरे दिन दाखिल हुए 10 नामांकन



रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। नगरपरिषद चुनावो को लेकर बालोतरा में अब चुनावी रंगत देखने को मिलनी शुरू हो गयी है। निकाय चुनावो को लेकर अब नामांकन भरने का काम चल रहा है। नमांकन पर्चा दाखिल करने के लिये शनिवार को पूरे दिन उपखंड अधिकारी कार्यालय में सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक उम्मदवारो ओर उनके सर्मथको का हुजुम उमड़ा। 


शनिवार को बालोतरा नगर परिषद के लिये दस उम्मीदवारो ने नामांकन पर्चे दाखिल किये ।सजे धजे नेताओ ओर नारेबाजी करते सर्मथको की भीड़ से शहर में चुनावी बयार जोर पकड़ती नजर आ रही है। शनिवार को वार्ड नंबर 1 से छोटुं कंवर भाजपा, वार्ड नंबर 3 से टीकमाराम भाजपा,वार्ड 27 से चंपालाल सुंदेशा कांग्रेस, वार्ड 5 से रामचन्द्र निदर्लीय, वार्ड नंबर 9 से चन्द्रा बालड़ कांग्रेस, वार्ड नंबर 11 से दुर्गा देवी सोनी भाजपा, वार्ड नंबर 29 में कृष्ण कुमार निर्दलीय,वार्ड 34 में हितेश चोधरी कांग्रेस, वार्ड नंबर 16 से नृसिंह प्रजापत कांग्रेस ओर वार्ड नंबर 8 से नेमीचंद माली ने भाजपा से पर्चे भरे है।

बायतु। शराब विक्रेता खुलेआम कर रहे सरकारी नियमों की अवहेलना

बायतु। शराब विक्रेता खुलेआम कर रहे सरकारी नियमों की अवहेलना


जगदीश सेन पनावड़ा 

रात के अंधेरे मे सजती है शराब की महफिले !
बाड़मेर/बायतु उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में रात के अंधेरे मे सजती है शराब की महफिले ! -- शराब माफियों की हो रही आठ की ठाठ देर रात तक होती है शराब की बिक्री आबकारी नियम कायदों को धता बताकर शराबमाफिया(सेल्समेन )कर रहे है नियमों की अवहेलना !

Displaying IMG-20141108-WA0020.jpg

आठ बजे के बाद ठाठ
बायतु:-उपखंड मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेञों और सुनसान इलाकों मे स्थित शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री देर रात तक धडल्ले से बेची जा रही है ! लेकिन इन पर नकेल कसने वाला कोई नही है ! स्थिति यह है कि सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उडा रहे है बायतु उपखंड मुख्यालय पर भले ही आबकारी विभाग वह स्थानीय प्रशासन के डर से शराब की वैध दुकानों के शटर आधे नीचे हो जाते है इसके बाद भी चोरी -छिपे शराब की बिक्री हो रही है ,लेकिन ग्रामीण क्षेञों मे देर रात तक खुली दुकानो तक शराब बेचे जाने की शिकायते मिली तो हमारी टीम ने की खास पडताल मे कुछ क्षेञों मे दो दिन तक शराब की दुकानों पर नजर रखी तब इस दौरान स्थिति चौकाने वाली देखने को मिली इस पडताल के दौरान खुलासा हुआ कि शराब की दुकानों पर आबकारी नियमों की धज्जियां उडाई जा रही है

देर रात तक बिकती हैं शराब
बायतु क्षेञ के सवाऊ पदम सिंह गांव मे शराब की दुकान पर रात10बजे खुले आम शराब बेची जा रही थी ! नियमानुसार सुबह 10बजे से रात आठ बजे तक शराब की दुकान पर शराब बेची जा सकती है ! बायतु उपखंड क्षेञ मे आबकारी विभाग के सभी नियम कायदें हवा हो चुके है । यहां रात आठ बजे के बाद भी जब चाहो शराब पाओं की सुविधा उपलब्ध है शराब दुकानदार हर वक्त ग्राहकों की सेवा के लिए तत्पर नजर आते है बस इसके लिए दुगुनी राशि चुकानी होती है !

जैसे जैसे बढती हैं रात वैसे ही बढती हैं रेट
इन शराब की दुकानों पर रात मे बढ जाती है रेट:-गावों मे सचांलित पुलिस चौकी वह पुलिस थानों के जवान गांव मे गश्त के नाम करते है खानापूर्ति !लेकिन इन दुकानदारों को टोकने वाला कोई नही हैं रात वह दिन के समय अपने मनमाने दाम वसूले जाते है नही लगे हुए है बोर्ड ! आखिर यह प्रशन खडा होता है कि स्थानीय पुलिस भी सरकारी नियमो की धज्जिया क्यू उडा रही है शराब माफियो पर नकेल कसने मे कार्यवाही क्यू नही कर रही है । इन शराबमाफियो के बुलंद हौसले से जो सरकारी नियम कायदो को धता बताकर अवहेलना करने वालों पर आखिर पुलिस अंजाम क्यू नही दे रही है

बाड़मेर। कांग्रेस ने पहली सूची की जारी, 25 उम्मीदवारों सूची

बाड़मेर। बाड़मेर ज़िले नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने 25 उमीदवारो की सूचि कर दी है। 15 उम्मीदवारी को बाकी की सूचि अगले दिन यानी रविवार को जारी होने की सभावना है। 
 

राजस्थान के चमत्कारिक मंदिर में मौजूद जिंदा बम!

जैसलमेर। शहर से तकरीबन 150 किलोमीटर दूर सीमा के पास तनोट माता का सिद्ध मंदिर स्थित है। चारों ओर फैले थार मरूस्थल में सब तरफ केवल रेत के टीले ही नजर आते हैं। यह स्थान उसी लोंगेवाला नामक जगह के पास स्थित है जहां पर भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 का प्रसिद्ध युद्ध लड़ा गया था।
there are live bombs at tanot temple in rajasthan

नहीं फटे दुश्मन के गिराए बम
लेकिन जैसलमेर में भारत पाक सीमा पर बने तनोट माता के इस मंदिर से भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 में लड़े गए युद्ध की कई अजीबोगरीब यादें जुड़ी हैं।

राजस्थान के जैसलमेर क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना को परास्त करने में तनोट माता की भूमिका बड़ी अहम मानी जाती है। यहां तक मान्यता है कि माता ने सैनिकों की मदद की और पाकिस्तानी सेना को पीछे हटना पड़ा। कहा जाता है कि इस युद्ध में पाकिस्तानी सेना ने मंदिर को निशाना बनाते हुए कई बम गिराए थे लेकिन इनमें से एक भी बम नहीं फटा।

फौजियों की आस्था का केंद्र
युद्ध समाप्ति के पश्चात मंदिर प्रशासन ने इन बमों को बीएसएफ के हवाले कर दिया। फिलहाल यह मंदिर बीएसएफ के सुरक्षा घेरे में रहता है। सभी बमों को मंदिर प्रांगण में मौजूद संग्रहालय में इस युद्ध की याद के तौर पर सहेज कर रखा गया है।

यह मंदिर भारत ही नहीं बल्कि कभी पाकिस्तान के फौजियों के लिए भी आस्था का केंद्र रहा है। इस घटना की याद में तनोट माता मंदिर के संग्रहालय में आज भी पाकिस्तान द्वारा दागे गए जीवित बम रखे हुए हैं।

सेंसस के ताजा आंकड़ों के अनुसार मुताबिक तनोट गांव में 49 परिवारों के 492 लोग रहते हैं। यह जगह पाकिस्तानी सीमा के इतनी नजदीक है कि अक्सर यहां के घरों को गोलीबारी झेलनी पड़ती है।

इसके अलावा दोनों ओर की सेनाओं ने इस पूरे क्षेत्र में लैंड माइन लगा रखी हैं। गांव वालों के पालतू ऊंट और अन्य पशु गाहे बेगाहे इन माइन्स का अक्सर शिकार होते रहते हैं। - 

पाली में बुलेट बाबा का मंदिर, हैरतअंगेज है चमत्कार की कहानी

जयपुर। मरूभूमि राजस्थान अपने प्रख्यात मंदिरों के लिए जाना जाती है। सबसे खास बात यह है कि यहां के सभी मंदिर अपने पीछे कोई न कोई रोचक कहानी समेटे हैं।

यह कहानियां अक्सर इतनी विचित्र होती हें कि सुनकर सहसा विश्वास ही नहीं होता कि ऎसा भी हुआ होगा लेकिन वहां के बाशिंदों मं प्रचलित किवदंतियां सुन इन्हें मानने पर मजबूर होना पड़ता है।
weird story behind bullet baba temple of rajasthan

पाली में बुलेट बाबा का रहस्यात्मक मंदिर
राजस्थान के पाली जिले के एक मंदिर में बुलेट बाइक पूजी जाती है। यह स्थान जोधपुर पाली हाईवे पर पाली से लगभग 20 किलोमीटर दूर बुलेट बाबा के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है।

मुख्य हाइवे के पास ही स्थित यह स्थान हाल ही के दिनों में बहुत चर्चित हुआ है। सड़क के किनारे जंगल में लगभग 20-25 प्रसाद व पूजा अर्चना के सामान से सजी दुकाने दिखाई देती है और साथ ही नजर आता है भीड़ से घिरा एक चबूतरा जिस पर ओम बन्ना की एक बड़ी सी फोटो और अखंड जलती ज्योत।

नजदीक ही चबूतरे के पास नजर आती है एक फूल मालाओं से लदी बुलेट मोटर साइकिल।

ओम बन्ना व बुलेट बाइक की चमत्कारी कहानी
ओम बना अर्थात ओम सिंह राठौड़ पाली शहर के पास ही स्थित चोटिला गांव के ठाकुर जोग सिंह जी राठौड़ के पुत्र थे। 1991 की गर्मियों की रात जब वे अपनी बुलेट 350 मोटर साईकिल पर गांव जा रहे थे तो एक सड़क हादसे में उनका उनका निधन हो गया।

कहा जाता है कि इस हादसे के बाद पुलिस वाले इस मोटर साइकिल को थाने ले आए लेकिन दूसरे दिन सुबह ही थाने से यह मोटर साइकिल गायब हो गई। तलाश करने पर मोटर साइकिल उसी दुर्घटना स्थल पर ही पाई गई।

किवदंती है कि पुलिसकर्मी कई बार मोटर साइकिल को दुबारा थाने लाए और यहां तक कि उसका पैट्रोल टैंक भी खाली किया लेकिन हर बार यह मोटर साइकिल थाने से गायब हो दुर्घटना स्थल पर अपने आप पहुँच जाती।

जब यह बात यहां के लोगों को पता चली तो उन्होंने उस स्थान पर चबूतरा बनवा कर ओम बन्ना का मंदिर बनवा दिया। यहां पर रोजाना बाकायदा पूजा की जाने लगी।

आखिर पुलिस कर्मियों व ओम सिंह के पिता ने ओम सिंह की मृत आत्मा की इच्छा समझ उस मोटर साइकिल को उसी पेड़ के पास रख दिया।

कहा जाता है कि इसके बाद रात्रि में वाहन चालको को ओम सिंह अक्सर वाहनों को दुर्घटना से बचाने के उपाय करते व चालकों को रात्रि में दुर्घटना से सावधान करते दिखाई देने लगे।

ओम बन्ना का भूत करता है रखवाली
बताया जाता है कि ओम बन्ना का भूत उस दुर्घटना संभावित जगह तक पहुँचने वाले वाहन को जबरदस्ती रोक देता या धीरे कर देता ताकि उनकी तरह कोई और वाहन चालक असामयिक मौत का शिकार न बने। ऎसी कई किवदंतियां यहां रहने वाले लोगों के मुंह से सुनी जा सकती है जिसमें ओम बन्ना के भूत ने उनकी जान बचाई।

आज ये स्थान हर आने जाने वाले चालक को गाडी सड़क नियमों का पालन करते हुए चलाने की सीख देता है। -

पर्रिकर का गोवा के सीएम पद से इस्तीफा

पणजी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावनाओं के बीच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
manohar parrikar resigns as goa cm

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को किया जाएगा, जिसमें पर्रिकर को रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है।

इस बीच गोवा के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा शनिवार शाम को नई दिल्ली में की जाएगी।

गोवा के नए मुख्यमंत्री के चयन कोे लेकर राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। - 

मोदी कैबिनेट विस्तार: इन नेताओं को पीएमओ से आया बुलावा -

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का विस्तार रविवार को होगा। नए मंत्री दोपहर एक बजे मंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

26 मई को मोदी सरकार के मंत्रियों की शपथ लेने के बाद से कैबिनेट का पहली बार विस्तार हो रहा है। इसमें गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का मंत्री बनाया जाना तय है। उन्होंने शनिवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया।

final decision on modi cabinet reshuffle is  expected at 4pm

पर्रिकर को लखनऊ से राज्यसभा का टिकट देकर मोदी सरकार में शामिल कर लिया जाएगा। ऎसी अटकलें हैं कि वे रक्षा मंत्री बनाए जा सकते हैं। भाजपा के पास यूपी में लोकसभा की 71 सीटें हैं।

इसके अलावा जिन भाजपा सांसदों और नेताओं को मोदी सरकार में जगह मिलनी है, उनको पीएमओ की ओर से खास बुलावा आया है।

सूत्रों के अनुसार, बिहार में नवादा से भाजपा के विवादित सांसद गिरिराज सिंह, राजद नेता लालू प्रसाद यादव के खास रहे और लोकसभा चुनाव में भाजपा का दामन थामने वाले संासद राम कृपाल यादव, हंसराज अहिर और होशियारपुर से भाजपा सांसद विजय सांपला को पीएमओ से बुलावा आया है। उनको कैबिनेट बिस्तार के समय दिल्ली में मौजूद रहने को कहा गया है।

पीएम मोदी रेल मंत्री सदानंद गौड़ा के कामकाज से खुश नहीं हैं, ऎसे में उनको रेल मंत्रालय से हटाया जा सकता है। शिवसेना नेता सुरेश प्रभु को रेल मंत्री बनाया जा सकता है। वह पीएम मोदी के काफी भरोसेमंद साथी हैं।

सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रकाश जावडेकर को प्रमोशन मिल सकता है। वे दोनों कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा उपाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी, युवा नेता अनुराग ठाकुर को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।

कैबिनेट विस्तार पर अंतिम निर्णय के लिए दिल्ली में शनिवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। हालांकि पीएम मोदी इसमें शामिल नहीं हुए क्योंकि वे इस समय वाराणसी के दो दिवसीय यात्रा पर हैं। अंतिम फैसला शाम चार बजे तक हो सकता है।

जोधपुर बीयर व शराब की विदेशी टॉफियाँ अब बाजार में



जोधपुर। शराब की विदेशी टॉफियाँ अब जोधपुर में भी आप खरीद सकते हैं। चोरी-छिपे ऐसी टॉफियाँ बेची जा रही हैं। जोधपुर के कई लोग आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, कनाडा, नेपाल व अन्य देशों में बिजनेस या नौकरी के सिलसिले में जाकर बस गए हैं। वे जब यदा-कदा जोधपुर अपने रिश्तेदारों से मिलने आते हैं तो अपने साथ बीयर व शराब की टॉफियाँ लाते हैं। इस तरह लोगों को इन टॉफियाँ को बाजार मिलने की संभावना दिखी और अब तो बाकायदा जोधपुर में भी मिल जाती है विदेशी नशीली टॉफियाँ। कनाडा में एक कंपनी में काम करने वाली शिल्पी ने बताया कि उसके भाई को इस प्रकार की टॉफियाँ खूब पसंद है। वह जब भी जोधपुर आती है, अपने साथ इस तरह की टॉफियाँ लाती है। ..यह अकेले शिल्पी की बात नहीं हैं, कई लोग इस तरह की टॉफियाँ अपने साथ लाते हैं। ऐसा वर्षों से चल रहा है और अब तो यह जोधपुर के बाजार में भी बड़े दाम में मिल जाती है।



एक टॉफी 40 रुपए तक में मिलती है

बीयर व शराब की एक टॉफी कम से कम 40 रुपए में मिलती है। युवाओं को यह खूब पसंद आती है। जोधपुर में ऐसी टॉफियाँ चोरी-छिपे बिकती हैं। ऐसी टॉफियाँ खाने से पता भी नहीं चलता कि लोग नशा कर रहे हैं। टॉफियाँ के रूप में युवा नशा करने के आदी हो रहे हैं। घर में भी युवा टॉफी चूस सकते हैं और पता भी नहीं चलता कि नशा कर रहे हैं।




आबकारी विभाग कार्रवाई नहीं करता

इस प्रकार की टॉफियाँ चोरी छिपे बेची जा रही है। आबकारी विभाग को इसकी जानकारी होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बीयर व शराब की टॉफियाँ बेचने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है। मगर इस तरह की टॉफियाँ बिना लाइसेंस ही बिक रही है। आबकारी विभाग का मानना है कि इस प्रकार की टॉफियाँ जब्त कैसे करें? पता ही नहीं चलता कि कौनसी टॉफी नशीली है। टॉफियाँ तो सब एक जैसी होती है। इतने ब्रांड बाजार में उपलब्ध है कि यह पता नहीं चलता कि कोई टॉफी शराब-बीयर से बनी है।




एक-दो टॉफी खाने से नशा नहीं चढ़ता

बताया जाता है कि एक-दो टॉफी खाने से नशा नहीं चढ़ता। यदि दिन में 10 से 15 टॉफियाँ खाई जाए तो नशा चढ़ सकता है। जो इस प्रकार की टॉफी के आदी हो गए हैं, वे तो दिन भर टॉफी चूसते रहते हैं। ऑफिस में भी टॉफी खाई जा सकती है और किसी को पता भी नहीं चलता।




हाई स्टेटस के लिए भी होता है उपयोग

बीयर व शराब की टॉफियाँ लोग अपने स्टेटस को मैंटेंन करने के लिए भी खाते हैं। विभिन्न समुदायों में इसका चलन बढ़ रहा है। जोधपुर की कई युवतियां विदेशों में काम करती हैं। जब वे अपने साथ टॉफियाँ लाती है तो घर के सदस्य इसका उपयोग करते हैं। इसके पीछे वे अपना स्टेटस मैंटेंन करने का तर्क देते हैं। शास्त्री नगर की एक युवती जो कनाडा में काम करती है, जब पिछले दिनों छुट्टियों में जोधपुर आई तो अपने साथ बीयर व शराब की टॉफियाँ खूब लाई। उसका कहना है कि हमारे यहां इस प्रकार की टॉफियाँ खाना आम बात है। उसने बताया कि वह यह टॉफियाँ अपने भाई के लिए लाई है। गौरतलब है कि कुछ वर्षों से इस प्रकार की टॉफियाँ जोधपुर में भी बेची जा रही है।




विदेशी सैलानी लाते हैं अपने साथ

विदेशी सैलानी भी इस प्रकार की टॉफियाँ अपने साथ लाते हैं। एक गाइड ने बताया विदेशी सैलानी इस प्रकार की टॉफियाँ के आदी हो गए हैं। उन्हें अब इस प्रकार की टॉफियाँ जोधपुर में भी सुलभ हो जाती है। गाइड इस प्रकार की टॉफियाँ उपलब्ध करवा देते हैं।




युवतियां भी टॉफियाँ की शौकिन

विदेशी युवतियां तो इस प्रकार की टॉफियाँ की शौकिन होती ही है, साथ में जोधपुर की युवतियों को भी बीयर व शराब की टॉफियाँ खूब भाती है। पॉश कॉलोनियों में रहने वाली युवतियों में इसका चलन आम बात है।




लाइसेंस जरूरी

विशेषज्ञों का कहना है कि बीयर व शराब की टॉफियाँ बेचना गैरकानूनी नहीं हैं, हां, इसके लिए लाइसेंस जरूरी है। साथ ही टॉफियाँ पर लिखना होगा-केवल वयस्कों के लिए। जोधपुर में इस तरह की टॉफियाँ बेचने का लाइसेंस अभी किसी के पास नहीं है। ऐसी टॉफियाँ चोरी-छिपे ही बेचा जा सकता है।

 

गंगानगर की पाकिस्तान से सटी सीमा पर चौकसी बढ़ी



बीकानेर। नई दिल्ली हवाई अड्डे और चैन्नई में पंजाब के दो पूर्व उग्रवादियों के पकड़े जाने के बाद गंगानगर की पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) को सतर्क कर दिया गया हैं।
bsf put on high alert in ganganagar border


खूफिया सूत्रों के मुताबिक चेन्नई में हवाई अड्डे पर गुरूवार को पंजाब के पूर्व उग्रवादी रमनदीप गोल्डी को पकड़ा गया था। उससे पूछताछ के बाद शुक्रवार को दिल्ली में हवाई अड्डे पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के पूर्व एरिया कमांडर हरमिंदर सिंह पिटू को गिरफ्तार किया गया।




सूत्रों ने बताया कि इसके बाद ऎहतियात के तौर पर पंजाब पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है जबकि पाकिस्तान से लगती सीमा पर बीएसफ को अत्यंत सतर्क कर दिया गया हैं।




सूत्रों ने बताया कि पंजाब में उग्रवाद के दौरान गंगानगर जिले में भी आतंकी गतिविधियां होती थी। लिहाजा गंगानगर जिले की पाकिस्तान से 240 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई हैं। इसके अलावा सीमावर्ती थानों की पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया हैं। सूत्रों ने बताया कि सीमा क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त लगा रही हैं।

बाड़मेर। भाजपा के जिलाध्यक्ष रावलोत ने किया मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त


बाड़मेर। भाजपा के जिलाध्यक्ष डाॅ. जालमसिंह रावलोत ने बाड़मेर जिले में 9 पंचायत समितियां स्वीकृत करने पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे व समिति के चैयरमेन, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का आभार व्यक्त किया। रावलोत ने बताया कि पूरे राजस्थान में 50 पंचायत समितियां नई बनाई गईहै जिसमें से सर्वाधिक 9 पंचायत समितियां बाड़मेर में स्वीकृत कि गई है।वंही ग्राम पंचायते भी जिले में ज्यादा स्वीकृत हुई है जिससे अब विकास के क्षेत्र में बाड़मेर सबसे आगे बढेगा। वंही राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधरा राजे का बाडमेर से जिले के विशेष लगाव के कारण बाड़मेर का विशेष ध्यान रखा जा रहा है जो बाड़मेर जिले के विकास के लिए अच्छी सौगात है।

बाड़मेर। नगर परिषद के चूनावों को लेकर राजस्व मंत्री ने ली कार्यक्रताओ की बैठक


बाड़मेर। भाजपा पूर्व जिला प्रवक्ता मांगीलाल महाजन ने बताया कि आज बाड़मेर भाजपा कार्यालय में राजस्व मंत्री बनने पर पहली बार बाड़मेर पधारने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। राजस्व मंत्री अमराराम चैधरी नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ कि बेठक ली। उन्होने पहले दिप प्रजलित कर कार्यक्रम की शुरूआत कि और अमराराम चैधरी को पूर्व जिला अध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह ने साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अमराराम चैधरी ने कहा कि में बाड़मेर कि जनता का में ऋणी हूं जिसने मुझे इतने बड़े ओहदे पर पहुचाया। अबकी बार बाड़मेर व बालोतरा नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड बनना तय है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. प्रिंयका चैधरी , नगर परिषद चुनाव प्रभारी तनसिंह चैहान, डाॅ. जालमसिंह रावलोत (भाजपा जिलाध्यक्ष), दिलीप पालीवाल (पूर्व जिलाध्यक्ष), अमृतलाल जैन (नगर परिषद चुनाव प्रभारी), प्रकाश सर्राफ (पूर्व नगर अध्यक्ष), मांगीलाल महाजन (पूर्व जिला प्रवक्ता) सुरेश मोदी (प्रतिपक्ष नेता), कार्यालय प्रभारी प्रवीणसिंह महेचा, रोचामल सिंधी, गंगा विशन अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, देवेन्द्र लेघा, मोहन कुर्डिया, जगदीश खत्री, दौलत दईया, सवाईसिंह राठौड़, मदन चंडक, डूंगर माली, विशाल चैधरी, भेराराम सुथार, नरपतसिंह धारा राणसिंह चूली, ओमप्रकाश सोनी, महेश सोनी एवम् सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन रमेशसिंह ईंदा व रमेश शर्मा ने किया।

पार्रिकर आज देंगे इस्तीफा, शुरू करेंगे केन्द्र में नई पारी

 पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर जिनका रक्षा मंत्री बनना अब तय माना जा रहा है और वह शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और इसके तुरंत बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की सर्वोच्च नीति नियामक इकाई पार्टी संसदीय बोर्ड की शनिवार को दिल्ली में बैठक हो रही है जिसमें पार्रिकर के उत्तराधिकारी का नाम तय किया जाएगा। पार्रिकर ने बताया कि इस बैठक के बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और उसके दो घंटे के अंदर नए मुख्यमंत्री शपथ ले लेंगे। पार्रिकर पोर्वोरिम में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।


goa chief minister manohar parrikar to resign tomorrow, parsekar likely to succeed himअड़तालीस वर्षीय पार्रिकर का अरूण जेटली के स्थान पर रक्षा मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है। पार्रिकर का सोमवार को लखनऊ जाने का कार्यक्रम है जहां वह उत्तर प्रदेश से राज्य सभा की सदस्यता के लिए पर्चा भरकर केन्द्र की राजनीति में दस्तक देंगे

पार्रिकर ने कहा कि शुक्रवार की बैठक मुख्यमंत्री चुनने के लिए नहीं हुई थी। इस बैठक में उन्होंने विधायकों को अब तक के घटनाक्रम से अवगत कराया। यह पूछने पर कि उनकी जगह गोवा का मुख्यमंत्री कौन होने जा रहा है उन्होंने कहा उनकी इस मामले में कोई व्यक्तिगत राय नहीं है। इस बारे में जो पार्टी की राय है वही मेरी भी है।


पार्रिकर ने बताया कि वह सभी विधायकों से मिले और उन्होंने सहयोगी दलों के नेताओं से भी बातचीत की। इन दलों का कहना था कि इस बारे में भाजपा जो भी फैसला करेगी वह उन्हें भी मान्य होगा। पार्रिकर के उत्तराधिकारी के नाम पर विचार करने के लिए भाजपा विधायक दल की शनिवार को बैठक होगी जिसके लिए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येडि्डयुरप्पा तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव प्रताप रूडी केन्द्रीय पर्यवेक्षक मनेानीत किया गया है।


गोवा के नए मुख्यमंत्री के रविवार को शपथ लेने के बाद सोमवार को पार्रिकर लखनऊ रवाना हो जाएंगे जहां से वह राज्य सभा की सदस्यता के लिए पर्चा भरेंगे। पार्रिकर के उत्तराधिकारी के रूप में जिन नेताओं के नाम पर चर्चा चल रही है उनमें उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा, विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र आर्लेकर और स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर प्रमुख है। आर्लेकर और पार्सेकर दोनों ही संघ पृष्ठभूमि के हैं। आर्लेकर ने एक चैनल से बातचीत में यहां तक कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगी वह उसे निभाने के लिए तैयार हैं।