मानवेन्द्रसिंह आज सीमावर्ती नवीन पंचायत समिति रामसर व गडरारोड़ के दौरे पर

मानवेन्द्रसिंह आज सीमावर्ती नवीन पंचायत समिति रामसर व गडरारोड़ के दौरे पर
बाड़मेरः-9 नवम्बर

विधायक शिव मानवेन्द्र सिंह आज नवगठन पंचायत समिति रामसर व गडरारोड़ के दोैरे पर रहेगें । विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि मानवेन्द्र सिंह ने रविवार को 11 बजे चाडी में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेेगें । उसके 1 बजे पश्चात तहसील कार्यालय रामसर मे उपखण्ड रामसर के अधिकारियों के साथ अकाल राहत कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करेगें । उसके पश्चात 3बजे गडरारोड़ तहसील में अधिकारियों के साथ अकाल राहत कार्यो की समीक्षा कर अकाल राहत के कार्य तत्काल प्रारम्भक करने के निर्देश प्रदान करेगें ।साथ ही आम ग्रामीणों से भी रूबरू होगें ।

टिप्पणियाँ