सिवाना विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित....
सिवाना| मूठली ग्राम स्थित श्री विनायक विद्या मंदिर में समाजोपयोगी उत्पादक शिविर के अंतर्गत दूसरे दिन सामान्य ज्ञान, निबंध, चित्र, मेहंदी और पापड़ प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई| वहीं कबड्डी प्रतियोगिता छात्र और छात्रा दोनो वर्गो में अलग अलग आयोजित हुई जिसमें छात्र वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई दल और छात्रा वर्ग में मीराबाई दल विजेता रहा|
साथ ही विद्यालय परीसर और प्रवेश मार्गों को साफ किया गया| संस्थाप्रधान थानाराम प्रजापत ने निरीक्षण किया| इस अवसर पर पुखराज, जितेन्द्र जाँगिड़, भावेश कुमार, उत्तमाराम और देवी चौधरी सहित पुरा विद्यालय परीवार मौजूद रहा|
सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा|
सिवाना| मूठली ग्राम स्थित श्री विनायक विद्या मंदिर में समाजोपयोगी उत्पादक शिविर के अंतर्गत दूसरे दिन सामान्य ज्ञान, निबंध, चित्र, मेहंदी और पापड़ प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई| वहीं कबड्डी प्रतियोगिता छात्र और छात्रा दोनो वर्गो में अलग अलग आयोजित हुई जिसमें छात्र वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई दल और छात्रा वर्ग में मीराबाई दल विजेता रहा|
साथ ही विद्यालय परीसर और प्रवेश मार्गों को साफ किया गया| संस्थाप्रधान थानाराम प्रजापत ने निरीक्षण किया| इस अवसर पर पुखराज, जितेन्द्र जाँगिड़, भावेश कुमार, उत्तमाराम और देवी चौधरी सहित पुरा विद्यालय परीवार मौजूद रहा|
सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें