बायतु। शराब विक्रेता खुलेआम कर रहे सरकारी नियमों की अवहेलना
जगदीश सेन पनावड़ा
आठ बजे के बाद ठाठ
बायतु:-उपखंड मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेञों और सुनसान इलाकों मे स्थित शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री देर रात तक धडल्ले से बेची जा रही है ! लेकिन इन पर नकेल कसने वाला कोई नही है ! स्थिति यह है कि सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उडा रहे है बायतु उपखंड मुख्यालय पर भले ही आबकारी विभाग वह स्थानीय प्रशासन के डर से शराब की वैध दुकानों के शटर आधे नीचे हो जाते है इसके बाद भी चोरी -छिपे शराब की बिक्री हो रही है ,लेकिन ग्रामीण क्षेञों मे देर रात तक खुली दुकानो तक शराब बेचे जाने की शिकायते मिली तो हमारी टीम ने की खास पडताल मे कुछ क्षेञों मे दो दिन तक शराब की दुकानों पर नजर रखी तब इस दौरान स्थिति चौकाने वाली देखने को मिली इस पडताल के दौरान खुलासा हुआ कि शराब की दुकानों पर आबकारी नियमों की धज्जियां उडाई जा रही है
देर रात तक बिकती हैं शराब
बायतु क्षेञ के सवाऊ पदम सिंह गांव मे शराब की दुकान पर रात10बजे खुले आम शराब बेची जा रही थी ! नियमानुसार सुबह 10बजे से रात आठ बजे तक शराब की दुकान पर शराब बेची जा सकती है ! बायतु उपखंड क्षेञ मे आबकारी विभाग के सभी नियम कायदें हवा हो चुके है । यहां रात आठ बजे के बाद भी जब चाहो शराब पाओं की सुविधा उपलब्ध है शराब दुकानदार हर वक्त ग्राहकों की सेवा के लिए तत्पर नजर आते है बस इसके लिए दुगुनी राशि चुकानी होती है !
जैसे जैसे बढती हैं रात वैसे ही बढती हैं रेट
इन शराब की दुकानों पर रात मे बढ जाती है रेट:-गावों मे सचांलित पुलिस चौकी वह पुलिस थानों के जवान गांव मे गश्त के नाम करते है खानापूर्ति !लेकिन इन दुकानदारों को टोकने वाला कोई नही हैं रात वह दिन के समय अपने मनमाने दाम वसूले जाते है नही लगे हुए है बोर्ड ! आखिर यह प्रशन खडा होता है कि स्थानीय पुलिस भी सरकारी नियमो की धज्जिया क्यू उडा रही है शराब माफियो पर नकेल कसने मे कार्यवाही क्यू नही कर रही है । इन शराबमाफियो के बुलंद हौसले से जो सरकारी नियम कायदो को धता बताकर अवहेलना करने वालों पर आखिर पुलिस अंजाम क्यू नही दे रही है
रात के अंधेरे मे सजती है शराब की महफिले !
बाड़मेर/बायतु उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में रात के अंधेरे मे सजती है शराब की महफिले ! -- शराब माफियों की हो रही आठ की ठाठ देर रात तक होती है शराब की बिक्री आबकारी नियम कायदों को धता बताकर शराबमाफिया(सेल्समेन )कर रहे है नियमों की अवहेलना !
बाड़मेर/बायतु उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में रात के अंधेरे मे सजती है शराब की महफिले ! -- शराब माफियों की हो रही आठ की ठाठ देर रात तक होती है शराब की बिक्री आबकारी नियम कायदों को धता बताकर शराबमाफिया(सेल्समेन )कर रहे है नियमों की अवहेलना !
आठ बजे के बाद ठाठ
बायतु:-उपखंड मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेञों और सुनसान इलाकों मे स्थित शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री देर रात तक धडल्ले से बेची जा रही है ! लेकिन इन पर नकेल कसने वाला कोई नही है ! स्थिति यह है कि सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उडा रहे है बायतु उपखंड मुख्यालय पर भले ही आबकारी विभाग वह स्थानीय प्रशासन के डर से शराब की वैध दुकानों के शटर आधे नीचे हो जाते है इसके बाद भी चोरी -छिपे शराब की बिक्री हो रही है ,लेकिन ग्रामीण क्षेञों मे देर रात तक खुली दुकानो तक शराब बेचे जाने की शिकायते मिली तो हमारी टीम ने की खास पडताल मे कुछ क्षेञों मे दो दिन तक शराब की दुकानों पर नजर रखी तब इस दौरान स्थिति चौकाने वाली देखने को मिली इस पडताल के दौरान खुलासा हुआ कि शराब की दुकानों पर आबकारी नियमों की धज्जियां उडाई जा रही है
देर रात तक बिकती हैं शराब
बायतु क्षेञ के सवाऊ पदम सिंह गांव मे शराब की दुकान पर रात10बजे खुले आम शराब बेची जा रही थी ! नियमानुसार सुबह 10बजे से रात आठ बजे तक शराब की दुकान पर शराब बेची जा सकती है ! बायतु उपखंड क्षेञ मे आबकारी विभाग के सभी नियम कायदें हवा हो चुके है । यहां रात आठ बजे के बाद भी जब चाहो शराब पाओं की सुविधा उपलब्ध है शराब दुकानदार हर वक्त ग्राहकों की सेवा के लिए तत्पर नजर आते है बस इसके लिए दुगुनी राशि चुकानी होती है !
जैसे जैसे बढती हैं रात वैसे ही बढती हैं रेट
इन शराब की दुकानों पर रात मे बढ जाती है रेट:-गावों मे सचांलित पुलिस चौकी वह पुलिस थानों के जवान गांव मे गश्त के नाम करते है खानापूर्ति !लेकिन इन दुकानदारों को टोकने वाला कोई नही हैं रात वह दिन के समय अपने मनमाने दाम वसूले जाते है नही लगे हुए है बोर्ड ! आखिर यह प्रशन खडा होता है कि स्थानीय पुलिस भी सरकारी नियमो की धज्जिया क्यू उडा रही है शराब माफियो पर नकेल कसने मे कार्यवाही क्यू नही कर रही है । इन शराबमाफियो के बुलंद हौसले से जो सरकारी नियम कायदो को धता बताकर अवहेलना करने वालों पर आखिर पुलिस अंजाम क्यू नही दे रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें